PVC Aadhar Card Online Order | पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर ऑनलाइन कैसे करें

PVC Aadhar Card Online Order

PVC Aadhar Card Kaise banaye 2023:  जैसा कि आप लोगों को मालूम है कि आधार कार्ड एक आवश्यक डॉक्यूमेंट है यही वजह है कि कई लोग पीवीसी आधार कार्ड मंगवाते हैं जो  एक प्लास्टिक का आधार कार्ड होता है | यह देखने में बिल्कुल कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और डेबिट कार्ड आदि कार्ड होता है, इसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के द्वारा जारी किया जाता है और यह कार्ड काफी सुरक्षित होता है इसके अंदर आपका फोटोग्राफ की बारकोड और डिजिटल रूप से साइन किया हुआ आपका सिग्नेचर दी दिखाई पड़ेगा कई लोग आज की तारीख में घर बैठे पीवीसी आधार कार्ड बनाना चाहते हैं लेकिन उसकी प्रक्रिया क्या है उसके बारे में नहीं जानते हैं तो आज के आर्टिकल में हम आपको PVC Aadhar Card Online Order 2023 के बारे में विस्तार जानकारी उपलब्ध करवाएंगे इसलिए अनुरोध है कि आर्टिकल पूरा पढ़े आइए जानते हैं:-

Aadhar PVC Card 2023 (पीवीसी आधार कार्ड)

पीवीसी आधार कार्ड आधार कार्ड का एक प्लास्टिक आधार कार्ड है जो बिल्कुल डेबिट कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस के जैसा होता है और सबसे महत्वपूर्ण बातें किया काफी सुरक्षित होता है इसके अंदर आपका फोटोग्राफ क्यूआर कोड और आधार कार्ड संबंधित सभी आवश्यक जानकारी उपलब्ध होते हैं | पीवीसी आधार कार्ड की सबसे बड़ी खासियत है इस बार अगर पानी गिरता है तो उससे आपके आधार कार्ड को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचेगा  | यही वजह है कि अधिकांश लोग पीवीसी आधार कार्ड घर बैठे बनाना चाहते हैं |

Aadhaar PVC Card से संबंधित संक्षिप्त विवरण

आर्टिकल का प्रकारआधार कार्ड
आर्टिकल का नामपीवीसी आधार कार्ड
प्रक्रियाऑनलाइन
कौन बना सकता हैसभी लोग जिनके पास आधार कार्ड है
ऑफिशल वेबसाइटclick here

प्लास्टिक आधार कार्ड क्या है? PVC Aadhar Card Kya Hai

जैसा की आप लोगों को मालूम है कि आधार कार्ड एक आवश्यक डॉक्यूमेंट है और इसे सुरक्षित रखना हम सबकी जिम्मेदारी है क्योंकि अगर आधार कार्ड खराब हो जाता है तो आपको कई प्रकार के सरकारी योजना और आवश्यक डॉक्यूमेंट बनाने में कई प्रकार की दिक्कत और परेशानी का सामना करना पड़ेगा जिसके कारण कई लोग अपने आधार कार्ड को लेमिनेशन करवाते हैं लेकिन इससे आपका आधार कार्ड खराब हो सकता है इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा PVC आधार कार्ड जारी किया गया है जो बाजार में बनाये गए कार्ड से ज्यादा मजबूत, असुरक्षित होता है इसे आप केवल ₹50 देकर बना सकते हैं |

See also  घर बैठे प्रधानमंत्री आधार कार्ड से ऑनलाइन लोन कैसे ले | Aadhar Card Se Loan लेने की प्रक्रिया

Also Read: मोबाइल से UAN (Universal Account Number)नंबर कैसे पता करें

Aadhar Card PVC की कुछ खास बातें

●   इसे प्लास्टिक के माध्यम से बनाया जाता है जिसके कारण यह काफी टिकाऊ होता है |

● इसके अंदर होलोग्राम उपलब्ध होता है जो इसकी पहचान को दर्शाता है

●  क्यूआर कोड उपलब्ध होता है जिसे Scane करके आप अपने आधार कार्ड संबंधित सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

●  इसके अंदर Guilloche Pattern उपलब्ध करवाया गया है जिसके कारण इसे कॉपी करना काफी मुश्किल है |

PVC Aadhar Card के उपयोग क्या हैं? PVC Aadhar Card Useful

पीवीसी आधार कार्ड का उपयोग आप सभी जगह पर कर सकते हैं क्योंकि इस कार्ड को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के द्वारा जारी किया जाता है  यहां आधार कार्ड का ही एक प्लास्टिक स्वरूप है |  इसलिए आप इसका प्रयोग सभी जगहों पर कर  सकते हैं |

Also Read: आधार कार्ड को UAN से कैसे लिंक करें

पीवीसी कार्ड शुल्क | PVC Aadhar Card Fee

पीवीसी आधार कार्ड अगर आप बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको ₹50 का भुगतान करना होगा तभी जाकर आपको पीवीसी आधार कार्ड मिल पाएगा |

PVC Aadhar Card Online Order Kaise Kare?

●  सबसे पहले आपको इसके official website पर visit करना होगा

●  अब आप इसके होम पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको My Aadhaar के ऑप्शन में जाना है

●  जिसके बाद एक नया पेज ओपन होगा

●  यहां पर आपको अब आपको “Order Aadhar PVC card” पर क्लिक कर देना है।

●  अब आपको अपने 12 अंकों का आधार नंबर यहां पर डालना है

See also  बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक कैसे करें | How to link aadhar card in bank account

●  इसके बाद आप “Send OTP” पर क्लिक कर दें ।

●  अगर आपका मोबाईल आधार कार्ड पर रजिस्टर्ड नहीं है तो “My mobile number is not registered” वाले ऑप्शन पर चेक लगा दें और आगे बढ़ें। इसके बाद आप “Terms and condition वाले ऑप्शन पर क्लिक  करेंगे

●  अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां आपको पेमेंट का एक विकल्प दिखाई पड़ेगा उस पर आपको क्लिक करना होगा 

●  इसके बाद आपके सामने पेमेंट करने के लिए कई विकल्प आएंगे उनमें से किसी एक का चयन कर कर आपको Process के फोन पर क्लिक करना है

●  अब आपके सामने पेमेंट करने का एक रसीद आएगा जिसे आप डाउनलोड कर  अपने पास रख लीजिए क्योंकि उसे मालूम चाहिए आप अपने पीवीसी आधार कार्ड के आवेदन स्थिति का विवरण प्राप्त कर पाएंगे |

और भी जानने के लिए यहां क्लिक करें

PVC Aadhar Card Status चेक कैसे करें?

●  सबसे पहले आप UIDAI के ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट करें।

●  अब आप इसके होम पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आप Check Aadhar Card Status के ऑप्शन पर क्लिक करे

●  आपके सामने नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको SRN(सर्विस रीक्वेस्ट नंबर) डालना होता है । ये नंबर जब आप आधार कार्ड ऑर्डर करने के समय आपको रसीद मिलती है उसमें आपको ये SRN नंबर दिया रहता है।

●  इसके बाद आपको अपना आधार नंबर डालना होता है । इसके बाद आप चेक स्टैटस पर क्लिक कर दें ।

Aadhar Card PVC Card Delivery Time क्या है?

पीवीसी आधार कार्ड के लिए अगर आपने आवेदन किया है और आपके मन में सवाल आ रहा है कब तक आपके घर पर आएगा हम आपको बता दें कि 15 दिनों के भीतर आपके घर पर पीवीसी आधार कार्ड पोस्ट के माध्यम से भेज दिया जाएगा |

See also  आधार कार्ड को इंडियन ओवरसीज बैंक से कैसे लिंक करें? How to Link Aadhar Card with Indian Overseas Bank

प्लास्टिक आधार कार्ड से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न (FAQ’s)

Q. पीवीसी आधार कार्ड क्या होता है?

उत्तर:-यह सामान्य कार्ड से भिन्न होता है हालांकि सभी डिटेल्स सामान्य आधार कार्ड के समान ही होता है लेकिन यह स्मार्ट कार्ड यानि एटीएम कार्ड की तरह स्मार्ट दिखता है और मजबूत होता है । यह प्लास्टिक का होता है और वाटर प्रूफ होता है ।

Q.  पीवीसी आधार कार्ड बनवाने का क्या कीमत होता है?

Ans. पीवीसी आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको सिर्फ 50 रुपया पे करना होता है ।

Q. पीवीसी आधार कार्ड की क्या विशेषता है?

●  उत्तर:-  QR कोड होता है ।

●  इसमें होलोग्राम,माइक्रो टेक्स्ट,गोस्ट इमेज,इशू डेट और प्रिन्ट डेट,गयोंलोच पैटर्न और Embossed आधार logo होता है

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja