विकलांग पेंशन योजना लिस्ट 2023 कैसे देखें | Viklang Pension List State Wise Payment | पेंशन सूची में नाम कैसे देखें?

विकलांग पेंशन योजना लिस्ट 2023 कैसे देखें | Viklang Pension List State Wise Payment

Viklang Pension List 2023: जैसा कि आप जानते हैं कि भारत  सरकार के द्वारा विकलांग पेंशन योजना शुरू की गई है जिसके अंतर्गत विकलांग लोगों को पेंशन दी जाती है | सरकार के द्वारा विकलांग पेंशन योजना लिस्ट जारी किए गए जिनमें उन लोगों के नाम समझते हैं जिन्हें सरकार के माध्यम से विकलांग पेंशन दिया जाएगा | विकलांग पेंशन योजना का लाभ ऐसे लोगों को मिलेगा जिनके शरीर के कुछ अंग ख़राब होते हैं, और वह दुसरो के ऊपर निर्भर हो जाते है, जिसके कारण उन्हें कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है | विकलांग पेंशन योजना लिस्ट 2023 में सरकार के निर्देश अनुसार देश के ऐसे नागरिको लाभ दिया जाएगा, जो विकलांगता 40% से  होते हैं इसलिए आज की पोस्ट में हम आपको  Viklang Pension List के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी लेंगे आपसे अनुरोध है कि आर्टिकल पूरा पढ़ें

विकलांग पेंशन लिस्ट Highlights 2023

आर्टिकल का प्रकारसरकारी योजना
आदिकाल का नामविकलांग पेंशन लिस्ट
लाभार्थीविकलांग लोग
प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइटराज्य अनुसार अलग-अलग

Also Read: आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट मथुरा

Viklang Pension List Up | विकलांग पेंशन लिस्ट उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा विकलांग पेंशन लिस्ट जारी की गई है जिनमें उन लोगों के नाम शामिल हैं जिन्हें सरकार के माध्यम से पेंशन दिया जाएगा आप अपना नाम लिस्ट में चेक करना चाहते हैं तो आपको उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा किया गया ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपना नाम लिस्ट में चेक कर सकते हैं क्या आपका नाम इस लिस्ट में सम्मिलित किया गया है कि नहीं |

Also Read: राजस्थान तारबंदी योजना 2023

Viklang Pension List का उद्देश्य

 हमारे देश में कई ऐसे विकलांग लोग हैं जिन्हें जीवन यापन करने के लिए दूसरों के ऊपर निर्भर रहना पड़ता है और कई लोग तो अभी मार कर अपना जीवन यापन करते हैं ऐसे में विकलांग लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा करने के लिए सरकार ने विकलांग पेंशन लिस्ट जारी की है जिनमें उन लोगों के नाम सम्मिलित किए जाएंगे जिन्हें सरकार के द्वारा ₹500 की आर्थिक सहायता के तौर पर प्रत्येक महीने दी जाएगी ताकि विकलांग लोग अपना जीवन यापन अच्छी तरह से कर सकें |

See also  MP Shiksha Portal 2.0 Registration | @shikshaportal.mp.gov.in रजिस्ट्रेशन करें

विकलांग पेंशन लिस्ट के लाभ | Viklang Pension List Benefit 2023

●   विकलांग पेंशन योजना लिस्ट के द्वारा विकलांग लोगों को ₹500 की राशि प्रत्येक महीने पेंशन के तौर पर दी जाएगी |

●   इस योजना का लाभ उन लोगों को मिलेगा जो शारीरिक रूप से विकलांग हैं।

●  केंद्र सरकार द्वारा Viklang Pension List को शुरू करने का उदेश्य यह है कि देश के कमज़ोर विकलांगो अपना जीवन यापन अच्छी तरह से कर सकें

●  योजना का लाभ देश के प्रत्येक विकलांग नागरिक को राज्य योजना के द्वारा दिया जाएगा।

Also Read: राजस्थान फसल बीमा क्लेम लाभार्थी जिलेवार सूची देखें

विकलांग पेंशन योजना लिस्ट के अंतर्गत पात्रता | Viklang Pension Yojna List Eligiblity

●   आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 59 वर्ष

●   Viklang Pension List का लाभ  तभी मिलेगा जब आप दूसरे प्रकार के किसी पेंशन संबंधित योजना का लाभ मिला लेते हैं

●   पारिवारिक आय की गणना की जाएगी

●  आवेदक मूल निवासी होने चाहिए।

●  सरकार के द्वारा जारी किए गए विकलांग पेंशन लिस्ट योजना का लाभ ऐसे लोगों को नहीं मिलेगा जो 40% से कम विकलांग है

उत्तर प्रदेश विकलांग पेंशन योजना लिस्ट ऑनलाइन चेक कैसे करेंगे Viklang Pension List Online Check 2023

●   सबसे पहले आपको official website पर विजिट करना है

●   अब आप इसके होम पेज पर पहुंच जाएंगे

●  यहां पर दिव्यांग पेंशन ऑप्शन पर क्लिक करेंगे

●  इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।

●  अब आपको यहां पर पिछले 5 वर्षों की पेंशन सूची का लिंग दिखाई पड़ेगा इसमें से आप किसी एक विकल्प पर क्लिक करेंगे

●  आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां आप

●  चुने गए वित्तीय वर्ष के लिए जनपदों की सूची दिखाई देगी

See also  यू पी सोलर पैनल योजना 2023 | UP Solar Rooftop Yojana in Hindi | जानिए यूपी फ्री सौर ऊर्जा योजना के लाभ एवं ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

●   उनमें से आपको अपना, अपने जनपद सेलेक्ट करना होगा

●  इसके बाद विकासखंड और नगर-निकाय के विकल्प आ जायेंगे आपको क्रमवार इनका चयन कर लेना है।

●  इसके बाद वार्ड के अनुसार एक सूची आएगी इसमें उन सभी  पेंशनर्स की संख्या लिखी होगी यहां से आप अपने वार्ड का चयन कर ले।

●  आपके सामने एक अन्याय होगा जहां रजिस्टर संख्या और  पेंशनर्स के नाम के साथ उस वार्ड में कुल पेंशनर्स की लिस्ट खुलकर आपके सामने आ गए

●  जिसके बाद आप आसानी से कुछ लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं

Also Read: Driving Licence Apply Online Rajasthan

मध्यप्रदेश विकलांग पेंशन योजना लाभार्थी सूची देखने की प्रक्रिया | Viklang Pension List 2023

●  सबसे पहले आपको official website पर विजिट करें

●  अब आप इसके होम पेज पर पहुंच जाएंगे

●  यहां पर ऑनलाइन सर्विसेज के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे

●  जिसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको कुछ आवश्यक जानकारी – जिला, स्थानीय निकाय, ग्राम पंचायत या जोन, ग्राम या वार्ड, पेंशन प्रकार आदि को ध्यानपूर्वक दर्ज  कर देना होगा।

●  जिसके बाद आपको सूची देखें के ऑप्शन पर क्लिक करना है

●   अब आपके सामने एक लिस्ट ओपन होगी जिसमें आप अपना नाम आसानी से देख पाएंगे

Uttarakhand Viklang Pension List 2023 | उत्तराखंड विकलांग पेंशन योजना लाभार्थी सूची देखने की प्रक्रिया

●  सबसे पहले आपको official website पर विजिट करें

●  अब आप इसके होम पेज पर पहुंच जाएंगे

●  अब आपको यहां पर दिव्यांग पेंशन के ऑप्शन पर क्लिक करें

●   जिसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा

●   यहाँ आपको अपने किस्त संख्या के अनुरूप सामने दिया गया ऑप्शन में से किसी एक का चयन करना है

●   जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नई पेज खुल जाएगी, जहां पर जिले के नाम के सामने दिए गए क्षेत्र, बैंक, श्रेणी या अनुदान संख्या के विकल्पों में से  अपने इच्छा अनुसार किसी विकल्प का चयन करेंगे

See also  प्रधान मंत्री फ्री सिलाई मशीन वितरण योजना 2023 | PM free Silai Machin Yojana

●   इस प्रकार आवेदक अपने नाम की जाँच लाभार्थी सूचि ओपन होगी जिसमें आप अपना नाम आसानी से देख सकते हैं

हरियाणा विकलांग पेंशन योजना लाभार्थी सूची देखने की प्रक्रिया | Haryana Vikalang Pension Yojna List 2023

●  सबसे पहले official website पर विजिट करें

●  अब आपके सामने एक होम पेज ओपन होगा

●  जहां पर आप आपको खण्ड/नगरपालिका के अनुसार लाभपात्रों की सूची के अंतर्गत जो भी जानकारी आप से पूछी जा रही है उसका सही ढंग से विवरण देंगे

●  अब आपको नीचे दिए गए कैप्चा के विकल्प को भरने के बाद लाभपात्रों की सूची देखे के विकल्प सेलेक्ट करेंगे

●  इस प्रकार आप लाभार्थी सूची में अपने नाम को देख सकते है।

Delhi Vikalang Pension Yojna List | दिल्ली विकलांग पेंशन योजना लाभार्थी सूची देखने की प्रक्रिया |

●  सबसे पहले official website पर विजिट करना है

●  अब आप इसके होम पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर new usersऑप्शन पर क्लिक करेंगे

●   जिसके बाद एक नया परिवर्तन होगा जहां आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर Login  होना है

●  जिसके बाद ही आप यहां पर दिल्ली विकलांग पेंशन योजना लाभार्थी सूची चेक कर पाएंगे

FAQs दिव्यांग पेंशन योजना सूची डाउनलोड करें 2023

Q. Viklang Pension list के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या लगेगा ?

Ans. आधार कार्ड

वोटर आईडी पैन कार्ड

जन्म प्रमाण पत्र

बीपीएल कार्ड धारक

विकलांगता प्रमाण पत्र

बीपीएल राशन कार्ड

बैंक खाता विवरण

पासपोर्ट साइज फोटो

मोबाइल नंबर

Q. विकलांग पेंशन योजना लिस्ट के अंतर्गत पात्रता क्या है

●  भारतीय निवासी होना चाहिए

●  18 वर्ष और अधिकतम 59 वर्ष के आयु

●  शारीरिक रूप से 40% या उससे अधिक विकलांग होना चाहिए।

●  आवेदक पहले से किसी अन्य पेंशन योजना का लाभ उठा रहा है तो उसे विकलांग पेंशन योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja