आयुष्मान भारत रोग सूची, स्वास्थ्य पैकेज | List of diseases, treatments & health package covered by PMJAY

About Ayushman Bharat Disease List: आयुष्मान भारत रोग सूची के बारे में |आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गई है जिसके अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर और गरीब वर्ग के लोगों को ₹500000 की स्वास्थ्य संबंधित सहायता सरकार की तरफ से प्रदान की जाएगी  ताकि अगर कोई गंभीर बीमारी हो जाए तो वह आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध हॉस्पिटल में निशुल्क इलाज करवा सके | अगर आप ने भी आसमान भारत कार्ड बनाया है तो आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि PMJAY के अंतर्गत कौन-कौन सी बीमारी का इलाज किया जाएगा अगर आप उसकी पूरी सूची के बारे में जान नहीं जानते हैं तो हम आपको इस आर्टिकल में List of diseases & treatments covered by PMJAY से संबंधित चीजों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे इसलिए हमारा आर्टिकल आखिर तक पढ़े-

About Ayushman Bharat Disease List 2023

आर्टिकल का प्रकार सरकारी योजना
आर्टिकल का नाम आयुष्मान भारत रोग सूची के बारे
साल 2023
किसके द्वारा शुरू किया गया है केंद्र सरकार के द्वारा
लाभार्थी गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले हैं
ऑफिशल वेबसाइट click here

Also Read: सीएपीएफ हेल्थकेयर योजना अस्पताल सूची

आयुष्मान भारत स्वास्थ्य पैकेज के लाभ | Benefits of Ayushman Bharat Health Package

आयुष्मान भारत स्वास्थ्य पैकेज के लाभ के बारे में बात करें तो हम आपको बता दें कि इसके अंतर्गत कई प्रकार की गंभीर बीमारी का इलाज निशुल्क किया जाएगा और साथ में अनेकों प्रकार के मेडिकल संबंधित सुविधाएं आयुष्मान भारत स्वास्थ्य पैकेज के अंतर्गत दिया जाएगा |  जिसका विवरण हम आपको आर्टिकल में आगे देंगे कि आयुष्मान भारत हेल्थ पैकेज के अंतर्गत कौन-कौन सी बीमारियों का इलाज यहां पर बिल्कुल निशुल्क किया जाएगा इसलिए आप हमारे साथ आर्टिकल तो बने रहें

आयुष्मान भारत कवर रोग सूची | Ayushman Bharat Covered Disease List

  • Burns Management (जलने-कटने या घाव संबंधी  शारीरकि समस्याओं का इलाज) 
  • Cardiology (हृदय रोग से  इलाज)
  • Cardiothoracic & Vascular surgery (हृदय-छाती और वाहिकाओं से जुड़े इलाज )
  • Emergency Room Packages(आपातकालीन रूम पैकेज)
  • (जिनमें 12 घंटे से कम भर्ती की जरूरत हो) General Medicine (सामान्य चिकित्सा से जुड़े इलाज )
  • General Surger (सामान्य आॉपरेशन वाले इलाज) 
  • Interventional Neuroradiology (आंतरिक तंत्रिका विकिरण संबंधी इलाज)   
  • Medical Oncology (कैंसर से जुड़े इलाज)        
  • Mental Disorders (मानसिक विकारों से जुड़े इलाज)
  • Neonatal care Packages (नवजात शिशुओं से जुड़ी समस्याओं का इलाज)    
  • Neurosurgery(मस्तिष्क व तंत्रिका तंत्र से जुड़ी समस्याओं का इलाज)
  • Obstetrics & Gynecology (प्रसूति/प्रजनन अंगों से जुड़ी समस्याओं का इलाज)     
  • Ophthalmology (आंखों से जुड़ी समस्याओ का इलाज)      
  • Oral and Maxillofacial Surgery (मुख, जबड़े, चेहरे से जुड़ी समस्याओं का इलाज)    
  • Orthopaedics (विकलांगता से जुड़ी समस्याओं का इलाज)    
  • Otorhinolaryngology (कान, नाक और गले से संबंधित समस्याओं का इलाज)     
  • Pediatric Medical management (छोटे बच्चों से जुड़े इलाज)
  • Pediatric surgery (छोटे बच्चों का ऑपरेशन) 
  • Plastic & Reconstructive Surgery (प्लास्टिक सर्जरी और अंग सुधार संबंधी सर्जरी वाले इलाज)  
  • Polytrauma (गंभीर चोटों के कारण शरीर में पैदा हुईं समस्याओं का इलाज)     
  • Radiation Oncology (कैंसर का रेडिएशन थेरेपी से इलाज)       
  • Surgical Oncology (कैंसर का ऑपरेशन)   
  • Urology (मूत्र रोग से जुड़े इलाज)
  • Unspecified Surgical Package (अन्य कोई रोग जो ऊपर बताई गई Specialities में शामिल नहीं है) 
See also  मोबाइल नंबर से आयुष्मान कार्ड कैसे डाउनलोड करें | Aayushman Card Kaise Download Kare

आयुष्मान भारत योजना के तहत सम्मिलित बीमारियों के नाम (Disease list of Ayushman Bharat Yojana)

आयुष्मान भारत योजना के तहत कुल 1578 प्रकार की बीमारियों (diseases) का इलाज किया जाता है। भारत सरकार की ओर से जारी Health Benefit Package (HBP 2.0) की नई सूची में इनके नामों की सूची दी गई है। हम इन बीमारियों के नाम, बीमारियों के इलाज के पैकेजों की संख्या और उन पैकेजों में शामिल चिकित्सा पद्धतियों (Medical Procedures) की संख्या नीचे Table  में दे रहे हैं-

क्रम स्वास्थ्य समस्या (speciality)
का प्रकार
स्पेशलिटी में शामिल
ट्रीटमेंट पैकेजों की संख्या
ट्रीटमेंट पैकेजों में शामिल
चिकित्सा प्रक्रियाओं की संख्या
1. Burns Management
(जलने-कटने या घाव संबंधी
शारीरकि समस्याओं का इलाज)
6 20
2. Cardiology
(हृदय रोग से जुड़े इलाज)
20 26
3. Cardiothoracic & Vascular surgery
(हृदय-छाती और वाहिकाओं से जुड़े इलाज )
34 113
4. Emergency Room Packages
(आपातकालीन रूम पैकेज)
(जिनमें 12 घंटे से कम भर्ती की जरूरत हो)
3 4
5. General Medicine
(सामान्य चिकित्सा से जुड़े इलाज )
76 98
6. General Surgery
(सामान्य आॉपरेशन वाले इलाज)
98 152
7. Interventional Neuroradiology
(आंतरिक तंत्रिका विकिरण
संबंधी इलाज)
10 15
8. Medical Oncology
(कैंसर से जुड़े इलाज)
71 263
9. Mental Disorders
(मानसिक विकारों से जुड़े इलाज)
10 10
10. Neo-natal care Packages
(नवजात शिशुओं से जुड़ी
समस्याओं का इलाज)
10 10
11. Neurosurgery
(मस्तिष्क व तंत्रिका तंत्र से जुड़ी
समस्याओं का इलाज)
54 82
12. Obstetrics & Gynecology
(प्रसूति/प्रजनन अंगों से जुड़ी
समस्याओं का इलाज )
59 77
13. Ophthalmology
(आंखों से जुड़ी समस्याओं
का इलाज)
40 53
14. Oral and Maxillofacial Surgery
(मुख, जबड़े, चेहरे से जुड़ी
समस्याओं का इलाज)
7 9
15. Orthopaedics
(विकलांगता से जुड़ी
समस्याओं का इलाज)
71 132
16. Otorhinolaryngology
(कान, नाक और गले से
संबंधित समस्याओं का इलाज)
35 78
17. Pediatric Medical management
(छोटे बच्चों से जुड़े इलाज )
46 65
18. Pediatric surgery
(छोटे बच्चों का ऑपरेशन)
19 35
19. Plastic & Reconstructive Surgery
(प्लास्टिक सर्जरी और अंग सुधार
संबंधी सर्जरी वाले इलाज)
8 12
20. Polytrauma
(गंभीर चोटों के कारण शरीर में
पैदा हुईं समस्याओं का इलाज)
10 21
21. Radiation Oncology
(कैंसर का रेडिएशन थेरेपी से इलाज)
14 35
22. Surgical Oncology
(कैंसर का ऑपरेशन)
76 120
23. Urology
(मूत्र रोग से जुड़े इलाज)
94 143
24. Unspecified Surgical Package
(अन्य कोई रोग जो ऊपर बताई गई
Specialities में शामिल नहीं है)
1 1
योग (Total) 24 872 1574
See also  आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट इंदौर | Ayushman Card Hospital List Indore ऑनलाइन देखे @pmjay.gov.in

Also Read: घर बैठे प्रधानमंत्री आधार कार्ड से ऑनलाइन लोन कैसे ले

पीएमजेएवाई में शामिल उपचार | Treatment Included in PMJAY

  • दवाओं (DRUGS) पर हुआ खर्च
  • जांच पर हुआ खर्च
  • परामर्श  पर हुआ खर्च
  • इलाज (PROCEDURE) पर हुआ खर्च
  • नर्सिंग होम में ठहरने का खर्च
  • भोजन पर हुआ खर्च

Also Read: Chiranjeevi Yojana Helpline Number 2023

HBP 1.0 और HBP 2.0 क्या हैं?

HBP 1.0 :

2018 में जब आयुष्मान भारत योजना शुरू की गई तो उस समय कुल मिलाकर 1393 प्रकार के बीमारियों का इलाज किया जाता था जिसे हेल्थ बेनिफिट पैकेज का नाम दिया गया था | उन्हें कुल 25 तरह की स्पेशलिटीज (विभागों) के अंतर्गत रखा गया था। उन 1,393 इलाज पैकेजों में 1,083 पैकेज सर्जरी संबंधी थे+309 पैकेज मेडिकल संबंधी+1 पैकेज अन्य बीमारियों के लिए थे। पहली बार जारी की गई लिस्ट को ही हम लोग HBP 1.0 नाम से जानते हैं |

HBP 2.0

दूसरे चरण का लिस्ट 2020 में जारी किया गया है जिसमें और भी अनेकों प्रकार के गंभीर बीमारियों का इलाज संभव हो सके उसकी पूरी लिस्ट इसमें सम्मिलित की गई | उसमें कुल 1,574 प्रकार के इलाज पैकेज शामिल हैं।  जिनको कुल मिलाकर 24 तरह की स्पेशलिटीज (विभागों) के अंतर्गत रखा गया है। इन्हें कुल 872 ट्रीटमेंट पैकेजों में विभाजित किया गया जिसमें 872 ट्रीटमेंट पैकेजों में 612 पैकेज सर्जरी से  और 260 पैकेज medical से जुड़े हैं। इन पैकेजों के तहत कुल 1574 प्रकार के procedures ऱखे गए हैं। इस नई Health Benefit Packages सूची को  ही संक्षेप में HBP 2.0 कहा गया।

Also Read: मोबाइल नंबर से आयुष्मान कार्ड कैसे डाउनलोड करें

See also  आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट मथुरा | Ayushman Bharat Hospital List Mathura ऑनलाइन देखें |@ pmjay.gov.in

किन्हें मिल सकता है आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज

  • गरीब और वंचित श्रेणी के ऐसे लोग, जिनका नाम 2011 की  सामाजिक आर्थिक और जाति जनगणना (SECC) लिस्ट में सम्मिलित किया गया है
  • ESIC के लाभार्थी: अगर आपके पास एसआई का कार्ड है तो आप आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभ पाने के योग्य हैं क्योंकि सरकार की तरफ से आपके एसआई कार्ड को आयुष्मान भारत कार्ड के रूप में तब्दील कर  दिया जाएगा इससे देश के 113 जिलों के 1.35 करोड़ लाभार्थी कैशलेस इलाज का लाभ पा सकेंगे।
  • CAPF सुरक्षा कर्मी: केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में काम करने वाले सभी केंद्रीय सुरक्षाकर्मी और उनके परिवार वालों को आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त इलाज दिया जाएगा |

Also Read: चिरंजीवी योजना में मोबाइल कब मिलेंगे?

उपचार PMJAY में शामिल नहीं है|Treatment Excluded in PMJAY

  • अपेंडिस्क,
  • मलेरिया,
  • हार्निया,
  • पाइल्स
  •  हाइड्रोसिल,
  • पुरुष नसबंदी,
  • डिसेंट्री,
  • एचआइवी विथ कांप्लिकेशन,
  • बच्चेदानी
  • ऑपरेशन,
  • हाथ-पांव काटने की सर्जरी,
  • मोतियाबिंद,
  • पट्‌टा चढ़ाना,
  • गांठ संबंधित बीमारी,
  • इनफेक्टेड बनियान फूट,
  • रेनल कॉलिक,
  • यूटीआइ,
  • आंतों का बुखार,
  • गैंगिलियन आदि बीमारी शामिल हैं।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja