विश्व दूरसंचार दिवस कब है? World Telecommunication Day 2023 | विश्व दूरसंचार दिवस इतिहास, थीम, उद्देश्य, स्थापना

विश्व दूरसंचार दिवस 2023 | Telecommunication Day 2023: विश्व दूरसंचार दिवस 17 मई 2023 को पूरी दुनिया में मनाया जाएगा इस दिन दूरसंचार से संबंधित कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें दूरसंचार दिवस के ऊपर लोगों के द्वारा भाषण प्रस्तुत किए जाएंगे और साथ में आम जनता को दूरसंचार दिवस से जुड़े हुए इतिहास के बारे में बताया जाएगा कि किस प्रकार दूरसंचार हमारे जीवन में एक अहम स्थान रखता है और उसके आने से हमारा जीवन बिल्कुल ही बदल गया है | आज हम लोग मोबाइल के माध्यम से किसी भी व्यक्ति से दुनिया के किसी भी कोने से बातचीत कर सकते हैं तो उसके पीछे दूरसंचार का ही हाथ है,

इसलिए दूरसंचार का हमारे समाज और दुनिया में एक अहम भूमिका है इसके बिना हम दुनिया की कल्पना नहीं कर सकते हैं ऐसे में आप लोगों के मन में जरुर सवाल आता होगा कि विश्व दूरसंचार दिवस कब मनाया जाएगा (World Telecommunication Day 2023) विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस का इतिहास 2023 में इसकी थीम क्या है अगर आप इन सब के बारे में नहीं जानते हैं तो हमारा आर्टिकल पूरा पढ़े तभी जाकर आपको पूरी जानकारी मिल पाएगी आइए जानते हैं-

World Telecommunication Day 2023 

आर्टिकल का प्रकारमहत्वपूर्ण दिवस
आर्टिकल का नामविश्व दूरसंचार दिवस
कहां मनाया जाएगापूरी दुनिया में
कब मनाया जाएगा17 मई को

Also Read: Anti Terrorism Day 2023 | History, Date, Importance in Hindi

विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस का इतिहास

साल 1959 में 17 मई को विश्व दूरसंचार दिवस की शुरुआत की गई इसके बाद 2005 में यूनाइटेड नेशंस जनरल असेंबली में 17 मई को पूरी दुनिया में विश्व दूरसंचार दिवस के रूप में मनाया जाएगा इसका प्रस्ताव पारित किया गया इसके अलावा 17 मई 1865 को अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (International Telecommunication Union) की स्थापना भी हुई थी। यही वजह है कि 17 मई को पूरी दुनिया में विश्व संचार दिवस मनाया जाता है | 

See also  Karva Chauth Vrat 2023 | करवा चौथ का व्रत कब हैं? करवा चौथ व्रत धारण विधि एवं व्रत कथा

विश्व दूरसंचार दिवस 2023 की थीम(Telecommunication Day 2023 Theme)

2023 में विश्व दूरसंचार दिवस की थीम क्या निर्धारित की गई है तो हम आपको बता दें कि अभी तक 2023 की टीम घोषित नहीं की गई है क्योंकि प्रत्येक वर्ष विश्व दूरसंचार दिवस की टीम अलग-अलग होती है उदाहरण के तौर पर 2022 में विश्व दूरसंचार दिवस की थीम Digital Technologies for older persons and Healthy Ageing” यानि “वृद्ध व्यक्तियों और स्वस्थ उम्र बढ़ने के लिए डिजिटल प्रौद्योगिकी” है। जैसे ही 2023 में थीम जारी की जाती है हम आपको तुरंत अपडेट करेंगे 

कब मनाया जाता है विश्व दूरसंचार दिवस | World Telecommunication Day

विश्व दूरसंचार दिवस 17 मई को प्रत्येक वर्ष पूरी दुनिया में मनाया जाता है इस दिन दूरसंचार दिवस से संबंधित कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जहां पर दूरसंचार क्षेत्र से जुड़े हुए लोग लोगों के सामनेअपना वक्त प्रस्तुत करते हैं और साथ में लोगों को बताते हैं कि किस प्रकार दूरसंचार  ने हमारे जीवन में आमूलचूल परिवर्तन किया है जिसके कारण हमारे जीवन में क्रांतिकारी बदलाव आया है और हम आज की तारीख में किसी भी व्यक्ति से सेकेंड के अंदर दूसरे व्यक्ति से बातचीत कर सकते हैं उससे एक कोई भी चीज दूर संचार के माध्यम से आदान-प्रदान भी कर सकते हैं इसलिए हम कह सकते हैं कि दूरसंचार का हमारे जीवन में काफी महत्वपूर्ण स्थान है | 

Also Read: Rabindranath Tagore Biography in Hindi 2023

विश्व दूरसंचार दिवस क्यों मनाया जाता है? | Why Telecommunication Day?

विश्व दूरसंचार दिवस क्यों मनाया जाता है तो हम आपको बता दें कि 17 मई 1865 को अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ की स्थापना की गई थी इसलिए 17 मई को पूरी दुनिया में विश्व दूरसंचार दिवस के के रूप में मनाया जाता है | 2005 में संयुक्त राष्ट्र संघ में किस बात की औपचारिक तौर पर घोषणा की गई कि पूरी दुनिया में 17 मई विश्व संचार दिवस के रूप में मनाया जाएगा 

See also  Happy Holi Quotes in Hindi | होली की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश | Captions for Instagram & Whatsapp

Also Read: National Technology Day 2023

विश्व दूरसंचार दिवस की थीम (Telecommunication Day Theme)

विश्व दूरसंचार दिवस की प्रत्येक साल एक नई टीम होती है और उसके मुताबिक ही पूरी दुनिया में विश्व दूरसंचार दिवस मनाया जाता है उन सभी प्रमुख टीमों के बारे में हम आपको नीचे विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे आइए जानते हैं | 

●    2022 यानि “वृद्ध व्यक्तियों और स्वस्थ उम्र बढ़ने के लिए डिजिटल प्रौद्योगिकी” है।

●   2021- चुनोतीपूर्ण समय में डिजिटन परिवर्तन में तेजी लाना।

●  2020 – इसके लिए डिजिटल टेक्नोलॉजी की थीम रखी गई। जिसने बताया गया कि आप कोरोना काल में किस प्रकार अपने आपको स्वास्थ्य रख सकते हैं

●  2019 – मानकीकरण की खाई को पाटना

●   2018- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की थीम रखना। ताकि लोगों को इसके लिए जागरूक कराया जा सके।

●  2017- बिग डेटा फॉर बिग इंपैक्ट थीम तैयार की गई।

●   2016- सूचना और संचार प्रौद्योगिकर थीम रखी गई।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja