जादूगर ओपी शर्मा की जीवनी | OP Sharma Biography in Hindi

OP Sharma Biography in Hindi

Jadugar OP Sharma Biography in Hindi:- बड़े दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि मशहूर जादूगर ओपी शर्मा हमारे बीच नहीं रह गए 71 वर्ष की उम्र में वह हमें छोड़ कर चले गए उन्होंने अंतिम सांस कानपुर के फार्च्यून अस्पताल मे लिया I उनके निधन का समाचार सुनकर आगरा में शोक की लहर छा गई है लोगों की आंखें नम हो गई इनका पूरा नाम ओमप्रकाश शर्मा था I ऐसे में इस महान जादूगर के जीवन के बारे में आपके पास जानकारी होना आवश्यक है कि ओपी शर्मा का जीवन परिचय जन्म शिक्षा परिवार जादूगर कैसे बने जादूगर के रूप में महत्वपूर्ण जादुई कला उपलब्धियां सोशल मीडिया लिंक इत्यादि के बारे में अगर आपके पास कोई भी जानकारी नहीं है तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि आर्टिकल को आखिरी तक पढ़े

OP Sharma Biography in Hindi

आर्टिकल का प्रकारजीवनी
आर्टिकल का नामजादूगर ओपी शर्मा के जीवनी
साल2022
जन्म कब हुआ था1952 बलिया जिले में
पेशाजादूगर
उनके जादूगर कंपनी का नामइंद्रजाल
मृत्यु16 अक्टूबर 2022 71 वर्ष की उम्र में

ओपी शर्मा का प्रारंभिक जीवन परिचय | Magician OP Sharma biography in Hindi

ओपी शर्मा का जन्म 1 अप्रैल 1952 को बलिया में हुआ था। उनके माता-पिता के बारे में कोई भी जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं है जैसे ही कोई जानकारी आती है हम उसके बारे में आपको बताएंगे ओपी शर्मा वर्ष 1971 में स्मॉल आर्म्स फैक्ट्री में डिजाइनर के पद पर उन्हें नौकरी मिले इसके लिए वह कानपुर आ गए और यहीं पर उन्होंने अपना घर बना लिया I उन्होंने अपने जीवन में काफी संघर्ष किया तभी जाकर वह मशहूर जादूगर बन पाए I

See also  गुरु नानक जयंती पर निबंध हिंदी में | Guru Nanak Jayanti Essay in Hindi [ Download PDF ]

जादूगर ओपी शर्मा की शिक्षा | Education of OP Sharma

ओपी शर्मा ने शिक्षा कहां तक ग्रहण की थी इसके बारे में कोई भी जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं है इसलिए जैसे ही उनके शिक्षा के बारे में कोई भी जानकारी हमें प्राप्त होती है हम उसके बारे में आपको यहां पर जरूर बताएंगे और साथ में अपडेट भी करेंगे I

ओपी शर्मा का परिवार family of OP Sharma

ओपी शर्मा के पत्नी का नाम मीनाक्षी शर्मा से शादी की थी और उनके एक साथ चार बच्चे थे; तीन बेटे और एक बेटी।

इसके अलावा उनके बड़े बेटे प्रेम प्रकाश शर्मा दिल्ली दूरदर्शन में कार्यरत हैं। दूसरे बेटे सत्य प्रकाश शर्मा को ओपी शर्मा जूनियर के नाम से जाना जाता है। उनके दूसरे बेटे पंकज प्रकाश शर्मा एक प्रिंटिंग प्रेस में काम करते हैं।

ओपी शर्मा कैसे बने जादूगर? How became a magician OP Sharma

ओपी शर्मा काम की तलाश में कानपुर में आया और यहां पर उन्हें एक फैक्ट्री में काम शुरू कर दिया फैक्ट्री में काम करते हुए उन्होंने जादूगरी सीखे और उसके बाद इस क्षेत्र में उन्होंने अपने आप को काफी माहिर कर लिया और उसके बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दिए और शहर के विभिन्न क्षेत्रों में छोटे-मोटे जादूगर प्रोग्राम उन्होंने करना शुरू किया और उनके द्वारा दिखाया गया जादूगर प्रोग्राम इतना फेमस हुआ कि वह दुनिया के मशहूर जादूगर बन गए और इस प्रकार ओपी शर्मा एक छोटे से फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर से एक महानतम जादूगर बन गए इसके बाद उन्होंने दुनिया के विभिन्न शहरों में जादूगरी दिखाने का काम शुरू किया अब तक उन्होंने अपने जादूगरी करियर में 34000 से अधिक प्रोग्राम दुनिया के विभिन्न कोने में किया है I

See also  Who is Sam Manekshaw | फील्ड मार्शल कौन है? जाने इनसे जुड़े कुछ दिलचस्प क़िस्से

जादूगर के रूप में

जादूगर के रूप में ओपी शर्मा का करियर काफी सफल रहा है उनके बारे में कहा जाता है कि जब वह किसी शहर में जादू दिखाने के लिए जाते हैं तो उनके साथ 100 से अधिक टीम उनके साथ जाती है साथ में इसमें शो से जुड़े कलाकार जैसे, स्टेज के सहयोगी, मेकअप आर्टिस्ट, संगीतकारों, गायकों, सेट डिजाइन से जुड़े हुए सभी लोग सम्मिलित होते हैं I उनके जादूगरी का सामान 15 से अधिक ट्रकों में हुआ करता था. इंद्रजाल (उनके मशहूर शो का नाम) में इस्तेमाल होने वाला चीज 250 टन का होता है उन्होंने अपना पूरा जीवन जादूगरी के क्षेत्र में लगा दिया और उन्होंने हमेशा समाज को जागरूक करने से संबंधित जादूगरी कला का उन्होंने प्रदर्शन किया ताकि समाज में जागृति आ सके I

महत्वपूर्ण जादुई कलाए important magician art

हम उनके महत्वपूर्ण जादुई कला के बारे में चर्चा करें तूने अपने पूरे जादूगर कैरियर में कई प्रकार की जादूगरी कल आए लोगों के सामने प्रस्तुत किए हैं जैसे- रूमाल से कबूतर उड़ाना, बक्से से आदमी कर दिया गायब

जादूगर ओपी शर्मा ने रूमाल से कबूतर उड़ाना, बक्से से आदमी को गायब करने के साथ उन्होंने इतिहास के पन्नों में सिमटे विशालकाय डायनासोर को जादूई रूप से सूरसदन में पलक झपकते ही पेश कर उस पर काबू भी पाया था। शो में उन्होंने खूंखार चिंपैंजी को लड़की बनाकर बनाकर लोगों को हैरान कर दिया था कुल मिलाकर हम कहे तो उन्होंने अपने जीवन काल में सभी प्रकार के जादुई कलाओं का प्रस्तुतीकरण लोगों के सामने रखा है जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है यही कारण है कि आज हमारे बीच भले ही वह नहीं हैं लेकिन उनकी यादें हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेगी I

See also  Tarek Fatah Biography in Hindi | तारेक फतेह का संपूर्ण जीवन परिचय -(प्रगतिशील लेखक, पत्रकार, टीवी एंकर और एक सेक्युलर उदारवादी कार्यकर्ता)

उपलब्धियां achievement

ओपी शर्मा को साल 2001 में, इंडियन मैजिक मीडिया सर्कल ने उन्हें राष्ट्रीय जादू पुरस्कार और ‘शहंशाह-ए-जादू’ की उपाधि से उन्हें नवाजा गया था

नेटवर्थ net worth

ओपी शर्मा की कुल संपत्ति अनुमानित  4 मिलियन डॉलर है I उनकी संपत्ति और भी ज्यादा हो सकती है क्योंकि दुनिया के विभिन्न कोने में वह जादूगरी प्रोग्राम आयोजित करते थे I

सोशल मीडिया लिंक्स social media link

ओपी शर्मा के सोशल मीडिया लिंक्स के के बारे में नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं है उसका लिंक हम आपको नीचे दे रहे हैं जो इस प्रकार है

OP Sharma Social Media PlatformLinks
Instagram Click Here
TwitterClick Here

FAQ OP Sharma Biography in Hindi

Q: ओपी शर्मा की मृत्यु कब हुई?

Ans!: ओपी शर्मा के मृत्यु 16 अक्टूबर 2022 को किडनी फेल होने के कारण हुई I

Q: ओपी शर्मा कौन है?

And: ओपी शर्मा दुनिया और भारत के मशहूर जादूगर है I

Q: ओपी शर्मा का जन्म कहां हुआ था?

Ans: ओपी शर्मा का जन्म उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में हुआ था I

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja