Bihar Har Ghar Bijli Yojana बिहार हर घर बिजली योजना 2024 | ऑनलाइन आवेदन, लॉगिन व एप्लीकेशन स्टेटस देखें

Bihar Bijli Har Ghar Yojana

बिहार राज्य में काफी मकान ऐसे हैं जहां पर अभी तक बिजली नहीं पहुंच पाई है। ऐसे में राज्य सरकार द्वारा सन 2022 तक 50 लाख घरों तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। बिहार सरकार “हर घर बिजली योजना” (Har Ghar Bijli Yojana) के अंतर्गत प्रत्येक घर को रोशन करने की हरसंभव चेष्ठा कर रही है। बिहार सरकार की यह योजना आरंभ की गई सात निश्चित नीतियों का एक हिस्सा है। अगर बिहार में वर्तमान घरेलू बिजली कनेक्शन की बात करें तो तकरीबन 50% गरीबी रेखा से जीवनयापन कर रहे परिवार ऐसे हैं, जिनके पास बिजली कनेक्शन उपलब्ध नहीं है। ऐसे में बिहार सरकार द्वारा Bihar Har Ghar Bijli Yojana 2022 को यथासंभव प्रत्येक घर तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

आइए जानते हैं, बिहार सरकार द्वारा कौन से परिवारों को बिजली कनेक्शन दिया जाएगा? कौन से परिवार अभी तक बिजली कनेक्शन नहीं ले पाए हैं? योजना का लाभ कौन-कौन से परिवार को मिलने वाला है? बिजली कनेक्शन प्राप्त हेतु आवेदन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के लिए लेख में अंत तक बने रहे।

बिहार हर घर बिजली योजना 2024 | Bihar Har Ghar Bijli Yojana

भारत सरकार द्वारा पूर्व में घोषणा की जा चुकी है। देश का प्रत्येक घर बिजली कनेक्शन से जुड़ा होना चाहिए। ताकि हर घर में रोशनी हो सके। बिहार राज्य इन सभी योजनाओं में बहुत पिछड़ा रहा है। यहां की जनता गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रही है। BPL परिवारों में तकरीबन 50% ऐसे परिवार शामिल हैं, जिनके घर में अभी तक बिजली कनेक्शन नहीं लग पाए। बिहार सीएम नीतीश कुमार सरकार अब अपने राज्य के प्रत्येक परिवार को बिजली कनेक्शन उपलब्ध करवाना चाहती हैं। इसी बाबत सरकार ने बिहार हर घर बिजली योजना की शुरुआत की। अब देखना यह है इस योजना से बिहार के कितने घर रोशनी से जगमगा उठते हैं। इसी के साथ बिहार सरकार द्वारा नागरिकों को अन्य योजनाओं से लाभाविंत किया जा रहा हैं जैसे:- बिहार विधवा पेंशन योजना, लक्ष्मीबाई पेंशन योजना, बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना , बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना , बिहार छात्रवृत्ति योजना आदि

Bihar Ghar Ghar Bijli Yojana Highlights

योजना का नामबिहार हर घर बिजली योजना 2022
किसने आरंभ कीबिहार सरकार द्वारा
लाभार्थी होंगेबिहार के सभी बिजली उपभोक्ता नागरिक
योजना का उद्देश्यप्रत्येक घर में बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करना
आधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें
योजना वर्ष2022
आवेदन का प्रकारऑनलाइन/ऑफलाइन

हर घर बिजली योजना के उद्देश्य एवं विशेषताएं | Objectives and Features of Har Ghar Bijli Yojana

बिहार राज्य में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे परिवार बिजली के लिए तरस रहे हैं। कुछ परिवारों का मानना है कि यदि खाने को नहीं मिल रहा है तो घर पर बिजली लगाकर क्या कर सकते हैं। ऐसे में सरकार BPL परिवारों को नि:शुल्क बिजली कनेक्शन दे रही है। प्रत्येक घर में बिजली से सुख सुविधाएं मिल सकें इसी उद्देश्य से बिहार सरकार फ्री/मुफ्त बिजली योजना (Bihar Free Bijli Yojana) को शुरू कर चुकी है। योजना की विशेषता की अगर बात करें तो बिहार वासियों को बेहद फायदा होने वाले हैं जैसे:-

  • बिहार के मूल निवासियों के लिए Bihar Har Ghar muft Bijli Yojana शुरू की गई।
  • योजना के अंतर्गत बिहार के प्रत्येक परिवार को बिजली कनेक्शन मिलना सुनिश्चित किया जाएगा।
  • राज्य के तकरीबन 50 लाख परिवारों को योजना का लाभ मिलने वाला है।
  • बिजली से जुड़ी सभी समस्याएं एवं नए कनेक्शन को लेकर आ रही दिक्कतों को योजना के अंतर्गत हल किया जाएगा।
  • यह योजना बिहार सरकार द्वारा हाल ही में आरंभ की गई 7 निश्चित नीतियों का एक हिस्सा है जिसे पूर्ण करना सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है।
  • बिहार में जिन BPL परिवारों के पास बिजली कनेक्शन नहीं है। उनकी मात्रा 50% से अधिक है। उन सभी को योजना से लाभ दिया जाएगा।
  • बिहार बिजली हर घर योजना के अंतर्गत बिहार के शहरी एवं ग्रामीण दोनों क्षेत्रों को सम्मिलित किया जाएगा।
  • बिहार हर घर बिजली योजना के अंतर्गत बिजली कनेक्शन प्राप्त करने के लिए हितग्राहियों को किसी प्रकार की शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। योजना के अंतर्गत बिजली कनेक्शन मुफ्त दिए जाएंगे।
  • बिजली कनेक्शन के लिए आवेदक को किसी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं करना। परंतु बिजली खपत का भुगतान स्वयं आवेदक को करना होगा।
See also  औरंगाबाद नरेगा जॉब कार्ड न्यू लिस्ट चेक कैसे करें? Nrega Job Card List Aurangabad in Hindi 2023 | जाने फायदे, पूरी प्रक्रिया @nrega.nic.in

बिहार हर घर बिजली योजना हेतु आवश्यक पात्रता | Required eligibility for Bihar Har Ghar Bijli Yojana

बिहार राज्य के जो नागरिक अपने घर पर बिजली कनेक्शन लगवाना चाहते हैं, तो उन्हें कुछ पात्रता फॉलो करनी होगी जैसे:-

  • बिहार हर घर बिजली योजना के अंतर्गत बिहार का मूल निवासी ही आवेदन कर सकता है।
  • हितग्राही दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत पहले से लाभान्वित नहीं होनी चाहिए।
  • जिन परिवारों के पास पहले से बिजली कनेक्शन उपलब्ध नहीं है वे सभी आवेदन कर सकते हैं।
  • परिवार के किसी भी सदस्य के नाम पर बिजली कनेक्शन लिया जा सकता है।
  • यदि किसी परिवार में पहले से बिजली कनेक्शन लगा है और बिल भुगतान की वजह से कनेक्शन काट दिया गया है, तो उन्हें आवेदन हेतु शुल्क देना होगा।

हर घर बिजली योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज | Documents Required for Har Ghar Bijli Yojana

प्रत्येक बिहारवासी अपने घर में रोशनी करें यह सभी को अधिकार है। हर घर बिजली योजना के अंतर्गत जो परिवार आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें कुछ दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे जैसे:-

  • आवेदक का आधार कार्ड | Aadhar Card of the applicant
  • निवास प्रमाण पत्र | Residence Certificate
  • आयु प्रमाण पत्र | Age Certificate
  • आय प्रमाण पत्र | Income Certificate
  • पासपोर्ट साइज फोटो | Passport Size Photo
  • ईमेल आईडी | Email ID
  • राशन कार्ड | Email ID

बिहार में फ्री बिजली कनेक्शन के लिए कैसे आवेदन करें | how to apply for free electricity connection in Bihar

बिहार राज्य के जो भी परिवार बिहार बिजली हर घर योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं। उन्हें नीचे दी गई ऑनलाइन प्रक्रिया ध्यानपूर्वक फॉलो करनी चाहिए।

  • सर्वप्रथम बिहार हर घर बिजली योजना की ऑफिशल साइट पर विजिट करें।
See also  पशु शेड योजना बिहार 2023 | Cattle Shed Yojana Bihar | 80,000 रूपये सहायता राशि जल्द करें आवेदन
  • वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे कंजूमर सुविधा एक्टिविटी विकल्प पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के पश्चात आप नए पेज पर रीडायरेक्ट होंगे।
  • “विद्युत संबंध हेतु आवेदन करें” विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके पश्चात निम्नलिखित ऑप्शन में साउथ/नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी पोर्टल दिखाई देगा।
  • अपने दिशा अनुसार ऑप्शन का चुनाव करें।
  •  दिखाई दे रहे पेज पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें तथा डिस्ट्रिक्ट का चयन करें।
  •  इसके पश्चात जनरेट OTP विकल्प पर क्लिक करें।
  •  OTP नंबर दर्ज करें तथा सम्मिट विकल्प पर क्लिक करें।
  • आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलेगा।
  • आवेदन फॉर्म में पूछी गई संपूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करें।
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें।
  • सबमिट करने के पश्चात आपको एक ऑनलाइन एप्लीकेशन नंबर दिया जाएगा।
  • एप्लीकेशन नंबर की मदद से आप अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके आवेदन की स्थिति जान सकते हैं।

नए विद्युत कनेक्शन आवेदन में बदलाव कैसे करें? | How to make changes in New Electricity Connection Application

यदि आपने बिहार हर घर बिजली योजना के अंतर्गत हाल ही में आवेदन किया है।  इसमें किसी प्रकार का बदलाव करना चाहते हैं। तो नीचे दी गई प्रक्रिया फॉलो करें।

  • सर्वप्रथम बिहार हर घर बिजली योजना की ऑफिशल साइट पर विजिट करें।
  • होम पेज पर दिखाई दे रहे कंजूमर सुविधा एक्टिविटी विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके पश्चात नए विद्युत संबंधी आवेदन में बदलाव करें/ अपना आवेदन पूर्ण करें विकल्प पर क्लिक करें।
  • रिक्वेस्ट नंबर दर्ज करें।
  • जनरेट ओटीपी पर क्लिक करें।
  • ओटीपी नंबर दर्ज करें।
  • सम्मिट पर क्लिक करें आपके समक्ष आवेदन किया हुआ फॉर्म दिखाई देगा।
  • पेज पर पूछी गई जानकारी दर्ज करें तथा बदलाव करें।
  • आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें।
  • आवेदन फॉर्म सबमिट कर दें। आपका बदलाव सफलता पूर्वक स्वीकार किया जाएगा।
See also  बिहार मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करें? Death Certificate Form Bihar

बिहार घर घर बिजली योजना (Har Ghar Bijli Yojana) के अंतर्गत कौन-कौन से समस्याओं का निवारण होगा।

  • बिहार हर घर योजना के अंतर्गत पहले से आवेदन कर चुके आवेदकों को यदि अभी तक कनेक्शन नहीं मिला है तो उन्हें पहले कनेक्शन उपलब्ध करवाया जाएगा।
  • बिजली वितरण कंपनी से किसी प्रकार की शिकायत होने पर तुरंत निवारण किया जाएगा।
  • शिकायत श्रेणी को विकसित किया जाएगा।
  • बिहार के प्रत्येक BPL परिवार तक बिजली कनेक्शन मुहैया कराया जाएगा।
  • योजना अंतर्गत किसी प्रकार की शिकायत होने पर तुरंत समाधान किया जाएगा।
  • ग्रीवेंस दर्ज की गई एप्लीकेशन को गंभीरता से लिया जाएगा।
  • पहले से जारी कनेक्शन में लोड बड़वाने एवं कम करने हेतु कार्यवाही को पूर्ण किया जाएगा।

FAQ’s Bihar Bijli Har Ghar Yojana

Q. बिहार हर घर बिजली योजना में कैसे आवेदन करें?

Ans.  बिहार निवासी जो बीपीएल श्रेणी में आते हैं और अभी तक बिजली कनेक्शन नहीं लगा पाए हैं, तो वह ऑनलाइन माध्यम से बिहार हर घर बिजली योजना से अपने घर पर बिजली कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया इसी लेख में दी गई है। अतः दी गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें और बिजली कनेक्शन आज ही बुक करें।

Q. बिहार हर घर बिजली योजना का लाभ कौन से परिवारों को मिलेगा?

Ans. बिहार हर घर बिजली योजना के अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के सभी परिवार लाभान्वित होंगे। बिहार राज्य के तकरीबन 50% परिवार ऐसे हैं जो बीपीएल श्रेणी में जीवन यापन कर रहे हैं। उन्हें नि:शुल्क बिजली कनेक्शन उपलब्ध करवाए जाएंगे।

Q.  बिहार हर घर बिजली योजना में क्या बिजली बिल फ्री होगा?

Ans. जी नहीं, बिजली हर घर योजना के अंतर्गत आवेदन शुल्क तथा होने वाले खर्च निशुल्क होंगे। बिजली उपभोग करने पर आवेदक परिवार को बिल भुगतान करना होगा।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja