फुटबॉलर, लियोनेल मेसी का जीवन परिचय | Messi Biography in Hindi

Messi Biography in Hindi

Messi Biography in Hindi:- जैसा कि आप लोग जानते हैं, कि कल यानी 18 दिसंबर को फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मैच अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच खेला गया जिसमें अर्जेंटीना ने फ्रांस को हराकर वर्ल्ड कप का ख़िताब अपने नाम दर्ज किया सबसे महत्वपूर्ण बात है कि अर्जेंटीना को जिताने में मेसी का योगदान अतुल्य रहा क्योंकि उन्होंने ही गोल कर अर्जेंटीना को वर्ल्डकप का खिताब जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा किया है I ऐसे लियोनेल मैसी पूरी दुनिया में आज के समय चर्चा का विषय बना हुआ है और सभी लोग जानना चाहते हैं कि मैसी कौन है ? प्रारंभिक जीवन परिचय, शिक्षा, परिवार, वर्ल्ड रिकॉर्ड, खेल उपलब्धियां अवॉर्ड्स, नेट वर्थ सोशल मीडिया लिंक इन सभी के बारे में अगर आप कुछ भी नहीं जानते हैं तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि हमारे साथ आर्टिकल पर आखिर तक बने रहे.

नीरज चोपड़ा कैसे बने एथलीट

एलन मस्क का जीवन परिचय 

Messi Biography in Hindi

आर्टिकल का प्रकारजीवन परिचय
आर्टिकल का नाममैसी का जीवन परिचय
साल2023
मैसी कौन है ?दुनिया का महानतम फुटबॉलर
उम्र2022 के मुताबिक 33 साल
कितनी बार वर्ल्ड कप से खेला है5 बार

FIFA World Cup Winner

2022 में फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच में खेले फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से हराकर 36 साल बाद वर्ल्ड कप पर अपना कब्जा जमाया अर्जेंटीना को जिताने में मेसी का योगदान अतुल्य है क्योंकि द्वारा ही पेनल्टी शूटआउट के माध्यम से गोल किया गया तभी अर्जेंटीना को वर्ल्ड कप के फाइनल में जीत हासिल हुई है I अब तक वर्ल्ड कप में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीमों के सूची में अर्जेंटीना 3 ऐसी टीम बन गई है जिसने 3 बार वर्ल्ड कप अपने नाम दर्ज किया है क्योंकि उसके आगे ब्राजील का नाम है जिसने 5 बार वर्ल्ड कप को अपने नाम दर्ज किया है I

See also  L.K Advani’s Biography: लाल कृष्ण आडवाणी को मिलेगा भारत रत्न, जानें उनकी जीवनी, शिक्षा, परिवार, राजनीतिक करियर, नेटवर्थ

मैसी का प्रारंभिक जीवन परिचय | Lionel Messi Messi Biography

पूरा नामलियोनेल मेसी
अन्य नामलियो, एटॉमिक फ़्ली, ला पुल्गा, ला पुल्गा एटोमिका, मेस्सिडोना
जन्मतिथि24 जून, 1987
जन्मस्थानरोसारिया, सेंटा फे, अर्जेंटीना
पेशामशहूर फुटबॉलर
फुटबॉल करियर की शुरुआत4 अगस्त 2004 को हंगरी के खिलाफ
जर्सी नंबर10
राशिकुंभ
राष्ट्रीयताअर्जेंटीना
कोच / मेंटरसाल्वाडोर एपरिकियो, फ्रैंक रिज्कार्ड, पेप गार्डिऑला
होमटाउनरोसारियो, सेंटा फे, अर्जेंटीना
धर्मरोमन कैथोलिक
किस पोजीशन पर खेलते हैंफॉरवर्ड
उम्र33 साल 2022 के मुताबिक

मैसी की शिक्षा | Lionel Messi Education

इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अर्जेंटीना के साउथ अमेरिका में स्थित एक प्राथमिक स्कूल से की थी लेकिन इनका बचपन से ही फुटबॉल खेलने में ज्यादा जानता यही वजह है कि उन्होंने 6 साल की उम्र में ही अपने फुटबॉल करियर की शुरुआत कर दी थी जिसके कारण या अधिक पढ़ाई नहीं कर सके हालांकि उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा पूरी की और उसके बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी और पूरा फोकस फुटबॉल में लगा दिया जिसके कारण ही आज वह दुनिया के महानतम फुटबॉलर बन चुके हैं I

परिवार | Lionel Messi Family

पिता का नामजोर्ज होरसियो मेसी
माता का नामसेलिया मारिया कच्चीटिनी
भाई का नाममटिआस मेसी, रोड्रिगो मेसी  
बहन का नाममारिया सोल मेसी
पत्नी का नामएंटोनेला रोक्कुज्जो
बच्चों का नाम2 (थिएगो मेसी एवं मटियो मेसी)

मैसी के वर्ल्ड रिकॉर्ड | Messi World Record

मैसी वर्ल्ड रिकॉर्ड के बारे में बात करें तो उन्होंने कई प्रकार के रिकॉर्ड अपने नाम पर दर्ज किए हैं सीट का विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार देंगे आइए जानते हैं –

  • मेस्सी फुटबॉल वर्ल्ड कप के इतिहास में दो बार ‘गोल्डन बॉल’ का खिताब जीतने वाले दुनिया के इकलौते फुटबॉलर हैं
  • मेसी वर्ल्ड कप के इतिहास में 26 मैच खेल लिए हैं. ऐसा कर उन्होंने जर्मनी के पूर्व दिग्गज लोथर मथाउस के रिकॉर्ड को तोड़ दिया ऐसे  दुनिया के एकमात्र फुटबॉलर हैं इन्होंने वर्ल्ड कप में सबसे अधिक मैच खेले हैं
  • वर्ल्ड कप में इतिहास में मैसी सबसे अधिक गोल करने वाले अर्जेंटीना के पहले खिलाड़ी बन चुके हैं कुल मिलाकर 11 गोल दागे हैं I
  • मेसी अर्जेंटीना के लिए सबसे ज्यादा 5 बार विश्व कप में खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं I
See also  निर्मला सीतारमण का जीवन परिचय | Nirmala Sitharaman Biography in Hindi

मैसी की खेल उपलब्धियां | Achievement of Messi

मैसी के खेल उपलब्धियों के बारे में अगर बात करें तो उन्होंने अब कई प्रकार खेल उपलब्धि अपने जीवन में हासिल की है जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं-

  • मेसी ने 5 बार सन 2009, 2010, 2011, 2012 और 2015 में प्रतिष्ठित बैलोन डी’ओर का खिताब अपने नाम पर दर्ज किया
  • सन 2008 में ग्रीष्मकालीन ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीता था.
  • 2006 में अपनी टीम की तरफ से वर्ल्ड कप का मैच खेलने वाले और सबसे युवा खिलाड़ी थे
  • 2010 के वर्ल्ड कप में अपनी टीम को क्वार्टरफाइनल में तक पहुंचाने में मैसी का योगदान अतुल्य रहा था I

मैसी के अवॉर्ड् | Award Of Lionel Messi

उन्होंने अपने करियर में कई अवार्ड अपने नाम दर्ज किए हैं जिसका पूरा विवरण हम आपको नीचे बिंदुओं साथ दे रहे हैं आइए जानते हैं –

  • मेसी को साल के सबसे अच्छे खिलाड़ी होने के लिए 20 अवार्ड प्राप्त हुए. उनको सभी अवार्ड खेल में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए दिया गया है
  • बॉल को गोल करने की उनकी शैली के लिए उन्हें कई अवसरों पर गोल स्कोरर का अवार्ड आईएफएफएचएस द्वारा उन्हें दिया गया I
  • मैसी अब तक 5 यूरोपियन गोल्डन शू से सम्मानित किया जा चूका है.
  • वर्ष 2005 में यूरोपीय गोल्डन बॉय के रूप में टैग किया गया था.

मैसी की नेट वर्थ | Net Worth of Messi

कुल संपत्ति के बारे में अगर हम बात करें तो 2018 के मुताबिक इनकी कुल संपत्ति 600 मिलीयन डॉलर बताई जा रही है हालांकि यह 2018 के अनुमानित आंकड़े हैं और अभी 2022 चल रहा है तो ऐसे में उनके संपत्ति में वृद्धि हुई होगी लेकिन उसका डाटा अभी इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं है I इसलिए हम कह सकते हैं कि मेसी वर्ल्ड के सबसे अधिक पैसे कमाने वाले फुटबॉलर की सूची में उनका नाम सम्मिलित है I

See also  अशनीर ग्रोवर का जीवन परिचय | Ashneer Grover Biography in Hindi

सोशल मीडिया लिंक्स | Lionel Messi Social Media Links

Twitterclick here
Facebookclick here
Instagramclick here

FAQ’s Lionel Messi Biography in Hindi

Q. लियोनेल मेसी का जन्‍म कब हुआ?

Ans. लियोनेल मेसी का जन्‍म 24 दिसबंर 1987 को हुआ था।

Q. लियोनेल मेसी कौन हैं?

Ans. लियोनेल मेसी अर्जेंटीना दुनिया के महानतम फुटबॉलर में से एक हैं I

Q. मेसी का पूरा नाम क्‍या हैं?

Ans. इसका पूरा नाम लियोनेल आंद्रेस मेस्‍सी है I

Q. लियोनेल मेसी की कुल संपत्ति कितनी है?

Ans. लियोनेल मेसी की कुल नेटवर्थ 600 मिलियन डॉलर हैं।

Q.लियोनेल मैसी कितना लंबा हैं?

Ans. लियोनेल मैसी की ऊंचाई 5 फुट 7 इंच है I

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja