एलन मस्क का जीवन परिचय | Elon Musk Full Biography in Hindi

Elon Musk Biography in Hindi

Elon Musk Biography in Hindi:- एलन मस्क के बारे में को नहीं जानता है वह दुनिया की जाने-माने बिजनेसमैन में से एक हैं I इसके अलावा दुनिया के तीसरे अमीर व्यक्तियों में उनकी गिनती की जाती है I ऐसे में उन्होंने साबित कर दिया कि अगर आप जीवन में कुछ भी हासिल करना चाहते हैं तो तो कुछ भी नामुमकिन नहीं है I उसके लिए आपको कड़ी मेहनत और परिश्रम करना होगा I ऐसे में इस महान विभूति के जीवन के बारे में जानना हम सबके लिए आवश्यक है क्योंकि हमारे लिए प्रकार के प्रेरणा के स्रोत हैं ऐसे में अगर आप उनके प्रारंभिक जीवन शिक्षा परिवार और शुरू की गई कंपनी अमीर कैसे बने कुल संपत्ति सोशल मीडिया लिंक्स इत्यादि के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो हमारे साथ आर्टिकल पर बनी रहे चलिए शुरू करते हैं-

Elon Musk Biography in Hindi

आर्टिकल का प्रकारजीवनी
आर्टिकल का नामएलन मस्क का जीवन परिचय
साल2022
जन्मतिथि1971
दुनिया के कितने नंबर के अमीर व्यक्ति हैंतीसरे नंबर के
उम्र51 वर्ष

Elon Musk Biography

पूरा नामएलन मस्क
जन्म स्थानप्रिटोरिया, त्रांसवाल, दक्षिण
होम टाउनबेल एयर्स, लॉस एंजेलिस, कैलिफ़ोर्निया, संयुक्त रा
उम्र2022 के मुताबिक 51 वर्ष
जन्मतिथि28 जून 1971
राशिकर्क
स्कूलकोई जानकारी उपलब्ध नहीं है
शैक्षणिकBS and BA Degree
विश्वविद्यालयQueen’s University –University Of Pennsylvania
राष्ट्रीयतासाउथ अफ्रीका संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा तीनों देश की नागरिकता उनके पास है
धर्मकोई जानकारी उपलब्ध नहीं है
पेशाबिजनेसमैन इंजीनियर और निवेशक
वैवाहिक स्थितितीन बार शादी की है
कुल संपत्ति184 बिलियन डॉलर

एलन मस्क का प्रारम्भिक जीवन | Elon Musk Biography in Hindi

एलन मस्क का जन्म 28 जून 1971 को प्रिटोरिया, दक्षिण अफ़्रीका में हुआ था। एलन मस्क के पिता का नाम एरोल मस्क माता का नाम मई मस्क था इनके पिता एक इंजीनियर और पायलट है और उनकी माता एक आहार विशेषज्ञ थी। बचपन से ही एलन मास्क काफी बुद्धिमान और पढ़ाई लिखाई में काफी अच्छे थे I

एलन मस्क की शिक्षा | Education of Elon Musk

उन्होंने अपने प्रारंभिक शिक्षा अपने दक्षिण अफ्रीका पूरा किया इसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई करने के लिए अमेरिका चले गए वहां पर उन्होंने 1989 में, Elon Musk ने क्वीन्स यूनिवर्सिटी में भाग लिया और 1992 में उन्होंने पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय में भाग लिया जहाँ उन्होंने B.Sc. अर्थशास्त्र में और भौतिकी में बीए की डिग्री हासिल की ।

See also  क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह का जीवन परिचय | Jasprit Bumrah Biography in Hindi (प्रारंभिक जीवन, शिक्षा, परिवार, क्रिकेट करियर, रिकॉर्ड, व संपत्ति)

एलन मस्क का परिवार | Family of Elon Musk

पिता का नामएलन मस्क
माता का नाममेय मस्क
बहनतोस्का मस्क
भाईकिम्बल मस्क
पहली पत्नीजस्टिन बिल्सोन (तलाक)
दूसरी पत्नीतालुला रियाल ( तलाक)  
बच्चो के नामबेटे  – ग्रिफिन, जेवियर, डेमियन, सैक्सन, काई एक्स ए -12 मस्क 1 बेटी -नाम ज्ञात

एलन मस्क की शुरू की गई कंपनी | Companies of Elon Musk 

एलन मस्क के द्वारा निम्नलिखित प्रकार के कंपनी शुरू किए गए थे जिसका विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार देंगे जो इस प्रकार है-

Zip2

एलन मस्क अपने भाई के साथ सबसे पहली कंपनी Zip2 बनाया गया कंपनी काफी से पहले इस कंपनी के द्वारा उन्होंने अच्छा खासा पैसा भी कमाया I 1999 में उन्होंने इस कंपनी को कंपनी Compaq बेच दिया और उस समय उन्हें इस कंपनी में कुल मिलाकर 22 मिलियन की हिस्सेदारी मिली I

X.com और Paypal

1999 उन्होंने x.com नाम की कंपनी बनाए जो पैसा लेन देन करने वाला ट्रांजैक्शन एप्स था I इसके अलावा उन्होंने Paypal कंपनी बनाए लेकिन उनका अपने पार्टनर के साथ अनबन होने के कारण इस कंपनी को उन्होंने बेच दिया I  जिससे एलन को USD 165 मिलियन मिले।

SpaceX

इस कंपनी ने हेलो नाशक किस्मत पूरी तरह से बदल दी क्योंकि उन्होंने इस कंपनी से सबसे अधिक पैसा कमाया असल उनकी यह कंपनी रॉकेट बनाने का काम करती है I हालांकि शुरुआत में रॉकेट बनाने में उन्हें सफलता प्राप्त नहीं हुई क्योंकि तीसरी बार जाकर उन्हें सफलता प्राप्त हुई और उन्होंने नासा कंपनी के लिए roket बनाने का काम शुरू किया और आज नासा में जितने भी rocket  इस्तेमाल होते हैं I उनका निर्माण उनके SpaceX कंपनी के द्वारा किया जाता है I  इस कंपनी के द्वारा उन्होंने अच्छा खासा पैसा भी कमाया है I

Tesla

टेस्ला कंपनी इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी में अलग दुनिया के लिए बेहतरीन कार बनाने का काम करती है I इनके द्वारा बनाए गए car काफी सस्ते दामों में बाजार में बेची जाती हैं और सबसे बड़ी बात है कि उनकी Tesla कंपनी ने एक ऐसा कार बनाया है जिससे चलाने के लिए ड्राइवर की जरूरत नहीं पड़ती है I

एलन मस्क सफल कंपनी Success Companies of Elon Musk

अगर हम लोग एलन मस्क के सफल कंपनी के बारे में अगर हम बात करें तो उनकी निम्नलिखित प्रकार की कंपनियां काफी सफल हुई थी जिसका विवरण हम आपको नीचे जाएंगे जो इस प्रकार है-

See also  क्रिकेटर अक्षर पटेल का जीवन परिचय | Axar Patel Biography in Hindi (प्रारंभिक जीवन, शिक्षा, क्रिकेट करियर, पुरस्कार और सम्मान, नेटवर्थ)

SpaceX

अगर हम उनके असफल कंपनी के बारे में बात करें तो इस कंपनी की चर्चा सबसे पहले की जाएगी क्योंकि उसके द्वारा उन्होंने सबसे अधिक पैसे कमाए हैं I कंपनी में काफी कम कीमत पर रॉकेट का निर्माण करती है और उनके रोकेट नासा कंपनी के द्वारा खरीदे जाते हैं I इसलिए हम कह सकते हैं कि रॉकेट की दुनिया में उनकी कंपनी के एक अलग पहचान है और यह कंपनी विभिन्न प्रकार के देशों के लिए कम दाम पर रॉकेट बना कर देती है और उनसे पैसे लेती है I इसलिए किया कंपनी काफी सफल कंपनी मानी जाएगी I

टेस्ला | Tesla

टेस्ला दुनिया के एक जाने-माने इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी है इसके द्वारा बनाए गए इलेक्ट्रिक कार की डिमांड आज के समय पर बाजार में सबसे अधिक है I इसकी प्रमुख वजह है कि इसकी कीमत बहुत ही कम होती है और उसमें अनेकों प्रकार के फीचर दिए गए हैं I एलन के द्वारा इलेक्ट्रिकल कारों का निर्माण करवाया और मार्किट में बहुत तेजी से यह कारें बिकने लगी जिससे टेस्ला आज इतनी बड़ी कंपनी है कि पूरे विश्व में इनकी बनाई कारें जाती है और अब तो AI की मदद से ड्राइवर रहित कारें भी टेस्ला बना चुकी

The Boring Company

द बोरिंग कंपनी खुदाई संबंधित एक कंपनी है जो विभिन्न प्रकार के खदानों में खुदाई करने का काम करती है और कंपनी काफी कम लागत में खदानों से कोई भी चीज निकालने का काम करती है I  इसके अलावा आया कंपनी अंडर ग्राउंड सुरंग का विनिर्माण करेगी I

टि्वटर | Twitter

हाल के दिनों में ट्विटर को इन्होंने 44 बिलियन डॉलर में खरीदा है ऐसे में आप लोगों को मालूम होगा कि ट्यूटर काफी सफल सोशल मीडिया मैसेजिंग एप है इसके माध्यम से आप कोई भी बात दुनिया के पटल पर रख सकते हैं और इस कंपनी को खरीदने जाने के बाद इस बात की चर्चा तेजी के साथ हो रही है क्या कंपनी और भी ज्यादा सफल होने वाली है क्योंकि इसमें अनेकों प्रकार के बदलाव किए जाने की घोषणा एलन मस्क के द्वारा किया गया है इसलिए हम खा सकते हैं क्या कंपनी और भी तेजी के साथ सफलता की ऊंचाई पर पहुंचने वाली है I

एलन मस्क की असफल कंपनी Unsuccessful Company of Elon Musk

आज की तारीख में एलन मस्क बड़े ही सफल बिजनेसमैन की श्रेणी में आते हैं? लेकिन हम आपको बता दें कि इस जगह पहुंचने के लिए उन्होंने अपने जीवन में कई असफलताओं का सामना भी किया है I जब उन्होंने रॉकेट बनाने का फैसला किया तो उनके सभी रॉकेट असफल साबित हुए और उन्होंने कई बार प्रयास किया रॉकेट बनाने का हर बार बार असफल साबित हुए ,लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी I एक समय ऐसा भी आया है कि उनकी कंपनी एक टेस्ला और रॉकेट बनाने वाली कंपनी spacex दिवालिया होने के कगार पर पहुंच गए थे लेकिन उन्होंने अपने दोनों कंपनी को बचा लिया और इन दोनों असफल कंपनियों को उन्होंने सफल कंपनी के रूप में तब्दील कर दिया I इसलिए हम कह सकते हैं कि आज की तारीख में एलन मस्क सफल अगर हुए हैं तो उनके पीछे उनकी मेहनत और परिश्रम है I

See also  फाल्गुनी नायर कौन है? | जीवन परिचय | Falguni Nayar Biography in Hindi, NYKAA Founder, Husband, Son, Daughter, Net Worth

एलन मस्क की प्रसिद्ध कम्पनियां Famous Company of Elon Musk

एलन मस्क के प्रसिद्ध कंपनियां निम्नलिखित प्रकार की हैं जिनका विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार देंगे जो इस प्रकार है आइए जानते हैं-

  • SpaceX
  • Tesla Ink
  • SOLAR CITY
  • STARLINK COMPANY
  • THE BORING COMPANY

एलन मस्क कैसे बने अमीर

एलन मस्क कैसे अमीर व्यक्ति बने आपके मन में सवाल आ रहा है तो हम आपको बता दें कि मेहनत और परिश्रम के बल पर ही आज वह दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन पाए हैं I इसके लिए उन्होंने लगातार काम किया है ,तभी जाकर आज उनका नाम अमीर लोगों की सूची में सम्मिलित किया गया है I आज की तारीख में वह विभिन्न प्रकार के कंपनी के मालिक हैं और उन कंपनियों के द्वारा उन्हें महीने में अरबों खरबों का मुनाफा प्राप्त होता है  I इसलिए उनकी संपत्ति तेजी के साथ बढ़ रही है l 1 दिन ऐसा आएगा जब वह दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन जाएंगे क्योंकि आए दिन बाद कोई ना कोई नई कंपनी को खरीद रहे हैं I हाल के दिनों में उन्होंने ट्विटर को खरीदा है I ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि आने वाले दिनों में टि्वटर का मार्केट वैल्यू बहुत ज्यादा होने वाली है, क्योंकि उस कंपनी को एलन मस्क के द्वारा खरीदा गया है और उनके बारे में कहा जाता है कि जिस कंपनी को खरीदते हैं उस कंपनी को वह कुछ दिनों के भीतर काफी ऊंचाई पर ले जाते हैं I

एलन मस्क की कुल सम्पति | Elon Musk Net Worth

एलन मस्क की कुल संपत्ति के बारे में अगर हम बात करें तो उनकी कुल संपत्ति आज की तारीख में नेटवर्थ 184 बिलियन अमेरिकन डॉलर बताई जा रही है और आने वाले दिनों में उनके संपत्ति में और भी वृद्धि होगी क्योंकि वह नियमित रूप से कोई ना कोई कंपनी को खरीद रहे हैं I

एलन मस्क के सोशल मीडिया लिंक्स | Elon Musk Social Media Links

Facebookclick here
Twitterclick here
Instagramclick here

FAQ’s Elon Musk Biography in Hindi

Q: एलन मस्क की उम्र कितनी है ?

Ans: एलन मस्क 50 वर्ष के है ।

Q- एलन मस्क की पत्नी कौन है ?

Ans: पहली पत्नी का नाम – जस्टिन बिल्सोन

दूसरी पत्नी का नाम – तालुला रियाल

Q – एलन मस्क के कितने बच्चे है ?

Ans: एलन मस्क के 7 बच्चे है।

Q – एलन मस्क की नेट वर्थ क्या है ?

Ans: 184 बिलियन अमेरिकी डॉलर।

Q – एलन मस्क ने ट्विटर कितने में खरीदा ?

Ans: $44 billion

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja