(फिजिक्स वाला) अलख पांडेय का जीवन परिचय | Alakh Pandey Biography in Hindi

Alakh Pandey Biography in Hindi

शिक्षा, परिवार, यूट्यूब चैनल, नेटवर्थ, सोशल मीडिया लिंक्स

Alakh Pandey Biography in Hindi:- अलख पांडे उस महान हस्ती का नाम है जिसने यूट्यूब चैनल से अपने करियर की शुरुआत की थी और यूट्यूब पर पढ़ाते हुए उन्होंने भारत की 100वीं यूनिकॉर्न कंपनी को स्थापित किया। उनका यूट्यूब चैनल “फिजिक्स वाला” एक एप्लीकेशन का रूप ले चुका है. जिसकी वैल्यूएशन वर्तमान समय में 8 हजार करोड़ से अधिक है। अलख पांडे का जन्म 2 अक्टूबर 1991 को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुआ था। उनका मशहूर नाम Physics Wala है, इस नाम से वह अपना YouTube channel भी चलाते है। अगर आप अलख पांडे का जीवन परिचय (Alakh Pandey Biography) गूगल पर ढूंढ रहे है या आप अलख पांडे पत्नी का नाम, अलग पांडे नेटवर्थ, जैसी जानकारियों को प्राप्त करना चाहते है तो हमारे इस लेख के साथ अंत तक बने रहे। 

अगर आप इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई करना चाहते हैं इस क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते है तो अवश्य ही आप अलख पांडे को जानते होंगे। यह एक प्रचलित शिक्षक के साथ-साथ एक बड़े व्यापारी भी है। इन्होंने Physics Wala के नाम से एक एप्लीकेशन लॉन्च किया जिसके तहत बहुत सारे बच्चे आज ऑनलाइन अपने घर बैठे इंजीनियरिंग और मेडिकल की शिक्षा प्राप्त कर पा रहे है। आज इस लेख के जरिए हम आपको Alakh Pandey Biography in Hindi और अलख पांडे फिजिक्स वाला, अलख पांडे नेटवर्थ जैसी कुछ रोचक जानकारियों को आपके साथ साझा करेंगे। 

Alakh Pandey Biography in Hindi

नामAlakh Pandey
उपनामPhysics Wala
जन्म स्थानप्रयागराज उत्तर प्रदेश
जन्म तिथि2 अक्टूबर 1991
देशभारत
कार्ययूट्यूबर, व्यापारी, और शिक्षक
प्रचलित होने का कारणPhysics Wala यूनिकॉर्न कंपनी के मालिक
कंपनी का नामPhysics Wala
संपत्ति8000 करोड़ा
धर्महिंदू

Alakh Pandey Biography in Hindi

अलख पांडे का जन्म 2 अक्टूबर 1991 को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में हुआ था। इनके पिता का नाम सतीश पांडे और उनकी माता का नाम रजत पांडे है, इनके अलावा उनके परिवार में उनकी छोटी बहन आदित्य पांडे है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक यूट्यूब चैनल से की थी आज उनकी कंपनी 8000 करोड़ से अधिक की हो चुकी है।

अलख पांडे सर के पास वर्तमान समय में 20 से ज्यादा यूट्यूब चैनल है, जहां पहले केवल इंजीनियरिंग 11वीं और 12वीं के फिजिक्स को समझाने के लिए वे फिजिक्स वाला चैनल चलाते थे। आज वे NDA की तैयारी करने के लिए मिलिट्री वाला (Military वाला), JEE की तैयारी करने के लिए इंजीनियरिंग वाला (JEE Wala), कुछ सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए कंपटीशन वाला (Competition Wala), NCERT Wala, और नवी कक्षा और दसवीं कक्षा के बच्चों के लिए Physics Wala Foundation जैसे अलग-अलग यूट्यूब चैनल भी चलाते है। अपनी इतने सारे यूट्यूब चैनल एप्लीकेशन के अलावा अलख पांडे सर एक बहुत ही बेहतरीन मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं। 

कौन है फिजिक्स वाला? | Who is Physics wala

फिजिक्स वाला एक प्रचलित यूट्यूब चैनल है जिसे 2017 के आसपास अलख पांडे नाम के शिक्षक के द्वारा किया गया था। वर्तमान समय में इस यूट्यूब चैनल पर 8 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर है और इस यूट्यूब चैनल को बच्चे इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी के लिए सबसे बेहतरीन मानते है। अलख पांडे सर अपने यूट्यूब चैनल के जरिए बच्चों को पढ़ाते है उनका यूट्यूब चैनल उनके पढ़ाने के तरीके के कारण बड़ी जल्दी प्रचलित हुआ था। जब यूट्यूब चैनल पर चले तो होने लगा तब उन्होंने एक एप्लीकेशन की शुरुआत की और उसके तहत अलग-अलग तरह के कोर्स को लांच किया।

See also  कौन हैं संकेत महादेव सागर? रिकार्ड्स, मेंडल्स, शिक्षा, परिवार कॉमनवेल्थ गेम्स 2022| Sanket Mahadev Sagar Biography Hindi

अपने एप्लीकेशन के जरिए उन्होंने इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी को ऑनलाइन बहुत ही सस्ते दामों में बच्चों तक पहुंचाया। उनके एप्लीकेशन और कंपनी का नाम भी Physics Wala है जो वर्तमान समय में भारत की 100वीं यूनिकॉर्न कंपनी के रूप में दर्ज हुई है। इसके अलावा फिजिक्स वाला का असली नाम अलख पांडे है जिन्हें ना केवल एक यूट्यूब पर और शिक्षक बल्कि एक बेहतरीन व्यापारी और मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में भी जानते हैं।

Others Popular Biography in Education Click Here
उत्कर्ष CEO निर्मल गहलोत का जीवन परिचयClick Here
डॉ विकास दिव्यकीर्ति जीवन परिचयClick Here
खान सर (फैजल खान) का सम्पूर्ण जीवन परिचयClick Here

अलख पांडे का प्रारंभिक जीवन | Physics Wala Biography

अलख पांडे का जन्म 2 अक्टूबर 1991 को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में हुआ था। वहां उन्होंने बिशप स्कूल से अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी की थी। जिसके बाद कानपुर के हारकोर्ट बटलर नाम के इंजीनियरिंग कॉलेज से अपनी मैकेनिकल इंजीनियरिंग की शिक्षा पूरी की थी। हालांकि आर्थिक स्थिति के कारण वह अपनी इंजीनियरिंग की शिक्षा पूरी नहीं कर पाए थे। 27 जनवरी 2014 को उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया उस दौरान एक इंस्टिट्यूट और स्कूल में शिक्षक के रूप में पढ़ा रहे थे।

 धीरे-धीरे यूट्यूब चैनल पर लोगों की संख्या बढ़ने लगी और उनके पढ़ाने के तरीके से बच्चे प्रभावित होने लगे। आज के समय में अलख पांडे इंजीनियरिंग मेडिकल मलेटरी और अन्य सरकारी नौकरियों की तैयारी करवाते है। जब उनके यूट्यूब चैनल पर एक मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हो गए थे तब उन्होंने अपने एप्लीकेशन का काम शुरू किया था। धीरे-धीरे उनका एप्लीकेशन पर चले तो होने लगा और अलख पांडे को अभी हाल ही में 100 मिलियन डॉलर की फंडिंग मिली है उस फंडिंग की वजह से उनकी कंपनी भारत की 100वी यूनिकॉर्न कंपनी बन चुकी है। 

अलख पांडे की शिक्षा | Alakh Pandey Education

अलख पांडे बचपन से ही पढ़ाई लिखाई में बहुत अच्छे थे। उन्होंने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से अपनी प्रारंभिक शिक्षा को सम्मान में किया है वहां के बिशप स्कूल से दसवीं और बारहवीं की शिक्षा को संपन्न करने के बाद वह कानपुर के हारकोर्ट बटलर इंजीनरिंग कॉलेज में गए थे। वहां उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की शिक्षा पूरी की थी।

2015 में उन्होंने अपने बीटेक डिग्री से ड्रॉपआउट ले लिया और उसके बाद कानपुर के एक इंजीनियरिंग संस्था में पढ़ाने लगे। इस दौरान उन्होंने एक स्कूल में नौवीं और दसवीं के बच्चों को पढ़ाने का भी काम किया। बचपन से ही वह अपने स्कूल और कॉलेज में नाटक में हिस्सा लेते थे जिस वजह से पढ़ाने के दौरान उनके नाटक की कला दिखाई देती थी। इस वजह से बच्चे अलग पांडे सर से काफी जल्दी जुड़ पाते हैं और उनके द्वारा बताए गए कांसेप्ट को ज्यादा बेहतर तरीके से समझ पाते है।

See also  अशनीर ग्रोवर का जीवन परिचय | Ashneer Grover Biography in Hindi

इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने और सालों तक बच्चों को पढ़ाने के अनुभव के बाद उन्होंने बच्चों को पढ़ाने के लिए फिजिक्स वाला एप्लीकेशन को लॉन्च किया दो बहुत सक्सेसफुल भी रहा। 

अलख पांडे सर का परिवार | Physics Wala (Alakh Pandey) Family

आलोक पांडे सर के परिवार में उनके पिता का नाम सतीश पांडे और माता का नाम रजत पानडे है। उनके परिवार में उनकी छोटी बहन अदिति पांडे भी मौजूद है।। वह अपने माता-पिता के बहुत करीब है और अपने परिवार के कुछ वीडियो को यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड किया है। अलख पांडे सर की अभी शादी नहीं हुई है इस वजह से वर्तमान समय में उनके परिवार में केवल इतने ही लोग मौजूद हैं।

हर कोई अलग पांडे पत्नी के बारे में जानना चाहता है, तो हम आपको बता दें कि वैसे तो अलग पांडे सर ने अपने निजी जीवन के बारे में कभी किसी प्रकार की टिप्पणी नहीं की है मगर वर्तमान समय में वह शादीशुदा नहीं है। उनकी एक गर्लफ्रेंड है ऐसा कुछ सूत्रों का मानना है, उन सोत्रों के आधार पर पाया गया है की कोई शिवानी दुबे नाम की महिला है जो अलग पांडे सर की गर्लफ्रेंड है, हालांकि इस खबर में कितनी सच्चाई है इसकी जिम्मेदारी हम नहीं लेते हैं। 

अपने परिवार और निजी जिंदगी के ऊपर अलग पांडे सर ज्यादा टिप्पणी नहीं करते हैं और इंटरव्यू में इस तरह के सवाल का जवाब देना पसंद भी नहीं करते है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि उनका ध्यान इस वक्त अपने व्यापार को और बड़ा बनाना और शिक्षा को सरल भाषा और सरल रूप से लोगों तक पहुंचाना है।

अलख पांडे की यूट्यूब यात्रा | Physics Wallah YouTube Channel

अलख पांडे सर ने बताया है, कि उन्होंने अपना यूट्यूब कैरियर कॉलेज के दिनों में शुरू किया था। वे अपने इंजीनियरिंग के कॉलेज के दौरान अपना यूट्यूब चैनल Physics Wallah -Alakh Pandey बना चुके थे जहां फिजिक्स पढ़ाने के संदर्भ में कुछ छोटे-मोटे वीडियो अपलोड किया करते थे। उस वक्त उनके यूट्यूब चैनल पर ज्यादा भी उस और व्यूज नहीं आती थी। हालांकि यह बात 2014 की है उस वक्त भारत में यूट्यूब चैनल और इंटरनेट इतना प्रचलित नहीं था।

उन्होंने 2014 से लगातार अपने यूट्यूब चैनल पर फिजिक्स के संदर्भ में अलग-अलग प्रकार के वीडियो को अपलोड करना शुरू किया था। मगर 2016 में जिओ के आने के बाद उनके यूट्यूब चैनल की रिच बड़ी तेजी से बढ़नी शुरू हुई थी। 2018 में उन्होंने 1 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर अपने यूट्यूब चैनल पर एकत्रित किए। इसके बाद उन्होंने अपने एप्लीकेशन पर काम करना शुरू किया और कोरोना महामारी के दौरान 2020 में उन्होंने अपना एप्लीकेशन लॉन्च किया। हालांकि लॉन्च करते ही एप्लीकेशन ज्यादा ट्रैफिक की वजह से क्रश कर गया मगर इसके बाद दोबारा से मई 2020 में एप्लीकेशन को लॉन्च किया गया और तब से लेकर आज तक फिजिक्स वाला का एप्लीकेशन सफलतापूर्वक चल रहा है।

See also  भारत की (ISRO महिला वैज्ञानिक) मौमिता दत्ता का जीवन परिचय | Moumita Dutta Biography in Hindi (वेतन, परिवार, उम्र, कुल संपत्ति, शिक्षा)- चंद्रयान-3

2022 में उन्हें 100 मिलियन डॉलर की फंडिंग मिली है जिस वजह से उनकी कंपनी भारत की एक प्रचलित यूनिकॉर्न कंपनी के रूप में उभर कर आई है। वर्तमान समय में फिजिक्स वाला भारत के एकमात्र यूनिकॉर्न एजुकेशन कंपनी है। 

अलख पांडे की नेटवर्थ | Alakh Pandey Net worth

अलख पांडे फिजिक्स वाला के नाम से प्रचलित हुए थे और अलग पांडे नेटवर्क के बारे में हर कोई आज जानना चाहता है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल को 8000 करोड़ की कंपनी बना दी है। इसका मतलब है कि उनकी कंपनी की वैल्यू वर्तमान समय में 8000 करोड़ से अधिक की है इसी के साथ हुआ अपने इंप्लाइज और अन्य स्टाफ को मैनेज करने और सैलरी देने का काम करते है।

मगर इसके अलावा अगर हम अलग पांडे नेटवर्क की बात करे तो कुछ सूत्रों के मुताबिक यह पाया गया है कि अलग पांडे सर की कमाई 1 करोड़ 50 लाख रुपए प्रति माह से भी ज्यादा है। उनकी कमाई का जरिया 20 से भी अधिक यूट्यूब चैनल और फिजिक्स वाला एप्लीकेशन के ऑनलाइन क्लासेस और फिजिक्स वाला के ऑफलाइन कोचिंग इंस्टीट्यूट है। 

Alakh Pandey Social Media Links

FacebookClick Here
TwitterClick Here
InstagramClick Here
YouTubeClick Here

FAQ’s Alakh Pandey Biography in Hindi

Q. अलख पांडे सर कौन है?

अलख पांडे सर यूट्यूब के जरिए लोगों को इंजीनियरिंग मेडिकल और अन्य छेत्र की शिक्षा देते है, इसके अलावा उनका एक एप्लीकेशन भी है जिसे फिजिक्स वाला के नाम से जाना जाता है।

Q. अलख पांडे सर की कंपनी का नाम क्या है?

अलख पांडे सर फिजिक्स वाला के नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं इस यूट्यूब चैनल की प्रचलिता पर उन्होंने इसका एक एप्लीकेशन लांच किया था वर्तमान समय में ऑनलाइन एजुकेशन के क्षेत्र में फिजिक्स वाला का एप्लीकेशन सबसे बड़ा एप्लीकेशन माना जाता है उनकी कंपनी का नाम फिजिक्स वाला है जो भारत की यूनिकॉर्न कंपनी बन चुकी है। 

Q. फिजिक्स वाला गर्लफ्रेंड नाम क्या है?

फिजिक्स वाला या इस कंपनी के मालिक अलख पांडे की गर्लफ्रेंड नहीं है उनकी अभी तक शादी भी नहीं हुई है मगर कुछ स्रोत के मुताबिक शिवानी दुबे नाम पांडे सर के साथ जोड़कर देखा गया है। 

निष्कर्ष

अलख पांडे सर का जीवन परिचय आज के लेख में सरल शब्दों में हमने आपके समक्ष प्रस्तुत करने का प्रयास किया है। अगर इस लेख को पढ़ने के बाद आप अलख पांडे सर की कंपनी फिजिक्स वाला और उनके जीवन से जुड़े कुछ खास बातों को सरल शब्दों में समझ पाए हैं तो इसे अपने मित्रों के साथ साझा करें साथी अपने सुझाव और विचार कमेंट में बताना ना भूलें। 

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja