Krishi Yantra Subsidy Apply Online Registration Bihar | कृषि यंत्र सब्सिडी बिहार के लिए ऑनलाइन आवेदन, आवश्यक दस्तावेज व लाभ

Bihar Krishi Yantra Anudan in Hindi

बिहार कृषि यंत्र अनुदान योजना Bihar Krishi Yantra Anudan:  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बिहार कृषि यंत्र अनुदान योजना की शुरुआत की गई है जिसके अंतर्गत राज्य के किसानों को कृषि यंत्र खरीदने पर सरकार सब्सिडी प्रदान करेगी अगर आप भी एक किसान है तो आपको बिहार कृषि यंत्र अनुदान योजना का लाभ जरूर लेना चाहिए इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपको Bihar Krishi Yantra Anudan योजना के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध करवाएंगे इसलिए अनुरोध है कि आर्टिकल पूरा पढ़े आइए जानते हैं-

Overview of Bihar Krishi Yantra Subsidy 2023

आर्टिकल का प्रकारसरकारी योजना
आर्टिकल का नामबिहार कृषि यंत्र सब्सिडी योजना
साल2023
प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिशल वेबसाइटclick here

Also Read:राजस्थान फव्वारा संयंत्र सब्सिडी योजना

बिहार कृषि यंत्र सब्सिडी 2023 का उद्देश्य

बिहार कृषि यंत्र सब्सिडी योजना का प्रमुख उपदेश बिहार के किसानों को कृषि यंत्र खरीदने के लिए सब्सिडी प्रदान करना है जैसा कि आप जानते हैं कि खेती संबंधित कार्य को करने के लिए किस प्रकार के यंत्रों की जरूरत होती है लेकिन उसकी कीमत कितनी है कि सभी लोगों के द्वारा कृषि यंत्र खरीद पाना संभव नहीं है यही वजह है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बिहार में कृषि यंत्र सब्सिडी योजना की शुरुआत की गई है जिसके अंतर्गत 90 से अधिक कृषि यंत्रों पर सब्सिडी प्रदान करें |

बिहार कृषि यंत्र सब्सिडी की पात्रता  | Bihar Krishi Yantra Subsidy Eligibility

●  बिहार राज्य का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।

● राज्य के केवल किसान भाइयों को  योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।

● ऐसे किसान किसान जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है तथा जिनके पास कृषि यंत्र खरीदने हेतु पैसे नहीं है, वह सभी नागरिक इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र है।

Also Read: उत्तर प्रदेश कृषि उपकरण योजना 2023

बिहार कृषि यंत्र अनुदान योजना की विशेषताएं

●  बिहार कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत सरकार द्वारा 90 कृषि यंत्र खरीदने के लिए सब्सिडी दी जाएगी |

●  इस योजना के तहत खेत की जुताई, बुवाई, निकाई गुड़ाई, सिंचाई, कटाई, दौनी इत्यादि तथा गन्ना एवं उद्यान से संबंधित कृषि यंत्र खरीदने पर सब्सिडी  दी जाएगी

See also  बिहार श्रमिक कार्ड लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखें? Bihar Labour Card List 2023 | Registration Category, Download

●  किसानों को कृषि यंत्र निर्माताओं द्वारा निर्मित सूचीबद्ध कृषि यंत्रों पर इस योजना के माध्यम से 10% वृद्धि कर अनुदान दर प्रतिशत तथा अनुदान दर के अधिकतम सीमा में सरकार द्वारा दिया जाएगा।

●  इस योजना के माध्यम से किसानों को खेती करने में सहायता प्राप्त होगी।

Also Read : बिहार श्रमिक मुफ्त साइकिल योजना 2023

Bihar Krishi Yantra Subsidy के तहत मिलने वाले लाभ

●  राज्य में जिला स्तर पर दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाएगा।

●  सभी किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन से  संबंधित यंत्र जैसे हैप्पी सीडर, सुपर सीडर, स्ट्रॉ बेलर, रीपर कम बाइडर आदि पर इस योजना के तहत 33% राशि सरकार के द्वारा सब्सिडी के तौर पर दिया जाएगा

●  योजना के अंतर्गत सब्सिडी हेतु 7% राशि कतार में बओई से संबंधित विभिन्न यंत्रों जैसे सिद ड्रील, पोटैटो प्लांटर, शुगर केन कटर कम प्लांटर आदि प्रदान किया जाएगा

●  प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सभी प्रकार के कस्टम हायरिंग सेंटर, कृषि यंत्र बैंक के संचालक कर्ताओं को उच्च तरीके से कस्टम हायरिंग केंद्र संचालित किया जाएगा

Also Read: Bihar OBC Certificate kaise Banaye 2023

बिहार कृषि यंत्र अनुदान योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

●   किसान पंजीकरण

●   बैंक अकाउंट विवरण

●   आधार कार्ड

●   कृषि यंत्र सब्सिडी अप्लाई फॉर्म

●   खरीदे गए यंत्र का कंप्यूटराइज बिल

●   पासपोर्ट साइज फोटो

●   मोबाइल नंबर

बिहार कृषि यंत्र सब्सिडी के ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

●   सबसे पहले आपको इसके official website पर विजिट करना होगा

●  इस के होम पेज पर पहुंच जाएंगे

●  यहां पर फार्मर एप्लीकेशन का एक लिंक दिखाई पड़ेगा उस पर क्लिक करना है

● अब आपको एप्लिकेशन एंट्री विकल्प पर क्लिक कर देना है,

● इसके बाद आपके सामने अगले पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।

●  इसके बाद जो भी आवश्यक जानकारी आप से पूछी जाएगी  जाएगी उसका विवरण देंगे

●  जिसके बाद रजिस्ट्रेशन आईडी प्राप्त होगा

●  इस आईडी के माध्यम से आप Bihar Krishi Yantra Subsidy Yojana 2023 के तहत आवेदन कर सकते है।

Also Read: बिहार में विकलांग प्रमाण पत्र कैसे बनाये

Bihar Krishi Yantra Subsidy एप्लीकेशन स्टेटस चेक करें

●  सबसे पहले आपको इसके official website पर विजिट करना होगा

See also  मुजफ्फरपुर नरेगा जॉब कार्ड [ न्यू लिस्ट ] चेक कैसे करें? Nrega Job Card List Muzaffarpur in Hindi 2023 | जाने फायदे, पूरी प्रक्रिया @nrega.nic.in

●  इस के होम पेज पर पहुंच जाएंगे

●  अब आपको फार्मर एप्लीकेशन के सेक्शन में आवेदन करे के अनुभाग में से चेक स्टेटस के  विकल्प पर क्लिक कर देना है।

● अब आपको प्रोसीड के ऑप्शन पर क्लिक करना है

● आपका एप्लीकेशन स्टेटस आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा

Bihar Krishi Yantra Subsidy List 2023 | बिहार कृषि यंत्र सब्सिडी

 बिहार कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के अंतर्गत सब्सिडी कितनी मिलेगी तो हम आपको बता दें कि सीड ड्रिल पर अनुदान की राशि 5 फ़ीसदी अधिक यानी 80 फीसदी है जबकि शेष चार उपकरणों पर किसानों को 75 फ़ीसदी का अनुदान मिलेगा। Bihar Krishi Yantra Subsidy की सबसे बड़ी खासियत है  कि अनुसूचित जाति, जनजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग के किसान इन यंत्रों को अगर खरीदेंगे तो उनकी अनुदान की राशि में 5 फ़ीसदी बढ़ाकर  दिया जाएगा |

Machines Included In Bihar Kisan Yantra Subsidy | बिहार कृषि यंत्र सब्सिडी

बिहार किसान यंत्र सब्सिडी योजना के अंतर्गत कौन-कौन सी मशीनें ऊपर आपको सरकार सब्सिडी प्रदान करेगी उसकी पूरी सूची का विवरण नीचे उपलब्ध करवा रहे हैं –

  1. ट्रैक्टर (अधिकतम 70 एच.पी.तक)
  2. डिस्क प्लाऊ
  3. डिस्क हैरो
  4. कल्टीवेटर
  5. पावर टीलर (8.71 एच.पी. से 15 एच.पी. तक )
  6. ट्रैक्टर माउंटेन रीपर
  7. पोटैटो डीगर
  8. पावर आपरेटेड व्हीट/मेज थ्रेसर
  9. पावर मेज सेलर 50% या अधिकतम
  10. पेडी थ्रेसर (पावर आपरेटेड 6 ड्रम साइज)
  11. चैक कटर (मैनुअल)
  12. पैडी थ्रेसर (मैनुअल)
  13. लेजर लैंड लेवलर
  14. रोटावेटर / रोटरी टीलर
  15. एम.बी.प्लाऊ
  16. डिस्क हैरो
  17. कल्टीवेटर
  18. रोटो कल्टीवेटर
  19. सब सायलर
  20. जीरो टिलेज / सीड कम फर्टिलाईजर ड्रिल / मल्टी क्राप प्लांटर
  21. हैपी सीडर (9 से 10 टाईन)
  22. पोटैटो प्लांटर
  23. रेज्ड वेड प्लांटर
  24. सुगरकेन कटर कम प्लांटर
  25. पैडी ड्रम सीडर
  26. सीड कम फर्टिलाईजर डिबलर
  27. रीजर / ट्रेनचर
  28. पम्पसेट (डीजल / इलेकट्रिक) अधिकतम 10 एच.पी.तक
  29. सिंचाई पाईप एच.डी.पी.ई. (600 मी.)
  30. लपेटा सिंचाई पाईप (100 मी.)
  31. वीडर
  32. पावर वीडर
  33. मानव चालित राकर स्प्रेयर (गटोर)
  34. पावर स्प्रेयर/डस्टर/पौधा संरक्षण यंत्र
  35. कम्बाईन हार्वेस्टर/मेज कम्बाईन हार्वेस्टर
  36. स्ट्रा वेलर विदाउट रैक
  37. स्ट्रा रीपर/स्ट्रा कम्बाईन
  38. रीपर कम बाईडर
  39. सेल्फ प्रोपेल्ड रीपर
  40. विनोवर/पैडी क्लीनर (मैनुअल)
  41. मिनी रबर राईस मिल
  42. मिनी दल मिल/आयल मिल
  43. ड्रायर
  44. हाईड्रोलिक ट्रेलर
  45. चैन शांफार प्रूनिंग
  46. मोबाइल सीड प्रोसेसिंग यूनिट
  47. मखाना पापिंग मशीन
  48. रोटावेटर / रोटरी टीलर 35 बीएचपी से उपर ट्रैक्टर चालित
  49. पम्पसेट अधिकतम 10 एच.पी. तक ( इलेक्ट्रीक )
  50. लेवलर ( ट्रैक्टर चालित ) 6 फीट या उससे उपर
  51. केज व्हील ( एक जोड़ा 
  52. पोस्ट होल डीगर 
  53. सिंचाई पाईप एच.डी.पी.ई. ( 300 मी 0 तक 
  54. एच.डी. पी . लैमिनेटेड वोभेन ले फ्लैट ट्यूब ( 100 मी . तक )
  55. मानव चालित पौधा संरक्षण यंत्र ( स्प्रेयर / डस्टर )
  56. मानव चालित रॉकर स्प्रेयर ( गटोर )
  57. पावर स्प्रेयर / डस्टर ( बैट्री ऑपरेटेड ) डस्टर ( इंजन ऑपरेटेड )
  58. पावर स्प्रेयर
  59. पौटेटो डीगर ( 35 एच.पी. से अधिक शक्ति के ट्रैक्टर द्वारा चालित )
  60. पावर मेज सेलर / मेज थ्रेसर ( इलेक्ट्रीक मोटर से चालित )
  61. चैफ कटर ( मैनुअली ) – 2 रॉलर, नन – शकिंग टाईप
  62. चैफ कटर ( हैवी ड्युटी मैनुअली ) – 3 रॉलर, शकिंग टाईप स्टेशनरी ईंजन चालित चैफ कटर -2 हॉर्सपावर तक ईजन / इलेक्ट्रीक मोटर
  63. स्टेशनरी इंजन चलित
  64. पैडी थ्रेसर ( मैनुअल ) 
  65. विनोवर / पैडी क्लीनर ( मैनुअल )
  66. बुम स्प्रेयर
  67. कम्पोस्ट स्प्रेडर ( 40 HP & above )
  68. चैफ कटर ( इंजन / विद्युत मोटर above 3-5HP /पावर टीलर / ट्रैक्टर / below 35HP चालित ) लेजर लैण्ड लेवेलर
  69. लेजर लैण्ड लेवेलर
  70. सुगरकेन रैटून मैनेजमेंट यंत्र ( ट्रैक्टर चालित )
  71. रीजर / ट्रेन्चर
  72. पावर टीलर ( 8 हॉर्सपावर या उससे उपर )
  73. ट्रेक्टर माउंटेड स्प्रेयर
  74. बड चिपर मैनुअल
  75. सुगरकेन क्रशर 15 एच. पी. एवं उससे उपर
  76. चीजल प्लाऊ 5-7 टाईन
  77. थ्रेसर 5 बीएचपी से नीचे इंजन / विद्युत मोटर चालित
  78. मोटर चालित एवं 35 बी. एच. पी. तक पावर टीलर / ट्रैक्टर चालित
  79. पैडी थ्रेसर 5 बी. एच. पी. से नीचे इंजन / विद्युत मोटर चालित
  80. पावर वीडर 5 बी. एच. पी. से उपर
  81. पावर मेज थ्रेसर / मेज डिहस्कर – कम – सेलर | ( 35 बी. एच. पी. से उपर ट्रैक्टर चालित )
  82. सूगरकेन सीड ट्रीटमेन्ट डीभाइस
  83. सुगरकेन सीट ट्रीटमेंट
  84. सूगरकेन सीडलिंग ट्रांसपलान्टर
  85. थ्रेसर 5 बी. एच. पी. से उपर इंजन / विद्युत मोट चालित एवं 35 बी. एच. पी. से उपर ट्रैक्टर चालित
  86. मल्टीक्रॉप थ्रेसर 5 बी. एच. पी. से उपर इंजन / विद्युत मोटर चालित एवं 35 बी. एच. पी. से उपर ट्रैक्टर चालित
  87. पैडी थ्रेसर 5 बी 0 एच. पी. से उपर इंजन / विद्युत मोटर चालित
  88. एम . बी . प्लाऊ 2-3 बॉटम ( 35 हॉर्सपावर या उससे उपर )
  89. चैफ कटर 35 बी. एच. पी. से उपर ट्रैक्टर
See also  बिहार बागवानी योजना 2022 | Bihar Bagvani Yojana @horticulture.bihar.gov.in

Also Read:आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट बिहार

Bihar Krishi Yantra Anudan 2023 Important Link | बिहार कृषि यंत्र सब्सिडी 2023

Official websiteclick here
Apply onlineclick here
Application submitclick here
Application form correctionclick here

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja