Bollywood Celebrities Death 2023 | साल 2023 में इन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने कहा दुनिया को अलविदा

Bollywood Celebrities Death 2023

Bollywood Celebrities Death 2023: 2023 का साल बॉलीवुड के लिए काफी दु:खद साल रहा है’ क्योंकि इस साल में कई मशहूर बॉलीवुड सेलिब्रिटी ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। जैसा कि आप लोगों को मालूम है कि भारतीय सिनेमा जगत में कई ऐसे सितारे हैं, जिन्होंने भारतीय सिनेमा जगत को विश्व के पटल पर स्थापित करने में अपनी अहम भूमिका निभाई है। लेकिन 2023 का साल बॉलीवुड के लिए अच्छा नहीं रहा है, क्योंकि इस दौरान हम लोगों ने कई मशहूर बॉलीवुड सेलिब्रिटी को खो दिया है।आज भले ही वह हमारे बीच नहीं है लेकिन उनकी यादें हमेशा हमारे दिलों में जीवंत रहेगी। आज के आर्टिकल में हमारे आपको कुछ ऐसे बॉलीवुड सेलिब्रिटी के बारे में बताएंगे जिनका निधन 2023 में हुआ है। अगर आप उन सब के बारे में नहीं जानते हैं तो आज के आर्टिकल में हम आपको Bollywood Celebrities Death 2023 से जुड़ी जानकारी आपके साथ शेयर करेंगे आप हमारे साथ आर्टिकल पर बने रहिएगा चलिए जानते हैं:-

सतीश कौशिक (Satish Kaushik)

सतीश कौशिक भारतीय सिनेमा के मशहूर निर्माता निर्देशक और अभिनेता थे। मिस्टर इंडिया फिल्म में उनके द्वारा निभाए गए कैलेंडर का किरदार काफी मशहूर हुआ था। 09 March 2023 को दिल का दौरा पड़ने से 72 साल की उम्र में  सतीश कौशिक देहांत हो गया। आज भले ही सतीश कौशिक इस दुनिया में नहीं है लेकिन सदैव हमारे दिल में जीवित रहेंगे। सतीश कौशिक का जन्म अगस्त 1951 को दिल्ली में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1970 के दशक में टेलीविजन से किया था | प्रमुख तौर पर परवरिश कदम-कदम पर हम पांच और महाभारत जैसे सीरियल सम्मिलित हैं 1980 के दशक में फिल्मों में सतीश कौशिक को कम करने का ऑफर मिलने लगा उन्होंने कई सफल फिल्मों में काम किया है। जैसे राम लखन’ स्वर्ग’ आशिकी’ मिस्टर इंडिया जुदाई ‘परदेस’ दिल चाहता है घरवाली बाहरवाली हम आपके दिल में रहते हैं, इत्यादि फिल्में |

आदित्य सिंह राजपूत (Aditya Singh Rajput)

Aditya Singh Rajput

आदित्य सिंह राजपूत टेलीविजन के मशहूर युवा अभिनेताओं में उनकी गिनती की जाती थी। लेकिन 23 में 2023 को 32 साल की उम्र में उनका निधन हो गया है । वे अपने घर के बाथरुम में मृत मिले थे। इस मामले के पुलिस से जांच कर रही है कि उनके मृत्यु के क्या कारण है हालांकि अभी तक कोई विशेष जानकारी पुलिस को प्राप्त नहीं हुई है ।  उन्होंने क्रांतिवीर गांधी को मैंने नहीं माना है जैसी फिल्मों में काम किया है ।

See also  Navratri Colours 2023 | नवरात्रि पर नौ रंग का महत्व जाने

यह भी पढ़ें:- जन्नत जुबैर का जीवन परिचय

जावेद खान अमरोही Javed Khan Amrohi (Indian Film Actor)

Javed Khan Amrohi (Indian Film Actor)

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जावेद खान अमरोही 14 फरवरी 2023 को निधन हुआ था उनके मृत्यु का क्या कारण है उसके बारे में अभी तक खुलासा नहीं किया गया है । उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत टेलीविजन से की थी इसके अलावा 1980 के दशक में फिल्मों में जावेद खान अमरोही ने काम करना शुरू किया उन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है जैसे – अंदाज अपना-अपना”, “दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे”, “हम आपके हैं कौन”, “कभी खुशी कभी गम” और “चक दे इंडिया  जैसे फिल्में हैं ।

गुफी पेंटल वालिया (Gufi Paintal)

हिंदी सिनेमा और टेलीविजन के मशहूर अभिनेता गुफी पेंटल का निधन 5 जून 2023 को मुंबई में हुआ था | उन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन फ़िल्में और टेलीविजन सीरियल में काम किया था। उनका जन्म 4 अक्टूबर 1944 को पंजाब में हुआ था। उन्होंने प्रमुख तौर पर सुहाग”, “देश परदेस”, “घूम”, “महाभारत”, “हम पांच”, “शक्तिमान” और “ जय कन्हैया लाल जैसी फिल्मों में काम किया था। गुफी पेंटल एक मशहूर कॉमेडियन भी थे। 

Also Read: नंदिनी गुप्ता जीवन परिचय

आकांशा दुबे (Akanksha Dubey)

Akanksha Dubey

आकांक्षा दुबे भोजपुरी सिनेमा की उभरती हुई मशहूर अभिनेत्री थी उन्होंने भोजपुरी सिनेमा के कई महानायक जैसे खेसारी लाल पवन सिंह जैसे कलाकारों के साथ काम किया था। उन्होंने भोजपुरी सिनेमा में अपनी एक्टिंग की शुरुआत 17 साल की उम्र में की  थी। 18 जुलाई 2023 को अपने होटल के कमरे में मृत पाई गई थी। उनकी मृत्यु कैसे हुई? उसके बारे में कोई अभी तक जानकारी नहीं आई है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट की माने उनका मर्डर किया गया है जिसकी जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है। आकांक्षा दुबे ने मेरी जंग मेरा फैसला, मुझसे शादी करोगी, वीरों के वीर, फाइटर किंग, कसम पैदा करने वाले की 2 जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।

See also  के. एल. राहुल (क्रिकेटर) का जीवन परिचय | K L Rahul Biography in Hindi (जीवन, शिक्षा, परिवार, क्रिकेट करियर, रिकॉर्ड, पुरुस्कार व सम्मान)

Also Read: कौन हैं सिनी शेट्टी?

अखिल मिश्रा (Akhil Mishra (Indian Film Actor)

Akhil Mishra (Indian Film Actor)

अखिल मिश्रा टेलीविजन और बॉलीवुड के कलाकार थे उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों और सीरियल में काम किया है 21 सितंबर 2023 को उनका देहांत लकड़ी के स्टूल से गिरने के कारण हो गया था। उन्होंने कई मशहूर टेलीविजन सीरियल जैसे- उतरन, उड़ान, सीआईडी, श्रीमान श्रीमती, हातिम  इत्यादि और साथ में बॉलीवुड के फिल्मों में भी उन्होंने अभिनय किया है जिसमें प्रमुख तौर पर डॉन’, ‘गांधी’, ‘माई फादर’, ‘शिखर’, ‘कमला की मौत’,’ वेल डन अब्बा’ 3 इडियट्स जैसी फिल्में आती है 3 ईडियट्स में उन्होंने एक लाइब्रेरियन का किरदार निभाया था जिसे लोगों ने काफी अधिक पसंद किया था।

समीर खाखर (Sameer Khakhar)

Sameer Khakhar

समीर खाखर एक मशहूर टीवी और बॉलीवुड के जाने-माने कलाकार थे उन्होंने 1987 में अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। जैसे-जवाब हम देंगे’ वो मेरा शिकार, शहंशाह, गुरु, नफरत की आंधी, परिंद राजा बाबू इत्यादि 15 मार्च 2023 को सांस लेने में तकलीफ होने के कारण उनका देहांत हो गया। 

नितेश पांडे (Nitesh Pandey)

लोकप्रिय टेलीविजन और बॉलीवुड अभिनेता Nitesh Pandey का देहांत 23 में 2023 को हार्ट अटैक आने से हो गया था उनकी उनकी पहचान सीरियल अनुपम में उनके द्वारा निभाए गए किरदार धीरज कपूर को सबसे ज्यादा लोगों के द्वारा याद किया जाता है उनका जन्म उत्तराखंड में हुआ था और कई प्रकार के टीवी शो में वह काम भी कर चुके हैं जैसे Ek Prem Kahani, Saaya, Justajoo और Durgesh Nandini जैसे शो शामिल हैं  इसके अलावा बॉलीवुड फुल मूवी उन्होंने काम किया है विशेष तौर पर उन्हें Om Shanti Om, Mere Yaar Ki Shaadi Hai और Badhaai Do  जैसी फिल्मों में उनके द्वारा निभाए गए किरदार को लोगों ने बहुत ज्यादा पसंद किया था | इन्होंने Dream Castle Productions नामका एक प्रोडक्शन हाउस भी चलाया था।

वैभवी उपध्याध्या (Vaibhavi Upadhyay)

वैभवी उपध्याध्या (Vaibhavi Upadhyay)

वैभवी उपाध्याय टेलीविजन की एक मशहूर अभिनेत्री थी। उनका जन्म 24 जुलाई 1984 को गुजरात में हुआ था। 2016 में उन्होंने अपने टेलीविजन करियर की शुरुआत टीवी सोनी पर प्रसारित लेफ्ट राइट सीरियल के माध्यम से किया था जहां पर उनके किरदार को लोगों ने बहुत ज्यादा पसंद किया था इसके अलावा उन्होंने कई वेब सीरीज में भी काम किया है. उनका असली पहचान Sitcom Sarabhai vs Sarabhai में Jasmine Mavani के रोल के के कारण मिला था। उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है जैसे:- Citylights, Chhapak और Timir 22 में 2023 को हिमाचल के कुल्लू में Car एक्सीडेंट में उनका देहांत हो गया।

See also  Vijayadashami 2023 | विजयादशमी कब है, पूजा व रावण दहन मुहूर्त

सरथ बाबू (Sarath Babu)

शरद बाबू तेलुगू इंडस्ट्री के बेहतरीन कलाकारों में से एक थे। उन्होंने साउथ के 200 से अधिक फिल्मों में काम किया है । उन्होंने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत 1973 में किया था। शरद बाबू को साउथ इंडस्ट्री में बेहतरीन अभिनय के लिए 9 बार नंदी पुरस्कार से नवाजा गया है । 22 में 2023 को शरद बाबू ने आखिरी सांस ली  आज भले ही इस दुनिया में शरद बाबू नहीं है लेकिन उनके छवि हमेशा हमारे दिलों में जीवंत रहेगी 

पामेला चोपड़ा (Pamela Chopra)

पामेला चोपड़ा मशहूर दिवंगत माता निर्देशक यश चोपड़ा की पत्नी थी। 20 अप्रैल 2023 को 72 साल की उम्र में पामेला चोपड़ा का देहांत हो गया है। उन्होंने यश चोपड़ा की फिल्म कभी-कभी और मुझसे दोस्ती करेगी फिल्मों में गाने भी गए हैं इसके अलावा उन्होंने अपने पति के कई फिल्मों में गाने लिखे हैं । 

जूनियर महमूद (Junior Mehmood)

जूनियर महमूद बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन कलाकारों में से एक है। जूनियर महमूद ने भारतीय सिनेमा में अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत बाल कलाकार के तौर पर की थी उन्होंने कुल मिलाकर 250 फिल्मों में काम किया है। जूनियर महमूद ने ‘बॉम्बे टू गोवा’,’ ब्रह्मचारी’, ‘गुरु और चेला’ जैसी फिल्मों में  अपने अभिनय से लोगों के दिलों में जगह बनाई  थी। 8 दिसंबर 2023 को जूनियर महमूद दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया |

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja