DDA Salary Slip 2023 | डीडीए कर्मचारी ऑनलाइन वेतन पे-स्लिप रिकॉर्ड देखें | DDA Employee Salary Slip Download |@dda.org.in

DDA Employee Salary Payslip 2023: जिला विकास प्राधिकरण (DDA) के कर्मचारी अब अपना वेतन भुगतान पर्ची ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल भी लॉन्च किया गया है जिसके माध्यम से DDA कर्मचारियों को किसी भी समय अपनी वेतन पर्ची देखने की अनुमति देती है।  कर्मचारी अपने वेतन भुगतान और कटौती के बारे में जानकारी तुरंत देख सकते हैं। वे अपने रिकॉर्ड के लिए भुगतान पर्ची का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं | इसलिए हम आपको इस आर्टिकल में डीडीए कर्मचारी ऑनलाइन वेतन पर्ची  डीडीए पोर्टल पर लॉगिन कैसे करें DDA Portal Login Kaise Kare DDA Portal पर नया पासवर्ड कैसे बनायें New Password method for DDA Employee DDA Employee Salary Slip Download अगर आप इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो आर्टिकल आखिर तक पढ़े आइए जानते हैं दुलारा पिक्चर

 DDA Employees Pay SLIP 2023

आर्टिकल का प्रकारवेतन पर्ची
आर्टिकल का नामDDA Pay Slip 2023 : एमपी
साल2023
कौन डाउनलोड कर सकता हैDDA में काम करने वाले सरकारी कर्मचारी
ऑफिशियल वेबसाइटclick here

Also read: CRPF Salary PaySlip Online देखें

डीडीए कर्मचारी ऑनलाइन वेतन पर्ची Employee Salary Payslip 2023 

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) भूमि अधिग्रहण करने और उच्च गुणवत्ता वाली सुविधाएं प्रदान करने में अधिक सफल रहा है ऐसे में अगर आप भी DDA के अंतर्गत काम करते हैं और महीने का अपना वेतन पर्ची देखना या डाउनलोड चाहते हैं तो उसके लिए DDA डिपार्टमेंट के द्वारा ऑनलाइन पोर्टल लांच किया गया है | जिसके माध्यम से आप अपना वेतन पर्ची आसानी से डाउनलोड या चेक कर सकते हैं यहां हम आपको दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा डीडीए कर्मचारी मासिक वेतन/पे स्लिप ऑनलाइन की जानकारी प्रदान कर रहे हैं ।

See also  PM Kisan Khata Check | पीएम किसान खाता चेक करें

डीडीए पोर्टल पर लॉगिन कैसे करें DDA Portal Par Login Kaise Kare

DDA portal पर लॉगिन होने की प्रक्रिया काफी आसान है जिसका पूरा विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार देंगे आइए जानते हैं-

●  सबसे पहले आपको इसके official website  पर विजिट करेंगे

●  अब आप इसके होम पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको Login ऑप्शन में जाना होगा

● यहां पर आपको यूजर आईडी पासवर्ड डालकर लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करेंगे

●  इस प्रकार आप आसानी से यहां पर लॉगिन हो सकते हैं |

DDA Portal Login Kaise Kare

DDA Portal पर लॉगिन कैसे होंगे तो हम आपको बता दें कि इसके लिए आपको सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करना होगा यहां पर आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन के बटन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आप आसानी से यहां पर लॉगिन हो जाएंगे |

Also Read: विश्व दूरसंचार दिवस कब है?

DDA Portal पर नया पासवर्ड कैसे बनायें DDA Portal Par New Password kaise Banaye

DDA Portal पर नया पासवर्ड कैसे बनाएंगे तो हम आपको बता दें कि उसकी प्रक्रिया बिल्कुल आसान है इसके लिए आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करना होगा तभी जाकर आप यहां पर नया पासवर्ड बना पाएंगे |

New Password method for DDA Employee

नया पासवर्ड बनाने की प्रक्रिया बिल्कुल आसान है जिसका पूरा विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार देंगे आइए जानते हैं-

●  सबसे पहले आपको इसके official website पर विजिट करेंगे

●   अब आप इस के होमपेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको Online Payslip Generation Module के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा

See also  EWS Certificate कैसे बनवाएं | ईडब्ल्यूएस जनरल आरक्षण प्रमाण पत्र से जुडी सम्पूर्ण जानकारी

● अब आपको ‘Create Password’ बटन पर क्लिक करना होगा।

●  अब आपको अपना Unique Id Number दर्ज करें।

● इसके बाद, ईमेल आईडी और वैध मोबाइल नंबर को दर्ज करें।

●  अंत में ‘Submit’ बटन पर क्लिक कर दे।

● अब आप अपने ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर की जाँच करके अपना नए पासवर्ड प्राप्त कर सकते हो। 

Also Read: डीके शिवकुमार जीवन परिचय

DDA Employee Salary Slip Download 

●   सबसे पहले आपको इसके official website पर विजिट करेंगे

● अब आप इस के होमपेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको Online Payslip Generation Module के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा

● जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा यहां पर आपको अपनी यूनिक आईडी डालनी होगी।

●   उसके बाद,  महीने और फिर वर्ष का चयन करें।

● अब निर्धारित बॉक्स में अपना पासवर्ड और इमेज कोड दर्ज करें।

●  अंत में, डीडीए वेतन पर्ची विवरण (Monthly wise) डाउनलोड करने के लिए ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें ।

●  जिसके बाद आपके मोबाइल में वेतन पर्ची डाउनलोड हो जाएगा और आप चाहे तो उसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं|

नोट – डीडीए कर्मचारी वेतन पर्ची/पे-स्लिप विवरण केवल पिछले 3 महीनों के लिए जनरेट किया जाता है और 3 महीने पूरे होने के बाद अगर आप अपना वेतन पर्ची डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको फिर से नया पासवर्ड बनाना होगा

Also Read: सिद्धारमैया जीवन परिचय

FAQ’s : DDA Salary Slip 2023

Q : DDA सैलरी स्लिप डाउनलोड करने की ऑफिशल वेबसाइट क्या है? 

 Ans. DDA सैलरी स्लिप डाउनलोड करने का official website का विवरण हमने आपको दिया है |

See also  PMKVY 4.0 2023 (Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana 4.0) - प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 उद्देश्य, लाभ, पात्रता, और आवेदन प्रक्रिया

 Q. DDA सैलरी स्लिप डाउनलोड करने के लिए क्या करना होगा?

Ans.अगर आप अपनी वेतन पर्ची/सैलरी स्लिप डाउनलोड करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको पोर्टल पर अपनी आईडी लॉगिन करनी होंगी

 Q. DDA वेतन पर्ची डाउनलोड करने की प्रक्रिया क्या है?

Ans.सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा यहां पर आपको सैलरी स्लिप डाउनलोड करने का विकल्प दिखाई पड़ेगा उस पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपको यूजर नाम और पासवर्ड भरना होगा और कैप्चा कोड भरकर sumit के बटन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके सामने सैलरी स्लिप डाउनलोड करने के विकल्प आएंगे

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja