आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट अररिया बिहार | Ayushman Bharat Hospital List Araria ऑनलाइन देखें @pmjay.gov.in

Ayushman Bharat Hospital List Araria

बिहार राज्य के ऐसे परिवार जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। बीपीएल श्रेणी के अंतर्गत आते हैं तथा श्रमिक परिवार से बिलॉन्ग करते हैं। ऐसे परिवारों के लिए केंद्र सरकार द्वारा “आयुष्मान भारत स्वास्थ्य मिशन” के अंतर्गत जन आरोग्य योजना की शुरुआत की गई। योजना पात्र परिवार को ₹5 लाख तक स्वास्थ्य सेवाएं नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जाती है। यह सभी सेवाएं बिहार राज्य के अररिया जिले के निजी एवं सरकारी अस्पतालों में कैश लेस उपलब्ध है। Ayushman Bharat Hospital List Araria ऑनलाइन देखने के लिए दी गई प्रक्रिया ध्यानपूर्वक फॉलो करें।

अररिया बिहार आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखें

आयुष्मान भारत से जुड़े बिहार राज्य के अररिया जिले के तकरीबन हॉस्पिटल जुड़े हुए हैं। जो केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित मापदंड एवं दिशा निर्देश के साथ-साथ स्टार रेटिंग को फॉलो करते हैं। इन सभी हॉस्पिटलों की लिस्ट ऑनलाइन देखने के लिए दी गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।

  • सर्वप्रथम प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें।
  • होम पेज पर दिखाई दे रहे फाइंड हॉस्पिटल पर क्लिक करें।
  •  अपने राज्य बिहार का नाम सर्च करें।
  •  जिला अररिया का चुनाव करें।
  •  हॉस्पिटल का नाम या हॉस्पिटल की स्पेशलिटी का चुनाव भी कर सकते हैं।
  •  सभी जानकारी दर्ज करने के पश्चात सर्च करें पर क्लिक करें।
  •  समस्त निजी एवं सरकारी अस्पतालों की लिस्ट आपके सामने होगी।

आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट अररिया | Araria Hospital List

 जन आरोग्य योजना स्वास्थ्य मिशन से जुड़े बिहार राज्य के अररिया हॉस्पिटल लिस्ट इस प्रकार है:-

SnoHospital NameStateHospital ContactHospital Type
1SADAR HOSPITAL ARARIABIHAR8969902183Public
2Sub Divisional Hospital ForbesganjBIHAR9852728786Public
3Refferal Hospital JokihatBIHAR9470003035Public
4PHC ArariaBIHAR9939903501Public
5PHC BhargamaBIHAR9470003038Public
6PHC KursakantaBIHAR9470003036Public
7PHC NarpatganjBIHAR9470003039Public
8PHC SiktiBIHAR7903375114Public
9PHC PalasiBIHAR9934249088Public
10RH RANIGANJBIHAR9470003034Public
11LIONS NETRALAYABIHAR8825155070Private(For Profit)
12YOGMAYA DEVI MEMORIAL HOSPITALBIHAR7091030303Private(For Profit)
13MOHINI DEVI RUNGTA HOSPITALBIHAR9471279070Private(Not For Profit)

आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट अररिया PDF Download | Araria Hospital List PDF Download

Hospital List PDF Download:

See also  Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2022 | Bihar Kanya Utthan Yojana के अंतर्गत 12th पास छात्राओं को मिलेंगे ₹25000 रु | ऐसे करें जल्द आवेदन

FAQ’s Ayushman Bharat Hospital List Araria

Q. आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट बिहार ऑनलाइन कैसे देखें?

Ans. बिहार राज्य के आयुष्मान भारत योजना से जुड़े हॉस्पिटल लिस्ट ऑनलाइन देखने के लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें। होम पेज पर दिखाई दे रहे फाइंड हॉस्पिटल पर क्लिक करें। आवश्यक विवरण दर्ज करें और सर्च करें समस्त निजी एवं सरकारी अस्पतालों की लिस्ट आपके सामने होगी।

Q.  बिहार अररिया जिले के कौन-कौन से हॉस्पिटल आयुष्मान भारत से जुड़े हुए हैं?

Ans. अररिया जिले के तकरीबन निजी एवं सरकारी हॉस्पिटल आयुष्मान भारत से जुड़े हुए हैं। इन सभी अस्पतालों में पात्र परिवार को ₹5 लाख तक केस लेस इलाज उपलब्ध करवाया जाता है।

Q.   अररिया जिले के कौन-कौन से हॉस्पिटल जन आरोग्य योजना से जुड़े हैं?

Ans. तकरीबन निजी एवं सरकारी हॉस्पिटल आयुष्मान भारत से जुड़े हुए हैं।

Q. अररिया के कौन-कौन से हॉस्पिटल में फ्री इलाज होता है?

Ans.  अररिया जिले के तकरीबन हॉस्पिटल आयुष्मान भारत/  जन आरोग्य योजना से जुड़े हुए हैं। इन सभी अस्पतालों में पात्र परिवार को ₹500000 तक नि:शुल्क इलाज उपलब्ध करवाया जाता है।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja