विदेश मंत्री एस. जयशंकर का जीवन परिचय (s. Jaishankar Biography in Hindi)

Foreign Minister s Jaishankar

s. Jaishankar Biography in Hindi:- एस जयशंकर को कौन नहीं जानता है, आज की तारीख में भारत के विदेश मंत्री है . उन्हें अपने विदेश नीति से भारत के विश्व में एक अलग पहचान बनाने में अपना योगदान दिया है I एस. जयशंकर अपने बेबाक बातों के लिए जाने जाते हैं . वह देश के हित के लिए हमेशा लगातार तत्पर रहते हैं और उन्होंने भारत की विदेश नीति को एक अलग मुकाम में पहुंचाने में अपना एक अतुल्य योगदान दिया है . भारत के सामान्य दूसरे देशों के साथ कैसे घनिष्ठ और मजबूत हो इस दिशा में उन्होंने लगातार काम किया है .

इसलिए आपको ऐसे महान विभूति के जीवन परिचय के बारे में आप लोगों को जानकारी होनी चाहिए जैसे- कौन हैं सुब्रह्मण्यम जयशंकर प्रारंभिक जीवन, शिक्षा, परिवार, राजनीतिक सफर, उपलब्धियां कुल संपत्ति और सोशल मीडिया लिंक अगर आप इन सब के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो हमारे साथ आर्टिकल पर आकर तक बने रहें चलिए शुरू करते हैं-

s. Jaishankar Biography in Hindi

आर्टिकल का नामएस जयशंकर की जीवनी
साल2022
कौन से पद पर कार्य कर रहे हैंभारत के विदेश मंत्री के रूप में
विदेश मंत्री कब बने2019 में
जन्म कहां हुआ थानई दिल्ली में
किस राज्य से राज्यसभा सांसद हैगुजरात से

S Jaishankar Biography (Wiki)

पूरा नामसुब्रह्मण्यम जयशंकर
जन्मतिथि9 जनवरी 1955
उम्र 67
जन्म स्थाननई दिल्ली
शिक्षाM.a.
स्कूल वायु सेना केंद्रीय विद्यालय, नई दिल्ली
विश्वविद्यालयसेंट स्टीफंस कॉलेज, नई दिल्ली • जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू)
गृहनगरनई दिल्ली
कद5 फ़ीट 5 इंच
आंखों का कलरकाला
बालों का रंगस्लेटी
नागरिकताभारतीय
जातिब्राह्मण
राजनीतिक दलभारतीय जनता पार्टी
पेशाराजनेता
वैवाहिक स्थितिशादीशुदा
धर्महिंदू धर्म
सैलरी₹100000 प्लस अतिरिक्त भत्ते

कौन हैं सुब्रह्मण्यम जयशंकर?

Jaishankar Biography in Hindi:- एस जयशंकर जिनका पूरा नाम सुब्रमण्यम जयशंकर है आज की तारीख में भारत विदेश मंत्री के रूप में कार्यरत हैं इसके अलावा उन्होंने कई अहम पदों पर विदेश प्रशासनिक सेवा में काम भी किया है  I

See also  ब्रिटेन पीएम ऋषि सुनक का जीवन परिचय (PM Rishi Sunak Biography in Hindi) जन्म, शिक्षा, राजनीति कॅरियर, ब्रिटिश में प्रधानमंत्री बनने तक का सफर

एस जयशंकर का प्रारम्भिक जीवन परिचय

ब्रह्मण्यम जयशंकर का जन्म 9 जनवरी 1955 को हुआ था I सुब्रमण्यम जयशंकर एक ब्राह्मण परिवार से संबंध रखते उनके पिता, का नाम  के सुब्रह्मण्यम, है जो एक  भारतीय रणनीतिक मामलों के विश्लेषक, एक प्रसिद्ध पत्रकार और एक सिविल सेवक थे। उनकी माता सुलोचना जयशंकर थीं।

एस जयशंकर की शिक्षा

उन्होंने अपने प्रारंभिक शिक्षा एयर फ़ोर्स सेंट्रल स्कूल, नई दिल्ली से प्राप्त की। उन्होंने स्नातक की परीक्षा सेंट स्टीफंस कॉलेज नई दिल्ली से प्राप्त की इसके बाद उन्होंने जवाहरलाल नेहरू दिल्ली से इंटरनेशनल रिलेशनशिप में एमफिल और पीएचडी की डिग्री हासिल किया उसके बाद उन्होंने भारतीय विदेश सेवा जॉइनिंग किया और वहां पर उन्होंने कई अहम पदों पर काम किया

एस जयशंकर का परिवार

पिता का नामके सुब्रह्मण्यन
माता का नामसुलोचना स्वामी
भाई का नामसंजय सुब्रमण्यन , एस विजय कुमार
पत्नी का नामक्योको जयशंकर
बच्चेबेटा  – 2 , ध्रुव जयशंकर एवं अर्जुन जयशंकर बेटी -1, मेधा जयशंकर

एस जयशंकर राजनितिक सफर 

एस जयशंकर के राजनीतिक सफर के बारे में अगर हम चर्चा करें तो हम आपको बता दें कि एस जयशंकर का अधिकांश करियर विदेश संबंधित पदों पर कार्य करते हुए गुजरा लेकिन 2019 में जब भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत मिला तो उस समय मोदी कैबिनेट में ए जयशंकर को कैबिनेट सचिव से सीधा विदेश मंत्री बना दिया गया I

यह भारतीय इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि किसी कैबिनेट सचिव को किसी सरकार के द्वारा विदेश मंत्री बनाया गया और विदेश मंत्री बनने के बाद उन्होंने भारत की विदेश नीति को और भी मजबूत और सशक्त किया है I

See also  अवध ओझा (Ojha Sir) का जीवन परिचय | Ojha Sir Biography in Hindi

S. Jaishankar Political Career

जिसका परिणाम आया हुआ कि आज की तारीख में भारत दुनिया में एक मजबूत देश के रूप में जाना जाता है जिस की विदेश नीति का डंका  पूरे दुनिया में सुनाई पड़ रहा है I इसलिए हम कह सकते हैं कि एस जयशंकर का राजनीतिक करियर 2019 में शुरू हुआ जो अब तक जारी है और आने वाले समय में भी जारी रहेगा क्योंकि इस बात के संकेत सरकार की तरफ से भी दिए गए हैं I विदेश मंत्री के तौर पर जयशंकर जिस प्रकार काम कर रहे हैं शायद ही कोई विदेश मंत्री आज तक भारत में कर पाया होगा I

एस जयशंकर की उपलब्धियां

एस जयशंकर के जीवन के उपलब्धियों के बारे में बात करें तो उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि है कि उन्होंने विदेश नीति में भारत को बहुत ज्यादा मजबूत और सशक्त किया है आज की तारीख में भारत दुनिया में अपनी विदेश नीति से बड़े-बड़े देशों की घेराबंदी कर रहा है और साथ में भारत अपने हित में फैसला ले रहा है I  यह इतिहास में पहली बार हो रहा है जब भारत की विदेश नीति इतनी मजबूत हैI आज के समय भारत में अपनी विदेश नीति से अमेरिका और यूरोप के कई बड़े देशों को चित कर दिया है  I  भारत आज अपनी बेबाक बयान के लिए भी विश्व में जाना जाता है I

ऐसे में एस जयशंकर का एक बयान काफी चर्चित है जहां पर उनसे पत्रकार ने पूछा कि भारत रूस से कच्चा तेल क्यों ले रहा है रहा है जबकि उसके ऊपर कई प्रकार के प्रतिबंध लगाए गए हैं इस पर भारत का जवाब था कि भारत जितना तेल महीने में लेता है उतना तेल तो यूरोप के देश दोपहर के लंच ब्रेक में ही ले लेते हैं I उनका यह बयान काफी वायरल हुआ था भी चलता है कि भारत की विदेश नीति आज के समय में कहां है और आने वाले दिनों में भारत और भी तेजी के साथ अपनी विदेश नीति को मजबूत करेगा ताकि देश के हित में फैसले लिए जा सके I इसके अलावा भी उन्होंने अपने जीवन में कई उपलब्धियां हासिल की हैं जिनका विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार देंगे आइए जानते हैं –

See also  भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे का जीवन परिचय | Akanksha Dubey Biography In Hindi

Achievements of S Jaishankar

YearAchievements of S Jaishankar
1979 मेंमास्को में भारतीय मिशन का first secretary चुना गया।
1985 मेंएस. जयशंकर, वाशिंगटन डीसी में भारतीय दूतावास में प्रथम सचिव बने।
1988 मेंइंडिया शांतिपूर्ण मिशन राजनीतिक सलाहकार और श्रीलंका में भारतीय मिशन के first secretary बने।
1996 मेंटोक्यो में भारतीय दूतावास के प्रमुख बने
2000 मेंचेक रिपब्लिक में भारत के एंबेसडर नियुक्त किया गया
2004 मेंउन्हें दिल्ली के foreign ministry सेंट्रल सिक्योरिटी के तौर पर नियुक्त किया गया
2007 मेंएस. जयशंकर को सिंगापुर में, भारत हाई कमीशन के तौर पर काम किया
2009 में4.5 साल के लिए चाइना का राजदूत नियुक्त किया गया
2013 मेंउन्होंने अमेरिका में  भारत के Ambassador के रूप में काम किया।
2015 मेंडॉ एस. जयशंकर को, भारत के विदेश सचिव के रूप में चुना गया।
3 मई 2019मोदी सरकार के कैबिनेट में उन्हें विदेश मंत्री बनाया गया I

एस जयशंकर नेटवर्थ (S Jaishankar Net Worth)

एस जयशंकर के कुल संपत्ति के बारे में अगर हम बात करें तो इनकी कुल संपत्ति  15 करोड़ 82 लाख 54 हजार 942 रूपये की संपत्ति है। इस बात की जानकारी उन्होंने राज्यसभा चुनाव नामांकन के समय चुनाव आयोग को दिया था I

एस जयशंकर सोशल मीडिया लिंक्स

Social Media PlatformLinks
TwitterClick Here
InstagramClick Here
FacebookClick Here

FAQ’s Jaishankar Biography in Hindi

Q: एस. जयशंकर का जन्म कब और कहाँ हुआ था?

Ans:   एस. जयशंकर का जन्म 9 जनवरी 1955 को नई दिल्ली में हुआ था।

 Q:   एस. जयशंकर कौन हैं?

ANS:   एस. जयशंकर भारत के वर्तमान विदेश मंत्री हैं।

Q:  विदेश मंत्री बनने से पहले किस पोस्ट पर नियुक्त थे, एस जयशंकर ?

ANS:  विदेश मंत्री बनने से पहले, एस. जयशंकर विदेश सचिव के पद पर नियुक्त थे I

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja