उत्तर प्रदेश कृषि उपकरण योजना 2023 | UP Krishi Yantra Subsidy Yojana in Hindi | यहां से ऑनलाइन आवेदन आसानी से करें

UP Krishi Yantra Subsidy Yojana उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा यूपी कृषि उपकरण सब्सिडी योजना की शुरुआत की गई है जिसके अंतर्गत किसानों को कृषि संबंधित उपकरण खरीदने के लिए सरकार सब्सिडी प्रदान करेगी | योजना के अंतर्गत अगर कोई भी किसान कृषि संबंधित उपकरण करता है तो उसे 50% की सब्सिडी योजना के माध्यम से प्रदान की जाएगी इसलिए हम आपको इस आर्टिकल में UP Krishi Yantra Subsidy Yojana 2023 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध करवाएंगे आर्टिकल को पूरा पढ़े आइए जानते हैं-:

यूपी कृषि उपकरण सब्सिडी योजना 2023 क्या है?

यूपी कृषि उपकरण सब्सिडी योजना उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा शुरू की गई एक महत्वकांक्षी योजना है इसके अंतर्गत किसान भाइयों को कृषि संबंधित उपकरण खरीदने के लिए सरकार के द्वारा 50% की सब्सिडी दी जाएगी ताकि कृषि संबंधित उपकरण खरीद का किसान अपनी खेती बाड़ी अच्छी तरह से कर सकें | योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कृषि उपकरणों की खरीद में किसानों को अलग-अलग माध्यम से सब्सिडी लेने का लाभ मिलेगा। इसके लिए सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल भी लॉन्च किया है जहां पर किसान जाकर अपना पहले पंजीकरण करवाएंगे तभी जाकर उन्हें कृषि उपकरण खरीदने पर सरकार सब्सिडी उपलब्ध करवाएगी |

read More : कबीर दास का जीवन-परिचय

Overview of UP Krishi Yantra Subsidy Yojana 2023  यंत्र सब्सिडी यूपी कृषि उपकरण योजना 2023

आर्टिकल का प्रकारसरकारी योजना
आर्टिकल का नामयूपी कृषि उपकरण सब्सिडी योजना
साल2023
लाभार्थीयूपी के किसान भाई
प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिशल वेबसाइटclick here

Also Read: किसान कर्ज माफी लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें

See also  यूपी वोटर लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन | UP Voter List Me Name Kaise Dekhen | UP Voter List Download

UP Krishi Yantra Subsidy Scheme के अंतर्गत उपलब्ध यंत्र

●   हेरो

●   कल्टीवेटर

●  मिनी राइस मिल

●   पावर टिलर

●  लेजर लैंड लेवलर

●  मल्टी क्रॉप थ्रेशर

●  पावर चैफ कटर

●  ट्रैक्टर माउंडेड स्प्रेयर

●  डिस्क प्लाऊ

●  आयल मिल विद फ़िल्टर प्रेस

●   रोटावेपर

●  स्ट्रा रीपर

●  पैकिंग मशीन

●  आलू खुदाई मशीन

●  कस्टम हायरिंग सेंटर इत्यादि

Also Read: इंदिरा गाँधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना 2023

UP Krishi Yantra Subsidy Yojana टोकन हेतु ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

●    सबसे पहले आपको इसके official website पर विजिट करना होगा

●  अब आप इसके होम पेज पर पहुंच जाएंगे

●  यहां पर खेत तालाब पर अनुदान हेतु टोकन निकालें का विकल्प दिखाई पड़ेगा उस पर आपको क्लिक करना है

●  आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां पर खेत तालाब हेतु टोकन जनरेट की व्यवस्था का विकल्प आपके सामने आएगा उस पर क्लिक करना है |

●   आपको खेत तालाब यन्त्र हेतु टोकन फॉर्म ओपन हो जायेगा।

●  इसके बाद जो भी जमा आवश्यक जानकारी आपसे मारी जाएगी उसका विवरण देंगे खोजे के बटन में क्लिक करें।

●   इसके बाद आप किस प्रकार का यंत्र खरीदना चाहते हैं उसका चयन करेंगे

●  अगले पेज में टोकन जनरेट करने के लिए मोबाइल नंबर का विवरण देंगे

●   इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा

●  जिसके बाद आवेदक किसान व्यक्ति के द्वारा किये गए टोकन की बुकिंग को स्वीकार किया जायेगा।

●  इस प्रकार ऑनलाइन टोकन बुक करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी

See also  उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना स्टेटस चेक कैसे करे? UP Mukhyamantri Kanya Sumangala Status Kaise Check Karen

Also Read: UP Scholarship Status 2023

उत्तर प्रदेश कृषि यंत्र हेतु अनुदान राशि का विवरण

कृषि यंत्रसब्सिडी की राशि
8 H.P. या उससे अधिक का पावर टिलरनिर्धारित मूल्य का 40% अथवा अधिकतम रू45000/- जो भी कम हो।
40 H.P. तक का ट्रैक्टरनिर्धारित मूल्य का 25% अथवा अधिकतम रू45000/- जो भी कम हो।
सुगर केन कटर प्लांटर, रीपर,जीरोटिल सीड ड्रिल, बाइंडरसुगर केन कटर प्लांटर, रीपर,जीरोटिल सीड ड्रिल, बाइंडर
पावर थ्रेशरनिर्धारित मूल्य का 25% अथवा अधिकतम रू12000/- जो भी कम हो।
7.5 H.P. तक का पम्पसेटनिर्धारित मूल्य का 50% अथवा अधिकतम रू10000/- जो भी कम हो।
विनोइंग फैन, चेफ कटर(मानवचालित)निर्धारित मूल्य का 25% अथवा अधिकतम रू2000/- जो भी कम हो।
ऐरो ब्लास्ट स्प्रेयरनिर्धारित मूल्य का 25% अथवा अधिकतम रूपए 25000 जो भी कम हो।
जीरोटिल सीडड्रिल ,सीडड्रिल ,मल्टी क्राफ्ट थ्रेशर रिज फरो प्लांटरनिर्धारित मूल्य का 50% अथवा अधिकतम रू15000/- जो भी कम हो।
पम्प सेटनिर्धारित मूल्य का 50% अथवा अधिकतम रूपए10000 जो भी कम हो।
ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयरनिर्धारित मूल्य का 25% Or अधिकतम रू4000/- जो भी कम हो।
लेजर लैण्ड लेवलरमूल्य का 50% अथवा अधिकतम रूपए 50000 जो भी कम हो।
रोटावेटरमूल्य का 50% अथवा अधिकतम रू30000/- जो भी कम हो।
फुट स्प्रेयर ,नैपसैक स्प्रेयर ,पावर स्प्रेयरमूल्य का 50% अथवा अधिकतम रूपए 3000 जो भी कम हो।
स्प्रिंकलर सेटमूल्य का 50% अथवा अधिकतम रू75000/- जो भी कम हो।बुन्देलखण्ड क्षेत्र को 90% का अनुदान

Also Read: मुफ्त बिजली योजना राजस्थान 2023

यूपी कृषि उपकरण योजना 2023 का उद्देश्य

UP Krishi Yantra Subsidy Scheme का प्रमुख उद्देश किसानों को कृषि संबंधित सुविधा उपलब्ध करवाना है ताकि उन्हें अपने कृषि संबंधी जरूरत को पूरा करने में आसानी हो जैसा कि आप जानते हैं कि कृषि के कामों को करने के लिए महंगे यंत्रों की जरूरत पड़ती है और किसान के पास इतने पैसे नहीं होते हैं कि बच्चों को खेल सके इसी बात को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी कृषि यंत्र सब्सिडी योजना का शुभारंभ किया है ताकि किसानों को कृषि यंत्र खरीदने पर सरकार सब्सिडी प्रदान कर सकें | किसानों को कृषि यंत्रों की खरीद करने पर 50% अनुदान राशि का लाभ प्रदान किया जा रहा है। जिसमें वह बिना किसी आर्थिक परेशानी के उपकरणों की खरीद कर सकते है।

See also  यूपी मिशन रोजगार 2023 | ऑनलाइन आवेदन, UP Mission Rojgar Application Form

UP Krishi Yantra Subsidy Yojana के लाभ

●  किसान सेवा योजना पोर्टल upagriculture.com में पंजीकृत किसानों को ही यूपी कृषि यंत्र सब्सिडी योजना का लाभ मिलेगा |

●  राज्य के किसानों को इसका लाभ मिलेगा

●   लघु और सीमान्त एवं निम्न श्रेणी से से संबंध रखने वाले किसानों को भी योजना के माध्यम से लाभ पहुंचाया

●   UP Krishi Yantra Subsidy Scheme के अंतर्गत यंत्रों की खरीद में किसानों को 25% से लेकर 50% सब्सिडी प्रदान की जाएगी।

●  किसानों के लिए यंत्रों पर अनुदान हेतु टोकन के लिये वेबसाइट प्रातः 9:00 उपलब्ध रहेगी

यंत्रो पर अनुदान हेतु महत्वपूर्ण सूचना | UP Krishi Yantra Subsidy information

●  कृषि यंत्र अनुदान 2023 UP के अंतर्गत यदि आवेदक FPO, NRLM समूह से संबंध रखते हैं उन्हें केवल पंजीकरण संख्या दर्ज करनी है

●  NRLM समूह एवं अन्य कृषक समिति जिनके द्वारा फार्म मशीनरी बैंक हेतु टोकन बुक किया गया है उनके लिए यह आवश्यक है की वह अपना पंजीकरण समिति एक्ट के माध्यम से पूरा करेंगे यदि उनके द्वारा इस प्रक्रिया को पूरा नहीं किया जाता है तो उनको सब्सिडी का लाभ नहीं मिल पाएगा

●  एक कम्प्यूटर , नेटवर्क एवं मोबाइल से केवल एक दिन में 5 बुकिंग संभव हो पायेगी।

UP Krishi Yantra Subsidy Yojana 2023 से जुड़े कुछ सवाल और उनके जवाब

Q. यूपी कृषि उपकरण योजना का लाभ कौन से किसान नागरिक प्राप्त कर सकते है ?

Ans. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं लघु एवं सीमान्त किसान कृषि उपकरण योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।

Q. किसानों को कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के अंतर्गत कितनी जमानत राशि जमा करनी होगी ?

Ans. किसान नागरिकों को 10 हजार रूपए से लेकर 1 लाख तक के कृषि यंत्रों के लिए कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के तहत 25 सौ रूपए की जमानत राशि जमा करनी होगी।

Q. क्या पंजीकृत किसान नागरिक ही UP Krishi Yantra Subsidy Scheme का लाभ प्राप्त कर सकते है ?

Ans. हाँ केवल पोर्टल में पंजीकृत किसान नागरिक ही UP Krishi Yantra Subsidy Schemeका लाभ प्राप्त कर सकते

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja