उत्तराखंड पेंशन योजना 2023 | Uttarakhand Online Registration | Pension Status |@ssp.uk.gov.in

Uttarakhand Online Registration | Pension Status

उत्तराखंड पेंशन योजना 2023: उत्तराखंड सरकार के द्वारा उत्तराखंड में रहने वाले नागरिकों के लिए चार प्रकार के पेंशन योजना की शुरुआत की गई है जिसके माध्यम से उन्हें आर्थिक लाभ पहुंचाया जाता है | जैसा की आप लोगों को मालूम है कि  सरकार के द्वारा पेंशन योजना की शुरुआत की गई है ताकि ऐसे लोगों को सरकार पेंशन दे सके जो आर्थिक रूप से कमजोर है  इसलिए आज के आर्टिकल में  हम आपको आपको उत्तराखंड पेंशन योजना (Uttarakhand Pension Yojana) के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध करवाएंगे आइए जानते हैं:-

Uttarakhand Pension Yojana 2023 | उत्तराखंड पेंशन योजना 2023

उत्तराखंड सरकार के द्वारा पेंशन योजना की शुरुआत की गई है जिसके अंतर्गत कुल मिलाकर 4 प्रकार के पेंशन सरकार वहां पर रहने वाले नागरिकों को प्रदान करती है | ताकि उन्हें आर्थिक मदद मिल सके | योजना के अंतर्गत अगर आपको लाभ लेना है तो इसके लिए उत्तराखंड सरकार के  सामाजिक सुरक्षा राज्य पोर्टल पर जाना होगा और अब तक उत्तराखंड पेंशन योजना में 525.64 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं।

उत्तराखंड पेंशन योजना के बारे में जानकारी (Table)

आर्टिकल का प्रकारसरकारी योजना
आर्टिकल का नामउत्तराखंड पेंशन योजना
साल2023
प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिशल वेबसाइटclick here

Also Read: UP Free Cycle Yojana | ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

उत्तराखंड पेंशन योजना के प्रकार | Types Of Uttarakhand Pension Yojana

A. वृद्धावस्था पेंशन-

उत्तराखंड सरकार के द्वारा वृद्धावस्था पेंशन योजना की शुरुआत की गई है जिसके अंतर्गत उत्तराखंड के बुजुर्ग लोगों को बाहर ₹1200 की राशि यहां पर पेंशन के तौर पर दी जाएगी | इस योजना में पैसे का भुगतान दो किस्तों में किया जाएगा | उत्तराखंड वृद्धावस्था पेंशन योजना में अब तक 334.83 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं।

B. दिव्यांग पेंशन-

उत्तराखंड दिव्यांग पेंशन योजना के तहत दिव्यांग नागरिकों को प्रत्येक महीने ₹1200 की राशि दी जाएगी यहां पर आर्थिक सहायता दो किस्तों में भुगतान होगा और किस्ते 6 महीने के अंतराल पर भुगतान की जाएंगी उत्तराखंड दिव्यांग पेंशन योजना के अंतर्गत अब तक कुल मिलाकर  52.99 करोड़ रुपए  खर्च किए गए हैं | उत्तराखंड दिव्यांग पेंशन योजना के बारे में यहां देखें

C. किसान पेंशन-

उत्तराखंड किसान पेंशन योजना के अंतर्गत प्रदेश के वृद्ध किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसान की  उम्र 60 वर्ष होनी चाहिए योजना के अंतर्गत किसानों को 14400 प्रत्येक साल दिए जाएंगे और पैसों का भुगतान 6-6  महीने के अंतराल पर होगा अब तक कुल मिलाकर 1539 करोड रुपए किसान पेंशन योजना पर खर्च किया गया है | उत्तराखंड किसान पेंशन योजना के बारे में यहां देखें |

See also  उत्तराखंड दीनदयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना 2023 | Uttarakhand Deen Dayal Sahkarita Kisan Kalyan Yojana in Hindi

D. विधवा पेंशन-

उत्तराखंड विधवा पेंशन योजना का लाभ विधवा महिलाओं को  दिया जाएगा जाती है। प्रतिमाह ₹1200 की प्रदान की जाती है। विधवा पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशन का भुगतान 6 महीने के अंतराल पर दो किस्तों में किया जाता है। अभी तक कुल मिलाकर योजना पर 122.43 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं। उत्तराखंड विधवा पेंशन योजना के बारे में यहां देखें |

उत्तराखंड पेंशन योजना का उद्देश्य

उत्तराखंड पेंशन योजना का प्रमुख उद्देश्य ऐसे लोगों को पेंशन की राशि उपलब्ध करवाना है जो आर्थिक रूप से कमजोर है जैसा कि आप लोग जानते हैं कि कल जैसे लोग हैं जो आर्थिक रूप से पिछड़े हैं और उनके पास इतने पैसे नहीं है कि वह अपने आगे किसी की को मजबूत कर सके इसलिए सरकार ने राज्य में पेंशन योजना किस बात की है ताकि ऐसे लोगों को पेंशन के माध्यम से आर्थिक सहायता पहुंचाया जा सके |

Also Read: मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना | ऑनलाइन आवेदन, पंजीकरण पात्रता लाभ

Uttarakhand Pension Yojana 2023 के लाभ तथा विशेषताएं

●  उत्तराखंड पेंशन योजना के माध्यम से प्रदेश के ऐसे लोगों को आर्थिक सहायता दी जाएगी जो आर्थिक रूप से पिछड़े हैं

●  यहां पर ₹1200 प्रति माह पेंशन के रूप में दी जाएगी

●  इस योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता दो किस्तों में प्रदान की जाएगी।

●  उत्तराखंड पेंशन योजना के अंतर्गत KIST की राशि 6 महीने के अंतराल पर दिया जाएगा

●  Uttarakhand Pension Yojana के माध्यम से ऐसे लोगों को आर्थिक मदद पहुंचाई जाएगी जिनके पास इनकम के कोई स्रोत ना हो

●  योजना के माध्यम से  उत्तराखंड के निवासियों के जीवन स्तर को ऊंचा और मजबूत किया जाएगा

●  योजना का संचालन उत्तराखंड के समाज कल्याण विभाग द्वारा आरंभ किया गया है।

●  उत्तराखंड पेंशन योजना के अंतर्गत 4 तरह की पेंशन प्रदान की जाती है।

●  योजना का लाभ लेने के लिए आपको सामाजिक सुरक्षा पोर्टल पर Visit करना होगा |

●  उत्तराखंड पेंशन योजना के अंतर्गत अब तक 525.64 करोड रुपए खर्च किए जा चुके हैं |

●  उत्तराखंड पेंशन योजना के अंतर्गत पैसे अकाउंट में ट्रांसफर किए जाएंगे |

उत्तराखंड पेंशन योजना स्टैटिसटिक्स

पेंशन योजनापात्र पेंशनर संख्याप्रोसैस्ड पेंशनरपेंशन की राशि
वृद्धा पेंशन योजना453370458666334.83
दिव्यांग पेंशन योजना724757349752.99 crore
किसान पेंशन योजना259272591015.39 crore
विधवा पेंशन योजना169103170715122.43 crore
टोटल720812728788525.64 crore

Also Read: उत्तराखंड श्रमिक कार्ड लिस्ट कैसे देखें

Uttarakhand Pension Yojana 2023 की पात्रता तथा महत्वपूर्ण दस्तावेज

●  उत्तराखंड रहने वाला हो

See also  उत्तराखंड श्रमिक कार्ड 2023 | Uttarakhand Shramik Card in Hindi | उत्तराखंड श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू

●  परिवार का एनुअल इनकम आय ₹48000 से कम होनी चाहिए।

●  आधार कार्ड

●  निवास प्रमाण पत्र

●  आय प्रमाण पत्र

●  राशन कार्ड

●  पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

●      मोबाइल नंबर

Also Read: उत्तराखंड नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक कैसे करें

उत्तराखंड पेंशन योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया

●  सबसे पहले आपको उत्तराखंड पेंशन योजना के सामाजिक पोर्टल के official website पर विजिट करें

●  अब आप इस के होमपेज पर पहुंच जाएंगे आपको नागरिक सेवाओं के अंतर्गत आवेदन करें, स्थिति जाने के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे

●  अब एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको नया ऑफलाइन आवेदन करें कि ऑप्शन पर क्लिक करना है

●  अब आपके सामने सभी प्रकार के पेंशन योजना  का ऑप्शन आएगा आप जिस भी पेंशन योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं उस पर क्लिक करेंगे |

●  अब आपके सामने आवेदन पत्र को डाउनलोड करने का ऑप्शन आ जाएगा उस पर क्लिक कर कर आप उसे डाउनलोड कर लीजिए

●  इसके बाद उसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए जिसके बाद जो भी आवश्यक जानकारी आप से पूछी जाएगी उसका विवरण देंगे

●  जिसके बाद डॉक्यूमेंट अपने आवेदन पत्र के साथ अटैच करके संबंधित विभाग में जमा कर देंगे |

Uttarakhand Pension Yojana पोर्टल पर लॉगिन करने की प्रक्रिया

●  सबसे पहले आपको official website पर विजिट करें

●  अब आप इस के होमपेज पर पहुंच जाएंगे |

●  यहां पर  Login का विकल्प दिखाई पड़ेगा उस पर क्लिक करेंगे

●  जिसके बाद user-id  और पासवर्ड का यहां पर भी डिटेल देंगे

●  अब आपको sign  के बटन पर क्लिक करेंगे

●  जिसके बाद आप पोर्टल पर लॉगिन हो जाएंगे

पेंशन की वर्तमान स्थिति जानने की प्रक्रिया

●   सबसे पहले आपको उत्तराखंड पेंशन योजना के सामाजिक पोर्टल के official website पर विजिट करें

●   अब आप इस के होमपेज पर पहुंच जाएंगे

●   यहां पर आपको पेंशन/अनुदान स्थिति  के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे

●   इसके बाद पेंशन के वर्तमान स्थिति जानने का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करेंगे

●  इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जो आपको पेंशन वर्गीकरण का चयन करना है

●  अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको

●  जिसके बाद नए पेज पर पहुंचेंगे यहां पर आप अकाउंट नंबर और कैप्चा कोड डालकर sumit बटन पर क्लिक करना है

●  जिसके बाद पेंशन की वर्तमान स्थिति का पूरा डिटेल आपके सामने आ जाएगा |

Also Read: उत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें

See also  नन्दा गौरा देवी कन्या धन योजना उत्तराखंड 2023 | Nanda Gaura Devi Kanya Dhan Yojana | ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म | Application Form

Uttarakhand Pension Yojana पेंशन का पूर्ण विवरण जानने की प्रक्रिया

●   सबसे पहले आपको  official website पर विजिट करें

●   अब आप इस के होमपेज पर पहुंच जाएंगे  यहां पर आपको पेंशन/अनुदान स्थिति के विवरण पर क्लिक करेंगे

●  जिसके बाद आपके सामने पेंशन का पूरा विवरण जानने का ऑप्शन आएगा उस पर आपके लिए कर देंगे

●  जिसके बाद एक नया पेज ओपन होगा यहां आप पेंशन योजना और उसे संबंधित जो भी चीज आप से पूछी जाएगी उसका सही ढंग से विवरण देंगे

●   जिसके बाद खोजो के बटन पर क्लिक करेंगे

●   इसके बाद आपके सामने पेंशन का पूर्ण विवरण आ जाएगा

Uttarakhand Pension Yojana अनुदान की वर्तमान स्थिति जानने की प्रक्रिया

●  सबसे पहले आपको official website पर विजिट करें

●  अब आप इस के होमपेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको आपको पेंशन/अनुदान स्थिति के विकल्प पर क्लिक करेंगे

●  जिसके बाद आपके सामने अनुदान की वर्तमान स्थिति जानने का एक विकल्प आएगा उस पर क्लिक

●  जिसके बाद एक नया फोरम ओपन होगा जिसमें एप्लीकेशन नंबर और कैप्चा कोड डालना है

●  जिसके बाद स्थिति जाने  जाने के विकल्प पर क्लिक करना

●  आपके सामने सामने अनुदान वर्तमान स्थिति का पूरा विवरण आ जाएगा

नए आवेदन की स्थिति जानने की प्रक्रिया

●  सबसे पहले Official Website पर विजिट करें

●  अब आप इस के होमपेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको  नए आवेदन स्थिति जाने का विकल्प आएगा

●  एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको योजना का चयन करना है और आवेदन संख्या और कैप्चा कोड डिटेल देंगे

●  इसके बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक करना है |

●  अब आपके सामने ने आवेदन स्थिति जानने का पूरा विवरण आ जाएगा |

Also Read: उत्तराखंड दीनदयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना

Uttarakhand Pension Yojana पेंशन राशि तथा आयु सीमा जानने की प्रक्रिया

●  सबसे पहले  आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

●  अब आपके सामने होमपेज खुल कर  यहां पर आपको पेंशन राशि और आयु सीमा जाने का एक विकल्प दिखाई पड़ेगा उस पर आपको क्लिक करना

●  इसके बाद New Page  ओपन होगा जहां पर पेंशन की राशि आयु सीमा का विकल्प आएगा उसमें  पेंशन योजना का चयन करना है

●  जिसके बाद आपके सामने पेंशन राशि आयु सीमा संबंधित पूरा डिटेल आ जाएगा |

मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने की प्रक्रिया

●  सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

●  होम पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करना |

●  इसके बाद यहां पर आपको मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने का विकल्प दिखाई पड़ेगा उस पर आपको क्लिक करना

●  जिसके बाद मोबाइल एप्लीकेशन आपकी डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगी।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja