अवध ओझा (Ojha Sir) का जीवन परिचय | Ojha Sir Biography in Hindi

Ojha sir Biography in Hindi

Ojha sir biography in Hindi:- ओझा सर एक जाने-माने ऑनलाइन शिक्षक और यूट्यूबर है I इसके अलावा इनका खुद का एक कोचिंग संस्थान भी चलता है I जहां पर हजारों की संख्या में छात्र पढ़ाई करते हैं I उनके कोचिंग संस्थान में बच्चों को UPSC एग्जाम की तैयारी करवाई जाती है I ऐसे में ऑनलाइन पढ़ाने वाले महान शिक्षक अवध ओझा सर की जीवनी बारे में जानना हम सबके लिए आवश्यक है I अब आपके मन मे सवाल आएगा कि ओझा सर कौन है? उनका प्रारंभिक जीवन, शिक्षा, इंस्टिट्यूट का नाम, कैसे प्रसिद्ध हुए, उनका यूट्यूब चैनल, कुल संपत्ति सोशल मीडिया लिंक इत्यादि के बारे में अगर आप कुछ भी नहीं जानते हैं तो हमारे साथ आखिर तक बने रहें चलिए शुरू करते हैं-

Ojha sir Biography in Hindi

आर्टिकल का प्रकारजीवनी
आर्टिकल का नामअवध ओझा की जीवनी
साल2022
जन्म कहां हुआउत्तर प्रदेश
वर्तमान समय क्या करते हैंछात्रों को UPSC की पढ़ाई करवाते हैं ना साथ में मोटिवेशन भी देते हैं
कमाते कितने हैं₹500000

Avadh Ojha Biography in Hindi

पूरा नामअवध प्रताप ओझा
जन्म13 जुलाई 1984
जन्म स्थानगोंडा , उत्तरप्रदेश
स्कूलफातिमा स्कूल , गोंडा
शैक्षणिक योग्यतास्नातक
धर्महिंदू
नागरिकताभारतीय
व्यवसायUPSC शिखक , लेखक और समाज सेवा
बालों का रंगकाला
आंखों का रंगकाला
शादी1 मई 2007
लंबाई5 फीट 8 इंच
वजन65 किलो
पत्नी का नाममजारी ओझा
बच्चों के नामपिहू , बुलबुल ,गुनगुन
कुल संपत्तिकोई जानकारी उपलब्ध नहीं है

कौन हैं अवध ओझा?

अवध ओझा एक जाने-माने ऑनलाइन यूपीएससी पढ़ाने वाले शिक्षक हैं . इसके अलावा उनकी एक कोचिंग सेंटर भी है? जहां परिवार छात्रों को UPSC की तैयारी करवाते हैं I

See also  मुंशी प्रेमचंद का जीवन परिचय | Munshi Premchand Biography in Hindi (कहानियां, उपन्यास, रचनाएँ, दोहे, प्रसिद्ध कविता)

अवध ओझा का प्रारम्भिक जीवन परिचय (Avadh Bio Wiki)

अवध प्रताप ओझा का जन्म 13 जुलाई 1984 को उत्तर प्रदेश के गोंडा में हुआ था उनके पिता और माता का क्या नाम है इसके बारे में इंटरनेट पर कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है .

अवध ओझा की शिक्षा | Ojha Sir Education

अवध ओझा सर की शुरुआती पढ़ाई अपने यहा से फतिमाह स्कूल में की उन्होंने स्नातक की पढ़ाई की है इसके अलावा उन्होंने विभिन्न विषयों का अध्ययन भी किया अवध ओझा सर यूपीएससी ड्रॉपआउट भी है परन्तु उन्होंने कई बच्चो को यूपीएससी पास करवाया है उच्च पद हासिल किया है I

अवध ओझा का परिवार | Ojha Sir Family

अगर हम इनके परिवार के बारे में बात करें तो इनके माता-पिता भाई-बहन के बारे में कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है हालांकि 2007 में उन्होंने शादी की की पत्नी का नाम  मंजारी ओझा से हुई, इनकी तीन बेटी है पिलु, बुलबुल और गुनगुन नाम रखा गया है।

अवध ओझा के इंस्टिट्यूट का नाम

अवध ओझा के अगर हम इंस्टिट्यूट बारे में बात करें तो उन्होंने शिक्षक के तौर पर कई प्रकार के कोचिंग संस्थानों में बच्चों को पढ़ाया है I चाणक्य, आईएएस, अकादमी, और बार्थकुर आईएएस अकादमी” जैसे कई कोचिंग संस्थानों में पढ़ाया है . उसके बाद उन्होंने अपना IAS कोचिंग सेंटर ‘IQRA IAS’ शुरू किया जो आज की तारीख में है महाराष्ट्र के पुणे में स्थित है I

अवध ओझा प्रसिद्ध कैसे हुए

अवध ओझा प्रसिद्ध कैसे हुए हैं, इसके बारे में बहुत सारे लोगों के मन में सवाल है तो हम आपको बता दें कि उन्हें जब अपना यूट्यूब चैनल Ojha Sir शुरू किया तो उस समय कई छात्र उनके साथ यूट्यूब पर जुड़ गए जिसके बाद अच्छी खासी उनकी प्रसिद्धि हो गई क्योंकि उनके पढ़ाने का स्टाइल काफी अनोखा और आकर्षक वह प्रत्येक चीज को काफी सहज तरीके से समझाते हैं . जिससे छात्र अधिक संख्या में उनसे यूट्यूब पर जुड़ने लगे हैं और इस प्रकार व काफी फेमस भी हो गए I  इसके अलावा उनके पास से कई कोचिंग संस्थानों में UPCS के सिलेबस पढ़ाने का अनुभव है जिसके कारण छात्रों में वो काफी प्रसिद्ध भी हैं I इसके अलावा वह छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ मोटिवेशन देने का भी काम करते हैं ताकि अगर कोई छात्र निराश और हताश है तो उसे आगे बढ़ने की प्रेरणा मिल सके I

See also  खान सर (फैजल खान) का सम्पूर्ण जीवन परिचय | यूट्यूब चैनल, शिक्षा, परिवार, निकाह, सम्पति Khan Sir Biography in Hindi & Social Media Links

अवध ओझा का युटुब चैनल

लॉकडाउन में ऑफलाइन कोचिंग संस्थान बंद होने के कारण जितने लोगों ने छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाना शुरू किया, उसी को देखते हुए ओझा सर ने भी वर्ष 2020 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया जिसका नाम Ojha sir है जिस पर कुल मिलाकर 320000 सब्सक्राइबर हैं I

अवध ओझा की कुल सम्पति

अवध ओझा की कुल संपत्ति के बारे में बात करें तो उनके पास कुल मिलाकर 5000000 की संपत्ति है और महीने में वह कुल मिलाकर ₹500000 कमाते हैं I

अवध ओझा सोशल मीडिया लिंक्स | Ojha Sir Social Media Links

अवध ओझा के सोशल मीडिया लिंक्स के बारे में अगर हम चर्चा करें निम्नलिखित प्रकार के सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं जिसका विवरण हम आपको नीचे देंगे

FacebookClick here
TwitterClick here
InstagramClick here
YouTubeClick here

Ojha sir Biography in Hindi FAQ’s

Q: अवध ओझा सर कौन हैं?

उत्तर : अवध ओझा एक प्रसिद्ध यूपीएससी शिक्षक हैं, जो ऑफलाइन और ऑनलाइन यूपीएससी कोचिंग संस्थान चलाते हैं। और उनके कोचिंग संस्थान का नाम IQRA IAS Academy है I जो महाराष्ट्र में स्थित है I

Q. अवध ओझा सर कहां के हैं?

उत्तर : अवध ओझा का जन्म गोंडा उत्तर प्रदेश भारत में हुआ है, और वह उत्तर प्रदेश राज्य से संबंधित हैं।

Q. अवध ओझा सर के कोचिंग संस्थान का क्या नाम है?

उत्तर : ओझा सर के कोचिंग संस्थान का नाम ‘IQRA IAS’ है जो पुणे महाराष्ट्र में स्थित है। और यहां बच्चों को ऑफलाइन यूपीएससी की पढ़ाई करवाई जाती है I

Q. अवध ओझा सर का आधिकारिक यूट्यूब चैनल कौन है?

Ans:अवध ओझा सर के आधिकारिक यूट्यूब चैनल का नाम ‘रे अवध ओझा’ है।

See also  अजिंक्य रहाणे का जीवन परिचय | Ajinkya Rahane Biography in Hindi 2023 | अजिंक्य रहाणे (जीवनी, पसंदीदा चीजे, इतिहास, शिक्षा, करियर,जाति, परिवार, पत्नी, माता,पिता)

Q: अवध ओझा सर की उम्र कितनी है?

Ans: 2022 के मुताबिक 38 साल है

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja