Mobile Se UAN Number Kaise Pata Kare – या पे अकाउंट का बैलेंस या पीएफ का पैसा अगर आप निकालना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास UAN number होना आवश्यक है तभी जाकर आप PF संबंधित सभी प्रकार की सुविधाओं का लाभ ऑनलाइन घर बैठे उठा सकते हैं | लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हमें अपना यूएएन नंबर मालूम नहीं होने या भूल जाने के कारण हमें कई प्रकार के परेशानी का सामना करना पड जाता है। अगर आपको भी अपने यूएएन नंबर पता नहीं है आज के इस आर्टिकल मे हम आपको मोबाइल से UAN नंबर कैसे पता करें | How To Know UAN Number के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी आपके लिए उपलब्ध करवाएंगे इसलिए आपसे अनुरोध है कि हमारा आर्टिकल पूरा पर आइए जानते हैं:-
UAN नंबर क्या है? Universal Account Number Kya Hai
UAN number जिसे हम लोग Universal Account Number कहते हैं जिसके माध्यम से माध्यम से ही आप अपने PF Account से पैसा आसानी से निकाल सकते हैं | यूएएन नंबर 12 अंकों का होता है इससे प्राइवेट कंपनी/संस्थान मे काम करने वाले Employees को UAN नंबर EPFO के द्वारा अपने PF खाताधारक को जारी किया जाता। सबसे महत्वपूर्ण बात करके अगर आप एक कंपनी छोड़कर दूसरी कंपनी जोइनिंग करते हैं तो आपका यूएएन नंबर एक रहेगा लेकिन PF Account number आपका दूसरा हो जाएगा |
Also Read: आधार कार्ड को UAN से कैसे लिंक करें
01122901406 पर मिस्ड कॉल करके, पता करें अपना UAN नंबर
रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से 01122901406 नंबर पर एक मिस्ड कॉल देना होगा।जैसे ही आप इस नंबर पर कॉल करेंगे कुछ सेकंड Ring होने बाद call ऑटोमेटिक कट हो जाएगी।और आपके रजिस्टर मोबाईल नंबर पर आपको एक MSG प्राप्त हो जाएगा। जिसमे आप अपने UAN नंबर, के साथ अपने पीएफ बैलेंस आदि की जानकारी चेक कर सकते है।
Also Read: खोये व भूले हए UAN No. को ऐसे करें पता
7738299899 पर SMS भेजकर भी पता कर सकते हैं UAN नंबर
आप S.M.S. के माध्यम से भी अपना UAN नंबर पता कर सकते हैं उसकी प्रक्रिया बिल्कुल आसान है जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आइए जानते
● आपको यूएएन पोर्टल पर रजिस्टर मोबाईल से एक मैसेज type करने के बाद 7738299899 नंबर पर Send करना होगा।
● S.M.S, को Send करने के बाद आपको वापिस एक SMS प्राप्त होगा जिसमे आप अपने UAN Number और PF का पैसा आदि की जानकारी देख सकते है।
Also Read:
Krishi Yantra Subsidy Apply Online Registration Bihar
UAN पोर्टल पर मौजूद लिंक से भी जान सकते हैं यूएएन नंबर? Mobile Se UAN Number Kaise Pata Kare
● सबसे पहले आपको इसके official website पर विजिट करें
● Universal Account Number (UAN) MEMBER e-SEWA के नीचे Login बॉक्स के नीचे आपको Know Your UAN लिखा हुआ दिखाई देगा।
● इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है
● जिसके बाद केप्चा कोड को भरने के बाद Request OTP के ऊपर क्लिक करना है।
● अब आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा जिसे खाली बॉक्स में भरकर Validate OTP के ऊपर क्लिक करना है।
● अब आपको OTP Validation की Process Successfully हो जाएगी तब आपको OK पर क्लिक करना है।
● जिसके बाद नाम और आधार कार्ड का डिटेल डालेंगे
● जिसके बाद आपको नीचे की तरफ बाद नीचे दिख रहे Captcha Code को भरने के बाद Show My UAN के ऊपर क्लिक करना होगा
● जिसके बाद कंप्यूटर स्क्रीन पर आपका युवा नंबर आ जाएगा
● इस प्रकार आप आसानी से ऑनलाइन अपना UAN नंबर चेक कर सकते हैं
Also Read: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 पर निबंध
सैलरी स्लिप और सैलरी SMS में भी दर्ज होता है UAN नंबर
जैसा कि आप लोग जानते हैं कि अगर आप कहीं पर काम कर रहे हैं तो आपको कंपनी के द्वारा सैलरी स्लिप दी जाती है जिस पर आप को कितना पैसा कंपनी देती है उसका विवरण होगा और साथ में वहां पर उस सेलेरी स्लिप मे आपके पीएफ अकाउंट नंबर, UAN नंबर, और आपके वेतन और कटे ईपीएफ का विवरण होता है।
UAN नंबर से Aadhaar को लिंक करें
● सबसे पहले आपको इसके official website पर विजिट करें
● अब आप इसके होम पेज पर पहुंच जाएंगे
● यहां पर आपको UAN नंबर, पासवर्ड और Captcha कोड डाल दीजिए और फिर नीचे मौजूद Log in के बटन पर क्लिक कर दीजिए
● इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा जहां आपको Manage ऑप्शन पर क्लिक करना है
● नीचे एक ड्रॉपडाउन लिस्ट खुल जाती है, जिसमें KYC ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए।
● अब आपके सामने एक नया पैसा आएगा जहां आपको Click on KYC Document To Add का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करेंगे
● जिसके बाद आपके सामने कई प्रकार के ऑप्शन आएंगे उनमें से आपको आधार कार्ड के ऑप्शन का चयन करना है
● जिसके बाद एक नए पेज पर आप हो जाएंगे यहां पर कुछ आवश्यक जानकारी जैसे- Name: सबसे पहले अपना नाम डालना है।
● जिसके बाद आपके सामने मौजूद खाली बॉक्स में अपना आधार नंबर डाल दीजिए। आधार नंबर न डालना चाहें तो वर्चुअल आईडी डाल सकते हैं।
● नीचे लिखे सहमति वाक्य के पहले मौजूद छोटे से चेकबॉक्स पर टिक करना है। यह आपकी ओर से Aadhaar आधारित Verification प्रक्रिया पूरी होने के बाद सहमति के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे
● सबसे आखिर में आपको नीचे मौजूद Save के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
● इसके बाद आपने जो भी डिटेल दिया है उसका वेरिफिकेशन UIDAI के द्वारा किया जाएगा और अगर सभी जानकारी सही पाई जाएगी तो आपका UAN number आधार से लिंक कर दिया जाएगा