ads

आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट पटना | Ayushman Bharat Hospital List in Patna (Bihar)

By | मार्च 20, 2023
Ayushman Bharat Hospital List in Patna

भारत सरकार द्वारा नागरिकों के स्वास्थ्य को लेकर सुदृढ़ कार्य किया जा रहा है। भारत के वर्तमान यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने हेतु “आयुष्मान भारत मिशन” की शुरुआत की है। इस मिशन के अंतर्गत जन आरोग्य योजना (PMJAY) एवं अन्य योजनाओं को शुरू किया गया है। यह सभी योजनाएं बिहार वासियों के स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं को नि:शुल्क एवं कैश लेस पद्धति पर उपलब्ध करवाई जाती हैं। पटना बिहार के अनेक गवर्नमेंट और प्राइवेट हॉस्पिटल आयुष्मान भारत योजना से जुड़े हुए हैं। इन सभी अस्पतालों में ₹5 लाख तक नि:शुल्क स्वास्थ्य संबंधित सेवाएं ले सकते हैं। बिहार पटना में कौन कौन से अस्पताल आयुष्मान भारत मिशन योजना के अंतर्गत जुड़े हुए हैं। (Ayushman Bharat Hospital List in Patna) यह जानना प्रत्येक बिहारवासी के लिए आवश्यक है।

आइए जानते हैं, आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट पटना 2023? आयुष्मान भारत योजना से पटना के कौन कौन से हॉस्पिटल जुड़े हुए हैं? आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट पटना ऑनलाइन कैसे देखें? बिहार राज्य के आयुष्मान भारत हॉस्पिटल कैसे खोजें? आयुष्मान भारत स्वास्थ्य मिशन से जुड़े पटना हॉस्पिटल लिस्ट 2023 से संबंधित लेख में महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। इसके अंतर्गत दी गई जानकारी को  ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Ayushman Bharat Hospital List Patna

आयुष्मान भारत स्वास्थ्य मिशन से जुड़े पटना निवासी अपने नजदीकी हॉस्पिटल को घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से देख सकते हैं। आयुष्मान भारत योजना /जन आरोग्य योजना से जुड़े अस्पतालों की लिस्ट ऑनलाइन देखा जा सकता है।  Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana के official portal पर बिहार के जिले के अस्पतालों को सूचीबद्ध तरीके से पोर्टल पर लांच किया गया है। आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट में पटना के प्राइवेट, गोरमेंट तथा केंद्र सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया है। आयुष्मान भारत स्वास्थ्य मिशन से जुड़े पटना बिहार के अस्पतालों की लिस्ट देखने के लिए नीचे दी गई ऑनलाइन प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

READ  PM Arogya Mirta Yojana 2023 | आरोग्य मित्र हेतु आवेदन, पात्रता, भर्ती प्रक्रिया

आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट पटना 2023

आयुष्मान भारत स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जन आरोग्य योजना को देश हित में शुरू किया गया है। योजना के अंतर्गत बिहार निवासी पात्र एवं योग्य परिवार को ₹5 लाख तक केस लेस स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। इन सेवाओं में कोविड-19 से लेकर बड़ी गंभीर सर्जरी एवं जनरल बीमारियों का इलाज हो सकेगा। जन आरोग्य योजना (Jan Arogya Yojana) बिहार से अब तक लाखों गरीब परिवार जुड़ चुके हैं। “जन आरोग्य स्वास्थ्य योजना” के अंतर्गत स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 1350 हेल्थ पैकेज शामिल किए गए हैं। जिसमें कीमो थेरेपी सर्जरी जैसे महंगे इलाज को शामिल किया गया है।

आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट पटना ऑनलाइन कैसे देखें

How to Check Ayushman Bharat Hospital List Patna Online:बिहार राज्य के एवं पटना जिले के ऐसे परिवार जो आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पात्रता रखते हैं एवं जन आरोग्य योजना से लाभान्वित होने हेतु Ayushman Bharat Hospital List Patna ऑनलाइन देखना चाहते हैं। तो आप नीचे दी गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।

सर्वप्रथम लाभार्थी प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें।

होम पेज पर आपको state, district, hospital type, specialty, hospital name जैसी जानकारी दर्ज करनी होगी।

आपके द्वारा दर्ज किए गए विवरण के अनुसार संपूर्ण हॉस्पिटल लिस्ट आपके सामने होगी।

इसके अतिरिक्त यदि आप ई-मेल फोन नंबर पर उस हॉस्पिटल से जुड़ी सेवाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

SnoHospital NameStateDistrictHospital Contact
1Sri Sai Lions NetralayaBIHARPATNA9471002356
2Niranjan Aarogya Niketan & Research CentreBIHARPATNA8292064545
3SHREE BALAJI NETRALAYABIHARPATNA6202107123
4Mahavir Arogya SansthanBIHARPATNA8084191471
5NETAJI SUBHAS MEDICAL COLLEGE AND HOSPITALBIHARPATNA7781020360
6NETRA JYOTI EYE HOSPITALBIHARPATNA9798936905
7Sri Sai Lions Netra layaBIHARPATNA7667905621
8Mahavir Cancer Institute & Research CenterBIHARPATNA9308408146
9Mahavir Arogya SansthanBIHARPATNA8102523199
10SRI RAJ TRUST HOSPITALBIHARPATNA9155558888

पटना के आयुष्मान भारत से सस्पेंडेड हॉस्पिटल

PMJAY suspended hospital Patna:- जन आरोग्य योजना के अंतर्गत हॉस्पिटल्स को स्टार रेटिंग दी जाती है। यदि कोई हॉस्पिटल सरकार द्वारा निर्धारित किए गए दिशा निर्देश एवं स्टैंडर्ड को फॉलो नहीं करते हैं। तो उन्हें PMJAY suspended hospital लिस्ट में डाल दिया जाता है। पटना के प्रत्येक नागरिक के लिए आवश्यक है कि वे उन हॉस्पिटल की जानकारी अवश्य रखें। जो आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सस्पेंडेड हो चुके हैं। सस्पेंडेड हॉस्पिटल लिस्ट देखने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

READ  AICTE PG Scholarship Registration 2022 | Apply Online AICTE Scholarship at aicte-india.org | Technical स्टूडेंट्स को 12400 रू छात्रवृत्ति | पात्रता, दस्तावेज़, आवेदन प्रक्रिया जाने

सर्वप्रथम  जन आरोग्य योजना के ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें।

  • आपके सामने होम पेज खुलेगा।
  • होम पेज पर हॉस्पिटल टैब पर क्लिक करें।
  • Find Hospital पर क्लिक करें।
  • सस्पेंडेड हॉस्पिटल लिस्ट पर क्लिक करें।
  • हॉस्पिटल आईडी स्टेट डिस्ट्रिक्ट एप्लीकेशन स्टेटस कैप्चा कोड दर्ज करें। आपके द्वारा दिए गए विवरण के अनुसार सस्पेंडेड हॉस्पिटल लिस्ट आपके सामने होगी।

FAQ’s Ayushman Bharat Hospital List in Patna

Q.  पटना आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट कैसे देखें?

Ans. आयुष्मान भारत स्वास्थ्य मिशन से जुड़े पटना बिहार अस्पतालों की सूची देखने के लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें। होम पेज पर हॉस्पिटल पे पर क्लिक करें। बिहार राज्य एवं पटना जिले का चुनाव करें। आपके द्वारा दिए गए विवरण के अनुसार हॉस्पिटल लिस्ट के समक्ष होगी।

Q. आयुष्मान भारत से जुड़े पटना हॉस्पिटल लिस्ट ऑनलाइन कैसे चेक करें?

Ans.  आयुष्मान भारत पटना हॉस्पिटल लिस्ट ऑनलाइन देखने के लिए जन आरोग्य योजना के ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें। होमपेज कर हॉस्पिटल क्लिक करें। मांगे गए विवरण को दर्ज करें आपके द्वारा दिए गए विवरण के अनुसार हॉस्पिटल के सामने होगी।

Q.  जन आरोग्य योजना से जुड़े पटना हॉस्पिटल लिस्ट कैसे देखें?

Ans. स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी योजनाएं शुरू की गई है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना भी इसमें शामिल मुख्य योजना है। इस योजना से बिहार के लगभग सभी  जिलो से हॉस्पिटल जुड़ चुके हैं। जहां पर नागरिक ₹5 लाख तक केस लेस इलाज करवा सकते हैं। योजना से जुड़े हॉस्पिटल देखने के लिए जन आरोग्य योजना की ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें। होम पेज पर हॉस्पिटल टैब पर क्लिक करें। आवश्यक विवरण दर्ज करें दिए गए विवरण के अनुसार संपूर्ण हॉस्पिटल के सामने होगी।

READ  आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट अमृतसर | Ayushman Bharat Hospital List Amritsar @pmjay.gov.in

Q.  पटना के कौन कौन से हॉस्पिटल आयुष्मान भारत योजना से जुड़े हुए हैं?

Ans. आपके नजदीकी पटना हॉस्पिटल जो आयुष्मान भारत योजना से जुड़े हुए हैं उन्हें देखने के लिए सबसे पहले ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें। होम पेज पर हॉस्पिटल टैब पर क्लिक करें। आवश्यक विवरण को दर्ज करें दिए गए विवरण के अनुसार संपूर्ण हॉस्पिटल लिस्ट आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।

Q. बिहार के कौन-कौन से जिलों के हॉस्पिटल जन आरोग्य योजना से जुड़े हुए हैं?

Ans. आयुष्मान भारत स्वास्थ्य मिशन केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया। एक  स्वास्थ्य मिशन है। इस मिशन से बिहार सहित अन्य राज्यों के प्राइवेट राज्य सरकार द्वारा संचालित अस्पताल केंद्र सरकार द्वारा संचालित हॉस्पिटल शामिल है। इनकी सूची ऑनलाइन देखी जा सकती है।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं।

One thought on “आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट पटना | Ayushman Bharat Hospital List in Patna (Bihar)

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *