PM Svanidhi Yojana In Hindi। पीएम स्वनिधि योजना की पूरी जानकारी

पीएम स्वनिधि योजना की पूरी जानकारी

पीएम स्वनिधि योजना | PM Svanidhi Yojana : भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तौर पर जानी जाती है। यह स्कीम स्वरोजगार को बढावा देने के लिए स्ट्रीट वेंडर्स के लिए स्टार्ट की गई है, जिससे कि अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए लोन की सुविधा मिलती है। इस योजना के अंतर्गत गरीब, पिछड़े वर्ग और छोटे व्यापारियों को कर्ज दिया जा रहा है। योजना के तहत 10,000 से 50,000 रूपए तक का कर्ज बिना किसी गारंटी के मिल सकता है। यह कर्ज सीधे बैंकों और निजी संस्थाओं के जरिए दिया जा रहा है। स्कीम के तहत छोटे व्यापारी, बाजार, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, स्वाध्याय केंद्र और अन्य क्षेत्रों में व्यापार को फैलाने के लिए लोन ले सकते हैं।

इस स्कीम को चलाने के पीछे भारत सरकार का मकसद कोरोनाकाल में हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई करना है, जिससे छोटे व्यापारी फिर से अपना व्यापार शुरू कर सकें। इस योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड का होना जरूरी है। लाभार्थी किसी भी सरकारी बैंक में जाकर इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। बताते चलें कि इस योजना के लिए सरकार ने 3,628 करोड़ रूपए के लोन को मंजूरी दी है। 

योजना का नामपीएम स्वनिधि योजना
कुल राशि3,628 करोड़ रूपए
किसके लिएस्ट्रीट वेंडर्स, फेरीवाले, छोटे व्यापारी
उद्देश्यछोटे व्यापारियों को व्यवसाय में आर्थिक मदद
लाभ कैसे लेंनजदीकी बैंक में संपर्क करें

पीएम स्वनिधि योजना के लिए जरूरी दस्तावेज । Documents For Scheme

इस योजना का लाभ आवेदक को तभी मिलेगा, जब वह सही दस्तावेज को योजना में लगाएगा। दस्तावेज सही नहीं होने पर आपका एप्लीकेशन निरस्त भी हो सकता है। इसलिए याद रहे कि डॉक्यूमेंट सही हो। यहां पर आपके लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट दी गई है, जो योजना के लिए वैध है। 

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • व्यवसाय का प्रमाण पत्र
  • मनरेगा कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
See also  MP : कन्‍या अभिभावक पेंशन योजना 2022 | MP Kanya Abhibhavak Pension Yojana | Online Registration form

ज्यादा जानकारी के लिए आप पीएम स्वनिधि योजना की ऑफिसियल बेवसाइट pmsvanidhi.mohua.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। स्ट्रीट वेंडर्स के लिए यह काफी शानदार स्कीम है, जिससे आप अपने व्यापार को स्टार्ट कर सकते हैं और उसे ऊंचाइयों पर भी ले जा सकते हैं। सरकार की इस पहल से रेहड़ी और पटरी वाले व्यवसायी काफी खुश हैं। 

Also Read : PM Surya Ghar Muft Bijli Scheme: पीएम सूर्य घर योजना

पीएम स्वनिधि योजना में लोन की राशि। PM Svanidhi Yojana In Hindi

आपको बता दें कि, सेंट्रल गर्वमेंट की ओर से पीएम स्वनिधि स्कीम के तहत पहले 10 हजार का लोन दिया जाता है और जब आप इस लोन को चुका देते हैं, तब आपके लिए दोगुना लोन मिलता है। मतलब पहले 10 हजार रूपए लोग के तौर पर मिलेंगे, इसे चुकाने के बाद 20 हजार और फिर 50 हजार रूपए तक का लोन दिया जाता है। इस स्कीम से लिए गए पैसों को चुकाने के लिए आपको एक साल तक का वक्त दिया जाता है।

यह पीएम स्वनिधि योजना 1 जून 2020 को प्रारंभ की गई थी। पीएम स्वनिधि योजना के लिए ब्याज 7 फीसदी सालाना है। यदि आप लोन वक्त पर चुकाते हैं, तो ब्याज में 7 प्रतिशत के हिसाब से सब्सिडी भी दी जाती है। 10,000 रूपए के लोन को एक वर्ष में भुगतान करने पर सब्सिडी के तौर पर 400 रूपए मिलेंगे। साथ ही इस योजना के तहत ऑनलाइन लोने लेने और वापस करने पर हर महीने 50-100 रूपए तक का कैशबैक का लाभ भी उठा सकते हैं। कुछ मिलाकर यह पीएम स्वनिधि योजना आपके लिए हर तरफ से फायदे का सौदा है। 

See also  आत्मनिर्भर भारत अभियान 3.0 | Atmanirbhar Bharat Yojana 2023

पीएम स्वनिधि योजना के लिए आवेदन कैसे करें । PM Svanidhi Yojana How To Apply Online

पीएम स्वनिधि योजना के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन दे सकते हैं। लेकिन सबसे अच्छा होगा कि आप ऑनलाइन ही आवेदन करें। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए यूजर को अपने नजदीकी बैंक या माइक्रो फाइनेंस संस्थान में जाना होगा। जैसे, कॉमर्शियल बैंक, ग्रामीण बैंक, छोटे वित्त बैंक, सहकारी बैंक, नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी और एसएचजी बैंक। इससे आपका काम आसान हो जाएगा।

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको PM Svanidhi Yojana की बेवसाइट – pmsvanidhi.mohua.gov.in पर जाना होगा। इससे आपके लिए कुछ इस तरह का इंटरफेस दिखाई देगा।

फिर अप्लाई लोन 10 हजार पर क्लिक करके जरूरी जानकारी फार्म में भरनी होगी। आवेदक सीधे बैंक में जाकर या ऑनलाइन काम करने वाली दुकान पर जाकर भी यह काम करवा सकता है। वहीं पात्रता की बात की जाए तो यह भी ध्यान रहे कि जो भी वेंडर अप्लाई कर रहे हैं, वो 24 मार्च 2020 या उससे पहले उस शहर, कस्बे या गांव में फेरी का काम कर रहे हों। 

लाखों लोगों को हो रहा फायदा । PM Svanidhi Yojana Online Registration Form

आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय की पहल प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना ने पूरे देश से करीब 50 लाख लोगों को लोन दिलाकर एक अहम मुकाम हासिल किया है। इस योजना से लोगों के व्यवसाय को एक नई दिशा मिली है, साथ ही छोटे व्यापारियों के चेहरे पर मुस्कान भी देखने को मिली है। बता दें कि देश में स्वरोजगार और कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार विभिन्न योजनाओं को चला रही है। लोन अप्रूव होने के बाद राशि सीधे आवेदक के बैंक खाते में पहुंच जाती है। 

See also  CRPF Salary Slip | CRPF Pay Slip Download | CRPF Salary PaySlip Online देखें @ crpf.gov.in

पीएम स्वनिधि योजना – FAQs

Q. पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना क्या है?

Ans- पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि या पीएम स्वनिधि स्ट्रीट वेंडर्स को उनकी आजीविका फिर से शुरू करने के सरकार की ओर से लोन की स्कीम है। 

Q. पीएम आत्मनिर्भर निधि योजना में लोन की राशि कितनी है?

Ans – पीएम स्वनिधि स्कीम के तहत आवेदक को 50,000 रूपये तक का लोन दिया जाएगा, जो कि तीन स्टेप में मिलेगा। पहले 10 हजार का लोन मिलेगा। 

Q. पीएम स्वनिधि योजना का उद्देश्य क्या है?

Ans – इस योजना का उद्देश्य स्ट्रीट वेंडर और छोटे व्यवसायियों को सशक्त बनाना है। 

Q. पीएम स्वनिधि योजना के लिए कौन लोग पात्र हैं?

Ans – पीएम स्वनिधि योजना के लिए फेरीवाले, ठेलेवाले, स्ट्रीट वेंडर्स लोग पात्र हैं। बाकी जानकारी के लिए अपने पास के बैंक में जाकर पता कर सकते हैं। 

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja