पैन कार्ड अपडेट? पैन कार्ड अपडेट करने हेतु आवश्यक दस्तावेज | आसान ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया | Pan Card Update

how to update Pan Card

PAN Card वित्तीय सेवाओं से जुड़े हर व्यक्ति के लिए अनिवार्य दस्तावेज है। अगर पैन कार्ड में किसी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है, तो आपको भविष्य में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए पैन कार्ड हमेशा अपडेट ही रहना चाहिए। पैन कार्ड में नाम, जन्म दिनांक, पिता का नाम, हस्ताक्षर तथा फोटो सभी सही वह वैध होने चाहिए।

 आइए जानते हैं आपके से अपने पैन कार्ड में बदलाव कर सकते हैं? पैन कार्ड में बदलाव करने हेतु अनिवार्य दस्तावेज (Mandatory documents to make changes in PAN card) पैन कार्ड अपडेट करने की ऑनलाइन (Online) आसान विधि इस लेख में दी जा रही है। अतः पैन कार्ड धारक दिए गए लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें। 

पैन कार्ड अपडेट करने की विधि | the method of updating PAN card

 जैसा कि आप जानते हैं पैन कार्ड में किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर आप पैन कार्ड का उपयोग नहीं कर सकते। इसलिए अपने पैन कार्ड में दर्ज जानकारी को सही से चेक करना जरूरी है। यदि किसी प्रकार की त्रुटि, मिस प्रिंटिंग, फोटो साफ नहीं आ रही है तो आपको अपने पैन कार्ड में अपडेट करने की आवश्यकता है। NSDL द्वारा पैन कार्ड में ऑनलाइन ऑफलाइन सुविधा दी गई है। आइए जानते हैं आप कैसे  पैन कार्ड को ऑनलाइन माध्यम से अपडेट कर सकते हैं। how you can update PAN card through online

  • पैन कार्ड को ऑनलाइन NSDL पोर्टल से अपडेट किया जा सकता है इसके लिए सर्वप्रथम आप NSDL की ऑफिशल वेबसाइट https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html   पर विजिट करें।
  • ‘Application Type’ ड्रॉपडाउन मेनू से, मौजूदा पैन डेटा में ‘Changes or Correction in existing PAN data/Reprint of PAN Card (No changes in Existing PAN Data) को चुनें।
  • सही ‘Category’ का चयन करें, उदाहरण के लिए, यदि पैन आपके नाम में रजिस्टर्ड है, तो लिस्ट से ‘Individual’ चुनें।
  • अपना नाम, जन्म तिथि, ईमेल पता और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • कैप्चा कोर्ड भरें और “Submit” पर क्लिक करें।
  • रिक्वेस्ट रजिस्टर हो जाएगी और आपके द्वारा प्रदान की गई ईमेल आईडी पर एक टोकन नंबर भी भेजा जाएगा। आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके प्रक्रिया जारी रख सकते हैं।
  • आगे बढ़ने के बाद, आपको फार्म के लिए पुनः रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा –  “Submit scanned images through e-Sign on NSDL e-gov” पर क्लिक करें।
  •  सभी आवश्यक जानकारी जैसे कि अपने पिता का नाम, माता का नाम (वैकल्पिक), अपना आधार नंबर भरें और ‘Next’ पर क्लिक करें।
  • आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आप अपना पता अपडेट कर सकते हैं।
  • सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे पते का प्रमाण, उम्र का प्रमाण, पहचान का प्रमाण और पैन अपलोड करें।
  • डिक्लेरेशन पर हस्ताक्षर करके और “Submit” पर क्लिक करने की आवश्यकता है।
  • पेमेंट पेज पर भेज दिया जाएगा। भुगतान डिमांड ड्राफ्ट, नेट बैंकिंग और क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड के माध्यम से कर सकते हैं।
  •  सफल भुगतान होने पर, आपको एक रसीद दी जाएगी। आवेदक को इसका एक प्रिंट लेना चाहिए और दस्तावेजों के के साथ NSDL ई-गो कार्यालय में भेजना चाहिए।
  • फॉर्म पर एक फोटो चिपकाएं और उस पर हस्ताक्षर करें। आपको पावती संख्या के साथ लिफाफे के ऊपर Application for PAN Change’ लिखे और निचे दिए गए पते पर मेल करे या पोस्ट भेजें।
  •  मेल एड्रेस [email protected]
See also  पैन कार्ड फ़ॉर्म 61 क्या है (What is Form 61)? इसके लिए आवेदन प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेज

एनएसडीएल ई-गवर्नेंस इनकम टैक्स पैन सर्विसेज यूनिट,

NSDL ई-गवर्नेंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड,

5 वीं मंजिल, मन्त्री स्टर्लिंग, प्लॉट नं 341,

सर्वे न० 997/8, मॉडल कॉलोनी,

दीप बंगला चौक के पास, पुणे – 411 016

पैन कार्ड को ऑफलाइन अपडेट करने की विधि | Steps to update PAN card offline

 यदि आप ऑनलाइन माध्यम से पैन कार्ड अपडेट नहीं करना चाहते तो आप दिए की प्रक्रिया के माध्यम से ऑफलाइन भी पैन कार्ड को अपडेट करने हेतु आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आप नीचे दी गई प्रक्रिया फॉलो करें।

  •  सर्वप्रथम आप NSDL पोर्टल से पैन कार्ड करेक्शन फॉर्म डाउनलोड करें।
  • फॉर्म में आवश्यक जानकारी दर्ज करते हुए संबंधित दस्तावेज संलग्न करें।
  •  यदि नजदीक में कोई सर्विस पोर्टल नहीं है। तो आप इसे NSDL के हेड ऑफिस में भी बाय पोस्ट भेज सकते हैं।
  • करेक्शन फॉर्म का उपयोग मौजूदा पैन में सुधार, पैन को फिर से जारी करने और अतिरिक्त पैन कार्ड सरेंडर करने के उद्देश्य से भी उपयोग किया जाता है। इसलिए, फॉर्म भरने से पहले, ध्यान से टिक करें।
  • एक बार फॉर्म जमा करने के बाद, आपको एक रसीद मिलेगी, जिसे NSDL कार्यालय को भेजना होगा। यह पत्र अनुरोध दाखिल करने के 15 दिनों के भीतर कार्यालय में पहुंच जाना चाहिए।

पैन कार्ड अपडेट शुल्क | Pan Card Update Fee

पैन कार्ड धारक यदि पैन कार्ड में अपडेट करने हेतु आवेदन करते हैं, तो उन्हें ₹110 का भुगतान करना होगा। यदि भारत के बाहर कोई व्यक्ति पैन कार्ड के लिए अपडेट करने हेतु आवेदन करते हैं, तो उन्हें ₹1020 का भुगतान करना होगा।

See also  पैन कार्ड क्या होता है? पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करें | पैन कार्ड के फायदे | What is PAN card? Apply Online for Pan Card

पैन कार्ड में नाम परिवर्तन करने की विधि| | how to change name in PAN card

 यदि आप पैन कार्ड में अपने नाम में किसी प्रकार की त्रुटि को सही करना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई प्रक्रिया फॉलो करें।

  • सर्वप्रथम दिए गए लिंक पर क्लिक करें और NSDL की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • https://tin.tin.nsdl.com/pan/changerequest.html
  • ऑफ़लाइन एप्लिकेशन के लिए पैन कार्ड फॉर्म डाउनलोडकरें।
  • पैन कार्ड फॉर्म को सही से भरें।
  • फोटो चिपकाए तथा फॉर्म पर हस्ताक्षर करें।
  • ऑफ़लाइन आवेदन के लिए एनएसडीएल के नाम से एक डिमांड ड्राफ्ट एनेसडीएल के रजिस्टर पते पर आवेदन पत्र के साथ भेजना होगा।
  • 15-अंकों का रसीद नंबर उत्पन्न होगा जिसका उपयोग पैन कार्ड स्टेटस जानने के लिए किया जा सकता है।
  • एक बार सफलतापूर्वक सबमिट किए जाने के बाद, आवेदक को अपडेट किया गया पैन कार्ड 45 दिनों के भीतर भेज दिया जाता है।

PAN Card में नाम  परिवर्तन हेतु आवश्यक दस्तावेज़ | Documents Required for Change of Name in PAN Card

पैन कार्ड में नाम बदलने (Name Change in PAN Card)  के लिए

  • आधार कार्ड।
  • ड्राइविंग लाइसेंस।
  • वोटर आई.डी. कार्ड।
  • समाचार पत्र विज्ञापन में छपा बदला हुआ नाम।
  • पासपोर्ट।
  • शादी के बाद उपनाम बदलने के मामले में पति का पासपोर्ट।

PAN Card Important Link Area

NSDLOfficial Portalhttps://nsdl.co.in 

FAQ’s Documents Required to Update Pan Card

Q.  पैन कार्ड में नाम कैसे ठीक करवाएं?

Ans. यदि आपके पैन कार्ड पर नाम में किसी भी प्रकार की त्रुटि छपी है, तो आप इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से आसानी से चेंज करवा सकते हैं। इसके लिए आप एनएसडीएल की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें। करेक्शन  फॉर्म डाउनलोड करें। फॉर्म को ध्यान पूर्वक पूरा भरें तथा आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर एनएसडीएल के हेड ऑफिस में बाईपास भेज सकते हैं।

See also  ऐसे बदले पैन कार्ड में फोटो और हस्ताक्षर | How to Change Photo And Signature in PAN Card

Q. क्या पैन कार्ड में जन्म दिनांक बदलवा सकते हैं?

Ans.  यदि पैन कार्ड बनवाते समय आपने सही दस्तावेज दिए थे, परंतु गलती से पैन कार्ड में जन्म दिनांक गलत छप गई तो आप इसे सही करवा सकते हैं। इसके लिए आप करेक्शन फॉर्म डाउनलोड करें। तथा ध्यान रहे जन्म दिनांक बदलवाने के लिए आपको जन्म प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। तथा क्रिएशन फोरम के साथ जन्म प्रमाण पत्र की एक कॉपी आपको एनएसडीएल के हेड ऑफिस भेजनी होगी।

Q. पैन कार्ड को कैसे अपडेट करें?

Ans.  पैन कार्ड धारक एनएसडीएल के पोर्टल से पैन कार्ड संबंधित सभी सेवाएं ले सकते हैं तथा पोर्टल पर विजिट करके ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं तथा  ₹110 का भुगतान करते हुए आवेदन किए फोरम की प्रिंट निकाले उस पर हस्ताक्षर करते एनएसडीएल के हेड ऑफिस पर भाई पोस्ट भेज दे।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja