UP Disability Certificate 2023 | उत्तर प्रदेश विकलांगता प्रमाण पत्र आवेदन और डाउनलोड की सम्पूर्ण प्रक्रिया

विकलांगता प्रमाण पत्र उत्तर प्रदेश 2023: Disability Certificate UP: विकलांग प्रमाण पत्र एक आवश्यक डॉक्यूमेंट है इसके माध्यम से आप सरकारी नौकरी में आरक्षण का लाभ उठा सकते हैं |  इसके अलावा कई प्रकार के विश्वविद्यालय और शैक्षणिक संस्था एडमिशन करवाते समय विकलांग लोगों को विशेष प्रकार की सुविधा का लाभ दिया जाता है भारत में सभी राज्यों में विकलांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल लांच किया गया ऐसे में अगर आप उत्तर प्रदेश में जाते हैं तो आप अपना विकलांग प्रमाण पत्र आसानी से बना सकते हैं इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने  edistrict.up.gov.in पोर्टल लॉन्च किया है जहां पर विजिट कर विकलांग प्रमाण पत्र बनाया जा सकता है | इसलिए हम आपको इस आर्टिकल में UP Disability Certificate Online Apply कैसे करेंगे उसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे इसलिए हम आपसे निवेदन करेंगे कि हमारा लेख आखिर तक पढ़े-

 UP Disability Certificate Overview

आर्टिकल का प्रकारमहत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट
आर्टिकल का नामउत्तर प्रदेश विकलांग प्रमाण पत्र
साल2023
कौन डाउनलोड कर सकता हैउत्तर प्रदेश के विकलांग लोग
प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिशल वेबसाइटclick here

Also read: National Technology Day 2023

विकलांग प्रमाण पत्र के लाभ | Benefits of Disability Certificate

●    विकलांगता पेंशन का लाभ मिलेगा

●   रेलवे, रोडवेज बस आदि के किराए में छूट

●   उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित सरकारी योजना का लाभ मिलेगा

●   जमीं आवंटन में प्राथमिकता

●   शैक्षणिक संस्थानों में उम्र और आरक्षण में छूट मिलेगी

●  सरकारी नौकरी में आरक्षण

●   अक्षम बच्चों के लिए मुक्त शिक्षा

See also  UP Shramik Card Online Registration | उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन | उत्तर प्रदेश मजदूर कार्ड कैसे बनवाएं

●  केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ आपको मिल पाएगा |

Also Read: रवींद्रनाथ टैगोर जयंती 2023

UP Viklang Praman Patra Kaise Banvaye

यूपी विकलांग प्रमाण पत्र बनाना काफी आसान है इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल लांच किया है जहां पर विजिट कर कर आप अपना विकलांग प्रमाण पत्र बना सकते हैं इसके अलावा अगर आपको ऑनलाइन UP Viklang Praman Patra ऑनलाइन बनाने में दिक्कत आ रही है तो आप ऑफलाइन तरीके का भी इस्तेमाल कर सकते हैं | इसके लिए आपको राज्य के समाज कल्याण विभाग के दफ्तर में जाना होगा वहां पर आपको ऑफलाइन यूपी विकलांग प्रमाण पत्र आने का आवेदन पत्र प्राप्त हो जाएगा और आगे की प्रक्रिया पूरी कर आप अपना आवेदन पत्र यहां पर जमा कर देंगे |  इसके बाद कुछ दिनों के भीतर ही आपका UP Disability certificate जारी कर दिया जाएगा |

Also Read: Vaishakh Purnima Vrat 2023

विकलांग प्रमाण पत्र से जुड़ी सरकारी योजनाएं

● एडिप योजना (उपकरणों की खरीद / फिटिंग के लिए दिव्यांग व्यक्तियों की सहायता योजना)

●  विकलांगों के लिए दीनदयाल विकलांग पुनर्वास योजना (डीडीआरएस योजना)

●  दिव्यांगजन स्वावलंबन योजना

उत्तर प्रदेश सरकार से दिव्यांगों को मिलने वाले विशेष लाभ

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा दिव्यांग लोगों को अनेकों प्रकार के सरकारी योजना का लाभ मिलता है इसके अलावा सरकारी नौकरी में उत्तर प्रदेश में अगर कोई भी दिव्यांग व्यक्ति आवेदन करता है तो उसे आरक्षण का भी लाभ मिलेगा उत्तर प्रदेश में दिव्यांग लोगों के लिए कई प्रकार के सरकारी योजना का संचालन भी किया गया है | उत्तर प्रदेश के विकलांग लोगों को प्रत्येक महीने ₹500 की राशि पेंशन के तौर पर देने की व्यवस्था भी सरकार ने किया है | उत्तर प्रदेश के सरकारी बसों में विकलांगों को एक भी पैसा देने की जरूरत नहीं है क्योंकि सरकार उन्हें निशुल्क यात्रा करवाएगी |

See also  यूपी गौशाला योजना 2023 | UP Gaushala ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, लॉगिन व एप्लीकेशन स्टेटस जाने

Also Read: Apply Disability Certificate Bihar

उत्तर प्रदेश विकलांग प्रमाण पत्र हेतु दस्तावेज

●   स्वप्रमाणित घोषणा पत्र

●   मेडिकल रिपोर्ट (विकलांगता का)

●   आधार कार्ड

●   पासपोर्ट साइज फोटो

●   मोबाइल नंबर

Also Read: Disability certificate Rajasthan

उत्तर प्रदेश में विकलांगता प्रमाण पत्र के लिए आवेदन

1. यूपी विकलांग प्रमाण पत्र ऑफलाइन बनवाने की प्रक्रिया

●   सबसे पहले आपको अपने तहसील में समाज कल्याण विभाग की ऑफिस में जाना पड़ेगा|

●  यहां से आपको Uttar Pradesh Viklang Praman Patra Application Form लेना है,

●  इसके बाद जो भी आवश्यक जानकारी आप से पूछी जाएगी उसका सही ढंग से विवरण देंगे

●  अब आपको सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट अपने आवेदन पत्र के साथ अटैच करने हैं

●  इसके बाद आपको  उत्तर प्रदेश विकलांग आवास आवेदन फार्म को ले जाकर समाज कल्याण विभाग की ऑफिस में जमा कर देना है|

●  इसके बाद समाज विभाग कल्याण के अधिकारियों के द्वारा आपके आवेदन पत्र की जांच की जाएगी

● अगर आपका आवेदन पत्र यहां पर बिल्कुल सही है तो 10 से 15 दिनों के अंदर

●  आपका UP Viklang Certificate 2023 बना दिया जाता है|

2. Apply online for UP Disability Certificate

● सबसे पहले आपको इसके official website पर विजिट करें

●  अब आप इसके होम पेज पर पहुंच जाएंगे

●  यहां पर आपको सिटीजन लागिन ई-साथी  ऑप्शन पर क्लिक करना है

●  अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां आपको अपना यूज़र आईडी पासवर्ड डालना है

●  जिसके बाद लॉगिन के बटन पर क्लिक करेंगे

See also  यूपी प्री मैट्रिक व पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2023 | आवेदन तिथि, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

●  अब आपके सामने एक नई पेज ओपन होगी जहां पर आप को यूपी ई साथी पोर्टल पर सभी ऑनलाइन दी जाने वाली सुविधाओं का लिस्ट खुल

●  यहां पर आपको दिव्यांग प्रमाण पत्र के ऑप्शन पर क्लिक करना  है

●  जिसके बाद आवेदन पत्र ओपन होगा जहां पर जो भी आवश्यक जानकारी आपके पूछी जाएगी उसका सही ढंग से विवरण देंगे

●  इसके बाद Submit बटन पर क्लिक कर देना है

●  जिसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा

●  अब आपको यहां पर आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा ( ₹15 का शुल्क देना पड़ता है)

●  इस प्रकार आपका ऑनलाइन यूपी विकलांग प्रमाण पत्र आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो गई |

Also Read: How to Make Bihar OBC Caste Certificate

UP Disability Certificate Form PDF Download | विकलांग प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें

यूपी विकलांग प्रमाण पत्र का पीडीएफ फाइल ऑनलाइन अगर डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसकी प्रक्रिया बिल्कुल आसान है इसके लिए आप ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं वहां पर आपकोUP Disability Certificate Form PDF Download का विकल्प दिखाई पड़ेगा उस पर क्लिक कर कर आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं हम आपको उसका सीधा लिंक नीचे उपलब्ध करवा रहे हैं-

Download Now

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja