बिल गेट्स का जीवन परिचय | Bill Gates Biography in Hindi, Microsoft, Age, Family, Wife, House, Net Worth, Foundation, Quotes

Bill Gates Biography

Bill Gates Biography in Hindi:- बिल गेट्स को कौन नहीं जानता है?  दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के संस्थापक है I उन्होंने अपने मेहनत और परिश्रम के बल पर दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी का निर्माण किया जो अपने आप में काबिले तारीफ है I अपने पूरे जीवन काल में उन्होंने जिस प्रकार का संघर्ष और परिश्रम किया है वह हमारे लिए प्रेरणा के स्रोत हैं उन्होंने इस बात को साबित किया कि अगर इंसान के अंदर कुछ करने का जुनून है तो अपने सपने को जरूर पूरा कर पाएगा I ऐसे में महान शख्सियत, बिल गेट्स (Bill Gates) के जीवन के बारे में जानने की उत्सुकता आपके मन में बढ़ गई होगी I आखिर मे बिलगेट का प्रारंभिक जीवन परिचय, शिक्षा परिवार Bill Gates Education, House, Family, Bill Gates Net Worth, Bill Gates Foundation, Bill Gates Quotes, Bill Gates Social Media अगर आप इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं, तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि हमारे साथ आर्टिकल पर आखिर तक बने रहे हैं चलिए शुरू करते हैं-

Bill Gates Biography in Hindi 2023

पूरा नामविलियम हेनरी गेट्स
जन्मतिथि (Bill Gates DOB)28 अक्टूबर, 1955
जन्म स्थानसीऐटल, वॉशिंगटन राज्य, संयुक्त राज्य अमेरिका
माता – पिताबिल गेट्स सीनियर ,मैक्सवेल गेट्स
शिक्षा प्राप्तहार्वर्ड विश्वविद्यालय (स्नातक नहीं हुए)
नागरिकताअमेरिकन
उम्र67 2022 के मुताबिक
विवाहित स्थितिशादीशुदा
पत्नी का नाम (Bill Gates Wife Name)मेलिंडा गेट्स (1994
कुल संपत्ति (Bill Gates Net Worth)106.2 बिलियन USD – (सितंबर 2022 के अनुसार)

Bill Gates Founder of Microsoft

1975 में बिल गेट्स ने माइक्रोसॉफ्ट कंपनी (Microsoft Company) की स्थापना की थी I कंप्यूटर की दुनिया में क्रांति लाने का काम बिल गेट्स के द्वारा किया गया था I बचपन से ही बिल गेट्स की रुचि कंप्यूटर मे था I जिसके कारण उन्होंने अपना करियर कंप्यूटर में बनाने का का फैसला किया यहीं से उनके मन में एक ऐसा सॉफ्टवेयर बनाने का विचार आया है जिसके माध्यम से कंप्यूटर की दुनिया में क्रांतिकारी बदलाव लाया जा सके I जिसके बाद उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट सॉफ्टवेयर का आविष्कार किया और देखते-देखते उनकी कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी बन गई I आज की तारीख में जितने भी कंप्यूटर है I उन सभी में माइक्रोसॉफ्ट सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल होता है I उसके बिना कंप्यूटर का संचालन करना असंभव है.

See also  Tarek Fatah Biography in Hindi | तारेक फतेह का संपूर्ण जीवन परिचय -(प्रगतिशील लेखक, पत्रकार, टीवी एंकर और एक सेक्युलर उदारवादी कार्यकर्ता)

(Wipro) अजीम प्रेमजी का जीवन परिचय

रितेश अग्रवाल का जीवन परिचय (OYO Rooms)

पीयूष बंसल का जीवन परिचय

बिल गेट्स का प्रारम्भिक जीवन परिचय | Bill Gates Wiki Boi

Bill Gates Biography in Hindi:- गेट्स का जन्म 28 अक्टूबर, 1955 को सिएटल, वाशिंगटन में विलियम हेनरी गेट्स III के रूप में हुआ था। गेट्स अपनी बड़ी बहन क्रिस्टियन और छोटी बहन लिब्बी के साथ एक उच्च-मध्यम वर्गीय परिवार में पले-बढ़े। उनके पिता, विलियम एच. गेट्स सीनियर एक जाने-माने वकील थे उनका भी सपना था उनका बेटा बिल गेट्स भी एक मशहूर वकील बने I.

बिल गेट्स की शिक्षा | Bill Gates Education

गेट्स ने 13 वर्ष की आयु में लेकसाइड प्रेप स्कूल में प्रवेश लिया; यहीं पर उन्होंने अपना पहला कंप्यूटर प्रोग्राम लिखा। जब विभिन्न विषयों में उनके प्रदर्शन की बात आती थी तो वह एक ऑलराउंडर थे। गणित, विज्ञान के लिए उनकी बुद्धि इतनी कुशलता से खिली; नाटक और अंग्रेजी में समान रूप से अच्छा करते हुए।अपने स्कूली जीवन के दौरान, गेट्स ने कंप्यूटर और उनके कार्य करने के तरीके के प्रति अपना आकर्षण विकसित किया। वे अपने स्कूल के कम्प्यूटर कक्ष में घंटों बिताते थे। प्रोग्रामिंग में उनकी पहले की रुचि टिक-टैक-टो प्रोग्राम के रूप में विकसित हुई, जिसने उपयोगकर्ताओं को कंप्यूटर के खिलाफ गेम खेलने की अनुमति दी।बिल ने 1973 में लेकसाइड स्कूल में अपना हाई स्कूल पूरा किया। वह अपने स्नातक स्तर पर नेशनल मेरिट स्कॉलर थे; उन्होंने लेकसाइड स्कूल से स्नातक होने पर 1600 में से 1590 अंक भी प्राप्त किए।

गेट्स के माता-पिता हमेशा युवा गेट्स को वकील बनाना चाहते थे। गेट्स के लेकसाइड में हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने उन्हें हार्वर्ड यूनिवर्सिटी भेज दिया। हार्वर्ड में, गेट्स अपने दोस्त स्टीव बाल्मर से मिले।वह दो साल बाद हार्वर्ड विश्वविद्यालय से बाहर हो गए, जबकि उनके दोस्त स्टीव बाल्मर वहीं रहे और स्नातक हुए।

बिल गेट्स का परिवार | Bill Gates Family

पिता का नामविलियम एच गेट्स सीनियर
माता का नाममैरी मैक्सवेल गेट्स
भाई का नामक्रिस्टी,लिब्बी
बहन का नामनहीं है
पत्नी का नाममेलिंडा गेट्स
बच्चों का नामजेनिफर कैथरीन गेट्स, फोबे एडेल गेट्स, रोरी जॉन गेट्स

Microsoft की शुरुआत कैसे हुई।

वर्ष 1975 में बिल गेट्स ने पॉल एलन के साथ मिलकर अमेरिका के न्यू मैक्सिको में स्थित अल्बूकर्क में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की स्थापना की आरंभिक दिनों में इसका नाम शुरुआत में इसका नाम Micro-Soft (माइक्रो-सॉफ्ट) था जिसे वर्ष 1976 में नाम बदल कर Microsoft कर दिया गया जिस समय उन्होंने कंपनी की स्थापना की थी उस समय उनका उम्र 19 वर्ष था किसी को भी मालूम नहीं था कि उनकी द्वारा स्थापित कंपनी 1 दिन दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी बन जाएगी इसके बाद 1979 में माइक्रोसॉफ्ट को वाशिंगटन स्टेट में ट्रांसफर कर दिया गया. 2002 में स्टीव बॉलमेर, माइक्रोसॉफ्ट के CEO (सीईओ) बने।

See also  अनुपम मित्तल का जीवन परिचय | Anupam Mittal Biography in Hindi

माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने एंड रोबोट्स कंपनी के साथ काम करना शुरू किया लेकिन कुछ सालों के बाद कंप्यूटर की खबर इतनी बढ़ गई कि उसकी पूर्ति करने के लिए बिल गेट्स को अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी उस जमाने में लोगों के ऊपर कंप्यूटर का ऐसा नशा चढ़ा था कि उन्हें किसी भी कीमत पर कंप्यूटर चाहिए बिल गेट्स ने लोगों के इस जरूरत को समझा और उन्होंने तेजी के साथ अपने कंपनी को विस्तारित करना शुरू किया

इसके बाद उन्होंने अपने कंपनी के सॉफ्टवेयर को अलग-अलग भाषाओं में बनाने का काम शुरू किया 1978 में केवल 3 साल के अंदर उनकी कंपनी ने 1 मिलियन से अधिक माइक्रोसॉफ्ट के सॉफ्टवेयर बिक्री की है जो अपने आप में बिल गेट्स के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि था I जब उन्होंने कंपनी शुरू की थी तो उनके कंपनी में केवल 13 लोग ही काम करते थे लेकिन 1981 आते आते उनके कंपनी में काम करने वाले लोगों की संख्या 128 हो गई जिसके बाद उनके कंपनी ऊपर की तरफ गई और दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी बन गई I

Bill Gates House | बिल गेट्स का घर

बिल गेट्स का घर कहां है अगर आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि अमेरिका में उनके कई आलीशान घर हैं लेकिन उनमें से प्रमुख घर.अमेरिका के वाशिंगटन में स्थित मैडीना में जेनाडु 2.0 नाम का अलीशान घर है I  इस घर की कीमत 63 मिलियन डॉलर है है I जो कि भारतीय रुपए में 500 करोड़ रुपए के बराबर है I  इस घर को बनाने के लिए 500 साल पुराने पेड़ों की लकड़ियों का इस्तेमाल किया गया है I जो तापमान को नियंत्रित करता है I  इस घर में विशाल डिनर हॉल का निर्माण किया गया है I 

See also  भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे का जीवन परिचय | Akanksha Dubey Biography In Hindi

जिसमें एक साथ 150 लोग बैठ कर खाना खा सकते हैं घर के अंदर खाना बनाने के लिए 6 अलीशान किचन रूम, 1 होम थिएटर और 24 आलीशान बाथरूम और एक विशाल गैरेज का निर्माण किया गया जिसमें एक साथ 30 गाड़ियां रखी जा सकती हैं सबसे महत्वपूर्ण बात है कि उनके इस घर को बनाने में 7 साल का समय लगा था I इसके अलावा 2014 में बिल गेट्स ने कैलिफोर्निया में 228 करो रुपए की लागत से एक और घर खरीदा उनके इस घर की खासियत कि घर में बिल गेट्स का शानदार ऑफिस भी है इसके अलावा प्राइवेट रेस कोर्ट उपलब्ध है  I बिल गेट्स के पास एक विशाल फार्म हाउस की है जिसकी कीमत 8.7 मिलियन डॉलर है I

Bill Gates Net Worth | बिल गेट्स की सम्पति

Net Worth Total$106.2 बिलियन USD – (सितंबर 2022 के अनुसार)
Houseकैलिफोर्निया में घर (कीमत- 228 करोड रुपए) – वर्ष 2014 में। फ्लोरिडा में एक फार्म हाउस (किमत- 8.7 मिलियन
Car911 पोर्श 959 स्पोर्ट्स कार पोर्श 930 टर्बो पोर्शे टायकन फ़ोर्ड फ़ोकस मर्सिडीज सी 220
Private Jetबॉम्बार्डियर BD-700 ग्लोबल एक्सप्रेस एक्सटीरियर ( कीमत- $40 मिलियन USD

Bill Gates Foundation

बिल गेट्स फाउंडेशन (Bill Gates Foundation) की शुरुआत बिल गेट्स और उनकी पत्नी मेलिण्डा गेट्स के द्वारा 2000 साल में किया गया था इस फाउंडेशन को बनाने का प्रमुख उद्देश्य गरीबी स्तर के नीचे रहने वाले लोगों को बुनियादी सुख सुविधा उपलब्ध करवाना है I उनका यह फाउंडेशन लोगों को मुफ्त में शिक्षा देने का भी काम करता है कई प्रकार के सोशल वर्क उनके इस फाउंडेशन के द्वारा किए जाते हैं I कोरोना महामारी का प्रकोप चल रहा था तो उनके फाउंडेशन ने लोगों को काफी सहायता प्रदान की थी I बिल गेट्स ने अपने फाउंडेशन को 100 करोड़ रुपए का चंदा दिया था कोरोना महामारी से निपटने के लिए I

Bill Gates Social Media Links

बिल गेट्स एक सफल बिज़नेसमेन होने के साथ-साथ लोगो के प्रेरणा स्रोत भी है। उन्हें Social Media पर काफी पसंद किया जाता है। Bill Gates के कुछ महत्वपूर्ण Social Media Links इस प्रकार है।

Twitterclick here
Facebookclick here
Instagramclick here

Bill Gates Quotes | बिल गेट्स कोट्स हिंदी में

जब आप किसी चीज़ से संतुष्ट न हो, तब आपको उसको सीखने की ओर बढ़ना चाहिए !”

“सफलता मिलने पर खुशियाँ मनाना अच्छी बात है, लेकिन अपनी असफलताओ से सीखना और भी महत्वपूर्ण है !”

“सफलता का जश्न हमेशा मनाओ, लेकिन अपने अच्छे वक़्त मे अपने बुरे वक़्त को मत भूलो !”

“निसंदेह मेरे बच्चों के पास कंप्यूटर होगा, लेकिन पहली चीज़ जो वो प्राप्त करेंगे वो किताबें होंगी !”

“अगर हम अगली सदी की तरफ देखे तो, लीडर वो होंगे जो दुसरो को सशक्त बना सके !”

टीवी वास्तविकता से परे है, वास्तविक जीवन मे लोगो को नौकरी पर जाना पड़ता है बजाए कैफ़े मे बैठने के !”

“सफलता एक घटिया शिक्षक है, यह लोगों में यह सोच विकसित कर देता है कि वो असफल नहीं हो सकतें !”

“आपके जीवन मे सबसे असंतुष्ट ग्राहक, आपके सिखने का सबसे बड़ा स्त्रोत है !”

“यदि आप गरीब परिवार में जन्मे है तो यह आपकी गलती नहीं है, लेकिन आप गरीब ही मर जाते है तो यह आपकी गलती है !”

“बेवकूफ़ बनकर ख़ुश रहिए और इसकी पूरी उम्मीद है,
कि आप अंत में सफलता प्राप्त करेंगे !”

“अगर आपको कुछ बड़ा पाना है या बड़ा बनना है, तो बड़ा जोख़िम लेना भी सीखो !”

“अगर आप खुद को अच्छा नहीं बना सकतें, तो कम से कम कुछ ऐसा तो कीजिये जो अच्छा दिखे !”

“खुद की तुलना किसी और के साथ मत कीजिए, अगर आप ऐसा करते है तो आप स्वयं का अपमान करते  है !”

“अगर मैं पहले से ही कोई अंतिम लक्ष्य बनाकर चलता तो क्या आपको नहीं लगता है, कि मैं उसे सालो पहले पूरा कर चुका होता !”

“धैर्य ही सफलता की एकमात्र कुंजी है !”

“तकनीक बस एक साधन है बच्चों को एकसाथ काम करने और प्रेरित करने के लिए, शिक्षक सबसे महत्वपूर्ण है !”

“कहानी जहाँ खत्म होती है, जीवन वही से शुरू होता है !”

“जीवन न्याययुक्त नहीं है, इसकी आदत डाल लीजिये !”

“जब आपके हाथ में पैसा होता है तो केवल आप भूलते है कि आप कौन है|लेकिन जब आपके हाथ खाली होते है तो पूरी दुनिया भूल जाती है कि आप कौन हैं !”

“मैंने कभी भी पढ़ाई में टॉप नहीं किया, लेकिन टॉप करने वाले लोग आज मेरी कंपनी में जॉब करते है !”

“मैं परीक्षा के कुछ विषयों मे फ़ैल हो गया, लेकिन मेरे दोस्त सभी मे पास हो गए और अब वह माइक्रोसॉफ्ट में एक  इंजीनियर है, और मैं माइक्रोसॉफ्ट का मालिक हूँ !”

“अक्सर हमें अपने अंतर्ज्ञान पर ही भरोसा करना पड़ता है !”

FAQ’s Bill Gates Biography in Hindi

Q.माइक्रोसॉफ्ट किन देशों में काम नहीं करता है?

Ans. माइक्रोसॉफ्ट क्यूबा, ​​ईरान, उत्तर कोरिया, सूडान या सीरिया जैसे देशों में काम नहीं करता है I

Q.बिल गेट्स का दामाद कौन है?

Ans .नायल नासर(Nayel Nassar) अमेरिका के रहने वाले एक पेशेवर घुड़सवार है, जिन्होंने महज पांच साल की उम्र से ही घुड़सवारी शुरू कर दी।

Q.बिल गेट्स एक घंटे में कितने पेज पढ़ सकते हैं?

Ans उनकी पत्नी मेलिंडा के अनुसार, बिल प्रति घंटे लगभग 150 पृष्ठ पढ़ता है,

Q.बिलगेट 1 मिनट में कितना पैसा कमाता है?

Ans.बिल गेट्स की हर सेकेंड की कमाई 12 हजार 54 रुपये हैं यानी कि एक दिन की कमाई 102करोड़ रुपये है. इसके अनुसार अगर वो रोज साढ़े 6 करोड़ खर्च करें तो पूरे रुपये खर्च करने में उन्‍हें 218 साल लग जाएं

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja