मध्यप्रदेश विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजना 2022 | MP Foreign Study Scholarship Yojana | Videsh Adhyaan Chatrvrti Yojana | MP विदेश छात्रवृत्ति योजना की पात्रता,दस्तावेज,आवेदन प्रक्रिया जाने

MP Foreign Study Scholarship Yojana

MP Foreign Study Scholarship Yojana:- मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा क्षेत्र में आर्थिक वर्ग से कमजोर परिवार के बच्चों को काफी मदद की जा रही है। सरकार सभी वर्ग को लाभ प्राप्ति हेतु आवश्यक योजनाएं शुरू कर रही है। ऐसे परिवार जो अपने बच्चों की पढ़ाई हेतु पर्याप्त धन नहीं जुटा पा रहे हैं। उन्हें सरकार द्वारा विदेश अध्ययन स्कॉलरशिप (Videsh Adhyaan Chatrvrti Yojana) उपलब्ध करवाई जाती है। इस योजना का लाभ उन सभी युवाओं को मिलेगा जो आर्थिक समस्या के चलते अपना आवेदन विदेश अध्ययन के लिए नहीं कर सकते थे। अब वह सरकार द्वारा दिए गए अनुदान के आधार पर विदेश में भी अपनी छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकते हैं और अपनी शिक्षा को आगे बढ़ा सकते हैं।

आइए जानते हैं, मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई विदेश शिक्षा नीति क्या है?  विदेश अध्ययनरत छात्रवृत्ति कौन से स्टूडेंट्स को मिलेगी?  विदेश शिक्षा प्राप्ति के लिए आवश्यक पात्रता?  विदेश अध्ययन करने पर छात्रों को कितनी छात्रवृत्ति दी जाएगी? विदेश शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति के लिए कैसे आवेदन करें? यह संपूर्ण विवरण जानने के लिए आप लेख में बने रहिए। इसी के साथ आप जानेंगे की छात्रवृत्ति की पात्रता, आवश्यक दस्तावेज तथा आवेदन प्रक्रिया।

एमपी विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति 2022 | Videsh Adhyaan Chatrvrti Yojana

मध्यप्रदेश के ऐसे होनहार छात्र जो आर्थिक वर्ग से तो कमजोर हैं। परंतु उनके हौसले और शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य की बदौलत उन्हें विदेश में पढ़ाई करने का जज्बा कायम कर रखा है। ऐसे विद्यार्थियों की अब मध्य प्रदेश सरकार मदद करेगी तथा उन्हें विदेश में पढ़ाई करने पर भी छात्रवृत्ति उपलब्ध करवाई जाएगी। सरकार की विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति योजनाओं का उद्देश्य यही होता है कि छात्र अपने शिक्षा के प्रति आर्थिक समस्या के चलते विमुख ना हो। जो छात्र विदेश में पढ़ना चाहते हैं। वह अपनी पढ़ाई को पूरी करने के लिए सरकार से दी जा रही विदेश अध्ययनरत छात्रवृत्ति का उपयोग कर सकते हैं। योजना अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़े वर्गो के सभी छात्रों के लिए उपयोगी साबित होगी।

See also  विक्रमादित्य स्कॉलरशिप योजना 2022 | शिक्षा शुल्क में 2500 की छुट

मध्य प्रदेश विदेश शिक्षा प्राप्ति हेतु स्कॉलरशिप के लाभ एवं विशेषता

  • मध्य प्रदेश के जो छात्र अपने देश को छोड़कर अन्य किसी भी देश में कोई भी आईटीआई, बिजनेस, डॉक्टर,आदि कोर्स के लिए विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं। तो उन्हें सरकार द्वारा स्कॉलरशिप के रूप में आर्थिक अनुदान उपलब्ध करवाया जाएगा।
  • राज्य सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 50 छात्रों का विदेश अध्ययनरत हेतु छात्रवृत्ति के लिए चयन किया जाएगा। जो शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगा।
  • मध्य प्रदेश के नौजवान उच्च अध्ययन हेतु विधि जाना चाहते हैं तथा पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर के पाठ्यक्रम में शामिल होकर अपना विकास करना चाहते हैं। तो उन्हें सरकार द्वारा आर्थिक अनुदान उपलब्ध करवाया जाएगा।
  • इसी के साथ जो छात्र पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर के पाठ्यक्रम में सम्मिलित होकर विदेश में किसी भी डिग्री, पोस्ट, डायरेक्ट कार्यक्रम में भाग लेना चाहते हैं। तो उन्हें विदेश जाने के लिए सरकार द्वारा वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।

एमपी विदेश एजुकेशन हेतु स्कॉलरशिप के लिए आवश्यक पात्रता एवं मापदंड

विदेश अध्ययनरत छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने के लिए अन्य प्रकार की पात्रता है सरकार द्वारा निर्धारित की गई है जो इस प्रकार है:-

  • आवेदक को मध्यप्रदेश का निवासी होना चाहिए।
  • उम्मीदवारों की उम्र आवेदन के वर्ष में 1 जनवरी को 18 साल के अधिक एवं 35 साल से कम होनी चाहिए।
  • आवेदनकर्ता के परिवार में किसी भी सदस्य की कुल वार्षिक आय 5 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • पोस्ट रिसर्च डिग्री के लिए उम्मीदवारों को Post Graduate परीक्षा में 60% या समकक्ष प्राप्त करना चाहिए। अनुसूचित जनजाति के लिए अंक की आवश्यकता संबंधित क्षेत्र में अतिरिक्त अनुभव के साथ 50% है।
  • P.H.D डिग्री के लिए  उम्मीदवारों को स्नातकोत्तर परीक्षा में 60% अंक प्राप्त करने चाहिए और अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए यह 50% है।
See also  NMMSS स्कॉलरशिप योजना 2023 | NMMSS स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (Registration Form, Eligiblity, Benefits)

NOTE:- एक उम्मीदवार एक समय के लिए छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए योग्य होगा। सभी चयनित उम्मीदवारों को चयन समिति द्वारा एक इंटरव्यू चरण के लिए बुलाया जायेगा।

मध्य प्रदेश फॉरेन शिक्षा प्राप्ति हेतु आवश्यक दस्तावेज | Documents Required for Madhya Pradesh Foreign Education

मध्यप्रदेश के जो छात्र विदेश अध्ययनरत प्रणाली का हिस्सा बनना चाहते हैं। तो उन्हें कुछ दस्तावेज प्रस्तुत करके छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने होंगे। कुछ दस्तावेज इस प्रकार हैं:-

  • आवेदक छात्र का मूल निवास प्रमाण पत्र | Domicile Certificate of the applicant student
  • प्रमाण पत्र | Certificate
  • आधार कार्ड या अन्य कोई पहचान पत्र | Aadhar card
  • बीपीएल कार्ड | BPL Card
  • पैन कार्ड | PAN Card
  • बैंक पासबुक विवरण | Bank Passbook Details
  • आय प्रमाण पत्र | Income Certificate
  •  एकेडमिक प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी

मध्य प्रदेश विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति के लिए कैसे आवेदन करें | How to Apply for Madhya Pradesh Foreign Studies Scholarship

  • मध्य प्रदेश के जो छात्र ऑनलाइन माध्यम से विदेश शिक्षा प्राप्ति के लिए आवेदन करना चाहते हैं। उन्हें नीचे दी गई प्रक्रिया ध्यान पूर्वक फॉलो करनी चाहिए। 
  • आवेदक की इच्छा रखने वाले छात्र को अपने निकटतम पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से संपर्क करना चाहिए। जहां इसके लिए आवेदन किया जाना है। संबंधित विभाग में संपर्क करने पर वहां से विदेश अध्ययनरत छात्रवृत्ति के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त करें तथा आवेदन फॉर्म में पूछी गई संपूर्ण जानकारी को दर्ज करें। बताए अनुसार आवेदन फॉर्म को जमा करवा दें।
  • इसके अतिरिक्त आवेदक छात्र अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ऑफिशल वेबसाइट http://www.bcwelfare.mp.nic.in/Public/OBC/ForeignStudy.aspx  पर जाकर भी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
See also  निकॉन छात्रवृत्ति कार्यक्रम 2022-23 | 12 वीं पास छात्र करें फोटोग्राफी कोर्स Nikon Scholarship Program से मिलेगी 1 लाख तक छात्रवृति | पात्रता, योग्यता, आवेदन प्रक्रिया जानें

FAQ’s MP Foreign Study Scholarship Yojana

Q.   मध्यप्रदेश में विदेश में पढ़ाई हेतु छात्रवृत्ति के लिए कैसे आवेदन करें?

Ans. मध्यप्रदेश के जो छात्र विदेश में जाकर अध्ययन करना चाहते हैं। अपने शिक्षा को जारी रखना चाहते हैं और वह ऊपर बताए गए सभी योग्यताओं को भलीभांति पूर्ण करते हैं। तो आसानी से उन्हें विदेश पढ़ाई करने हेतु स्कॉलरशिप उपलब्ध करवाई जाएगी। सबसे पहले आप आवेदन अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें तथा ऑनलाइन माध्यम से आवेदन सबमिट करें।

Q.  विदेश पढ़ाई हेतु कितनी स्कॉलरशिप मिलेगी?

Ans.  मध्य प्रदेश के छात्रों को विदेश अध्ययनरत हेतु 15 लाख रुपए तक की स्कॉलरशिप उपलब्ध करवाई जा सकती है।

Q. एमपी विदेश शिक्षा स्कॉलरशिप के लिए कैसे आवेदन करें?

Ans.  एमपी विदेश शिक्षा स्कॉलरशिप प्राप्ति के लिए सबसे पहले अपने नजदीकी पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के ऑफिस में संपर्क करें। वहां पर आवेदन के लिए आग्रह करें और आवेदन फॉर्म में पूछी गई संपूर्ण जानकारी दर्ज करते हुए आवश्यक दस्तावेज  संलग्न करें। आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें। आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja