धान बेचने के लिए टोकन कैसे प्राप्त करें? टोकन तुंहर हाथ ऐप डाउनलोड (Token Tohar Hath App Register)

CG Dhan token Online

धान बेचने के लिए टोकन कैसे प्राप्त करें?: CG Dhan Token Online :- जैसे कि हम लोगों को पता है जब कोई किसान धान की खेती करता है तो धान पक जाने के बाद उसको काट कर CG सरकार को बेचना पड़ता था सरकार को अपनी धान बेचने के लिए उनको टोकन  काटना पड़ता था जिसके लिए किसानों को कई घंटे और कई दिनों तक लाइन में खड़ी रहनी पड़ती थी जिसके कारण किसानों के सामने कई प्रकार की समस्या उत्पन्न होती थी |

इन समस्याओं को हल करने के लिए छत्तीसगढ़ की सरकार किसानों के लिए लाइन में खड़े होकर टोकन काटने की समस्या से छुटकारा देने के लिए एक ऐप लॉन्च किया है जिसका नाम टोकन तुहर हाथ ऐप है इस ऐप के माध्यम से किसान घर बैठे अपने मोबाइल के द्वारा आसानी पूर्वक अपनी धन को बेचने के लिए टोकन को प्राप्त कर सकते हैं  किसान अपनी धान बेचने के लिए टोकन कैसे प्राप्त करें? CG Dhan Token Online इस प्रक्रिया के बारे में जानकारी अगर नहीं है तो मैं आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से इन प्रक्रियाओं को विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करूंगा |

Token Tohar Hath Application क्या है? How to Download the Token Tohar Hath App?

Token Tohar Hath Application क्या है? पंजीकृत  किसानों के लिए राज्य सरकार ने एक सुविधा टोकन तुंहर हैंड ऐप के रूप में उपलब्ध कराई है इस एप्स के द्वारा किसान उपार्जन केन्द्रों मैं अपना धान बेचने के लिए स्वयं एक निर्धारित तिथि तय कर सकते हैं और किस घर बैठे अपने मोबाइल के द्वारा अपने धान बेचने के लिए  टोकन प्राप्त कर सकते हैं अब किसानों को टोकन काटने के लिए उपार्जन केन्द्रों  जाने की आवश्यकता नहीं होगी

इस एप्स के द्वारा किसान Registration संबंधित जानकारी जैसे  भूमि खाता टोकन और धान की खरीद एवं भुगतान की स्थिति को आसानी से प्राप्त कर सकेंगे  अर्थात टोकन तुंहर हैंड ऐप  के सुविधा को प्राप्त करने के लिए यह जानकारी होना काफी आवश्यक है कि इस एप्स को डाउनलोड कैसे करें इस एप्स को डाउनलोड करने की कुछ प्रक्रिया है इस प्रक्रियाओं के बारे में मैं आप लोगों को इस आर्टिकल में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करूंगा |

See also  छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता 2023 | CG Berojgari Bhatta Online Registration Kaise karein

टोकन तुंहर हैंड ऐप को डाउनलोड (Token Hand App Download) करने के  लिए मैं छत्तीसगढ़ राज्य का उदाहरण लेता हूं तो  चलिए मैं आप लोगों को छत्तीसगढ़ के अंतर्गत टोकन तुंहर हैंड ऐप  को डाउनलोड कैसे करें इसकी प्रक्रिया को मैं नीचे बारी-बारी से बता रहा हूं जिसको आप लोग  ध्यानपूर्वक फॉलो करें:-

इन्हें भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ धान पंजीयन लिस्ट कैसे देखें?

●  सबसे पहले आप लोगों को अपने मोबाइल में प्ले स्टोर पर जाना होगा |

●  प्ले स्टोर पर जाने के बाद प्ले स्टोर पर सर्च के बटन पर क्लिक करके टाइप करें किसान तोहार हाथ ऐप।

● इसके बाद टाइप करने के बाद स्क्रीन पर दिखाई दे रहा है रिजल्ट पर क्लिक करें |

●  रिजल्ट पर क्लिक करने के बाद एक पेज ओपन होगा इस पेज पर इंस्टॉल के  बटन पर क्लिक कर दे |

● अब आपका यह ऐप डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा |

●  डाउनलोड होने के बाद नीचे की तरफ ओपन के बटन पर क्लिक करें |

●  उसके बाद किस ऐप में रजिस्टर करें इसके बाद आप इसको इस्तेमाल कर सकते हैं |

छत्तीसगढ़ से समन्धित प्रमुख लेख:-

SR. NO.CG प्रमुख लेख :-
1.प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (PMAY) लिस्ट छत्तीसगढ़
2.छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता 2023
3.नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट छत्तीसगढ़
4.छत्तीसगढ़ राशन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन देखें?
5.छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट 2023 ऑनलाइन देखें
6.आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट छत्तीसगढ़

धान बेचने के लिए टोकन कैसे निकालते हैं? Token Kaise Katte Hai

Dhan Bechne Ke Liye Token Kaise Nikalte Hai: धान बेचने के लिए टोकन कैसे निकालते हैं अगर इसकी जानकारी आप लोगों के पास नहीं है तो मैं आप लोगों को इसकी जानकारी विस्तार पूर्वक नीचे निम्न रूप से  बता रहा हूं जिसको आप लोग फॉलो करें:-

●  सबसे पहले आप लोगों को अपने मोबाइल मैं प्ले स्टोर पर जाकर टोकन तुहर हाथ सर्च करें।

●  इसका तो आप लोग सामने एक पेज ओपन हो जाएगा इस पेज में आपको इस ऐप को डाउनलोड करने का ऑप्शन दिखाई देगा

●  इसके बाद आप लोगों को इस ऐप को डाउनलोड कर लेना है |

See also  Chhattisgarh CM List 2023 : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, नाम और कार्यकाल (1949 – 2023) जानें अब तक कौन कौन रहा है छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री

● जैसे यह ऐप आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगा वैसे ही इस एप्स को ओपन करने के लिए एक ऑप्शन दिखाई देगा

● जिस पर आप लोगों को क्लिक कर देना है इसके बाद टोकन तुहर हाथ ऐप का पेज ओपन हो जाएगा |

●  इसके बाद इस पेज पर पर रजिस्टर का ऑप्शन पर क्लिक करकर रजिस्टर कर लेना है |

●  इसके बाद आप लोग इस पेज पर किसान कोड को दर्ज करना होगा और जानकारी देख के ऑप्शन  को सेलेक्ट करना होगा

● इसके बाद आप लोगों के सामने पूरी जानकारी जैसे किसान का नाम एवं उनका पता ओपन हो जाएगी जिसमें आप लोग अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा

●  इसके बाद आप लोग अपने मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त करें ऑप्शन को सिलेक्ट करके अपने मोबाइल पर ओटीपी मंगवा

●   के बाद आप लोग अपने मोबाइल पर OTP को दर्ज करके OTP Verify करें ऑप्शन  को सेलेक्ट करें

●  आप लोगों चार अंको का एक पासवर्ड बनाना होगा और टोकन प्राप्त करने के लिए आवेदन करें के ऑप्शन   को सेलेक्ट करें

●  इसके बाद आप लोगों को एक तारीख और जितना धान बिक्री करना है इसे भरकर सुरक्षित करें बटन को सिलेक्ट करना है |

●  इसके बाद आप लोगों से प्रिंट आउट भी कर सकते हैं इस प्रकार आप लोग धान बेचने के लिए लेकिन प्राप्त कर सकते हैं |

धान बेचने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (How to Apply Online for Selling Paddy)

धान बेचने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें संबंधित जानकारी में आप लोगों को नीचे निम्न रूप से बता रहा हूं जिसको आप लोग फॉलो करें:-

●   सबसे पहले आप लोगों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इसके आधिकारिक वेबसाइट enam.gov.in पर विजिट करना होगा

●   इसके बाद इस आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा

●  इस पेज पर आपको Regitreation के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा

●   इसके बाद आप लोगों के स्क्रीन पर आवेदन का फॉर्म ओपन हो जाएगा जिसमें आप लोगों को नाम, मोबाइल नंबर एवं अपना पता संबंधित अपना राज्य, जिला, पिन कोड, आदि दर्ज करना होगा

●   इसके बाद आप लोगों को बैंक संबंधी जानकारी को भरना होगा जैसे बैंक का नाम खाता नंबर, IFSC CODE आदि

See also  छत्तीसगढ़ ई-कोष वेतन पर्ची कैसे डाउनलोड करें? How to Download Ekosh Pay Slip From ekoshonline.cg.nic.in

●  आवेदन फार्म में जो भी जानकारी पूछी गई है उसको अच्छी तरह से फिलप  करने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर दे

●   इस प्रकार आप लोग अपने फसल धन को  बेचने के लिए है ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |

ऑनलाइन धान बेचने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required to Sell Paddy Online)

ऑनलाइन धान बेचने के लिए कुछ निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत होती है यह दस्तावेज इस प्रकार की है:-

  • बैंक खाता पासबुक (Bank Passbook)
  • मोबाइल नंबर (Mobile Number)
  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • पहचान पत्र (Identity Card)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)

इन्हें भी पढ़ें :- छत्तीसगढ़ ई-कोष वेतन पर्ची कैसे डाउनलोड करें?

निष्कर्ष

आप हमारी इस आर्टिकल में धान बेचने के लिए टोकन कैसे प्राप्त करें, टोकन तुंहर हाथ ऐप डाउनलोड, रजिस्टर संबंधित जानकारी बिस्तर पूर्वक दी गई है |

आशा करता हूं कि धान बेचने के लिए टोकन कैसे प्राप्त करें ,टोकन तुंहर हाथ ऐप डाउनलोड, रजिस्टर  संबंधित  जानकारी जो इस आर्टिकल में लिखा हूं यह आप लोग काफी पसंद  आएगा ऐसे में आप हमारी इस आर्टिकल संबंधित कोई प्रश्न आपके मन में है तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में आकर प्रश्न को पूछ सकते हैं मैं आपके प्रश्नों का उत्तर जरुर दूंगा

FAQ’s: CG Dhan Token Online

Q. किसान धान बेचने के लिए टोकन कैसे काटे ?

A.अगर आप  लोगों को अपना धान को बिक्री करने के लिए  घर बैठे टोकन काटना चाहते हैं तो आप अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से टोकन तुहर हाथ ऐप डाउनलोड करके इसके माध्यम से घर बैठे आवेदन कर सकते हैं।

Q. धान के टोकन के लिए आवेदन कैसे करते हैं ?

A.आप लोगों क अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से टोकन तुहर हाथ ऐप डाउनलोड करें और Register करें के ऑप्शन में जाकर सभी जानकारी भरकर आवेदन कर सकते हैं। इस आर्टिकल में इसका विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया है।

Q. टोकन तुहर हाथ ऐप कैसे डाउनलोड करें ?

A.अगर आप लोग  इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो पहले अपने मोबाइल के प्ले स्टोर के पर जाए  और सर्च करें टोकन तुहर हाथ एप्स इसके बाद इस ऐप को आसानी से डाउनलोड करें।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja