UIDAI New Update | UIDAI ने दिया करोड़ों आधार यूजर्स को तोहफा | जानिए UIDAI के नए अपडेट

UIDAI

UIDAI New Update :- UIDAI संपूर्ण देश में 166 नए आधार सेवा केंद्र खोलने की तैयारी कर रही है। वर्तमान में यूआईडीएआई के पास संपूर्ण देश में 55 आधार कार्ड सेवा केंद्र संचालित हैं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह केंद्र प्राइवेट में कोई नहीं खोल सकता इसलिए इन्हें अत्यधिक महत्व देते हुए यूआईडी द्वारा  संचालित किया जाता है।

आइए जानते हैं यूआईडी द्वारा नए संचालन केंद्र कहां-कहां खोले जाने का प्लान है? यूआईडीएआई द्वारा कौनसी सेवाओं को सुलभ किया गया है? यूआईडी द्वारा जारी की गई नई सेवाओं की विधिवत जानकारी के लिए लेख में अंत तक बने रहे।

गुड न्यूज फॉर आधार कार्ड यूजर्स | UIDAI New Update

आप आधार कार्ड धारक हैं और UIDAI द्वारा आपके लिए बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराना खुशी की बात है। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Unique Identification Authority of India UIDAI)  द्वारा देशभर में 166 स्टैंडअलोन आधार एनरोलमेंट और अपडेट सेंटर खोलने की तैयारी की जा रही है।   UIDAI द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में अभी तक 166 आधार सेवा केंद्र में से (ASKs) 55 परिचालन में है। इसके अलावा बैंकों, डाकघरों तथा राज्य सरकारों द्वारा 52000 आधार नामांकन केंद्र संचालन किए जा चुके हैं।

UIDAI’s new statement | UIDAI का नया बयान

UIDAI द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार 122 शहरों में है 166 आधार इनरोलमेंट एंड अपडेट सेंटर (Aadhaar Enrollment and Update Centers) खोले जाएंगे। इसी के साथ अब आधार इनरोलमेंट सेंटर को सप्ताह में 7 दिन खोलने की तैयारी की जा रही है। आधार केंद्रों ने दिव्यांग व्यक्तियों सहित 70 लाख लोगों की जरूरत को पूरा किया है। 

See also  बैंक खाते से आधार लिंक स्टेटस कैसे चेक करें | How to Check Aadhar Link Status from Bank Account

Updation capacity of new centers of UIDAI | UIDAI के नया केंद्रों की अपडेशन क्षमता

वर्तमान में मॉडल ए के आधार सेवा केंद्र (Model-A ASKs) की क्षमता प्रतिदिन 1,000 नामांकन और अपडेट रिक्वेस्ट को पूरा कर सकने की है। वहीं, मॉडल बी केंद्र (Model-B ASKs) 500 और मॉडल सी (Model-C ASKs) 250 एनरोलमेंट और अपडेशन की रिक्वेस्ट को पूरा करने की क्षमता रवाले बनाये गए हैं। गौरतलब है कि अब तक यूआईडीएआई ने 130.9 करोड़ लोगों को आधार नंबर दिया है।

Aadhar Card Services | आधार कार्ड सर्विसेज

जैसा कि आप सभी जानते हैं वर्तमान में आधार कार्ड सेवा केंद्र प्राइवेट सेक्टर में उपलब्ध नहीं है। अतः इन्हें केवल बैंक, पोस्ट ऑफिस या कॉमन सर्विस सेंटर (common service centers CSC) राज्य सरकार के अधिकारियों के कार्यालय तथा यूआईडीएआई द्वारा संचालित सेवा केंद्र ही उपलब्ध हैं। इसके अलावा अब यूआईडी हो सकता है, इसमें कुछ बदलाव कर इसे और अत्यधिक सुगम बना सकती है।

वर्तमान में इंटरनेट कैफे एवं ई-मित्र (Internet Cafes and E-Mitra) संचालक आधार से जुड़ी सेवाओं को आम व्यक्ति तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। यूआईडीएआई एक आम आदमी को आधार कार्ड उपलब्ध कराता है और आधार कार्ड में नाम, पता, जन्मतिथि, फोटो तथा अन्य डिटेल्स में बदलाव, पीवीसी कार्ड, प्रिंट करवाना संबंधी बहुत सारी सुविधाएं दी जाती है। यूआईडीएआई द्वारा वर्तमान में सभी परिवर्तन हेतु ₹50 शुल्क निर्धारित है। परंतु  ई मित्र एवं इंटरनेट कैफे संचालक आधार सर्विस के लिए ₹70 से लेकर ₹100 तक वसूलते हैं। इसीलिए UIDAI द्वारा कुछ नए परिवर्तन करना जरूरी है।

UIDAI Official Site:- https://uidai.gov.in/

FAQ’s UIDAI New Update

Q.  यूआईडीएआई द्वारा वर्तमान में कितने आधार सेवा केंद्र संचालित हैं?

Ans.  यूआईडी द्वारा वर्तमान में 166 सेवा केंद्र संचालित हैं। परंतु उनमें से 55 सेवा केंद्र परिचालन में है।

See also  Paytm से लोन के लिए ऐसे करें आवेदन | Paytm से लोन लेने की (पात्रता, दस्तावेज़, आवेदन प्रक्रिया) की पूरी जानकारी

Q.  यूआईडी द्वारा आधार में क्या नया बदलाव किया गया है?

Ans.  यूआईडी द्वारा आधार कार्ड अपडेट संबंधी समय अनुसार विभिन्न परिवर्तन किए जाते हैं। वर्तमान में यूआईडी द्वारा 166 सेवा केंद्र  खोले गए हैं। परंतु उनमें से 55 आधार सेवा केंद्र ही परिचालन में है। इसीलिए अब यूआईडी 166 सेवा केंद्रों को सुचारू रूप से शुरू करने का प्लान कर रही है।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja