पैन कार्ड में फोटो और हस्ताक्षर कैसे बदलें | How to change photo and signature in PAN Card

By | फ़रवरी 27, 2023

Change Signature and Photo in PAN Card:- पैन कार्ड घरकों के लिए पैन कार्ड में फोटो तथा सिग्नेचर बहुत मायने रखते हैं। यदि आवेदन करते समय सही जानकारी प्रस्तुत की गई हो, फिर भी फोटो या सिग्नेचर में किसी प्रकार की त्रुटि नजर आती है, तो आप इसे अपडेट करवा सकते हैं। ऐसा नहीं करने पर आपको PAN Card संबंधी सुविधाओं से वंचित रहना पड़ सकता है, और परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है। वित्तीय सेवाओं को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए अपने पैन कार्ड में ऑनलाइन / ऑफलाइन प्रक्रिया के माध्यम से अपडेट किया जा सकता है। Your PAN card can be updated through online offline process

ads

आइए जानते हैं आपके से पैन कार्ड में हस्ताक्षर और फोटो अपडेट कर सकते हैं? पैन कार्ड में अपडेट करने संबंधी आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। तथा किस प्रक्रिया के माध्यम से आप यह परिवर्तन कर सकते हैं? पैन कार्ड में हस्ताक्षर व फोटो अपडेट करने संबंधी संपूर्ण विधि इस लेख में दी जा रही है। अतः पैन कार्ड धारक महत्वपूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

पैन कार्ड में फोटो व हस्ताक्षर अपडेट करने हेतु आवश्यक दस्तावेज

NSDL द्वारा स्वीकृत दस्तावेज प्रस्तुत कर आप पैन कार्ड में फोटो और हस्ताक्षर बदलवा सकते हैं। इसके लिए आप नीचे दिए गए दस्तावेज प्रस्तुत कर आसानी से हस्ताक्षर अपडेट कर सकते हैं .

  1. पासपोर्ट
  2. भारतीय मूल के व्यक्ति (PIO) कार्ड।
  3. ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (OCI) कार्ड।
  4. अन्य राष्ट्रीय या CIN (सिटीजनशिप आइडेंटिफिकेशन नंबर) या टिन (टैक्सपेयर आइडेंटिफिकेशन नंबर) विधिवत रूप से “Apostille” द्वारा सत्यापित।
  5. आधार / ई-आधार।
  6. इलेक्टर का फोटो पहचान पत्र।
  7. ड्राइविंग लाइसेंस।
  8. केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र।
  9. आवेदक की फोटो सहित राशन कार्ड।
  10. केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना कार्ड या पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना फोटो कार्ड।
READ  पार्टनरशिप फर्म के लिए पैन कार्ड कैसे बनवाएं | Partnership Firm PAN Card Application Form

NOTE:- आवेदक का फोटो पैन कार्ड की फोटो का आकार 3.5 सेमी x 2.5 सेमी या 132.28 पिक्सेल x 94.49 पिक्सेल होना चाहिए।

पैन कार्ड में हस्ताक्षर व फोटो ऑनलाइन कैसे बदले

यदि आप पैन कार्ड में छपी गलत फोटो और सही से दिखाई नहीं दे रहे सिग्नेचर को बदलना चाहते हैं। तो पहले आप NSDL के ऑफिशल पोर्टल के सीधे लिंक पर क्लिक करें और नीचे दी गई प्रक्रिया फॉलो करें।

  • “Application Type” विकल्प से  “Changes or Correction in existing PAN data” का चयन करें।
  •  “Category” मेनू से “Individual” चुनें।
  • अब “Applicant Information” दर्ज करें और “Submit” पर क्लिक करें।
  • जनरेट टोकन नंबर को नोट करें और पैन एप्लिकेशन के साथ जारी रखें।
  • चुनें कि आप KYC कैसे करना चाहते हैं।
  • अन्य अनिवार्य जानकारी जैसे आधार/ ईआईडी और अन्य जानकारी दर्ज करें।
  • “Photo Mismatch” और “Signature Mismatch” पर टिक करें और पिता या माता की जानकारी दर्ज करें और पैन कार्ड हस्ताक्षर परिवर्तन या फोटो अपडेट के लिए “Next” पर क्लिक करें।
  • “Address and Contact” सेक्शन में अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे पता, संपर्क आदि दर्ज करें।
  • पहचान का प्रमाण, पते का प्रमाण और जन्म तिथि का प्रमाण दें।
  • यदि आप अपने आधार कार्ड की कॉपी जमा करते हैं, तो उपरोक्त तीन आवश्यकताएं पूरी होंगी। आपको अपने पैन या पैन आवंटन पत्र की कॉपी भी जमा करनी होगी।
  • अनुभाग में घोषणा पर टिक करें और अपनी जानकारी जमा करने के लिए “Submit” पर क्लिक करें।
  • सत्यापन के लिए दस्तावेज़ की स्कैन की गई कॉपी अपलोड करें।
  • अब फ़ॉर्म को चेक करें और “Submit” पर क्लिक करें।
  • अपडेट करने के लिए “Edit” पर क्लिक कर सकते हैं।
  • आपका पता भारत में है तो 101 रु. (GST सहित) ,अगर आपका पता भारत के बाहर है तो 1020  रु.(GST सहित) का भुगतान करना होगा।
  •  प्रिंट लेने के लिए आवेदन सेव करें और प्रिंट निकाल ले।
  • आवेदन फॉर्म को निम्न भेजे :-
  • 5 वीं मंज़िल स्टर्लिंग, प्लॉट नंबर 341, सर्वे नंबर 997/8, मॉडल कॉलोनी, डीप बंगला चौक के पास,  पुणे -411 016
READ  डुप्लीकेट पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें | Duplicate Pan Card Kaise Banaye

Important link area related to PAN card update

NSDLOfficial Portalhttps://nsdl.co.in 

FAQ’s Change Signature and Photo in PAN Card

Q. पैन कार्ड में नई फोटो कैसे अपडेट करवाएं ?

Ans.  यदि पैन कार्ड में आपकी फोटो साफ नजर नहीं आ रही है या फिर आप इसे अपडेट करवाना चाहते हैं, तो एनएसडीएल की सर्विस पोर्टल के माध्यम से आप आसानी से इसे बदलवा सकते हैं। पैन कार्ड में फोटो बदलवाने के लिए दी गई प्रक्रिया फॉलो करें।

Q.  पैन कार्ड में हस्ताक्षर कैसे अपडेट करें?

Ans.  पैन कार्ड के सर्विस पोर्टल एनएसडीएल पर विजिट करके फ्री एक्शन फोरम भरे तथा आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर आवेदन फॉर्म को पैन कार्ड के ऑफिशल वेबसाइट पर भेज दें। आपको जल्द ही अपडेट हस्ताक्षर के साथ पैन कार्ड उपलब्ध होगा।

Q. एनएसडीएल का ऑफिशल ऐड्रेस क्या है ?

Ans. ‘इनकम टैक्स पैन सर्विसेज UNIT (NSDL ई–गवर्नेंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड द्वारा प्रबंधित)‘ के लिए NSDL के पते पर आवेदन भेजें। 5 वीं मंज़िल स्टर्लिंग, प्लॉट नंबर 341, सर्वे नंबर 997/8, मॉडल कॉलोनी, डीप बंगला चौक के पास,  पुणे -411 016

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं।

3 thoughts on “पैन कार्ड में फोटो और हस्ताक्षर कैसे बदलें | How to change photo and signature in PAN Card

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *