Ram Mandir Ayodhya: नहीं जा पा रहे राम मंदिर? पर फ्री में घर बैठे पा सकते है राम लला का प्रसाद, जानें कैसे?

Ram Mandir Prasad Online Booking

Ram Mandir Ayodhya: क्या आप भी भगवान राम जी के राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा (Pran pratishtha) की पूजा का प्रसाद खाकर पुण्य कमाना चाहते हैं? अगर हां, तो घर बैठे ही आपकी ये इच्छा बिना अयोध्या गए भी पूरी हो सकती है, अब आप कहेंगे की भला यह कैसे संभव है ? जी हां! अब घर बैठे ही आप अपने एड्रेस पर यह प्रसाद मंगवा सकते हैं. इस समय देश और दुनिया के सभी राम भक्तों का ध्यान भगवान श्री राम जी के भव्य राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर है. कई वर्षों के संघर्ष के बाद आज अयोध्या में भगवान श्री राम जी का भव्य मंदिर बन रहा है और 22 जनवरी का दिन शायद ही भारत कभी भूल पाएगा. लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो पाया है ऐसे में अब जब 22 जनवरी को यह प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) की जाएगी, तो यह पल सभी हिंदुओं के लिए अद्भुत होगा भगवान श्री राम जी के भव्य राम मंदिर के इस अलौकिक पल का साक्षी बनने के लिए कई रामभक्त अयोध्या जाने की तैयारी में हैं । 

अयोध्य राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir)

लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राम भक्तों से यह आग्रह भी किया है कि आप सभी प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन यानी की 22 जनवरी को अपने घर से ही श्री राम जी के अयोध्या आगमन का उत्सव मनाएं। ऐसे में जो भी राम भक्त अयोध्या आने में असमर्थ हैं, ऐसे ही राम भक्तों के लिए ऑनलाइन प्रसाद ऑडर (Online Prasad Order) करने की प्रक्रिया इस लेख में हम आपके लिए लेकर आएं है। वहीं इस लेख में हम आपके लिए और भी जानकारी लेकर आएं है जैसे कि राम मंदिर प्रसाद ऑनलाइन बुकिंग| Ram Mandir Prasad Online Booking,देशभर में फ्री मिलेगा Ram Mandir Prasad| Free Ram mandir Prasad,क्या मिलेगा राम मंदिर प्रसाद में | What is in Ram Mandir Prasad,फ्री मिलेगा प्रसाद या लगेगा चार्ज, जानें | Ram Mandir Prasad Free or Chargeable ? कैसे करें राम मंदिर प्रसाद की ऑनलाइन बुकिंग | How to book Ram Mandir Prasad Online। अगर आप राम लला के दरबार का प्रसाद पाना चाहते है और मंदिर से जुड़ी जानकारी पाना चाहते है तो इस लेख को आखिर तक पढ़ना जरा भी मिस ना करें।

See also  Who Is Durlabh Kashyap, Durlabh Kashyap History In Hindi, Durlabh Kashyap Story/ दुर्लभ कश्यप कौन है

Ram Mandir Prasad Online Booking-Overview

टॉपिकRam Mandir Prasad Online Booking
लेख प्रकारइनफॉर्मेटिव आर्टिकल
साल2024
भाषाहिंदी
कहां बन रहा है राम मंदिरअयोध्या
राम मंदिर  प्राण प्रतिष्ठा समारोह22 जनवरी
Ram Mandir Prasad Booking माध्यमऑनलाइन
वेबसाइट का नामkhadi organic
Website Link:-khadi organic
प्रसाद शुल्कफ्री

राम मंदिर प्रसाद ऑनलाइन बुकिंग | Ram Mandir Prasad Online Booking

Ram Mandir Prasad Online Booking
Ram Mandir Prasad Online Booking

अगर आप भी रामलला के प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) की पूजा का प्रसाद खाकर स्वयं को भाग्यशाली बनाना चाहते हैं तो आपको अयोध्या आने की जरूरत नहीं है, आप चाहे तो आप घर बैठे ही इस पहली पूजा का प्रसाद अपने घर के एड्रेस पर मंगवा सकते हैं इसके लिए आपको सिर्फ ऑनलाइन प्रसाद (Online Prasad) की बुकिंग करनी होगी फिर केवल एक हफ्ते के भीतर ही आपके घर पर रामलला के प्रसाद को पहुंचा दिया जाएगा आपको बता दे की राम मंदिर का प्रसाद घर पर खाने का अवसर देने के लिए एक वेबसाइट (Website) सामने आई है जिसका नाम है ‘खादी ऑर्गेनिक’ (Khadi Organic)

‘खादी ऑर्गेनिक’ (Khadi organic) नाम कि इस वेबसाइट ने दावा किया है कि वे सभी राम भक्तों के घर रामलला का प्रसाद पहुंचाएंगे साथ ही आपको बता दें की ‘खादी ऑर्गेनिक’ (Khadi Organic)  एक प्राइवेट कंपनी है जिसके कर्मचारी आपके घर तक प्रसाद लेकर पहुंचेंगे, सबसे पहले प्रसाद का भोग लगाया जाएगा उसके बाद ही यह प्रसाद आपके घर तक पहुंच जाएगा बात अगर वेबसाइट की ऑथेंटिसिटी की करें तो ‘खादी ऑर्गेनिक’ DrillMaps India Private Limited का अंग है. ‘खादी ऑर्गेनिक’ नाम की यह कंपनी भारत में बने ऑर्गेनिक सामानों की सेल देश नहीं बल्कि अमेरिका और कनाडा जैसे देश में भी करती है इस कंपनी के फाउंडर आशीष सिंह (Ashish Singh) है जो अभी सोशल मीडिया ऐप फेसबुक (Facebook) की पैरंट कंपनी मेटा (Meta) में सॉफ्टवेयर डेवलपर (Software Developer) भी हैं ।

See also  डेटा विश्लेषण में शोधकर्ता की स्वतंत्रता की डिग्री चिंता का विषय क्यों है?

देशभर में फ्री मिलेगा Ram Mandir Prasad | Free Ram mandir Prasad

भगवान श्री राम के जितने भी भक्त अयोध्या आने में असमर्थ हैं लेकिन भगवान श्री राम जी के प्रसाद को खाने की इच्छा रखते हैं तो उन्हें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि ऑनलाइन सेवा के जरिए वे प्रसाद को अपने घर फ्री में मंगवा सकते हैं ।

क्या मिलेगा राम मंदिर प्रसाद में | What is in Ram Mandir Prasad

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फैसला किया है कि राम मंदिर में राम मंदिर(Ram Mandir) में आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद के स्वरूप में इलायची दाना (Eliachi Dana) दिया जाएगा आपको बता दें कि इलायची दाना (Eliachi Dana) को चीनी और इलायची के मिश्रण से बनाया जाता है यह आम तौर पर देश के सभी छोटे-बड़े मंदिरों में प्रसाद के रूप में दिया जाता है ।

समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, भगवान श्री राम के भक्तों को दिए जाने वाले प्रसाद को बनाने का ऑर्डर (order) राम विलास एंड संस (Ram Vilas & Sons) को दिया गया है।

फ्री मिलेगा प्रसाद या लगेगा चार्ज, जानें | Ram Mandir Prasad Free or Chargeable?

वैसे तो अगर आप अयोध्या के प्रसाद की ऑनलाइन बुकिंग (Online booking) करते हैं तो आपको प्रसाद फ्री में मिलेगा, लेकिन आपको डिलीवरी चार्ज के तौर पर ₹51 खर्च करने होंगे। अगर आप यह ₹51 भी खर्च नहीं करना चाहते हैं तो आपको वेबसाइट पर जाकर अपने शहर की फ्री डिस्ट्रीब्यूशन (Free Distribution Centre) केंद्र पर क्लिक करना होगा इसमें से आपको उन सभी केंद्र के नाम पता चल जाएंगे जो प्रसाद का वितरण फ्री में करेंगे लेकिन वहां आपको जाकर ही प्रसाद लेना होगा |

कैसे करें राम मंदिर प्रसाद की ऑनलाइन बुकिंग | How to Book Ram Mandir Prasad Online

श्री राम मंदिर के प्रसाद की ऑनलाइन बुकिंग करना बेहद ही आसान और सुविधाजनक है आपको बताते हैं कि 

  • आपको सबसे पहले khadiorganic.com की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां सबसे ऊपर ही आपको फ्री प्रसाद (Free Prasad) लिखा दिखाई देगा।
  • उस पर क्लिक करते ही आपको एड्रेस के तौर पर उस स्थान का नाम लिखना होगा,जहां आप प्रसाद मंगवाना चाहते हैं |  
  • साथ ही आपके घर पर डिलीवरी के लिए 51 रुपए का चार्ज भी देना होगा |
See also  World Mother’s Day in Hindi 2023 | वर्ल्ड मदर्स डे कब है? जाने तिथि,इतिहास, महत्व और मातृ दिवस क्यों मनाया जाता है |

तो इस प्रक्रिया से आप बेहद ही सरलता पूर्वक अपने घर भगवान श्री रामचंद्र जी का प्रसाद प्राप्त कर सकते हैं और प्रसाद का आनंद भी ले सकते हैं।

FAQ’s: Ayodhya Ram Mandir Free Prasad Online Booking

Q. देवी देवताओं को क्यों चढ़ाया जाता है प्रसाद?

Ans.जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हिंदू मान्यताओं के अनुसार हम पूजा अर्चना के समय ईश्वर के सामने प्रसाद अर्पित करते हैं, खास तौर पर प्रसाद का अर्पण लोग देवी-देवता से शीघ्र फल पाने की इच्छा से रखते हैं । प्रसाद के स्वरूप में हम फल मिष्ठान खीर इत्यादि जैसे सात्विक पदार्थ ईश्वर को समर्पित करते है । 

Q.प्रसाद खाने का क्या है महत्व ?

Ans.हिंदू परंपरा के अनुसार अगर हम ईश्वर को समर्पित किए गए प्रसाद को ग्रहण करते हैं तो हमारा मन निर्मल होता है और हमारा मन भी शांत होता है। साथ ही हमारे मस्तिष्क में सकारात्मक भाव भी निर्मित होते हैं, साथ ही माना जाता है की प्रसाद हमें ईश्वर से जोड़े रखने का एक साधन भी है । 

Q.अयोध्या की प्रसिद्धी का कारण क्या है?

Ans.आदि पुराण में कहा गया है कि अयोध्या एक समृद्ध और कौशल राज्य है ऐसा राज्य कहीं नहीं है ।

Q. सरयू नदी कहां है?

Ans.उत्तर प्रदेश के प्रमुख नदियों में से एक है सरयू नदी, सरयू नदी का उल्लेख हिंदू धर्म ग्रंथो वेद एवं पुराणों में भी मिलता है यह नदी अयोध्या की प्रमुख और पवित्र नदी के तौर पर जानी जाती है।

Q.अयोध्या का पुराना नाम क्या है?

Ans.अयोध्या की नगर निगम के अनुसार, अयोध्या का पुराना नाम साकेत था।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja