नन्दा गौरा देवी कन्या धन योजना उत्तराखंड 2023 | Nanda Gaura Devi Kanya Dhan Yojana | ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म | Application Form

Nanda Gaura Devi Kanya Dhan Yojana

Uttrakhand Gaura Devi Kanya Dhan Yojana 2023: उत्तराखंड सरकार के द्वारा नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना की शुरुआत की गई है जिसके अंतर्गत राज्य की बेटियों को जिन्होंने 12वीं पास कर लिया है उन्हें ₹51000 की राशि यहां पर वित्तीय सहायता के तौर पर दी जाएगी ताकि वह अपने आगे की पढ़ाई भी जारी रख सके इस योजना के माध्यम से राज्य में बालिकाओं को आर्थिक रूप से मजबूत और सशक्त किया जाएगा | इसका लाभ आर्थिक रूप से गरीब घर से आने वाली बालिकाओं को ही मिलेगा | इसलिए आज का आर्टिकल में हम आपको (नन्दा गौरा देवी कन्या धन योजना उत्तराखंड) Gaura Devi Kanya Dhan Yojana 2023 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी आपको प्रदान करेंगे इसलिए आप हमारे साथ बने रहें:-

गौरा देवी कन्या धन योजना का उद्देश्य | Gaura Devi Kanya Dhan Yojana AIM

गौरा देवी कन्या धन योजना का प्रमुख उपदेश राज्य की बालिकाओं को शिक्षा के प्रति प्रेरित करना है और साथ में जो बालिका पैसे के अभाव में अपनी शिक्षा ग्रहण नहीं कर पा रही है उन्हें आर्थिक के सहायता देकर आर्थिक रूप से मजबूत करना है योजना का लाभ उत्तराखंड के उन गरीब बेटियों को दिया जाएगा जिन्होंने 12वीं पास कर लिया है

शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड सरकार के माध्यम से योजना को शुरू किया गया है। गरीब परिवार की उन सभी बेटियों को योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा जिनके द्वारा बारहवीं कक्षा परीक्षा पास की गयी है। योजना के माध्यम से बेटियों के साथ हो रहे भेदभाव भ्रूण हत्याओं  जैसे अपराधों पर लगाम लगाया जा सकेगा उत्तराखंड सरकार के द्वारा उत्तराखंड में शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने के लिए ही गौरादेवी कन्याधन योजना माध्यम से यह एक बेहतर प्रयास शुरू किया गया है।

नंदा गौरा कन्या धन योजना 2023 | Gaura Devi Kanya Dhan Yojana

नंदा गौरा कन्या धन योजना उत्तराखंड सरकार के द्वारा शुरू की गई एक महत्वकांक्षी योजना है जिसके अंतर्गत जो उत्तराखंड के गरीब वर्ग के व्यक्तियों को ₹51000 की राशि आर्थिक सहायता के तौर पर दिया जाएगा ताकि वह अपने शिक्षा को आगे भी जारी रख सके |

Gaura Devi Kanya Dhan Yojana के लिए योग्यताएं

●  उत्तराखंड  राज्य का स्थाई निवासी होना आवश्यक है

See also  आय प्रमाण पत्र उत्तराखंड हेतु आवेदन की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज | Uttarakhand Income Certificate Application Form Download Online

●  12 वीं पास होना आवश्यक है

●  ST ,SC OBC ,एवं सामान्य श्रेणी एवं अन्य पिछड़े वर्ग  से संबंध रखने वाली बालिकाओं को इसका लाभ मिलेगा

●  ग्रामीण क्षेत्रों की बालिका की परिवार की वार्षिक आय 15976 रूपए  अधिक नहीं होनी चाहिए

●  नगरीय क्षेत्रों में रहने वाली बालिकाओं के परिवार की एनुअल इनकम  21206 रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।

●  Gaura Devi Kanya Dhan Yojana का लाभ बीपीएल परिवार के बालिकाओं को मिलेगा

●  अविवाहित अगर कोई छात्रा है तो उसकी उम्र 25 वर्ष से अधिक उम्र नहीं होनी चाहिए

Also Read: ज्योति मौर्य का जीवन परिचय

Uttarakhand Gaura Devi Kanya Dhan Yojana 2023 के दस्तावेज़

●  बीपीएल प्रमाण पत्र

●  आय प्रमाण पत्र

●  12वीं पास का सर्टिफिकेट

●  ग्राम प्रदान द्वारा सत्यापित अविवाहित होने के प्रमाण पत्र

●  वोटर आईडी कार्ड

●  आधार कार्ड

●  राशन कार्ड

●  छात्रा का रोल नंबर

●  पासपोर्ट साइज फोटो

●  मोबाइल नंबर( बालिका कार्य उनके परिवार के किसी भी व्यक्ति का

●  ईमेल आईडी

Also Read: उत्तराखंड दिव्यांग पेंशन आवेदन कैसे करें

Gaura Devi Kanya Dhan Yojana सहायता राशिजिलेवार प्राप्त आवेदकों की सूची

जिले का नामकुल आवेदन की संख्याकुल स्वीकृत आवेदन संख्या का नंबरकुल लाभार्थी आवेदन
अल्मोड़ा348929441858
बागेश्वर13141260410
चमोली173515421086
चंपावत14301243530
देहरादून306625581626
हरिद्वार25242298822
नैनीताल347730912657
पौरी गढ़वाल18891528383
पिथौरागढ़20851861497
रुद्रप्रयाग14021169877
तहरी गढ़वाल30282464393
उधम सिंह नगर527845623614
उत्तरकाशी215316701668

Also Read: राजस्थान वोटर लिस्ट 2023 में अपना नाम ऑनलाइन कैसे चेक करें?

Gaura Devi Kanya Dhan Yojana की विशेषताएं

●  योजना का शुभारंभ 2017 में उत्तराखंड सरकार के द्वारा किया गया था

●  बीपीएल वर्ग संबंध रखने वाली सभी बालिकाओं को योजना का लाभ मिलेगा

●  गौरादेवी कन्याधन योजना के माध्यम से अभी तक 50 हजार से  अधिक लड़कियों को अब तक लाभ दिया जा चुका है

●  आज के समय राज्य के 2685 सरकारी स्कूल Gaura Devi Kanya Dhan Yojana के अंतर्गत रजिस्टर किया गया है

See also  उत्तराखंड विकलांग पेंशन योजना 2023 | UK Handicap Pension Yojna in Hindi | Uttarakhand ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू

●  बालिका के जन्म के समय में 11 हजार रूपए की आर्थिक सहायता एवं 12th पास करने पर 51 हजार रूपए की राशि  दी जाएगी |

नंदा गौरा कन्या धन योजना Online Form | गौरा देवी कन्या धन योजना फॉर्म PDF

नंदा गौरा कन्या योजना का ऑनलाइन फॉर्म अगर आप डाउनलोड करना चाहते हैं लेकिन उसकी प्रक्रिया के बारे में आपको जानकारी नहीं है तो हम आपको नीचे गौरा देवी कन्या धन योजना का आवेदन पत्र का पीडीएफ डाउनलोड करने का लिंक करवा रहा हूं इस पर क्लिक कर  आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं:-

Application Form Download:

Gaura Devi Kanya Dhan Yojana आवेदन फॉर्म भरने के लिए निर्देश

●  Gaura Devi Kanya Dhan Yojana आवेदन पत्र स्कूल में मुफ्त में  प्राप्त कर सकते हैं जहां पर आप पढ़ाई करते हैं

●   गौरा देवी कन्या धन योजना योजना के तहत, धन की मंजूरी  आप अपने बालिकाओं के नाम पर बैंक में सेविंग अकाउंट खोलकर उनके खाते में ₹50000 जमा कर सकते हैं

●  छात्रवृत्ति आवेदन पत्र भरने के साथ आप आवश्यक डॉक्यूमेंट के साथ उसे अपने स्कूल के प्रिंसिपल के  प्रिंसिपल के पास जमा कर दें

●  आय प्रमाण पत्र चालू वर्ष का होना चाहिए और 6 महीने से अधिक

Also Read: राजस्थान बेरोजगारी भत्ता की लिस्ट कैसे चेक करे? यह है प्रक्रिया

नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना 2023 आवेदन कैसे करें | Nanda Gaura Devi Kanya Dhan Yojana 2023

●   सबसे पहले आपको official website पर विजिट करना है

●   अब आपके सामने इसका होम पेज ओपन होगा

●   यहां पर आपको आवेदन पत्र का लिंक दिखाई पड़ेगा उस पर क्लिक करेंगे

●    जिसके बाद इसका आवेदन पत्र का पीडीएफ आपके सामने ओपन हो जाएगा

●   जिसे आप आप डाउनलोड कर लेंगे जिसके बाद जो भी आवश्यक जानकारी आप से पूछी जाएगी उसका विवरण देंगे |

●   इसके बाद आवश्यक डॉक्यूमेंट यहां पर आप अपने आवेदन पत्र के साथ अटैच करेंगे

●   जिसके बाद आप अपना आवेदन पत्र स्कूल के अध्यापक या संबंधित विकास खंड कार्यालय या सहायक समाज कल्याण अधिकारी के पास जमा करना है।

See also  उत्तराखंड जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन, आवश्यक दस्तावेज | Uttarakhand Jati Praman Patra | उत्तराखंड जाति प्रमाण पत्र Download करें

Also Read: सावन माह की शुभकामनाएं, इमेजेस, कोट्स, स्टेटस, वॉलपेपर्स

How to Check Gaura Devi Kanya Dhan Yojana Application Status

●   सबसे पहले आपको official website पर विजिट करना है

●   अब आपके सामने इसका होम पेज ओपन होगा

●  यहां पर आपको आवेदनों की वर्तमान स्थिति जाने के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

●  जिसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जहां पर आपसे जो भी आवश्यक जानकारी पूछी जाएगी उसका विवरण देंगे

●  जिसके बाद आपको छात्रवृत्ति आवेदन संख्या तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।

●  इसके बाद आपको खोजें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

●  आपके सामने आपके एप्लीकेशन फार्म के स्थिति  पूरा विवरण आ जाएगा |

Gaura Devi Kanya Dhan Yojana Contact Details | नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना 2023

गौरा देवी कन्या धन योजना के संबंध में अगर आपको कोई भी समस्या या शिकायत है तो आप इसके द्वारा उपलब्ध करवाए गए कांटेक्ट नंबर पर फोन कर  अपनी समस्या का निदान करवा सकते जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं-

Officer postOffice AddressPhone/FaxE-Mail
Nodal Officer IT Cell-Social Welfare and Tribal WelfareBhagat Singh Colony, MDDA ,Dalanwala Dehradun-248001, UttarakhandPhone: 0135-2674121, 2674122, 2669764WhatsApp No: 6395221188Toll free No: 1800-180-4236itcell[hypen]swd[hypen]uk[at]nic[dot]in or swditcell[at]gmail

Also Read: सावन सोमवार की शुभकामनाएं

Gaura Devi Kanya Dhan Yojana 2023 से संबंधित प्रश्न (FAQ’s)

Q. उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना 2022 किसने शुरू की?

Ans उत्तराखंड सरकार ने अनुसूचित जाति, बीपीएल परिवारों, अनुसूचित जनजाति की श्रेणी में आने वाली पात्र लड़कियों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए नंद गौरा देवी कन्या धन योजना 2022 शुरू की है।

Q.गौरा देवी कन्या धन योजना का मुख्य उद्देश्य क्या होगा?

Ans. नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना का अंतिम और मुख्य उद्देश्य राज्य सरकार से कक्षा 12 वीं की परीक्षा पास करने वाली छात्राओं को 50000 रुपये की आर्थिक मदद प्रदान करना है। इस वित्तीय सहायता की मदद से, एक गरीब परिवार की बालिका उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकती है और अपनी शादी के लिए कुछ धन का योगदान कर सकती है।

Q. एक परिवार की कितनी बालिकाओं को कन्या धन योजना का लाभ दिया जायेगा ?

Ans. कन्या धन योजना के अंतर्गत एक परिवार की अधिकतम दो बालिकाओं को योजना का लाभ दिया जायेगा।

Q. गौरा देवी कन्या धन योजना आवेदन पत्र को लाभार्थी छात्रा कहाँ जमा कर सकते है ?

Ans. अपने क्षेत्र के विकास खंड कार्यालय या समाज कल्याण अधिकारी के पास लाभार्थी छात्रा कन्या धन योजना आवेदन फॉर्म को जमा कर सकते है।

ये पोस्ट भी पढ़िये -:

क्रम सख्यालेख का नाम
1.आधार कार्ड से जुड़ेगा वोटर आईडी कार्ड
2.डिजी लॉकर से वोटर आईडी कार्ड कैसे डाउनलोड करें
3.पैन कार्ड फ़ॉर्म 61 क्या है
4.Check Rajasthan Unemployment Allowance 2023
5.बागेश्वर धाम में टोकन कब मिलेगा?
6.पेंशन सूची में नाम कैसे देखें?
7.NFSA से राशन कार्ड जोड़ने की लास्ट डेट
8.राजस्थान मतदाता सूची
9.डीजी लॉकर पर शुरू हुई पासपोर्ट सेवाएं
10.पैन कार्ड अपडेट करने हेतु आवश्यक दस्तावेज
11.आयुष्मान कार्ड का बैलेंस कैसे चेक करें
12.उत्तराखंड विधवा पेंशन आवेदन कैसे करें

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja