यहां देखें राजस्थान फसल बीमा क्लेम लाभार्थी जिलेवार सूची | Rajasthan Fasal Bima List 2023 PDF Download

Rajasthan Fasal Beema Yojana 2022

Rajasthan Fasal Bima List 2023:- केंद्र सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरू की है। पीएम नरेंद्र मोदी ने किसानों को फसल नुकसान की स्थिति में सहायता प्रदान करने के लिए वर्ष 2016 में पीएमएफबीवाई योजना शुरू की थी। देश के सभी छोटे और सीमांत किसान पीएम फसल बीमा योजना का लाभ पाने के पात्र हैं। प्रत्येक किसान रुपये तक की सहायता राशि पाने का हकदार है। फसल बीमा के रूप में 2 लाख रु.।पीएमएफबीवाई ऑनलाइन आवेदन पत्र के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि खरीफ के लिए 31 जुलाई और रबी फसलों के लिए 31 दिसंबर है। तदनुसार, राजस्थान सरकार में, राज्य कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने राजस्थान फसल बीमा योजना सूची जारी की है। वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने पहले प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना के लिए आवेदन किया था, अब आधिकारिक वेबसाइट से राजस्थान फसल बीमा योजना सूची में अपना नाम देख सकते हैं। किसान यह सुनिश्चित करने के लिए फसल बीमा लाभार्थी सूची को जिलावार तरीके से भी देख सकते हैं कि उनका नाम राज्य सरकार की लाभार्थी सूची में मौजूद है।आइए जानते हैं, राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई फसल बीमा योजना क्या है? फसल बीमा क्लेम कैसे मिलता है? फसल बीमा कैसे करवाया जाता है? रबी और खरीफ फसल का बीमा कैसे होता है? फसल बीमा के लिए कितनी राशि देनी पड़ती है। यह सभी जानकारी आपको इस लेख में दी जा रही है। अतः अंत तक इस लेख में बने रहे और आप जानेंगे कि फसल बीमा के अंतर्गत लाभार्थी किसानों की सूची।

eproc.rajasthan.gov.in farmer crop insurance list | फसल बीमा लिस्ट जिलेवार सूची Rajasthan 2023 PDF | agriculture.rajasthan.gov.in crop insurance farmers list | pmfby.gov.in Rajasthan Fasal Bima List 2023 | Rajasthan District Wise Crop Insurance Beneficiary List | Download Rajasthan Fasal Bima List 2023 in Hindi PDF Download link | PMFBY 2023 |

राजस्थान फसल बीमा के लिए कैसे आवेदन करें | How to Apply for Rajasthan Crop Insurance

राजस्थान सरकार द्वारा फसल बीमा योजना के लिए किसानों को आमंत्रित किया जा रहा है। खरीफ फसल की बुवाई के साथ-साथ कृषि इंश्योरेंस भी आवश्यक है। पूरे देश में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के अंतर्गत आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। आवेदन ऑफिसियल पोर्टल pmfby.gov.in पर विजिट करें। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2022 है। राजस्थान के किसान नजदीकी बैंक एवं एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी से संपर्क कर सकते हैं।

See also  NREGA Job Card List Rajasthan | नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान 2023 ऑनलाइन देखे @nrega.nic.in

राजस्थान में फसल बीमा कंपनियों की जिलेवार लिस्ट

प्रदेश के तमाम जिलों में इंश्योरेंस कंपनी द्वारा फसल बीमा आवेदन स्वीकार की जा रहे हैं। इन सभी कंपनियों की लिस्ट एवं टोल फ्री नंबर इस प्रकार है:-

Insurance Company Name District List Toll Free No.
एस.बी.आई जनरल इन्श्योरेन्स कम्पनी लिमिटेड (SBI)भीलवाड़ा, चूरू,दौसा, राजसमंद,झालावाड़,  श्रीगंगानगर एवं अलवर18001232310
एग्रीकल्चर इन्श्योरेन्स कम्पनी ऑफ इण्डिया लिमिटेड (AIC)बांरा, धौलपुर,हनुमानगढ, बाडमेर,झुंझुनू, करौलीएवं उदयपुर1800116515
फ्यूचर जनरली इन्श्योरेन्स कम्पनी लिमिटेड (FUTUREGENERALI)बून्दी, डूंगरपुरएवं जौधपुर18002664141
एच.डी.एफ.सी. एर्गों जनरल इन्श्योरेंस कम्पनी लिमिटेड (HDFC ARGO)जैसलमेर, सीकरएवं टोंक18002660700
बजाज एलाईंस जनरल इन्श्योरेन्स कम्पनी लिमिटेड (BAJAJ ALLIANZ)
अजमेर, जालौर, सवाईमाधोपुरएवं कोटा
18002095959
रिलायंस जनरल इन्श्योरेंस कम्पनी लिमिटेड (RELIANCE GENERAL)जयपुर, पाली,प्रतापगढ, बांसवाड़ा,नागौर एवं भरतपुर18001024088
यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इन्श्योरेंस कम्पनी लिमिटेड (UNIVERSAL SOMPO)बीकानेर, चित्तौडगढएवं सिरोही18002005142

राजस्थान फसल बीमा लाभार्थी सूची 2023 | Rajasthan Crop Insurance Beneficiary List

राजस्थान फसल बीमा लाभार्थी सूची:- राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के जिन किसानों ने फसल बीमा योजना के अंतर्गत अपनी फसल का बीमा करवाया है। तो उन्हें लाभांश देने हेतु ऑफिशल वेबसाइट पर सूची जारी कर दी गई है। ऑनलाइन सूची को डाउनलोड करने के लिए अब नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।अपना नाम सूची में जरूर देखें।

भारत के वर्तमान यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा “किसान फसल बीमा योजना” (Kisan Fasal Beema Yojana) की पीएम किसान मानधन योजना 2023, शुरुआत की गई थी। इस योजना को संपूर्ण देश में लागू करने हेतु राज्य सरकार को अधिकृत किया गया। सभी राज्य सरकार अपने क्षेत्र के सभी किसानों को इस योजना से अधिक से अधिक जोड़ सकें इस ओर अग्रसर किया गया। जो किसान अपनी फसल बारिश, ओलावृष्टि, आंधी तूफान एवं अन्य प्राकृतिक आपदाओं से खो चुके हैं। उन्होंने यदि फसल बीमा करवा रखा है। तो उन्हें चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। सरकार द्वारा उन्हें पूरा लाभांश दिया जाएगा।

See also  खसरा नंबर/ नाम से जमीन का नक्शा कैसे निकाले ऑनलाइन | राजस्थान भू नक्शा ऑनलाइन चेक एंड डाउनलोड करें @bhunaksha.raj.nic.in

इन्हें भी पढ़ें:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई नई योजनाएं

राजस्थान फसल बीमा योजना 2023 लघु विवरण

योजना का नामप्रधान मंत्री फसल बीमा योजना 2023 (PMFBY)
Higher AuthorityMinistry of Agriculture and Farmers Welfare, Government of India
योजना वर्ष2023
योजना का उद्देश्यदेश के किसानों को सशक्त बनाना
योजना लाभार्थीसभी छोटे और सीमांत किसान
सहायता राशि2 लाख रुपये तक का फसल बीमा
Helpline Number1800-180-1551 (Toll-free)
Official Websitehttps://pmfby.gov.in. or https://agriculture.rajasthan.gov.in

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ( राजस्थान फसल बीमा योजना) से जुड़े दिशा निर्देश

 जैसा कि आप सभी जानते हैं भारत के प्रधानमंत्री द्वारा किसानों को पूर्ण तरह से विकसित एवं लाभान्वित करने हेतु किसी प्रकार की कसर नहीं छोड़ी जा रही है  जो किसान अपनी फसल को प्राकृतिक आपदाओं से  खराब होने पर मायूस होने लगते हैं तो उन्हें फसल बीमा जरूर करवाना चाहिए ताकि वह अपने सभी नुकसान को कवर कर सकें प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना (PMKSY) 2023

 राजस्थान फसल बीमा योजना के अंतर्गत कुछ दिशानिर्देश जारी किए गए हैं . जारी किए गए दिशा निर्देशों के साथ  राज्य के सभी जिलों में लाभार्थियों की सूची जारी की गई है इस सूची को डाउनलोड करना होगा हम आपको पीडीएफ डाउनलोड करने का सीधा लिंक उपलब्ध करवा रहे हैं

 अतः पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

राजस्थान फसल बीमा जिलेवार लाभार्थी सूची 2023

Rajasthan Fasal Beema Jilewar Labharthi List: राजस्थान के किसान जिन्होंने फसल बीमा करवा रखा है। उन्हें फसल के हुए नुकसान की चिंता नहीं करनी चाहिए। सरकार द्वारा Rajasthan Fasal Beema Yojana के अंतर्गत रबी एवं खरीफ की फसलों पर इंश्योरेंस किया जाता है। किसानों से insurance premium के नाम पर बहुत कम राशि ली जाती है। प्रीमियम पर सरकार द्वारा सब्सिडी भी दी जाती है। प्रत्येक वर्ष सरकार द्वारा फसल बीमा लाभार्थी की सूची जारी की जाती है। राजस्थान फसल बीमा सूची को जिलेवार देख सकते हैं दी गई सूची में सभी जिलों के किसान शामिल है:-

See also  राजस्थान महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना 2022 | IMSUPY Online Registration Form PDF
Ajmer (अजमेर)Jalor (जालौर)
Alwar (अलवर)Jhalawar (झालावाड़)
Banswara (बांसवाड़ा)Jhunjhunu (झुंझुनू)
Baran (बारां)Jodhpur (जोधपुर)
Barmer (बाड़मेर)Karauli (करौली)
Bharatpur (भरतपुर)Kota (कोटा)
Bhilwara (भीलवाड़ा)Nagaur (नागौर)
Bikaner (बीकानेर)Pali (पाली)
Bundi (बूंदी)Pratapgarh (प्रतापगढ़)
Chittorgarh (चित्तौड़गढ़)Rajsamand (राजसमंद)
Churu (चुरु)Sawai Madhopur (सवाई माधोपुर)
Dausa (दौसा)Sikar (सीकर)
Dholpur (धौलपुर)Sirohi (सिरोही)
Dungarpur (डूंगरपुर)Sri Ganganagar (श्रीगंगानगर)
Hanumangarh (हनुमानगढ़)Tonk (टोंक)
Jaipur (जयपुर)Udaipur (उदयपुर)
Jaisalmer (जैसलमेर)

Rajasthan Fasal Bima List 2023 – PMFBY के लाभ

  • अप्रत्याशित घटनाओं से होने वाली फसल हानि/क्षति से पीड़ित किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करना
  • खेती में निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए किसानों की आय को स्थिर करना
  • किसानों को नवीन और आधुनिक कृषि पद्धतियों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना
  • कृषि क्षेत्र को ऋण के प्रवाह को सुनिश्चित करने से खाद्य सुरक्षा, फसल विविधीकरण, और कृषि क्षेत्र की वृद्धि और प्रतिस्पर्धात्मकता में वृद्धि के अलावा किसानों को उत्पादन जोखिमों से बचाने में योगदान मिलेगा। प्रधानमंत्री किसान FPO योजना 2023

राजस्थान फसल बीमा योजना मुख्य उद्देश्य |

Rajasthan Fasal Beema Yojana Main Objective : कृषि क्षेत्र में फसलों के उत्पादन को तेज गति पहुंचाने में सहयोग करने के उद्देश्य से फसल बीमा योजना की शुरुआत की गई।इस योजना का मुख्य उद्देश्य आचानक घटना के चलते किसानों की फसलों को हुए नुकसान के लिए वित्तीय सहायता मुहैया करना हैं। इसके साथ ही इस योजना के तहत लगातार हो रही खेती को सुनिश्चित करने के लिए किसानों की आमदनी को स्थिर करना का प्रयास किया जा रहा हैं। वहीं आज के समय में कृषि क्षेत्र में चल रहे कृषि पद्धतियों से जोड़ने के लिए किसानों को प्रोतसाहित करना हैं।

फसलों के प्रीमियम विवरण, ग्राहक सूचना पत्र देखें?

StateDistrict OfficerAddressContact No.
राजस्थानसीकरअनुपम झाभास्कर मेगा मॉल, मेन मार्केट, लक्ष्मी नारायण मंदिर के सामने, सीकर – 3320017400088083
राजस्थानटोंककुश बब्बरसनमति सदन, निकट जानकी बाई गेस्ट हाउस, जयपुर रोड, टोंक – 3040019587777567
राजस्थानजैसलमेरअमित कनौजियाहोटल मारवाड़ इन, नियर इमामुनाल, मिशन स्कूल, इंदिरा कॉलोनी, जैसलमेर – 3450019549449313
राजस्थानजयपुरत्रयम्बकेश्वर तिवारीकार्यालय संख्या 2, सी – 98, तीसरी मंजिल , संघवी उपासना टॉवर, सुभाष मार्ग, ‘सी’ योजना, जयपुर, राजस्थान 3020018696900217
राजस्थानपालीमनीष प्रजापतिडी -9, टैगोर नगर, पाली (नया बस स्टैंड) 3067039136010660
राजस्थानप्रतापगढ़अजय पांडेनई आबदी प्रतापगढ़ -3126049479284244 

Download Rajasthan Fasal Beema Beneficiary List 2023

FAQ’s Rajasthan Fasal Beema Yojana 2023

Q. राजस्थान फसल बीमा योजना लाभार्थी सूची कैसे देखें? 

Ans. राजस्थान फसल बीमा योजना लाभार्थी सूची देखने के लिए आप ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. इसी के साथ हमने इस लेख में पीडीएफ लिंक उपलब्ध करवाया है . इसलिए आप दिए गए लिंक पर क्लिक करके संपूर्ण राज्यों की लाभार्थी सूची देख सकते हैं.

Q. फसल बीमा लाभार्थी सूची में नाम कैसे देखें?

Ans. जिन किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत अपनी फसल का बीमा करवा रखा है, और उन्हें किसी प्राकृतिक आपदा या निर्धारित क्लेम नियमानुसार फसल का नुकसान हुआ है। तो वह ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करके आसानी से फसल बीमा लाभार्थी सूची में नाम देख सकते हैं। इसके लिए आप दिए गए विवरण को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Q. 2023 का फसल बीमा कब मिलेगा?

Ans. 2023 का फसल बीमा प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों को सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करके लाभार्थी सूची में अपना नाम देखना चाहिए। यदि किसान का नाम लाभार्थी सूची 2023 में दिखाई दे रहा है। तो आप निश्चित तौर पर जल्द ही अपने खाते में फसल बीमा की राशि प्राप्त कर सकते हैं। सरकार द्वारा फसल बीमा लाभार्थियों को जल्द ही DBT के द्वारा खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja