बच्चों के लिए शिक्षाप्रद लघु नैतिक कहानियां | Short Story For Kids Class 2 | Class 2 Short Moral Stories in Hindi

Top 15+ Short Story For Kids Class 2

Story in Hindi For Kids Class-2:-जैसा कि आप लोग जानते हैं की कक्षा 2 में पढ़ने वाले  छात्रों को लघु हिंदी कहानी जरूर पढ़नी चाहिए क्योंकि इसके माध्यम से उन्हें जीवन में अच्छी सीख मिलती है हम आपको बता दे की Short Moral Stories के अंतर्गत कई प्रकार की चीज आपको सीखने को मिलेगी क्योंकि प्रत्येक मोरल स्टोरी के अंतिम में आपको एक ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त होगी जिसे आप अपने जीवन में इस्तेमाल कर पाएंगे विशेष तौर पर छोटे बच्चों को ऐसी कहानी पढ़ना आवश्यक है तभी जाकर उनका मानसिक और बौद्धिक विकास संभव हो पाएगा और सबसे महत्वपूर्ण बातें की बच्चे का मस्तिष्क बिल्कुल कोरे कागज की तरह होता है ऐसे में आप बाल अवस्था से उन्हें अच्छी-अच्छी कहानियां सिखाएंगे तो आप छोटे बच्चों का भविष्य निखार पाएंगे इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपको:-

कहानी-2: चींटी और कबूतर (The Ant and the Dove)

Class-2 Short Moral Stories in Hindi

क्लास-2 में पढ़ने वाले छात्रों के लिए लघु हिंदी कहानी का संग्रह आपको  हमारे वेबसाइट पर पर काफी अधिक संख्या में मिल जाएगा इसलिए आप हमारे वेबसाइट Easy Hindi पर Visit करना ना भूले यदि आप एक माता-पिता है तो और आप अपने घर में क्लास 2 में पढ़ने वाले छात्रों को नियमित रूप से अगर पढ़ते हैं तो उनके बौद्धिक और मानसिक विकास काफी तेजी के साथ होगा और ऐसे बच्चे आगे चलकर एक जिम्मेदार समाज के नागरिक बन पाएंगे इसलिए हर एक माता-पिता और शिक्षक का कर्तव्य है कि अपने बच्चों को बाल अवस्था से Moral Story के बारे में उनको बताना चाहिए ताकि प्रत्येक Moral Story से उन्हें एक अच्छी सीख मिल सके |

कहानी-1: लालची कुत्ता (Greedy Dog)

Top 15 Hindi Stories For Class 2

हम आपको नीचे (Top 15 Hindi Stories For Class-2):-

Hindi Stories For Class-2:- टॉप 15 हिंदी स्टोरी कक्षा-2 के छात्रों के लिए उपलब्ध करवा रहे हैं | हम आपको बता दें कि छोटे बच्चों के लिए कई प्रकार की मोरल स्टोरी ऑनलाइन इंटरनेट पर उपलब्ध है इसके अलावा आप चाहे तो छोटे बच्चों के लिए Moral Story संबंधित किताब भी खरीद सकते हैं जो आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगा | 

कक्षा-2 के छात्रों के लिए उपयुक्त लघु नैतिक कहानियाँ:

लालची कुत्ता (Greedy Dog)

लालची कुत्ता (Greedy Dog):- एक बार की बात है, एक छोटे से गाँव में एक कुत्ता रहता था। इस कुत्ते में कुछ बहुत लालची था। एक दिन गाँव में घूमते समय उसे एक स्वादिष्ट हड्डी मिली। उसने इतनी रसीली हड्डी कभी नहीं देखी थी। जब कुत्ते को अपने पुरस्कार का आनंद लेने के लिए एक शांत जगह मिली, तो उसने हड्डी को अपने मुंह से पकड़ लिया।

See also  Vishnu Sahasranamam In Hindi | विष्णु सहस्त्रनाम

पानी में अपना प्रतिबिंब देखकर कुत्ता एक नदी के किनारे चल पड़ा। बिना सोचे-समझे, वह पानी में कुत्ते को डराने और बड़ी हड्डी निकालने की कोशिश में उस पर जोर से भौंकने लगा।

जैसे ही वह भौंका, उसके मुँह की हड्डी छपाक से नदी में जा गिरी। उसे आश्चर्य हुआ, वहां कोई दूसरा कुत्ता नहीं था और कोई बड़ी हड्डी नहीं थी। कुत्ते ने अपने लालच के कारण अपनी हड्डी खो दी थी।

कहानी का सार यह है (Moral):- लालच से नुकसान होता है।

कहानी-2: चींटी और कबूतर (The Ant and the Dove)

चींटी और कबूतर (The Ant and the Dove):- एक बार एक चींटी जंगल में नदी के किनारे संघर्ष कर रही थी। पानी में गिरने के कारण वह डूबने की कगार पर था। संकट में फंसी एक चींटी को एक दयालु कबूतर ने पानी में एक पत्ता गिराकर बचाया। किनारे पर सुरक्षित रूप से तैरते हुए, चींटी पत्ते पर चढ़ गई।

कबूतर द्वारा चींटी की जान बचाने के परिणामस्वरूप, चींटी आभारी थी। कुछ देर बाद जंगल में एक शिकारी जाल से पक्षियों को पकड़ने की कोशिश कर रहा था। कबूतर जाल में फंस गया क्योंकि उसने जाल पर ध्यान नहीं दिया था।

कबूतर की दयालुता को याद करके, चींटी को सहायता करने के लिए मजबूर होना पड़ा। पेड़ पर चढ़ते समय उसने अपने छोटे जबड़ों का उपयोग करते हुए जाल के धागों को काट लिया। अंततः कबूतर जाल से छूटकर भाग निकला।

कबूतर अपनी जान बचाने के लिए चींटी का बहुत आभारी था और वे अच्छे दोस्त बन गए।

कहानी का नैतिक यह है (Moral):- दयालुता कभी बर्बाद नहीं होती है, और इसका प्रतिफल तब मिल सकता है जब आपको इसकी कम से कम उम्मीद हो।

ये लघु कथाएँ लालच और दयालुता के बारे में महत्वपूर्ण सबक सिखाती हैं, जो छोटे बच्चों के लिए सीखने और समझने के लिए मूल्यवान हैं।

इन्हें भी पढ़ाएं:- 21+सर्वश्रेष्ठ नैतिक शिक्षाप्रद हिंदी में लघु कहानियां

10 lines Short Stories With Moral in Hindi for Class-2

चींटी और टिड्डा की कहानी  पर 10 लाइन

  1.  एक बहुत पुरानी बातें है कि एक जगह पर एक चींटी और टिड्डा रहा करते थे
  2. चींटी प्रत्येक दिन मेहनत करती और अपने खाने का कुछ हिस्सा एक जगह पर इकट्ठा करती क्योंकि  चींटी को को मालूम चल गया था की बरसात का मौसम आने वाला है ऐसे में खाने के लिए उन्हें काफी तकलीफ होने वाली है |
  3. चींटी हर दिन कड़ी मेहनत करती थी, भोजन इकट्ठा करती थी और उसे सर्दियों के लिए जमा करती थी।
  4. दूसरी ओर टिड्डा  अपने भविष्य के बारे में ना सोच कर दिन में खेलना और गाना उसे अच्छा  लगता था
  5. एक दिन चींटी को को मेहनत करते हुए देखा उसने उससे पूछा कितने मेहनत क्यों कर रही हो  
  6. इसके बाद चींटी ने टिड्डा  से कहा कि बरसात का मौसम आने वाला है ऐसे में भोजन कोई इकट्ठा करना हम सबके लिए आवश्यक है
  7. इसके बाद बरसात का मौसम शुरू हो गया हो गया तब टिड्डे इस बात का एहसास हुआ हुआ कि उसके पास खाने के लिए कुछ नहीं है, जबकि चींटी के पास  पर्याप्त भोजन है
  8. टिड्डे को अपने द्वारा किए गए कामों पर शर्म आने  लगी कि उसने चींटी की बात को क्यों नहीं माना इसके बाद हुआ वह चींटी के पास खाना मांगने गया।
  9. जब टिड्डा ने ने चींटी से खाने भोजन मांगा तो चींटी ने टिड्डे को  अपना भोजन साझा किया, लेकिन उसे कड़ी मेहनत करने और भविष्य के लिए योजना बनाने के महत्व के बारे में बताया
  10. हम आपको बता दें की छुट्टी नहीं लगातार मेहनत किया जबकि टिड्डा ने अपना पूरा समय खेलकूद और दूसरे अनुपयोगी कामों में व्यतीत किया
See also  रोमियो और जूलियट की कहानी | Romeo And Juliet Story In Hindi

शिक्षा (Moral):- कहानी से यह शिक्षा मिलती है कि जीवन में सफलता के लिए कड़ी मेहनत के द्वारा ही प्राप्त की जा सकती है इसलिए हर एक व्यक्ति को अपने जीवन में मेहनत करना चाहिए क्योंकि जो लोग मौज मस्ती और दूसरे मनोरंजन के साधन में व्यस्त रहते हैं वह जीवन में कभी भी सफल नहीं होते हैं |

Hindi Stories For Class 2 in PDF

 क्लास-2 के बच्चों के  लिए अगर आप हिंदी स्टोरी का पीडीएफ प्राप्त करना चाहते हैं तो उसका पीडीएफ फाइल हम आपको आर्टिकल में उपलब्ध करवाएंगे जिससे क्लिक करके  Hindi Stories For Class-2 in PDF डाउनलोड कर सकते हैं |

Hindi Stories For Kids Class 2 in PDF Download:

बच्चों के लिए हिंदी में लघु क्यों कहानी महत्वपूर्ण हैं?

हम आपको बता दें कि बच्चों के लिए हिंदी में लघु कहानी महत्वपूर्ण क्यों है कि किसके माध्यम से उन्हें जीवन में कई प्रकार की चीज सीखने को मिलती है और साथ में ज्ञान की प्राप्ति भी होती है हम आपको बता दें की कहानियों के द्वारा बच्चों में नीति विकास होता है और बच्चे अपने संस्कृति के प्रति सजग और और जागरूक होते हैं सबसे अहम बातें की बच्चे कहानी पढ़ने के बाद उससे संबंधित कई प्रकार के प्रश्न पूछते हैं जिससे उनके बौद्धिक विकास भी काफी अच्छी तरह से होगा इसके अलावा छोटे बच्चों को कहानी के माध्यम से आप नए-नए शब्दों से उनकी पहचान होगी कुल मिलाकर कहे तो बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए आप उन्हें नियमित रूप से से लघु कहानी का अध्ययन जरूर करवाया |

See also  विनायक जी की कहानी  | Vinayak Ji Ki Kahani

निष्कर्ष:

उम्मीद करता हूं कि हमारे द्वारा लिखा गया Class-2 Short Moral Stories in Hindi | बच्चों के लिए हिंदी में लघु कहानियां | Story in Hindi For Class-2 आपको पसंद आया होगा हम आपको बता दें कि हमने लघु कहानियां के माध्यम से बच्चों का मार्गदर्शन करने का हमने हर संभव प्रयास किया है ऐसे में आपके घर में भी अगर छोटे बच्चे हैं और कक्षा 2 में पढ़ाई करते हैं तो उन्हे नियमित रूप से Short Moral Story पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें यदि आर्टिकल संबंधित आपका कोई भी प्रश्न है या सुझाव है तो हमारे कमेंट बॉक्स में आकर दे सकते हैं हम आपके सुझाव का दिल से स्वागत करेंगे और आपने जो भी प्रश्न पूछा है उसका  शीघ्र जवाब देने का हम हर संभव प्रयास करेंगे तब तक के लिए धन्यवाद और मिलते हैं अगले आर्टिकल में

 FAQ’s: Class 2 Short Moral Stories in Hindi

Q. हिंदी में लघु कहानियां कितने प्रकार की होती है?

Ans. हिंदी में लघु कहानियां निम्नलिखित प्रकार की होती है जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं-

●  धार्मिक कहानी

●  ऐतिहासिक लघु कहानियां

●  सामाजिक कहानियाँ:

● यर्थाथवादी कहानियाँ:-

Q. धार्मिक लघु कहानी क्या होती हैं?

Ans. हम आपको बता दे की धार्मिक लघु कहानियां धर्म संबंधित चीजों के ऊपर आधारित होती हैं इनमें भारतीय संस्कृति के धर्म से संबंधित ईश्वर से जुड़ा हुआ कहानी बच्चों को कहा जाता है ताकि बच्चे धार्मिक कार्य पद्धति के बारे में भी जा सके |

Q. हिंदी लघु कहानी बच्चों को पढ़ना आवश्यक क्यों है?

Ans. हिंदी लघु कहानी बच्चों को पढ़ना आवश्यक है क्योंकि इसके माध्यम से उनका नैतिक और बौद्धिक विकास काफी आसानी से आप कर सकते हैं जैसा कि आप लोग जानते हैं की बाल्यावस्था में बच्चों का दिमाग काफी तेज होता है ऐसे में आप अगर उन्हें निमित्त रूप से लघु कहानी का अध्ययन करवाते हैं तो उनके करियर का समुचित विकास आप आसानी से कर सकते हैं | 

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja