भारतीय क्रिकेटर शुबमन गिल जीवन परिचय | Shubman Gill (Indian Cricketer) Biography in Hindi (जानें प्रारम्भिक जीवन, शिक्षा, परिवार, क्रिकेट करियर, क्रिकेट रिकॉर्ड, GF और संपत्ति)

Shubman Gill (Indian Cricketer) Biography in Hindi

Shubman Gill Biography in Hindi: शुभमन गिल विश्व क्रिकेट में एक उभरते हुए आक्रामक बल्लेबाज हैं हम आपको बता दे की शुभमन गिल ने कई बार अपने आक्रामक बल्लेबाजी से भारत को हारा हुआ मैच भी जिताया है | हाल के दिनों में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है जिसको ध्यान में रखते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड के चयन समिति ने 2024 के वर्ल्ड कप के टीम में उन्हें सम्मिलित किया है | यही वजह है कि मीडिया में शुभमन गिल की चर्चा काफी तेजी के साथ हो रही है और आप लोगों को मालूम है कि श्रीलंका में  एशिया कप का महा टूर्नामेंट आयोजित किया गया है जिसमें शुभमल का प्रदर्शन काफी अच्छा चल रहा है |  हम आपको बता दे की क्रिकेट के इतिहास में शुभमन  डबल सेंचुरी लगाने वाले दुनिया के पहले युवा बल्लेबाज हैं उन्होंने इस रिकार्ड को 18  जनवरी 2023 को न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था जहां उन्होंने 208 रनों की आक्रामक पारी खेली थी | यह भी पढ़ें:- महेंद्र सिंह धोनी का जीवन परिचय  (‘थाला’)

ऐसे में लोगों के मन में शुभमन गिल के  जीवन के हर एक पहलू के बारे में जाने की उत्सुकता तेजी के साथ बढ़ रही है कि शुभ्मन गिल कौन है? प्रारंभिक जीवन’ शिक्षा’ परिवार’ क्रिकेट करियर’ गर्लफ्रेंड’ सोशल मीडिया लिंक’ कुल संपत्ति’ इत्यादि अगर आप इन सब के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आज के आर्टिकल में हम आपको  Shubman Gill Biography in Hindi के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध करवाएंगे इसलिए आर्टिकल पर बने रहे हैं चलिए जानते हैं-

Shubman Gill Wiki Full Details in HindiOverview

पूरा नामशुभमन गिल (Shubman Gill)
निक नेमशुभी
प्रसिद्ध हैप्रतिभाशाली युवा भारतीय बल्लेबाज
जन्मतिथि8 सितंबर 1999
जन्म स्थानफाजिल्का, पंजाब, भारत
उम्र कितना है2023 के मुताबिक 24 साल
होमटाउनस्थान  जयमल सिंह वाला गांव, जलालाबाद तहसील, फिरोजपुर जिला, पंजाब, भारत
ऊंचाई कितनी है5 फीट 10 इंच
वजन65 किलो
राष्ट्रीयताभारत
धर्महिंदू
जाति कौन सी हैसिख
पेशाभारतीय बल्लेबाज
गेंदबाजी शैलीदांए हाथ के गेंदबाज
Coachरणधीर सिंह मिन्हास
जर्सी का नंबर77 (भारत अंडर-19)
घरेलु टीमपंजाब
आईपीएल टीमKKR
स्कूलमानव मंगल स्मार्ट स्कूल मोहाली
शिक्षा12वीं पास

ये भी पढ़ें:- यशस्वी जायसवाल का जीवन परिचय 

शुभमन गिल का प्रारम्भिक जीवन | Shubman Gill Early Life

Shubman Gill Early Life:- शुभ्मन गिल का जन्म 8 सितंबर 1999 पंजाब राज्य केफाजिल्का जिला के अंतर्गत आने वाले चक खेरे गांव में हुआ था हम आपको बता दे कि उनके परिवार की पृष्ठभूमि मिडिल क्लास फैमिली की है इनके पिता कृषि का काम किया करते थे | बचपन से शुभ मंगल का झुकाव क्रिकेट की तरफ ज्यादा था और उनका सपना क्रिकेटर बनने का था उनके इस सपने को पूरा करने में उनके पिता की  की भूमिका अहम रही है उनके पिता ने ही शुभ मंगल को क्रिकेट अकादमी में भर्ती किया था ताकि वहां पर वह क्रिकेट सीख सके | ऐसा कहा जाता है कि जब इनके पिता खेत पर काम करते थे तब शुभमन गिल क्रिकेट का नियमित अभ्यास करते थे उसे समय पंजाब में कोई भी क्रिकेट अकादमी उपलब्ध नहीं थी इसलिए कहा जाता है की बचपन में  इनके क्रिकेट कोच पिताजी थे|  जब इनका परिवार मोहाली आ गया तो उनके पिता ने इनका दाखिला क्रिकेट अकादमी में करवा दिया |

See also  प्रकाश सिंह बादल का जीवन परिचय | Parkash Singh Badal Biography in Hindi

शुभमन गिल शिक्षा | Shubman Gill Education

Shubman Gill Education:- हम आपको बता दें कि शुभ मंगल ने अपनी प्राथमिक शिक्षा मोहाली में स्थित मंगल स्मार्ट स्कूल से पूरा किया था  हालांकि इनका मन पढ़ाई में नहीं लगता था इसलिए उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई की क्योंकि बचपन से ही इनका झुकाव क्रिकेट की तरफ ज्यादा था इसलिए इनके पिता ने इनका दाखिला पंजाब के मोहाली में स्थित है क्रिकेट अकादमी में कर दिया था ताकि वहां पर वह क्रिकेट के सभी आवश्यक चीजों को काफी बारीक तरीके से सीख सके |

शुभमन गिल का परिवारShubman Gill Family

Shubman Gill Family
Shubman Gill Family
पिता (Father Name)लखविंदर सिंह गिल
माता (Mother Name)कीरत गिल
गर्लफ्रेंड का नाम (Girlfriend Name)सारा तेंदुलकर
बहन (Sister Name)शहनील कौर गिल और सिमरन सिद्धू

ये भी पढ़ें:- क्रिकेटर रोहित शर्मा का जीवन परिचय

शुभमन गिल क्रिकेट करियर | Shubman Gill Cricket Career

यदि आप शुभमन गिल क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने क्रिकेट के सभी सभी फॉर्मेट में खेला है उन सभी का विस्तार पूर्वक विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं चलिए जानते हैं-

शुभमन गिल घरेलू क्रिकेट करियर करियर | Shubman Gill Gherulu Career

YearShubman Gill Cricket Career
2017उन्होंने पंजाब क्रिकेट टीम की तरफ से अपने घरेलू क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी
2017उनका चयन अंदर-19 क्रिकेट टीम में हुआ था जहां उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेलने का मौका मिला |
2017 -18में उनका चयन विजय हजारी ट्रॉफी में हुआ था जहां पर उन्होंने पंजाब क्रिकेट टीम की तरफ से रणजी ट्रॉफी का मैच खेला |
2018घरेलू क्रिकेट करियर में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था उन्होंने कुल मिलाकर 21 मैच खेले थे जिनमें 2133 रन बनाए थे |
2018आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम का उप कप्तान नियुक्त किया गया था इस पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने कुल मिलाकर 374 रन बनाए थे |

क्रिकेटर रिंकू सिंह का जीवन परिचय

शुभमन गिल आईपीएल करियर | Shubman Gill IPL Cricket Career

हम आपको बता दे की डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए इनको आईपीएल में खेलने का मौका मिला आईपीएल करियर इनका कैसा रहा उसका पूरा विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं-

See also  डॉ. भीमराव अंबेडकर की जीवनी | Dr. BR Ambedkar Biography in Hindi
2018आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के द्वारा 1 करोड़ 80 लाख में खरीदा गया |
2020 में कोलकाता नाइट राइडर्स में दोबारा से इन्हें टीम में सम्मिलित किया
2023में इन्हें गुजरात टाइटंस टीम की तरफ से खेलने का मौका मिला
2023 के आईपीएल में इनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था इस टूर्नामेंट में कुल मिलाकर इन्होंने 851 रन बनाए थे जिसके फल स्वरुप इन्हें ऑरेंज कैंप दिया गया था|
शुभमन गिल आईपीएल के तीसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक सीजन में 800 से अधिक रन बनाए हैं उसके पहले विराट कोहली और क्रिस गेल इस सूची में आते हैं |
2023के आईपीएल में 4 मैच में तीन शतक लगाने का रिकॉर्ड भी शुभमन गिल नाम पर दर्ज है |

शुभमन गिल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर | Shubman Gill International Cricket Career

Year Awards& Honours
31 जनवरी 2019 ● इन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच खेला |
2020● में इन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेल कर अपने टेस्ट करियर की शुरूआत किया |
3 जनवरी 2023● को श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ T20 करियर की शुरुआत कि हालांकि उसे मैच में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था |
18 जनवरी 2023● क्रिकेट के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में अंकित किया गया है क्योंकि इस दिन उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 200रनों की आक्रामक पारी खेली थी इसके साथ भारत के
● पांचवें ऐसे बल्लेबाज बन गए जिन्होंने One Day में शतक लगाया था और विश्व क्रिकेट में कम उम्र में डबल सेंचुरी लगाने वाले कम उम्र के बल्लेबाज बन गए थे |
1 फरवरी 2023● को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला T20 शतक लगाया था |
11 मार्च 2023 ● को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टेस्ट मैच में इन्होंने काफी आक्रामक पारी खेली थी इस टेस्ट में उन्होंने कुल मिलाकर 128 रन बनाए थे |

शुभमन गिल क्रिकेट रिकॉर्ड | Shubman Gill Cricket Record

  • फर्स्ट क्लास मैच में दोहरा शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के  बल्लेबाज थे उन्होंने यह रिकॉर्ड रंजीत ट्रॉफी में पश्चिम बंगाल के खिलाफ बनाया था |
  • अंडर-19 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड उनके नाम पर दर्ज है उन्होंने उस टूर्नामेंट मे 6 माचो में 124  के औसत से 372 रन बनाए थे |
  • विदेशी जमीन पर सबसे कम उम्र में हाफ सेंचुरी बनाने वाले पहले ओपनर बल्लेबाज हैं  इस रिकार्ड को उन्होंने 2020-21 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान बनाया था
  • पहले टेस्ट मैच में हाफ सेंचुरी बनाने वाले पहले भारतीय ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल हैं |
  • विजय हजारे टॉपिक में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल हैं उन्होंने 248 रन बनाए थे |
  • ऑस्ट्रेलिया के धरती पर तेज शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बनने का रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम पर दर्ज किया है |
  • सबसे तेज 1,000 वनडे रन बनाने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज बनने का रिकॉर्ड उन्होंने बनाया है |
See also  खान सर (फैजल खान) का सम्पूर्ण जीवन परिचय | यूट्यूब चैनल, शिक्षा, परिवार, निकाह, सम्पति Khan Sir Biography in Hindi & Social Media Links

शुभमन गिल गर्लफ्रेंड | Shubman Gill GF

Shubman Gill GF Sara Tendulkar
Shubman Gill GF Sara Tendulkar

Shubman Gill GF Name : हम आपको बता दें कि मीडिया में इस बात की चर्चा है कि शुभ मंगल सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर को डेट कर रहे हैं और कई जगहों पर दोनों को एक साथ देखा गया है हालांकि इसके बारे में कोई आधिकारिक बयान अभी तक दोनों की तरफ से जारी नहीं किया गया है लेकिन कई मौके पर दोनों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे:- (Instagram, Facebook, Twitter) और मैच के दौरान देखा गया है इसके अलावा दूसरी अफवाह या है कि शुभमन  सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान को डेट कर रहे हैं’| क्योंकि आईपीएल के फाइनल के सारा अली खान अपने Co Actor विक्की कौशल के साथ आईपीएल का फाइनल देखने के लिए पहुंची थी | आईपीएल फाइनल को चेन्नई सुपर किंग के द्वारा जीत लिया गया था | जिसके बाद सारा अली खान को ट्विटर पर शुभमन गिल के फैंस के द्वारा द्वारा काफी Roll किया गया उनके फैन्स का कहना है कि सारा अली खान मैच देखने आईं इसलिए शुभमन गिल जल्दी आउट हो गया  हालांकि हम आपको बता दें कि शुभमन गिल की गर्लफ्रेंड कौन है? इसके बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है |

ये भी पढ़ें:- रविंद्र जडेजा का जीवन परिचय

शुभमन गिल को मिलने वाले पुरस्कार | Shubman Gill Awards & Honours

Year Shubman Gill (Awards & Honours)
2018● U19 वर्ल्ड कप में उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवार्ड से उन्हें सम्मानित किया गया था |
2019● आईपीएल इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का Awards उन्हें दिया गया था |

शुभमन गिल कुल संपत्ति कितनी है? Shubman Gill Networth

Shubman Gill Networth: शुभमन गिल कुल संपत्ति कितनी है तो मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनके पास कुल मिलाकर 31 करोड़ की संपत्ति है और हम आपको बता दें कि उन्हें भारतीय क्रिकेट बोर्ड के द्वारा ग्रेड सी खिलाड़ियों के कैटेगरी में  सम्मिलित किया गया है | जिसके अंतर्गत उन्हें साल में एक करोड रुपए की सालाना सैलरी के तौर पर दिया जाता है 2023 के आईपीएल में गुजरात टाइटंस टीम के द्वारा इन्हें ₹8 करोड रुपए में खरीदा गया था  इसके अलावा कंपनियों के ब्रांड मिस्टर और विज्ञापन संबंधित काम भी करते हैं  जिस भी उनकी कमाई होती है |

ये भी पढ़ें:- अजिंक्य रहाणे का जीवन परिचय

निष्कर्ष:

उम्मीद करता हूं कि हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल Cricketer Shubman Gill Biography in Hindi आपको पसंद आया होगा ऐसे में आर्टिकल से जुड़ा हुआ कोई भी प्रश्न या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में आकर दर्ज करें हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे तब तक के लिए धन्यवाद और मिलते हैं अगले आर्टिकल में यदि आप जीवन परिचय संबंधित नवीनतम आर्टिकल प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को बुक मार्क कर ले जैसे ही बायोग्राफी संबंधित कोई जानकारी आएगी उसका नोटिफिकेशन आपको मिल जाएगा तब तक के लिए धन्यवाद और मिलते हैं अगले आर्टिकल में |

FAQ’s: Cricketer Shubman Gill Biography in Hindi

Q. शुभमन गिल की उम्र क्या है?

Ans : 2023 के मुताबिक उनकी उम्र आज के समय 23 साल है |

Q : शुभमन गिल के पिता कौन हैं?

Ans. इनके पिता का नाम लखविंदर सिंह है जो पैसे से किसी का काम करते हैं और शुभमन  को क्रिकेटर बनने में उनकी भूमिका काफी अहम रही थी|

Q : शुभमन गिल की हाइट कितनी है?

Ans :  उनकी हाइट 5’10 है |

Q : शुभमन गिल कौन से राज्य की है?

Ans : हम आपको बता दें कि शुभमन पंजाब राज्य के रहने वाले हैं |

Q. शुभमन गिल के गर्लफ्रेंड का क्या नाम है?

Ans. शुभमन के गर्लफ्रेंड का नाम सारा तेंदुलकर है जो सचिन तेंदुलकर की बेटी है |

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja