(कांग्रेस अध्यक्ष) मल्लिकार्जुन खड़गे का जीवन परिचय | Mallikarjun Kharge Biography in Hindi

Mallikarjun Kharge Biography in Hindi

नया कांग्रेस अध्यक्ष | मल्लिकार्जुन खड़गे की जीवनी | Mallikarjun Kharge Biography | Social Media Links | राजनितिक करियर, उपलब्धियाँ, नेटवर्थ | Mallikarjun Kharge Biography in Hindi

Mallikarjun Kharge Biography in hindi:- जैसा कि आप जानते हैं कि कांग्रेस पार्टी में कई दिनों से खींचातानी चल रही थी कि कांग्रेस का अगला अध्यक्ष कौन होगा? ऐसे में कांग्रेस का नया अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी के द्वारा चयनित कर लिया गया है जिनका नाम मल्लिकार्जुन खड़के है . जो कांग्रेस पार्टी के काफी पुराने और अनुभवी नेताओं में से एक हैं I उन्होंने अपना पूरा राजनीतिक जीवन कांग्रेस पार्टी के उत्थान और विस्तार के लिए समर्पित कर दिया I इसके अलावा भारतीय राजनीतिक में Congress President Mallikarjun Kharge की गिनती महत्वपूर्ण नेताओं में की जाती है I ऐसे में इनके जीवन के सभी पहलुओं के बारे में आपके पास जानकारी होनी चाहिए जैसे- प्रारंभिक जीवन, शिक्षा, परिवार राजनीतिक सफर, नेट वर्थ, राजनीतिक उपलब्धियां सोशल मीडिया लिंक अगर आप इनके बारे में नहीं जानते हैं . तो कोई बात नहीं हम आपसे निवेदन करेंगे कि हमारे पोस्ट पर आखिर तक बने रहें चलिए शुरू करते हैं-

Mallikarjun Kharge Biography in Hindi

आर्टिकल का प्रकारजीवनी (Biography)
आर्टिकल का नाम मल्लिकार्जुन खड़गे जीवन परिचय
साल2022
राजनीतिक करियर की शुरुआत1969
पहली बार विधायक कब बने1972
किस राज्य से संबंध रखते हैंकर्नाटका

मल्लिकार्जुन खड़गे की जीवनी

पूरा नाममपन्ना मल्लिकार्जुन खड़गे
पद एव प्रसिद्धिकांग्रेस के वरिष्ठ और अनुभवी नेता
जन्मतिथि21 जुलाई 1942
जन्म स्थानवारवाटी, हैदराबाद
वर्तमान में उम्र80 साल 2022 के मुताबिक
ऊंचाई5 ,10 इंच
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्महिंदू बौद्ध धर्म
जातिदलित
पेशावकील
राजनीतिक पार्टीनेशनल कांग्रेस पार्टी
स्कूली शिक्षानूतन विद्यालय, गुलबर्गा
कॉलेजनूतन विद्यालय, गुलबर्गा
भाषा का ज्ञानकन्नड़ अंग्रेजी
शैक्षणिक योग्यताबीए, एलएलबी

कौन हैं मल्लिकार्जुन खड़गे? Mallikarjun Kharge koun hai

मल्लिका अर्जुन खड़के कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में से एक है I अपने अपने राजनीतिक करियर का जीवन काल कांग्रेस पार्टी में गुजारा है I कांग्रेस पार्टी में कई अहम पदों पर उन्होंने काम किया है और आज के समय उन्हें कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष चयनित कर लिया गया है इस प्रकार अब कांग्रेस की बागडोर उनके हाथों में है I

See also  ऋषभ पंत का जीवन परिचय | Rishabh Pant Biography in Hindi, Health, Age, Family, Girlfriend, Net Worth

मल्लिकार्जुन खड़गे का प्रारम्भिक जीवन परिचय  early life of Mallikarjun Kharge

मल्लिकार्जुन खड़गे का जन्म 21 जुलाई 1942 को आज के कर्नाटक के बीदर जिले के भालकी तालुका के वरवत्ती गांव में हुआ था। उनके पिता का नाम मपन्ना खड़गे और मां का नाम सबव्वा था। मलिकार्जुन खरगे दलित परिवार से आते हैं I उनका बचपन काफी कठिनाइयों में व्यतीत हुआ जब वह 7 साल के थे उन्होंने अपनी माता को खो दिया क्योंकि उस समय साम्प्रादियक दंगों काफी तेजी के साथ चल रहे थे जिसके कारण उन्हें उनके परिवार को अपना घर बार छोड़कर  कलबुर्गी (अब गुलबर्गा) जिले में आना पड़ा

शिक्षा education

 मलिकार्जुन खरगे शिक्षा के बारे में अगर हम चर्चा करें तो उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा नूतन विद्यालय, गुलबर्गा स्कूल से पूरा किया उसके बाद उन्होंने मल्लिकार्जुन खड़गे ने गवर्नमेंट आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज, गुलबर्गा से बैचलर ऑफ आर्ट्स (बीए) की डिग्री हासिल की है। इसके अलावा उन्होंने सेठ शंकरलाल लाहोटी लॉ कॉलेज, गुलबर्गा से बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ (एलएलबी) भी की है।

परिवार family

मलिकार्जुन खड़गे की परिवार के बारे में बात करें तो उनके परिवार में उनकी पत्नी के अलावा उनके 5 बच्चे हैं जिनमें से 3 बेटे और दो बेटियां हैं उनके पत्नी का नाम राधाबाई खड़के हैं जो एक कुशल ग्रहणी हैइनके बेटे प्रियंक खरगे कर्नाटका विधान सभा के सदस्य भी हैं जबकि इनकी बेटी प्रियदर्शनी खड़के एक जानी-मानी डॉक्टर है और उनका एक बेटा राहुल खड़के आईटी कंपनी में सलाहकार के रूप में काम करता है हालांकि इनके तीसरे बेटे और दूसरी बेटी की कोई भी जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं है जैसे ही हमें इसके बारे में जानकारी मिलती है  हम आपको अपडेट कर देंगे

See also  गुरु तेग बहादुर का जीवन परिचय | Guru Tech Bahadur Biography in Hindi

राजनितिक सफर political career

मल्लिकार्जुन खड़गे राजनीतिक सफर के बारे में हम पर बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत को राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से 1969 में किया था उसके बाद उन्होंने कांग्रेस पार्टी के कई महत्वपूर्ण पदों में काम किया हम उनके राजनीतिक सफर का पूरा विवरण आपको नीचे बिंदु अनुसार देंगे आइए जानते हैं –

  • 1972 राजनीति के मैदान में उतरे और गुरमितकाल विधानसभा क्षेत्र से विधायक का चुनाव लड़ा। इसमें उन को जीत हासिल हुई और पहली बार हुआ विधायक बने
  • 1976 में पहली बार मंत्री परिषद में उन्हें प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री बनाया गया
  • 1978 में दोबारा से उन्होंने विधानसभा का चुनाव  गुरमितकाल विधानसभा क्षेत्र से लड़ा और दोबारा उन्हें जीत हासिल हुई
  •  साल 1979 में उन्हें कर्नाटक की मौजूदा कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री का पद दिया गया। राज्य मंत्री मंडल में उन्हें पंचायती राज्य मंत्री का पद दिया गया
  • 1980 से लेकर 1983 तक का नाटक के मौजूदा सरकार में उन्हें राजस्व और कैबिनेट मंत्री बनाया गया
  • 1980 से लेकर 1983 तक मल्लिकार्जुन खड़गे कर्नाटक की मौजूदा कांग्रेस सरकार में राजस्व और कैबिनेट मंत्री रहे।
  • 1983 में एक बार फिर मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरमितकाल विधानसभा क्षेत्र से जीतकर विधानसभा सदस्य बनने की हैट्रिक लगा दी।
  •  1983 साल उन्हें कर्नाटक विधानसभा के सचिव के रूप में भी नियुक्त किया गया।
  • साल 1983 से लेकर 1985 तक मल्लिकार्जुन खड़के को कर्नाटक राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया गया I
  • 1985 में एक बार फिर मल्लिकार्जुन खड़गे गुरमितकाल विधानसभा सभा से विधायक का चुनाव लड़ा और उसमें उनको दोबारा से जीता के लिए इस प्रकार व चौथी बार इस क्षेत्र से विधायक बने
  • इसी तरह 1989, 1994,1999,2004 में भी मलिकार्जुन खड़गे गुरमितकाल विधानसभा क्षेत्र विधायक बने इस प्रकार इस क्षेत्र से लगातार विधायक बनने का रिकॉर्ड उनके नाम पर दर्ज है
  • 2009 में कांग्रेस पार्टी ने उन्हें सांसद का टिकट दिया और उन्हें गुलबर्गा लोकसभा से लोकसभा का चुनाव लड़ा है जहां उन्होंने जीत हासिल की और 2009 को केंद्र में उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया इस दौरान उन्होंने श्रम और रोजगार मंत्री के रूप में काम किया
  • 2013 को मंत्रिमंडल में कुछ बदलाव किए गए और मल्लिकार्जुन खड़गे को केंद्रीय कैबिनेट मंत्री और रेल मंत्री बना दिया गया।
  • 2014 की लोकसभा चुनाव में वह गुलबर्गा विधानसभा से एक बार फिर सांसद का चुनाव जीते।
  • 2018 में मल्लिकार्जुन खरगे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव बनाए गए।
  •  2018 साल वह सीडब्ल्यूसी के सदस्य भी बने।
  • 2019 में लोकसभा का चुनाव गुलबर्ग लोकसभा से हार जाएगा हार गए
  • जून 2020 में उन्हें राज्यसभा के लिए चुना गया।
  •  2021 में वह कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा के नेता बनाए गए
  • 17 अक्टूबर 2022 को उन्हें राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया गया
See also  आईपीएस दिनेश एमएन का जीवन परिचय | IPS Dinesh MN Biography in Hindi (Education, Age, Height, Family, Police Career,Net Worth)

राजनितिक उपलब्धियां political achievement

राजनीतिक उपलब्धियों के बारे में बात करें तो उन्होंने अपने राजनीतिक करियर में वे सभी चीजें प्राप्त किए जिसकी कल्पना एक आम इंसान करता है लेकिन उसे पूरा कर पाना सभी लोगों के लिए संभव नहीं है एक छोटे से दलित परिवार से आने वाला एक व्यक्ति आज भारत की सबसे पुरानी पार्टी राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष बन जाना या अपने आप में गौरव का पल है और हम सबके लिए प्रेरणा का स्रोत भी है I कि अगर आप अपने जीवन में कुछ करने की चाह रखते हैं और दिन-रात परिश्रम और मेहनत करते हैं तो यकीनन आप एक न एक दिन सफल होंगे सफलता प्राप्त होने में कई दिन कई महीने कई साल लग जाए लेकिन आप एक ना एक दिन सफलता की ऊंचाई पर जरुर पहुंचेंगे

नेट वर्थ (Net worth)

20 करोड़ रुपये से अधिक की संपति है. जिसमे 14 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 2 करोड़ की अचल संपत्ति है. उनके पास 6 लाख नकद 1 करोड़ 74 लाख बैंक में जमा है. इसके अलावा 25 लाख के बांड और शेयर और 40 लाख की ज्वेलरी है इसके अलावा उनके पास कई महंगी गाड़ियां भी हैं जिनकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है I

मल्लिकार्जुन खड़गे सोशल मीडिया लिंक्स

अगर हम उनके सोशल मीडिया अकाउंट के बारे में बात करें तो वह फेसबुक और ट्विटर का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसका लिंक हम आपको नीचे दे रहे हैं

Social Media PlatformLinks
TwitterClick Here
Face bookClick Here
Email ID[email protected]
[email protected]
LOCK Sabha (Official Website) Bio of mallikarjun khargeClick Here

FAQ’s Mallikarjun Kharge Biography in Hindi

Q. मल्लिकार्जुन खड़गे के माता पिता कौन है ?

Ans : पिता मपन्ना खड़गे और माता सबव्वा खड़गे।

Q : मल्लिकार्जुन खड़गे का जन्म कब और कहां हुआ ?

Ans : मल्लिकार्जुन खड़गे का जन्म 21 जुलाई 1942 को वरावट्टी भालकी तालुक, बीदर जिले, कर्नाटक में हुआ था।

Q : मल्लिकार्जुन खड़गे की पत्नी का नाम क्या है ?

Ans : खड़गे ने 13 मई 1968 को राधाबाई से शादी की जो इनकी पत्नी है।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja