ads

सावित्री जिंदल कौन है? | जीवन परिचय | Savitri Jindal Biography in Hindi, Husband Name, India Richest Woman, Family, Net Worth 

सावित्री जिंदल का सम्पूर्ण जीवन परिचय | who is Savitri Jindal, Husband Name, India Richest Woman, Family, Net Worth, Jindal Chair Person  
By | नवम्बर 3, 2023

Savitri Jindal Biography in Hindi:-सावित्री जिंदल दुनिया की एक मशहूर महिला उद्यमी हैं उन्होंने अपने मेहनत और परिश्रम के बल पर अपने बिजनेस का विस्तार दुनिया के कई देशों में किया है वह महिलाओं के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं उन्होंने इस बात को साबित किया है कि आज के समय की महिलाएं पुरुषों के मुकाबले किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है I आज के समय सावित्री जिंदल ओपी जिंदल समूह की ( OP Jindal Group) चेयरपर्सन भी हैं!

ऐसे में आपके मन में उनके बारे में जानने की उत्सुकता और भी ज्यादा बढ़ गई होगी कि Savitri Jindal Koun hai? सावित्री जिंदल का प्रारम्भिक जीवन , देश की सबसे अमीर महिला ,सावित्री जिंदल का परिवार, सावित्री जिंदल के पति का नाम , जिंदल बिज़नेस की शुरुआत,  सावित्री जिंदल कर राजनितिक सफर,  सावित्री जिंदल की नेट वर्थ सावित्री जिंदल के सोशल मीडिया लिंक्स अगर आप इनके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि आप हमारे साथ आर्टिकल पर आखिर तक बने रहें चलिए शुरू करते हैं

विनीता सिंह का जीवन परिचय

Savitri Jindal Biography In Hindi 

पूरा नामसावित्री जिंदल
जन्मतिथि20 मार्च 1950
जन्मस्थानतिनसुकिया, असम (भारत)
शैक्षणिक योग्यताडिप्लोमा (Diploma)
राष्ट्रीयताभारतीय
गृहनगरतिनसुकिया, असम (भारत
धर्म  हिंदू धर्म
पेशा बिजनेस वूमेन
वैवाहिक स्थितिशादीशुदा
पति  :स्वर्गीय ओम प्रकाश जिंदल

सावित्री जिंदल कौन है?| Savitri Jindal Koun Hai 

Savitri Jindal Biography:-सावित्री जिंदल एक महिला उद्यमी और ओपी जिंदल की चेयरपर्सन भी हैं इसके साथ सावित्री जिंदल महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा की अध्यक्ष भी हैं I ओपी जिंदल ग्रुप की स्थापना इनके पति ओमप्रकाश जिंदल के द्वारा किया गया था I आज के समय में जिंदल ग्रुप के बिजनेस का विस्तार दुनिया के कई देशों में है I  जिंदल ग्रुप की मुख्य पहचान स्टील कंपनी के रूप में होती है I  इसके अलावा कंपनी दूसरे सेक्टर में भी बिजनेस करती है I जब उनके पति ओमप्रकाश जिंदल की मृत्यु हुई तो उन्होंने अपने परिवार के साथ साथ बिजनेस को भी काफी अच्छी तरह से संभाला है I जिसका परिणाम हुआ  आज के तारीख में जिंदल ग्रुप स्टील के क्षेत्र में एक जानी-मानी कंपनी के रूप में स्थापित है I 

READ  संत रविदास जी का जीवन परिचय | संत रविदास जयंती, दोहे, अनमोल वचन

सावित्री जिंदल का प्रारम्भिक जीवन | Savitri Jindal Biography 

सावित्री जिंदल का जन्म 20 मार्च 1950 को असम राज्य के चिकनगुनिया में हुआ था I इनका लालन पोषण काफी अभाव में हुआ क्योंकि इनके घर की माली हालत अच्छी नहीं थी इसलिए बचपन से ही सावित्री जिंदल ने गरीबी को देखा था I 

देश की सबसे अमीर महिला | County Richest Woman 

देश की सबसे अमीर महिला होने का रिकॉर्ड सावित्री जिंदल के नाम पर दर्ज है I  उनके पास कुल मिलाकर कुल 16.4 बिलियन डॉलर यानी 16 अरब 40 करोड़ रुपये की मालकिन हैं. उनकी कंपनी माइनिंग और स्टील के क्षेत्र में काम करती है एक प्रकार से हम कहे तो सावित्री जिंदल ने इस बात को साबित किया है महिलाएं अगर कुछ भी करने का सपना देखती हैं तो उसे वह किसी भी कीमत पर पूरा कर लेती हैं इसलिए सावित्री जिंदल उन सभी महिलाओं के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं जो जीवन में कुछ करना चाहती हैं I 

सावित्री जिंदल का परिवार | Savitri Jindal Family 

माता पिता का नामजानकारी उपलब्ध नहीं है
पति का नामओम प्रकाश जिंदल( 2005 में मृत्यु हो गई है)
बच्चों का नामनवीन जिंदल, सज्जन जिंदल, पृथ्वीराज जिंदल और रतन जिंदल

सावित्री जिंदल के पति का नाम | Savitri Jindal Husband Name 

(Savitri Jindal) सावित्री जिंदल के पति का नाम ओमप्रकाश जिंदल था जिंदल ग्रुप की स्थापना इनके पति ओमप्रकाश जिंदल के द्वारा किया गया था 1970 में सावित्री जिंदल का विवाह ओमप्रकाश जिंदल के साथ हुआ I 2005 में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में उनके पति की मृत्यु हो गई I मृत्यु के बाद उन्होंने अपने घर और बिजनेस दोनों को बखूबी संभाला और अपने बिजनेस का विस्तार दुनिया के कई देशों में किया है जिसकी वजह जिंदल ग्रुप की पहचान स्टील कंपनी के रूप में विश्व के हर एक देश में होने लगी I आज के वक्त में ओपी जिंदल ग्रुप की चेयर पर्सन सावित्री जिंदल है I 

READ  लाला लाजपत राय की सम्पूर्ण जीवनी | Lala Lajpat Rai Biography in Hindi, Jivani, Education Family, Books

जिंदल बिज़नेस की शुरुआत | Jindal Business Start 

Savitri Jindal Biography:-जिंदल बिजनेस की शुरुआत उनके पति ओमप्रकाश जिंदल के द्वारा किया गया था I 1952 में ‘ओपी जिंदल ग्रुप’ की स्थापना की। जिंदल ग्रुप मुख्य तौर पर स्टील, खनन, बिजली, तेल और गैस जैसे क्षेत्रों में काम कर रही थी, और इन सभी क्षेत्रों में कंपनी को अपार सफलता मिली सबसे अधिक सफलता कंपनी को स्टील के क्षेत्र में मिली जिसके कारण जिंदल स्टील्स को पूरे भारत में स्टील का तीसरा सबसे बड़ा उत्पादक माना जाता है। 2005 में जब उनके पति ओपी जिंदल की मृत्यु हो गई तो कंपनी का कार्यभार सावित्री जिंदल ने संभाला और कंपनी को दूसरे देशों में कैसे विस्तारित किया जा सके!

इस क्षेत्र में उन्होंने दिन-रात कड़ी मेहनत और संघर्ष किया उनके इस मेहनत और संघर्ष में उनके चार बेटे ने भी खूब साथ दिया है I  उनके चारो पुत्र ‘OP Jindal Group’ के प्रमुख पदों पर आसीन हैं। जिसमें जिंदल शॉ लिमिटेड को पृथ्वी जिंदल, जेएसडब्लू ग्रुप ऑफ कंपनी को सज्जन जिंदल, जेएसएल यानि जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड को रतन जिंदल और जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड की कमान नवीन जिंदल के हाथों में है I 

सावित्री जिंदल कर राजनितिक सफर | Savitri Jindal Political Career 

(Savitri Jindal) सावित्री जिंदल के राजनीतिक सफर की बात करें तो राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से उनका जुड़ाव काफी पुराना रहा है 2005 में जब उनके पति की मृत्यु एलिकॉप्टर दुर्घटना में हो गई तो उस समय वह शहर के विधायक और राज्य मंत्री पद पर थे। उसके बाद 2006 में रिक्त सीट पर चुनाव लड़ने के लिए राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के टिकट पर उन्होंने अपना नामांकन भरा और उस चुनाव में उन्हें भारी मतों से विजय हासिल हुई और वह विधायक बन गई I साल 2009 में एक बार फिर वह अपने निर्वाचन क्षेत्र से चुनी गई और इस बार उन्हें हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री का पद मिला यहां पर उन्हें आपदा प्रबंधन चकबंदी और पुनर्वास मंत्री के रूप में काम करने का मौका मिला ! आज के समय वह हिसार हरियाणा में रहती हैं।

READ  लक्ष्मण नरसिम्हन का जीवन परिचय | Laxman Narasimhan Biography in Hindi, Starbucks CEO

सावित्री जिंदल की नेट वर्थ | Savitri Jindal Net Worth 

सावित्री जिंदल की कुल संपत्ति के बारे में अगर हम बात करें तो आज के समय उनके पास16.4 बिलियन डॉलर यानी 16 अरब 40 करोड़ रुपये है! इस समय सावित्री जिंदल जिंदल समूह की चेयरपर्सन है और जिस प्रकार जिंदल समूह का बिजनेस दुनिया के कई देशों में भी विस्तारित हो रहा है ऐसे में आने वाले दिनों में उनके संपत्ति में और भी ज्यादा इजाफा देखने को मिलेगा सावित्री जिंदल भारत की सबसे अमीर वूमेन है!

सावित्री जिंदल के सोशल मीडिया लिंक्स | Savitri Jindal Social Media Links 

Twitter click here 
Facebook click here 
Instagramclick here 

FAQ’s Savitri Jindal Biography in Hindi

Q. सावित्री जिंदल कौन हैं?

Ans. सावित्री जिंदल ओपी जिंदल ग्रुप की चेयर पर्सन है और फोर्ब्स बिलेनियर की लिस्ट के अनुसार इस समय भारत और एशिया की सबसे अमीर महिला उद्यमी हैं।

Q. सावित्री जिंदल के पति का क्या नाम है?

Ans. सावित्री जिंदल के पति का नाम ओमप्रकाश जिंदल था जो ओपी जिंदल ग्रुप्स के संस्थापक थे।

Q. सावित्री जिंदल का राजनीति में क्या योगदान है?

Ans. सावित्री जिंदल हिसार हरियाणा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक रह चुकी हैं इसके अलावा साल 2013 में उन्हें हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री का पद भी दिया गया था।

Q. सावित्री जिंदल की नेटवर्थ कितनी है?

Ans. साल 2022 में सावित्री जिंदल की नेटवर्क लगभग 16.4 बिलियन डॉलर यानी 16 अरब 40 करोड़ उपाय है और आने वाले दिनों में उनके संपत्ति में और भी ज्यादा इजाफा देखने को मिल सकता है क्योंकि जिस प्रकार उनका बिजनेस तेजी के साथ दूसरे देशों में विस्तारित हो रहा है!

Q. सावित्री जिंदल के पति का नाम क्या है?

Ans. सावित्री जिंदल के पति का नाम. स्वर्गीय ओम प्रकाश जिंदल है!

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *