‘मिसेज वर्ल्ड’ सरगम कौशल का जीवन परिचय | Sargam Kaushal Biography in Hindi

Sargam Kaushal Biography

Sargam Kaushal Biography in Hindi:- जैसा कि आप लोग जानते हैं कि 2022 का मिस वर्ल्ड घोषित किया जा चुका है और आप लोगों को जानकर काफी हर्ष होगा कि 2022 का मिस वर्ल्ड कप का खिताब भारत के कश्मीर के रहने वाली सरगम कौशल ने जीता है जो हम सभी भारतीयों के लिए एक गर्व की बात है I सबसे महत्वपूर्ण बातें के 21 साल बाद किसी भारतीय ने दोबारा से मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम पर दर्ज किया है क्योंकि 2001 में आखिरी बार भारत की डॉ. अदिति गोवित्रीकर ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था I ऐसे में सरगम कौशल मीडिया में चर्चा का विषय बनी हुई है कि आखिर में सरगम कौशल कौन है प्रारंभिक जीवन शिक्षा करियर सोशल मीडिया लिंक कुल संपत्ति ऐसे तमाम सवाल आपके मन में आ रहे होंगे अगर आप उनके जवाब नहीं जानते हैं तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि आप हमारे आर्टिकल पर आखिर तक बने रहें चलिए शुरू करते हैं

 सिनी शेट्टी की मिस इंडिया बनने की संघर्ष कहानी

सुष्मिता सेन जीवन परिचय

Sargam Kaushal Biography in Hindi

आर्टिकल का प्रकारजीवनी
आर्टिकल का नाम सरगम कौशल की जीवनी
साल2023
सरगम कौशल कौन हैभारतीय मूल की रहने वाली एक मॉडलिंग और शिक्षिका
मिस वर्ल्ड कब बनी2022 में
कहां के रहने वाली हैकश्मीर

‘मिसेज वर्ल्ड’ सरगम कौशल जीवन परिचय

पूरा नामसरगम कौशल
जन्म तारीख17 सितंबर 1990
जन्म स्थानजम्‍मू, भारत
धर्महिंदू
उम्र2022 के मुताबिक 32 वर्ष
स्कूलप्रेजेंटेशन कॉन्वेंट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
कॉलेजजम्‍मू यूनिवर्सिटी
अधिकतम शैक्षणिक योग्यताअंग्रेजी में पोस्ट ग्रेजुएट
राष्ट्रीयताभारतीय
भाषाहिंदी अंग्रेजी
वैवाहिक स्थितिशादीशुदा
विभाग की तारीख2018
प्रोफेशनशिक्षक और मॉडल
प्रसिद्ध हुईमिसेज वर्ल्ड कप जीतने के बाद

प्रारंभिक जीवन ‘Mrs. World’ Sargam Kaushal Biography

Sargam Koushal का जन्म 17 सितम्बर 1990 कश्मीर में हुआ था उनका बचपन काफी कठिनाइयों के साथ गुजरा लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और लगातार प्रयास और परिश्रम करते रहे जिसके बदौलत आज वह दुनिया की मिसेज वर्ल्ड बन पाई है और हम सभी भारतीयों के लिए प्रेरणा का स्रोत है उन्होंने अपने जीवन के अभाव के बीच भी हार नहीं मानी और निरंतर प्रयास करती रहें जिसके कारण आज वह इस मुकाम पर पहुंच पाई हैं I

See also  योगी आदित्यनाथ का सम्पूर्ण जीवन परिचय | Yogi Adityanath Biography in Hindi

शिक्षा | Sargam Kaushal Education

मिसेज वर्ल्ड 2022 सरगम कौशल ने जम्मू कश्मीर के प्रेजेंटेशन कॉन्वेंट सीनियर सेकंडरी स्कूल से पढ़ाई की है। इसके बाद इन्होने जम्मू यूनिवर्सिटी से इंग्लिश लिट्रेचर में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। इसके बाद उन्होंने शिक्षक के रूप में काम करना शुरू किया I

परिवार | Sargam Kaushal Family

पिता का नामजीएस कौशल
माता का नामरीमा खजुरिया
भाई का नाममंथन कौशल
पति का नामआदित्य नौसेना अधिकारी है

सरगम कौशल करियर | Career of Sargam Kaushal

अगर हम कैरियर की बात करें तो मॉडलिंग में आने से पहले वह शिक्षक का काम किया करती थी और 2018 में उनकी शादी आदित्य नाम के व्यक्ति हुई जो नौसेना में अधिकारी थे शादी के बाद वह मुंबई में आकर रहने लगी उन्होंने कई मॉडलिंग प्रतियोगिता भाग लिया और साथ में लगातार प्रयास और परिश्रम भी करती रहें इसी का नतीजा है कि 2022 में उन्होंने मिसेज वर्ल्ड का खिताब अपने नाम पर दर्ज कर लिया I

सरगम कौशल बनीं मिसेज वर्ल्ड 2022

जैसा कि हमने आपको बताया है कि सरगम कौशल ने 21 साल बाद मिसेज वर्ल्ड का खिताब जीतकर भारत के इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा लिया है क्योंकि आखिरी बार 2001 में मिसेज वर्ल्ड का खिताब भारत में अपने नाम पर दर्ज किया था ऐसे में एक लंबे इंतजार के बाद सरगम कौशल ने मिस वर्ल्ड 2022 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है इस बार मिस वर्ल्ड का इवेंट अमेरिका के

 अमेरिका के लास वेगास शहर में आयोजित किया गया था जिसमें अलग-अलग देशों की 63 महिलाओं ने प्रतिभाग लिया था लेकिन मैसेज वर्ल्ड का खिताब सरगम कौशल के द्वारा जीत लिया गया I

See also  गौतम अडानी की कुल संपत्ति, कंपनी, परिवार, शिक्षा, विवाद | Gautam Adani Biography in Hindi, Net Worth, Business, Age, Wife

सोशल मीडिया लिंक | ‘Mrs. World’ Sargam Kaushal Social Media Links

Twitterclick here
Facebookclick here
Instagramclick here

FAQ’s Sargam Kaushal Biography in Hindi

Q. सरगम कौशल कौन हैं?

Ans. सरगम कौशल एक भारतीय मॉडल हैं जिन्होंने मिस वर्ल्ड 2022 का खिताब अपने नाम पर दर्ज कर लिया है जो अपने आप में एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड है I

Q. सरगम कौशल की उम्र कितनी है?

Ans.साल 2022 के मुताबिक सरगम कौशल की उम्र 32 साल है।

Q. सरगम कौशल के पति कौन हैं?

Ans .सरगम कौशल के पति का नाम आदित्य कौशल है जो भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट कमांडर

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja