ई-श्रमिक कार्ड अपडेट कैसे करें | E-Shram Card Update Online @eshram.gov.in

e shram card correction online

केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा देश के श्रमिकों के लिए पहले से भी बेहतरीन लाभकारी योजना शुरू कर रही है। केंद्र सरकार प्रत्येक श्रमिक को उसके हक़ का अधिकार दिलाने हेतु तटस्थ है। सरकार की श्रमिक हित में लाई गई सभी योजनाएं इनके चेहरे पर मुस्कान लाने का काम कर रही है। इसी के साथ भारत सरकार ने हाल ही में ई-श्रम कार्ड योजना (E-Shram Card Yojana 2023) की शुरुआत कर मुरझाए चेहरों पर हंसी लाने का कार्य किया है। अक्सर देखा गया है कि श्रम कार्ड में अपडेट करने की आवश्यकता होती है। (e shram card correction online) जैसे मोबाइल नंबर, फोटो, नाम करेक्शन, ऐड्रेस करेक्शन, डेट ऑफ बर्थ करेक्शन, परिवार के किसी सदस्य का नाम जोड़ना हो तो हमें ई-श्रम कार्ड को अपडेट करने की आवश्यकता होती है।

आइए जानते हैं, श्रम कार्ड को ऑनलाइन अपडेट कैसे करें? (e shram card correction online) श्रम कार्ड में फोटो कैसे बदलें ? श्रम कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे बदले? ई श्रम कार्ड में पता कैसे  बदले / सही करें हैं? श्रम कार्ड में सुधार कैसे करें? श्रम कार्ड में गलती को सही कैसे करें? श्रम कार्ड को ऑनलाइन अपडेट करने की तथा बदलाव करने की संपूर्ण प्रक्रिया इस लेख में दी जा रही है।  इसलिए अंत तक इस लेख में जरूर बने रहें। ई-श्रमिक कार्ड डाउनलोड | जाने E-Shram Card को मात्र 2 मिनट में ऑनलाइन कैसे डाउनलोड कर सकते हैं

E-Shram Card Update Online

E-Shram Card भारत सरकार द्वारा शुरू की गई मजदूर वर्ग के लिए विशेष योजना है। इस योजना के माध्यम देश के जितने भी श्रमिक हैं। उन सभी का बायोडाटा सरकार के पास सुरक्षित रहेगा। सरकारी योजनाओं तथा राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ सीधा उपयुक्त श्रमिक को मिल सकेगा। देश के असंगठित क्षेत्रों में काम कर रहे श्रमिक, दिनदहाड़े मजदूरी कर रहे मजदूर, छोटे उद्योग धंधों से जुड़े श्रमिक, औद्योगिक क्षेत्र में काम कर रहे वर्कर को Shram Card बनाकर सरकार द्वारा अनेक योजनाओं से लाभान्वित करने की मजबूत योजना बनाई गई है।

See also  डाक घर बचत योजना 2023 | Post Office Saving Yojana | निवेश करें अच्छा रिटर्न प्राप्त करें

ई-श्रमिक कार्ड अपडेट

हाल ही में सरकार ने श्रम कार्ड धारकों के लिए प्रधानमंत्री श्रम मानधन योजना की शुरुआत की है। इसी के साथ किसानों के लिए भी प्रधानमंत्री श्रम मानधन किसान योजना की शुरुआत की गई है। श्रम कार्ड  स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं उपलब्ध करवाने हेतु सरकार द्वारा चिकित्सा योजनाएं शुरू की गई है। श्रमिकों को 60 वर्ष के बाद पेंशन प्राप्त हो सके। इसीलिए पेंशन (Shram Pension Yojana) योजना की शुरुआत की गई है। आदि योजनाओं को सरकार जल्द ही श्रम कार्ड से जुड़ने जा रही है।

ई-श्रम कार्ड पेंशन योजना 2022 | ₹3000 प्रति महीना पेंशन के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

श्रम कार्ड ऑनलाइन अपडेट कैसे करें

यदि आपने E shram card बनवा लिया है। किसी भी प्रकार की समस्या आप श्रम कार्ड में देख रहे हैं। जैसे श्रम कार्ड में फोटो सही नहीं है, या फिर पता मोबाइल नंबर नाम करेक्शन करना चाहते हैं। यहां पर ऑफिशल वेबसाइट पर करेक्शन करने की पूरी प्रक्रिया दी जा रही है। अतः नीचे दी गई सुधार प्रक्रिया को अर्थात इस श्रम कार्ड अपडेट प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।

  • पोर्टल पर दाई और रजिस्ट्रेशन इस श्रम कार्ड के नीचे अपडेट का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • अपडेट विकल्प पर क्लिक करें

FAQ’s e shram card correction online

Q.   ई-श्रम कार्ड को अपडेट कैसे करें?

Ans.  श्रम कार्ड में अपडेट करने के लिए सबसे पहले ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें तथा पोर्टल पर दाई और दिखाई दे रहे अपडेट विकल्प पर क्लिक करें। आवश्यक जानकारी को दर्ज करते हुए अपना अपडेट पूर्ण करें।

See also  PMMY: Shishu Mudra Loan Scheme 2023 | शिशु मुद्रा लोन योजना 2023

Q.  ई-श्रम कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे बदले?

Ans.  श्रम कार्ड में मोबाइल नंबर बदलने के लिए आपको ऑफिशल पोर्टल पर अपडेट विकल्प पर क्लिक करना होगा। आवश्यक जानकारी दर्ज करते हुए समित कर दें। आपका मोबाइल नंबर OTP सत्यापन के बाद अपडेट कर दिया जाएगा।

Q. ई-श्रम कार्ड में फोटो कैसे अपडेट करें?

Ans. श्रम कार्ड में फोटो अपडेट करने के लिए ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें। अपडेट विकल्प पर क्लिक करें तथा फोटो एडिट पर क्लिक कर नया फोटो अपडेट करें। सत्यापन हेतु OTP दर्ज करें। आपकी फोटो बदल दी जाएगी।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

2 thoughts on “ई-श्रमिक कार्ड अपडेट कैसे करें | E-Shram Card Update Online @eshram.gov.in

  1. SIR MERA E SHARAM CARD ME HOUSE WIFE KR DIYA HAI JABKI ME JOB KARTI HU JHA PR MUSHE SIRF 8500/- Rs. PAYMENT MILTI HAI OR MERA PHONE No. BHI BAND HAI TO AAP BATAYE KI ME KYA KARU KI MUSHE BHI ISKA LABH MIL SAKE PLZ. HELP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja