क्रिकेटर शार्दुल ठाकुर का जीवन परिचय | Shardul Thakur Biography in Hindi (प्रारंभिक जीवन, शिक्षा, परिवार, क्रिकेट करियर, रिकॉर्ड, व संपत्ति)

Shardul Thakur Biography in Hindi

Shardul Thakur Biography in Hindi: शार्दुल ठाकुर भारतीय क्रिकेट टीम में दुनिया के एक उभरते हुए ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं हम आपको बता दे की 2023 के वर्ल्ड कप के भारतीय क्रिकेट टीम में इनको भी शामिल किया गया है और इनका प्रदर्शन इस वर्ल्ड कप में औसत रहा है  शार्दुल ठाकुर गेंदबाजी के अलावा बैटिंग भी अच्छी करते हैं यही वजह है कि इन्हें 2023 के वह भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल किया गया हैं। शार्दुल ठाकुर की पहचान आईपीएल से हुई है जिसके बाद ही इन राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया 2023 के वर्ल्ड कप में कुल मिलाकर शार्दुल ठाकुर ने चार मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने तीन विकेट चटकाए हैं ऐसे में अगर आपके मन में शार्दुल ठाकुर के निजी जीवन के बारे में जानने की उत्सुकता तेजी के साथ बढ़ रही है  शार्दुल ठाकुर कौन है? प्रारंभिक जीवन शिक्षा परिवार क्रिकेट करियर कुल संपत्ति सोशल मीडिया लिंक अगर आप उनके बारे में नहीं जानते हैं, तो आज के आर्टिकल में हम आपको Shardul Thakur Jeevan Parichay के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध करवाएंगे आपसे अनुरोध है कि आर्टिकल पर बने रहे हैं:- 

Shardul Thakur Wiki-Bio 2023Overview

नाम (Name)शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)
पूरा नाम (Full Name)शार्दुल नरेंद्र ठाकुर
उपनामपालघर एक्सप्रेस, बीफी, लार्ड
जन्म तारीख (date)16 अक्टूबर 1991
जन्म स्थान (Place)पालघर, महाराष्ट्र, भारत
उम्र (Shardul Thakur Age)32 साल (2023)
धर्म (Religion)हिन्दू
जाति (Shardul Thakur Cast)राजपूत
प्रसिद्द (Famous for )तेज़ गेंदबाज़
पेशा  (Profession)भारतीय क्रिकेटर
बेटिंग (Batting)राईट हैंडेड
बोलिंग (Bowling)राईट आर्म मीडियम फ़ास्ट
रोल (Role)बॉलर
जर्सी नंबर (Shardul Thakur Jersey Number)54
क्रिकेट डेब्यूटेस्ट मैच – 12 अक्टूबर 2018 वन-डे मैच – 31 अगस्त 2017टी20ई मैच – 21 फरवरी 2018आईपीएल – 2015
वर्तमान में कौन सी टीम से आईपीएल मैच खेलते हैंकोलकाता नाइट राइडर्स
आईपीएल मैच खेलने वाले टीमों के नामकिंग्स इलेवन पंजाब, राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स, चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स
कोचदिनेश लॉड
ऊंचाई1.75 मी. (5’ 9”)
वजन66 किलो
शिक्षाग्रेजुएशन
स्कूलआनंद आश्रम कॉन्वेंट इंग्लिश हाई स्कूल पालघर, मुंबईस्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल, पालघर, मुंबई
कॉलेजमुंबई यूनिवर्सिटी , महाराष्ट्र, भारत
नागरिकताभारतीय
राशिकन्या
भाषाहिंदी, इंग्लिश
वर्तमान में कहां पर रहते हैंमुंबई
वैवाहिक स्थितिवैवाहिक
शादी कब और कहां हुआ27 फरवरी 2023 मुंबई में हुआ था
कुल संपत्ति35 करोड़ का लगभग है

शार्दुल ठाकुर का प्रारंभिक जीवन (Shardul Thakur Early Life)

Shardul Thakur Early Life

शार्दुल ठाकुर का जन्म महाराष्ट्र के पालघर ज़िले में 16 अक्टूबर 1991 में हुआ | हम आपको बता लेकिन के घर के आर्थिक स्थिति काफी अच्छी थे इसलिए उनके पिता ने इनको हर एक मोड़ पर आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई ताकि सादुल  ठाकुर क्रिकेटर बन सके हम आपको बता दे कि अपने क्रिकेटर बनने के शुरुआती दिनों में इनका वजन काफी अधिक था जिसके कारण इनका प्रत्येक दिन 100 किलोमीटर दौड़ना पड़ता था ताकि अपने शरीर के वजन को कम कर सके उनके घर से क्रिकेट अकादमी काफी दूर थी इसलिए उन्होंने मुंबई जाकर दिनेश लॉड के घर रहने लगे |

See also  Who Is Durlabh Kashyap, Durlabh Kashyap History In Hindi, Durlabh Kashyap Story/ दुर्लभ कश्यप कौन है

इन भारतीय क्रिकेटर के बारे में भी जाने:-

1.यशस्वी जायसवाल का जीवन परिचय
2.क्रिकेटर मोहम्मद शमी का जीवन परिचय
3.भारतीय क्रिकेटर शुबमन गिल जीवन परिचय
4.क्रिकेटर अक्षर पटेल का जीवन परिचय
5.सचिन तेंदुलकर जीवन परिचय, अचिवमेंट्स, विश्व रिकॉर्ड व अनमोल वचन
6.के. एल. राहुल (क्रिकेटर) का जीवन परिचय
7.रविंद्र जडेजा का जीवन परिचय
8.भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन का जीवन परिचय

शार्दुल ठाकुर का शिक्षा (Shardul Thakur Education)

शार्दुल ने अपनी शुरुआती पढ़ाई आनंद आश्रम कॉन्वेंट इंग्लिश हाई स्कूल, पालघर पूरा किया उसके बाद उन्होंने 11वीं की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल से पूरा किया है इसके बाद उन्होंने अपना ग्रेजुएशन मुंबई यूनिवर्सिटी से पूरा किया है

Also Read: जया किशोरी का जीवन परिचय 

शार्दुल ठाकुर का परिवार (Shardul Thakur Family)

पिता का नाम (Shardul Thakur Father)नरेन्द्र ठाकुर
माता का नाम (Shardul Thakur Mother)हंसा ठाकुर
पत्नी का नाम (Shardul Thakur Wife)मिताली पारुलकर
बहन का नाम (Shardul Thakur Sister)
भाई का नाम (Shardul Thakur Brother)

शार्दुल ठाकुर का घरेलू करियर (Shardul Thakur Domestic Career)

शार्दुल ने नवंबर 2012 में अपने डोमेस्टिक करियर की शुरुआत की जहां पर उन्होंने अपना पहला रंजीत मैच मुंबई के खिलाफ खेला था हालांकि उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा हम आपको बता दें कि रणजी सीज़न 2013-14 के 6 मैचों में 27 विकेट,2014-15 में दस मैचों में 48 विकेट लिया था 2014 में विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया था जहां पर फाइनल मैच में उन्होंने सौराष्ट्र के खिलाफ 8 विकेट लिए थे इसके कारण मुंबई ने अपना 41वां रणजी ट्रॉफी खिताब अपने नाम किया | तथा शार्दुल ठाकुर के साथ ही सचिन तेंदुलकर का अचिवमेंट्स, विश्व रिकॉर्ड व अनमोल वचन पढ़ें:-

See also  जादूगर सुहानी शाह का जीवन परिचय | Magician Suhani Shah Biography in Hindi (शिक्षा, करियर, नेटवर्थ, रोचक तथ्य)

शार्दुल ठाकुर वन-डे क्रिकेट करियर (Shardul Thakur One Day Career)

शार्दुल ठाकुर ने अपना पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रीलंका के खिलाफ 31 अगस्त 2017 को मिला था | इस मैच में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था | हम आपको बता दे कि शार्दुल ठाकुर 47 वन-डे मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 65 विकेट लिया है, वन-डे में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 37/4 हैं।

शार्दुल ठाकुर का सोशल मीडिया लिंक

Twitterclick here
Facebookclick here
Instagramclick here

शार्दुल ठाकुर T-20 क्रिकेट करियर (Shardul Thakur T-20 Cricket Career)

Shardul Thakur T-20 Cricket Career

उन्होंने अपने करियर का पहला t20 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया था हम आपको बता दे की T-20 में उनका प्रदर्शन श्रीलंका के खिलाफ काफी अच्छा रहता है जहां पर उन्होंने ने 5 मैचों में 29.33 के एवरेज से 6 विकेट लिए थे जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का दिया गया था T-20 में अब तक कुल मिलाकर 25 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 33 विकेट लिया है और T-20 में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27/4 हैं।

Also Read: नंदिनी गुप्ता जीवन परिचय, सोशल मीडिया लिंक, Photos, Videos, Age, Wiki

शार्दुल ठाकुर टेस्ट करियर (Shardul Thakur Test Cricket Career)

इन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच 2018 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्या था | जहां पर उन्होंने पहली पारी में 67 रन बनाए थे | और साथ में पूरे मैच में 7 विकेट लिया था 2021 के इंग्लैंड दौरे में नॉटिंघम टेस्ट मैच में उन्होंने सबसे तेज हाफ सेंचुरी बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम पर दर्ज किया था उसे मैच में केवल 31 गेंद का सामना कर कर उन्होंने 50 रन बनाया था | साल 2022 में जनवरी महीने में वांडरर्स स्टेडियम भारत और साउथ अफ्रीका के मैच में उन्होंने पांच विकेट लिए थे जनवरी 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ कब खेलेगा मैच में 6 विकेट लिए थे अब तक कुल मिलाकर 10 टेस्ट मैच में 30 विकेट लिया है टेस्ट में उनका Best प्रदर्शन 61/7 हैं।

See also  Bollywood Celebrities Death 2023 | साल 2023 में इन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने कहा दुनिया को अलविदा

शार्दुल ठाकुर का आईपीएल करियर (Shardul Thakur IPL Career)

हम आपको बता दे की 2014 में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत किंग्स इलेवन पंजाब टीम के द्वारा किया था जहां उन्हें 20 लख रुपए में खरीदा गया इसके बाद 2017 में इन्हें राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने भी 20 लाख  लाख में खरीदा 2018 में चेन्नई सुपर टीम उसकी तरफ से उन्होंने आईपीएल खेलना शुरू किया उसे समय चेन्नई सुपर टीम ने उन्हें 26 लाख में खरीदा था . इसके बाद  चार सीजन इन्होंने चेन्नई सुपर किंग टीम की तरफ से आईपीएल का मैच खेला था साल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 10 करोड़ 75 लाख रूपये में खरीद लिया | साल 2023 में खेले गए आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स  शार्दुल को 10 करोड़ 75 लाख रूपये देकर अपनी टीम में  शामिल किया था अब तक कुल मिलाकर 86 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 89 विकेट लिए हैं आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 36/4 हैं।

 शार्दुल ठाकुर कुल संपत्ति | Shardul Thakur Networth

शार्दुल ठाकुर की कुल संपत्ति की बात करें तो 35 करोड़ के लगभग है, उनके कमाई का स्रोत आईपीएल बीसीसीआई राष्ट्रीय टीम का कॉन्ट्रैक्ट और बड़े-बड़े कंपनियों के विज्ञापन हैं।

FAQ’s: Shardul Thakur Biography In Hindi

उम्मीद करता हूं कि हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल Shardul Thakur Biography in Hindi आपको पसंद आएगा ऐसे में आर्टिकल संबंधित कोई भी सवाल या प्रश्न है तो आप हमारे कमेंट सेक्शन में जाकर पूछ सकते हैं उसका उत्तर हम आपको जरूर देंगे तब तक के लिए धन्यवाद और मिलते हैं अगले आर्टिकल में..!!

Q. शार्दुल ठाकुर कहाँ का है?
Ans:
शार्दुल ठाकुर पालघर महाराष्ट्र के रहने वाले हैं |

Q: शार्दुल ठाकुर के पिता का क्या नाम है?
Ans: शार्दुल ठाकुर के पिता जी का नाम नरेंद्र ठाकुर है।

Q: शार्दुल ठाकुर की हाइट कितनी है?
Ans: शार्दुल ठाकुर की हाइट 175 मीटर है।

Q शार्दुल ठाकुर की पत्नी का नाम क्या है?

Ans : मिताली पारुलकर जो केक की दुकान चलती हैं।

Q : शार्दुल ठाकुर की एज कितनी है?

Ans : 32 साल 2023 के मुताबिक |

Q : शार्दुल ठाकुर राजपूत है क्या?

Ans : हाँ, शार्दुल ठाकुर की जाति राजपूत है |

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja