ONGC Scholarship Application Form 2022 | 2000 छात्रों को मिलेंगे 4000 रू प्रति वर्ष | ONGC फाउंडेशन छात्रवृत्ति के लिए जानिए कैसे करते हैं आवेदन | ongcscholar.org

ONGC Scholarship Application Form

Oil and Natural Gas Corporation Limited (ONGC) Foundation द्वारा आर्थिक वर्ग से कमजोर बच्चों को पढ़ाई के बीच आ रही आर्थिक समस्या को दूर करता है। ONGC Foundation प्रतिवर्ष ST/SC/OBC के मेधावी छात्रों को आगे की पढ़ाई हेतु स्कॉलरशिप प्रदान करता है। ओएनजीसी फाउंडेशन द्वारा प्रति वर्ष 2000 मेघावी छात्रों का चुनाव किया जाता है। जिनमें 500 बच्चे जनरल श्रेणी, 500 ओबीसी श्रेणी तथा 1000 मेधावी छात्र जो एस टी / एस सी श्रेणी निर्धारित हैं। उन सभी को आगे की पढ़ाई हेतु प्रति वर्ष ₹4000 की धनराशि छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान करता है। ONGC Scholarship Application Form

आइए ONGC कौन से छात्रों का चयन करता है? कौन से विद्यार्थी ओएनजीसी फाउंडेशन से छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं? ओएनजीसी कौनसे पाठ्यक्रम अध्ययनरत छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करता है? छात्रों की पात्रता,  दस्तावेज, आवेदन की प्रक्रिया को विस्तृत जानने के लिए लेख में अंत तक बने रहे।

ONGC छात्रवृत्ति आवेदन फॉर्म 2022 | ONGC Scholarship Application Form 2022

दरअसल भारत में ऐसे मेधावी छात्र अध्ययन कर रहे हैं। जो आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है और आगे की पढ़ाई करने में असमर्थ हैं। ऐसे में अधिकांश बच्चे पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाने में अपनी पढ़ाई छोड़ देते हैं। भारत के होनहार छात्रों को आगे की पढ़ाई जारी रखने हेतु सरकार के साथ-साथ CSR संस्थाएं एवं देश के बड़े उद्योगपति एवं फाउंडेशन होनहार बच्चों को आगे की पढ़ाई करने में आर्थिक मदद करते है। Oil and Natural Gas Corporation Limited Foundation द्वारा प्रतिवर्ष 2000 मेघावी छात्रों का चुनाव किया जाता है। जिसमें जनरल, ओबीसी के 500-500 छात्र SC/ST के लगभग 1000 छात्र जिसमें तकरीबन 50% छात्रवृति महिलाओं के लिए आरक्षित है। आवेदन करने के लिए छात्र ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की संपूर्ण प्रक्रिया इसी लेख में दी जा रही है।

See also  MOMA Scholarship 2023 | मोमा छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन करें
छात्रवृत्ति का नामONGC छात्रवृत्ति आवेदन ऑनलाइन
छात्रवृत्ति वर्षONGC फाउंडेशन छात्रवृत्ति 2022
आवेदनऑनलाइन/ऑफलाइन
लाभ मिलेगा2000 छत्रों को प्रति वर्ष
उद्देश्यछात्रों की शिक्षा में आर्थिक रूप से मदद करना
ऑफिसियल वेबसाइटongcscholar.org

कौन से छात्रों को मिलती है ONGC स्कॉलरशिप | Which students get ONGC scholarship

ONSG Foundation द्वारा प्रतिवर्ष 2,000 मेघावी छात्रों को चुना जाता है। जो एमबीबीएस, ग्रेजुएट इंजीनियरिंग, पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष,विज्ञान / भू-भौतिकी या MBA में मास्टर डिग्री, एमसीआई /AICTE / यूजीसी / स्टेट गवर्नमेंट/ एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी / सेंट्रल गवर्नमेंट द्वारा रेगुलर कोर्स कर रहे हैं। उन सभी छात्रों को ONSG द्वारा छात्रवृत्ति दी जाती है। ओONSG Foundation प्रति वर्ष ₹4000 प्रत्येक विद्यार्थी को छात्रवृत्ति के तौर पर प्रदान करता है।

ONGC स्कॉलरशिप के तहत चयनित / आरक्षित सीटों का वितरण

क्षेत्रराज्यछात्रवृत्ति
लड़कियाँ500
Zone -1 उत्तर क्षेत्रपंजाब, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, हरियाणा,चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश उत्तराखंड100
Zone-2 पश्चिम क्षेत्रमहाराष्ट्र , गुजरात , राजस्थान , एमपी ,गोवा,दादर नागर हवेली , दमन & दिउ100
Zone -3 उत्तर पूर्व क्षेत्रअरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, मिजोरम, नागालैंड,मेघालय, मणिपुर, त्रिपुरा, असम,100
Zone -4 पूर्वी क्षेत्रपश्चिम बंगाल,बिहार, झारखंड,छत्तीसगढ़, ओडिशा,100
Zone -5 दक्षिण क्षेत्रअंडमान निकोबार द्वीप समूह पांडिचेरी, केरल, तमिलनाडु,आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, और लक्षद्वीप100
कुल1000

ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन फाउंडेशन छात्रवृत्ति गणना

फाउंडेशन द्वारा जो निर्धारित पाठ्यक्रम के तहत पढ़ाई कर रहे हैं. उन्हें प्रति वर्ग छात्रवृत्ति दी जाती है. छात्रवृत्ति गणना की  सारणी इस प्रकार है .

पाठ्यक्रमसमय अवधिपरीक्षा योग्यता अंकप्रतिशतताछात्रवृत्ति राशिछात्रवृत्ति की संख्या
एमबीए2 सालस्नातक स्तर की पढ़ाई60% वार्षिक औसत अंकों के साथ4000 रुपये100
इंजीनियरिंग4 सालदसवीं/बारहवीं60%4000 रुपये600
MBBS4 सालदसवीं/बारहवीं60%4000 रुपये100
भू-भौतिकी /भू-विज्ञान2 सालस्नातक स्तर की पढ़ाई60% वार्षिक अंकों के साथ4000 रुपये200

ONGC स्कॉलरशिप की पात्रता क्या है? | What is the eligibility of ONGC Scholarship

भारत के जो होनहार छात्र आर्थिक समस्या के चलते आगे की पढ़ाई नहीं कर पा रहे थे। गत वर्ष के सत्रांक में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं। उन सभी छात्रों को ONGC द्वारा छात्रवृत्ति प्राप्त करने का अवसर दिया जाता है। फाउंडेशन द्वारा छात्राओं की कुछ पात्रता है निर्धारित की गई है जो कि इस प्रकार है।

  • जो छात्र एमबीबीएस, ग्रेजुएट इंजीनियरिंग, के पाठ्यक्रम में प्रथम वर्ष में प्रवेश ले चुका हो।
  • जो छात्र भूविज्ञान, भौतिक विज्ञान, एमबीए मास्टर डिग्री के प्रथम वर्ष में प्रवेश कर चुके हो।
  • छात्राओं की 10वीं 12वीं कक्षा में 60% से अधिक अंक आने अनिवार्य है।
  • जो उम्मीदवार PG पाठ्यक्रम में भूमि विज्ञान भौतिकी एमबीए में 60% अंक प्राप्त कर चुके हैं। वे सभी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • छात्र एवं छात्रा के परिवार की वार्षिक आय दो लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • मूल रूप से भारतीय निवासी विद्यार्थी ONGC Foundation Scholarship के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदक छात्र की उम्र 1 जनवरी 2022 तक 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
See also  केंद्रीय विद्यालय एडमिशन फॉर्म | Kendriya Vidyalaya Admission Form Pdf | Download KVS Admission Form

ONGC Scholarship के लिए क्या दस्तावेज चाहिए | What are the documents required for ONGC Scholarship

ओएनजीसी फाउंडेशन स्कॉलरशिप के लिए जो छात्र आवेदन करना चाह रहे हैं। उन्हें कुछ दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे जैसे:-

  • आवेदक का आधार कार्ड | Aadhar Card of the applicant
  • आवेदक छात्र का जाति प्रमाण पत्र | Caste certificate of the applicant student
  • आय प्रमाण पत्र | Income Certificate
  • मूल निवास प्रमाण पत्र | Income Certificate
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र | Educational Qualification Certificate
  • आयु प्रमाण पत्र | Age Certificate
  • बैंक विवरण आदि की आवश्यकता होगी | Bank details etc. will be required

ओएनजीसी स्कॉलरशिप के लिए कैसे आवेदन करें | How to Apply for ONGC Scholarship

ओएनजीसी फाउंडेशन द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति के लिए छात्र ऑनलाइन/ ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करके आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की प्रक्रिया इस प्रकार है। अतः इसे फॉलो करें।

  • सबसे पहले ऑल इंडिया नेचुरल गैस कॉरपोरेशन फाउंडेशन के ऑफिशल पोर्टल https://ongcscholar.org/#/ पर विजिट करें।
  • होम पेज पर दिखाई दे रहे राइट साइड में “Apply Scholarship” विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके पश्चात एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा।
  • एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करें।
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें।
  • आप सफलता पूर्वक आवेदन करने में सफल होंगे।

विद्यार्थी चाहे तो ONSG Foundation स्कॉलरशिप के लिए ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आप ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें और आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें। आवेदन फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी दर्ज करें तथा आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें। तत्पश्चात आवेदन फॉर्म को तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड, ग्रीन हिल्स तेल भवन, में जमा कर दें।

See also  बिहार ST SC छात्रवृति 2022 | Bihar ST SC Scholarship Apply

 FAQ’s ONGC Scholarship Application Form

Q. ओएनजीसी स्कॉलरशिप के लिए कैसे आवेदन करें?

Ans. ओएनजीसी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करना बहुत ही आसान प्रक्रिया है। आप सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें। होम पेज पर राइट साइड में दिखाई दे रहे अप्लाई स्कोलरशिप पर क्लिक करें। आवेदन फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी दर्ज करें तथा आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दे।

Q. ONGC Foundation कितनी छात्रवृत्ति देता है?

Ans.  ओएनजीसी फाउंडेशन प्रति वर्ष 2000 छात्रों को ₹4000 वार्षिक छात्रवृत्ति के तौर पर प्रदान करता है।

Q.  ओएनजीसी फाउंडेशन में कितने छात्रों का चयन होता है?

Ans. फाउंडेशन द्वारा प्रति वर्ष 2000 छात्रों का चुनाव किया जाता है। जिसमें ओबीसी वर्ग के 500 छात्र जनरल वर्ग के 500 छात्र तथा SC/ST के 1000 छात्रों का चुनाव किया जाता है। इसी के साथ 50% प्रत्येक वर्ग में महिलाओं का स्थान आरक्षित है।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja