उत्तराखंड जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन, आवश्यक दस्तावेज | Uttarakhand Jati Praman Patra | उत्तराखंड जाति प्रमाण पत्र Download करें

उत्तराखंड जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन (Uttarakhand Caste Certificate online Apply) जाति प्रमाण पत्र एक आवश्यक डॉक्यूमेंट है इसके माध्यम से आप सरकारी नौकरी में जब आवेदन करेंगे और वहां पर जाति प्रमाण पत्र अगर आप प्रस्तुत करते हैं तो आपको आवेदन शुल्क और उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाती है |  इसलिए आज के तारीख में जाति प्रमाण पत्र बनाना काफी आवश्यक है |  इसके अलावा कई प्रकार के सरकारी योजना में लाभ लेने के लिए भी जाति प्रमाण पत्र आवश्यक डॉक्यूमेंट के तौर पर आपको प्रस्तुत करने पड़ते हैं | आप उत्तराखंड में रहते हैं और जाति प्रमाण पत्र बनाना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि सरकार ने इसके लिए ऑफिशल वेबसाइट लॉन्च की है इस पर विजिट कर कर आप उत्तराखंड जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन बना सकते हैं इसलिए हम आपको इस आर्टिकल में Uttarakhand Caste Certificate online kaise banaye संबंधित जानकारी विस्तार पूर्वक आपके सामने प्रस्तुत करेंगे इसलिए हमारा लेख पूरा पढ़ें-

Uttarakhand Caste Certificate Overview

आर्टिकल का प्रकारमहत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट
आर्टिकल का नामUttarakhand Caste certificate
साल2023
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिशल वेबसाइटclick here

Also Read: उत्तराखंड स्थाई निवास प्रमाण पत्र डाउनलोड

उत्तराखंड जाति प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं

●   Uttarakhand Jati Praman Patra बनाने के लिए आपको आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा आवेदन पत्र आप नजदीकी राजस्व विभाग तहसील या ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं 

●   जिसके बाद आवेदक को फॉर्म में पूछी गयी सभी प्रकार की जानकारी को भरना है।

●   सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आवेदन पत्र के साथ मांगे गए सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट अटैच करने होंगे और साथ में पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ अपने आवेदन पत्र पर जरूर लगाएं

●  जिसके बाद आवेदन फॉर्म को अपने क्षेत्र के तहसील, एसडीएम कार्यालय (सब डिविज़नल मजिस्‍ट्रेट) में जमा कर दें।

●  इसके बाद आवेदन पत्र का यहां पर वेरीफिकेशन किया जाएगा

●  उसके बाद जाति प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा

जाति प्रमाण पत्र क्या है? | What Is Caste Certificate

जाति प्रमाण पत्र एक आवश्यक डॉक्यूमेंट है इसके माध्यम से इस बात की जानकारी मिलती है कि आप किस जाति के हैं | जैसा कि आप लोग जानते हैं कि भारत में  ओबीसी एसटी एससी जाति पाई जाती है |  ऐसे में जाति प्रमाण पत्र अगर आप बना लेते हैं तो आपको सरकारी योजना और सरकारी नौकरी में छूट मिलती है |  इसलिए आज की तारीख में जाति प्रमाण पत्र का होना काफी आवश्यक है |

See also  Uttarakhand Berojgari Bhatta 2023 | उत्तराखंड मुख्यमंत्री बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बारे में संपूर्ण जानकारी

उत्तराखंड जाति प्रमाणपत्र – Uttarakhand Caste Certificate

Uttarakhand Caste Certificate– के लिए राज्य के वह नागरिक ही आवेदन कर सकते है  जो अनुसूचित जाति जनजाति और अन्य पिछड़े वर्ग से आते हैं ऐसे में सरकार उन्हें यहां पर जाति प्रमाण पत्र प्रदान करेगी ताकि उन्हें सरकारी योजना और सरकारी नौकरी में लाभ मिल सके |  इसके अलावा कई प्रकार की योजना का संचालन अति पिछड़े वर्ग के जातियों के लिए कहता है ताकि उनका आर्थिक और सामाजिक उत्थान किया जा सके |

Also read: उत्तराखंड मूल निवास प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं आवेदन प्रक्रिया

 उत्तराखंड जाति प्रमाण पत्र के लाभ | Benefits of Uttarakhand Caste Certificate

●  सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए जाति प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ती है ताकि उन्हें नौकरी में आरक्षण मिल सके

●   सरकारी नौकरी के क्षेत्र में आयु सीमा में छूट प्रदान की जाती है उसमें लाभार्थी व्यक्ति उत्तराखंड जाति प्रमाण पत्र का इस्तेमाल कर सकता है।

●   Uttarakhand Jati Praman Patra के माध्यम से सभी प्रकार के छात्रवृत्ति का लाभ उठाया जा सकता है

●   Uttarakhand Caste Certificate के अंतर्गत सभी सरकारी योजनाओं का लाभ उनको दिया जाएगा

●  स्कूल और कॉलेज में दाखिले से संबंधी शुल्क को jati praman patra uttarakhand के  के द्वारा माफ किया जाएगा

Also read: आय प्रमाण पत्र उत्तराखंड हेतु आवेदन की प्रक्रिया

उत्तराखंड जाति प्रमाणपत्र बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज़ | Documents Required Uttarakhand Caste Certificate

●    राशन कार्ड

●    पासपोर्ट साइज फोटो

●   पिता का जाति प्रमाण पत्र

●   एप्लीकेशन फॉर्म

●    स्व-घोषित एफिडेविट (Self-declared affidavit)

See also  Minority Caste Certificate Uttarakhand 2023 | अल्पसंख्यक जाति प्रमाण पत्र उत्तराखंड | Minority Certificate Application Form Download

●   वोटर कार्ड

●   आधार कार्ड

●   बिजली का बिल

●  ग्राम प्रधान द्वारा एक लिखित प्रमाण पत्र

●  परिवार रजिस्टर की फोटो कॉपी।

●  आय प्रमाण पत्र

Also read: उत्तराखंड राशन कार्ड डाउनलोड करें

उत्तराखंड जाति प्रमाणपत्र ऑनलाइन कैसे बनवाएं

●   सबसे पहले आपको इसके official website पर विजिट करें

●   अब आप इससे होम पेज पर पहुंच जाएंगे

●   यहां आप को अपणि सरकार पोर्टल पर क्लिक करना होगा।

●   अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको  आप को व्यक्तिगत लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना है |

●   आप को लॉगिन डिटेल्स जैसे की लोगों आईडी और पासवर्ड और कैप्चा कोड आदि का विवरण देना होगा

●   यदि आप पंजीकृत नहीं है तो आपको यहां पर  Sign Up here के विकल्प पर क्लिक करें।

●   आपको होम पेज पर कुछ विकल्प दिखेंगे।

●   यहां आप को अपणि सरकार पोर्टल पर क्लिक करना होगा।

●   क्लिक करते ही अगला पेज खुलेगा। यहाँ आप को आवश्यक सेवाओं की सूची दिखेगी। जिनमे से आप को व्यक्तिगत लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना है।

●   इसके बाद  आपके सामने एक पेज ओपन होगा जहां आप पर आपसे जो भी आवश्यक जानकारी पूछी जाएगी उसका विवरण देंगे

●    जैसे Name of Applicant ,Mobile Number, Address of Applicant, District, Tehsil, E-Mail ID 

●   इसके बाद आप अपना पंजीकरण आवेदन यहां पर Submit करते हुए अपनी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करें।

●   अब आपको लॉगिन की प्रक्रिया पूरा करना है।

●  जिसके बाद आप अगले पेज में पहुंच जाएंगे जहां पर Services / सेवा का चुनाव करना होगा।

●  जिसके बाद आपको Department Name (Revenue Department), Service Type (Revenue Service) और Service (Caste Certificate) का चुनाव कर लें।

●   अब आपको अपनी फोटो यहां पर अपलोड करनी है

●   जिसके बाद जो भी महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट आप से यहां पर मारे जाएंगे उसे स्कैन करके यहां पर अपलोड करना है |

See also  उत्तराखंड EWS प्रमाण पत्र आवेदन ऑनलाइन कैसे करें? EWS Certificate Apply Online | Uttarakhand EWS Certificate PDF Download

●   इसके बाद Submit के बटन पर क्लिक करके आप अगले पेज पर  कुछ और भी आवश्यक जानकारी आपको सही तरीके से विवरण देना है

●   फिर Pay and Submit पर क्लिक करें।

●   इसके बाद उत्तराखंड जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनाने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

उत्तराखंड जाति प्रमाण पत्र की स्थिति कैसे चेक करे? | How to check the Status of Uttarakhand Caste Certificate

●   सबसे पहले आपको इसके  official website    पर विजिट करें

● अब आप इससे होम पेज पर पहुंच जाएंगे

●   यहां पर उत्तराखंड का जाति प्रमाण पत्र  स्टेटस चेक करने का विकल्प दिखाई पड़ेगा उस पर आपको क्लिक करना होगा

●  अब आपको यूज़र आईडी पासवर्ड डालकर लॉगइन होना है|

●   जिसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको यहां पर जाति प्रमाण पत्र संख्या का विवरण देना

●   इसके बाद आपके सामने उत्तराखंड जाति प्रमाण पत्र के स्थिति का पूरा विवरण आ जाएगा

उत्तराखंड जाति प्रमाण पत्र कैसे Download करें? | How to download Uttarakhand caste certificate

●    सबसे पहले आपको उत्तराखंड official website पर जाना है।

●   होंम पेज पर डाउनलोड का विकल्प में जाना है

●   जिसके बाद आपके सामने कई प्रकार के ऑप्शन आएंगे उनमें से आपको डिजिटल रूप से प्रमाणित प्रमात्र पत्र के विकल्प पर क्लिक कर देना है।

●   अब आपके सामने एक नया पेज  ओपन होगा यहां पर आपको जाति प्रमाण पत्र का चयन करना है

●   जिसके बाद जो भी आवश्यक जानकारी आपसे पूछा है उसका सही ढंग से गुजार लेंगे जैसे आवेदन संख्या, मोबाइल नंबर, आदि को दर्ज करना है और send OTP के बटन पर क्लिक कर देना है।

●   इसके बाद ओटीपी को खाली बॉक्स में दर्ज करना है जिसके बाद आपके सामने जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड करने का विकल्प आएगा उस पर क्लिक कर  आप उसे डाउनलोड कर लीजिए|

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja