Driving Licence Bihar Online Apply 2023: जैसा कि आप लोग जानते हैं कि अगर आपके पास है ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है तो आप किसी प्रकार का भी वाहन ड्राइव नहीं कर सकते हैं अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको सरकारी जुर्माने का सामना करना पड़ेगा क्योंकि बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाना कानूनी दंडनीय अपराध है इसलिए आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए ऐसे में अगर आप बिहार में जाते हैं और आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनाना चाहते हैं लेकिन उसकी प्रक्रिया के बारे में आप नहीं जानते हैं तो आज के आर्टिकल में हम Driving Licence Bihar Online Apply 2023 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध करवाएंगे इसलिए आपसे निवेदन है कि आर्टिकल पूरा पढ़ें-
Bihar Driving Licence के प्रकार क्या है? Bihar Driving Licence Online Apply Kaise Karen
आमतौर पर ड्राइविंग लाइसेंस दो प्रकार के होते हैं लर्निंग लाइसेंस और स्थाई लाइसेंस | लर्नर्स लाइसेंस केवल छह महीने के लिए वैध होता है। लर्नर्स लाइसेंस जारी करने की तारीख से एक महीने की समाप्ति के बाद ही स्थायी लाइसेंस बनवाया जा सकता है |
बिहार में (Learning Licence) लर्निंग लाइसेंस कैसे बनवाएँ? Bihar Driving Learning Licence Kaise Banvaye
बिहार में लर्निंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया काफ़ी आसान और सुलभ है इसका पूरा विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं-
● Bihar mein driving licence online apply करने के लिएofficial websiteपर विजिट करें
● अब आप इस के होम पेज पर आ जाएंगे जाएंगे यहां पर Driving Licece Related Service का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा
● जिसके बाद आप अपने राज्य का चयन करेंगे
● अब आपके सामने एक नया page ओपन होगा
● इस पेज में आपको Apply For Learner Licence के विकल्प पर क्लिक करना है
● फिर आपके सामने आपके सामने दिशानिर्देश का पेज ओपन होगाजिसे ध्यान पूर्वक पढ़ लेना है
● जिसके बाद आप कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करेंगे
● जिसमें आपको अपने वर्ग श्रेणी का चयन करना होगा और Process के विकल्प पर क्लिक करना होगा
● अब आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है और Genrate OTP के विकल्प पर क्लिक करना है
● आपके सामने एक ओटीपी आएगा जिसे आपको खाली बॉक्स में डालना है
● जिसके बाद आवेदन पत्र ओपन होगा जहां पर जो भी आवश्यक जानकारी आप से पूछी जाएगी उसका विवरण देंगे और साथ में आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड कर देंगे
● उसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा
● इसके बाद आप अपना आवेदन यहां पर जमा कर देंगे फिर कुछ दिनों के भीतर आपको लर्निंग लाइसेंस जारी कर दिया जाएगा
Note: लर्निंग लाइसेंस के बाद ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर पाएंगे
Bihar Driving Licence Offline कैसे करें? बिहार ड्राइविंग लाइसेंस KaiseKaren
बिहार ड्राइविंग लाइसेंस अगर आप ऑफलाइन बनाना चाहते हैं तो उसकी प्रक्रिया बिल्कुल आसान है उसके लिए आपके नजदीकी आरटीओ ऑफिस जाना होगा जहां पर आप को ज ड्राइविंग लाइसेंस बनाने संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा उसके बाद आवेदन पत्र में जो भी आवश्यक जानकारी पूछी जाएगी उसका विवरण लेंगे और साथ में आवश्यक डॉक्यूमेंट अपने आवेदन पत्र के साथ करेंगे फिर ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का जो भी आवेदन शुल्क है | उसका भुगतान करेंगे और अंतिम में आप अपना आवेदन पत्र यहां पर जमा कर देंगे | जिसके बाद आपके आवेदन पत्र का यहां पर वेरिफिकेशन किया जाएगा और फिर आपको ड्राइविंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा अगर आप उसे ड्राइविंग टेस्ट को पास कर जाते हैं तभी जाकर आपका बिहार ड्राइविंग लाइसेंस जारी किया जाएगा |
बिहार ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?Driving Licence Bihar Online Apply 2023
● Bihar Mein Driving Licence Online Apply करने के लिएofficial websiteपर विजिट करें
● अब आप इस के होम पेज पर आ जाएंगे जाएंगे यहां पर Driving Licece Related Service का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा
● जिसके बाद आप अपने राज्य का चयन करेंगे
● अब आपके सामने एक नया page ओपन होगा यहां पर Apply for Driving Licence वाले व्हीकल पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा
● जिसमें आपको कुछ दिशा निर्देश को पढ़कर Procesed के विकल्प पर क्लिक करना है
● जिसके बाद से कन्या भेजो कि नगर जहां आप
● जिसमें आपको Learning Licence & डेट ऑफ बर्थ विवरण देंगे जिसके बाद आप आगे बढ़े वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे
● जिसके बाद आवेदन पत्र खुलेगा जहां पर जो भी जानकारी उसी जाएगी उसका विवरण देंगे और और सभी आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करना है
● उसके बाद आपको निर्धारित शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना है इसका प्रिंट आउट निकाल कर रख लेना है
● जिसके बाद आपके आवेदन पत्र का यहां सर्टिफिकेशन किया जाएगा और कुछ दिनों के भीतर आपका ड्राइविंग लाइसेंस यहां पर जारी कर दिया जाएगा |
● लर्नर्स लाइसेंस टेस्ट या रिपीट टेस्ट के लिए शुल्क ₹50
● ड्राइव टेस्ट या रिपीट टेस्ट की योग्यता के लिए शुल्क ₹300
● ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने के लिए शुल्क ₹200
● अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस के लिए शुल्क ₹1000
● ड्राइविंग लाइसेंस नवीनीकरण के लिए शुल्क ₹200
● ग्रेस पीरियड के बाद ड्राइविंग लाइसेंस नवीनीकरण के लिए शुल्क ₹300
बिहार में ड्राइविंग लाइसेंस की स्थिति कैसे देखें?
Bihar Driving Licence FAQs
Q. बिहार में Bihar Driving Licence Online Apply कैसे किया जा सकता है?
Ans:
● सबसे पहले parivahan.gov.in/parivahan पर जाएं।
● उसके बाद वहां ‘ऑनलाइन सेवाओं’ पर क्लिक करें और ‘ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित सेवाएं’ चुनें।
● अपने राज्य का नाम चुनें और फिर बिहार चुनें।
● जिसके बाद ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें और फिर एक नया ड्राइविंग लाइसेंस चुनकर लर्नर Bihar Driving Licence के लिए आवेदन कर दें.
Q. बिहार Driving Licence Online Apply करने हेतु जरूरी दस्तावेज कौन-कौन से है?
Ans. Bihar Licence ऑनलाइन आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज निम्नलिखित हैं –
आधार कार्ड
आयु प्रमाण
पता प्रमाण (वर्तमान)
फॉर्म 1 (स्व घोषणा)
तस्वीर पासपोर्ट साइज
हस्ताक्षर
मोबाइल नंबर
इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं