पैन कार्ड KYC कैसे करें | PAN Card KYC Status चेक करें |

PAN Card KYC

जैसे कि आप सभी जानते हैं  KYC (Know Your Customer) प्रणाली हर प्रकार के आवेदन हेतु आवश्यक होती जा रही है। जैसे आप पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड आदि बनाते हैं। तो आपको पहले KYC करनी पड़ती है। बैंक अकाउंट में भी KYC की आवश्यकता होती है। अर्थात ग्राहक अपनी आईडी को प्रस्तुत करते हैं। उसे हम KYC कहते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सन् 2002 में सभी बैंकों के लिए केवाईसी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। वर्ष 2004 में RBI ने सभी बैंकों को यह सुनिश्चित करने के लिए दिशा निर्देश दिए थे। कि विगत 30 दिसंबर 2005 से पहले के वासी को पूरी तरह लागू कर दे।

मनी लॉन्ड्रिंग, टैक्स चोरी, भ्रस्टाचार, आतंकवादी फिटिंग जैसी दुखद मुद्दों से निपटने के लिए शक्तिशाली प्रक्रिया सामने आई जिसे हम केवाईसी के नाम से जानते हैं। केवाईसी के नियम और विनय में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सभी बैंकों को कानूनी और नियम आवश्यकता के लिए निर्देशित किए जाते हैं। PAN card KYC संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए इस लेख में भी जा रहे महत्वपूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Key requirement of KYC | केवाईसी की मुख्य आवश्यकता

KYC अपने आप को प्रस्तुत करने के लिए अहम दस्तावेज प्रक्रिया होती है। जो  निम्न प्रकार की सुविधाओं को प्राप्त करने हेतु अति आवश्यक है जैसे:-

  • बैंक में अकाउंट खोलना हो।
  • लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना हो।
  • लॉकर खोल ना हो।
  • मैचुअल फंड में निवेश करना हो।
  • मोबाइल कनेक्शन लेना हो।
  • लाभार्थियों या साक्षरता में परिवर्तन करना हो।
  • सभी प्रकार की आवश्यक प्रक्रिया में केवाईसी का महत्व अत्यधिक होता है।
See also  बच्चों का पैन कार्ड कैसे बनवायें | जानिए नाबालिक बच्चों के पैन कार्ड कैसे बनते हैं

PAN card requirement in KYC | केवाईसी में पैन कार्ड की आवश्यकता

जैसे कि आप सभी जानते हैं भारत सरकार द्वारा सभी आय प्राप्त करने वाले व्यक्तियों एवं गैर व्यक्तियों के लिए पैन कार्ड होना अनिवार्य कर दिया गया है।  इसका उद्देश्य आर्थिक ट्रांजैक्शन में शामिल होने से पहले व्यक्तियों और अन्य संस्थाओं की पहचान करना और वेरीफाई करना होता है। पहचान के तौर पर पैन कार्ड को केवाईसी के अंतर्गत जोड़ा गया है। केवाईसी दस्तावेज के रूप में PAN card वित्तीय ट्रांजैक्शन को दर्शाता है। जैसे सैलरी, अकाउंट खोलने में। किसी विशिष्ट राशि से ऊपर के संपत्ति खरीदा या अन्य इसे जल्द से जल्द केवाईसी करवाना आवश्यक हो। उन्हें पैन कार्ड के रूप में केवाईसी मुख्य दस्तावेज के तौर पर देखा जाता है।

Documents Required for PAN Card KYC | पैन कार्ड केवाईसी के लिए आवश्यक दस्तावेज

ग्राहकों की पहचान के प्रमाण और प्रमाण के लिए केवाईसी फॉर्म आवश्यक होता है  जैसे:-

  • पहचान प्रमाण पत्र:- पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस पासवर्ड वोटर आईडी कार्ड आधार कार्ड बैंक पासबुक आदि।
  • पता प्रमाण पत्र:- लेटेस्ट लैंडलाइन /मोबाइल बिल, बिजली का बिल, राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, रिटेल एग्रीमेंट इत्यादि।

 How to Know PAN Card KYC Status | पैन कार्ड केवाईसी स्टेटस कैसे जाने?

कोई भी ग्राहक से पैन कार्ड KYC form ऑनलाइन जमा किया है। वह पैन कार्ड केवाईसी स्टेटस देख सकते हैं। इसके लिए आप नीचे दी गई प्रक्रिया फॉलो करें।

  • सर्वप्रथम CDSL (सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड) की वेबसाइट https://www.cvlkra.com/kycpaninquiry.aspx पर जाएं।
  • बाद में अपना पैन नंबर डालें।
  • यदि आपका KYC वैरिफाई किया गया है, तो ‘MF- Verified by CVLMF’ के रूप में प्रदर्शित किया जाएगा।
  • KYC को वैरिफाई नहीं किया गया है, तो स्थिति ‘Pending‘ दिखाई जाएगी। जरूरत पड़ने पर आप पेज का प्रिंट ले सकते हैं।
See also  डुप्लीकेट पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें | Duplicate Pan Card Kaise Banaye

FAQ’s PAN card be used as a KYC

Q. पैन कार्ड को KYC के तौर पर कहां उपयोग किया जा सकता है?

Ans.  पैन कार्ड पहचान पत्र तथा फोटो प्रमाण पत्र एवं हस्ताक्षर तथा जन्म तिथि की प्रमाणिकता के लिए पर्याप्त दस्तावेज है।

Q.  पैन कार्ड के लिए केवाईसी के रूप में क्या-क्या दस्तावेज प्रस्तुत कर सकते हैं?

Ans. पैन कार्ड केवाईसी के लिए पहचान पत्र प्रमाण पत्र प्रमाण पत्र जन्म तारीख का प्रमाण प्रस्तुत करना होता है

Q.  पैन कार्ड केवाईसी स्टेटस कैसे देखें?

Ans.  पैन कार्ड केवाईसी का स्टेटस देखना बहुत ही आसान प्रक्रिया है। सेंट्रल डिपॉजिट सर्विसेज लिमिटेड की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करके आप आसानी से केवाईसी वेरीफिकेशन कर सकते हैं।

 पैन कार्ड से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

One thought on “पैन कार्ड KYC कैसे करें | PAN Card KYC Status चेक करें |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja