जादूगर सुहानी शाह का जीवन परिचय | Magician Suhani Shah Biography in Hindi (शिक्षा, करियर, नेटवर्थ, रोचक तथ्य)

Magician Suhani Shah Biography in Hindi

Magician Suhani Shah Biography in Hindi: आप लोगों ने जादूगर सुहानी शाह ( Magician Suhani Shah)  का नाम जरुर सुना होगा। जो एक मशहूर Magician मानी जाती हैं। हम आपको बता दें कि उनके द्वारा कई प्रकार की जादूगरी कलाएं लोगों के सामने प्रस्तुत किए जाते हैं । लोगों को उनका जादू काफी पसंद आता है’ क्योंकि उनके जादू करने Styles  काफी अलग हैं। जो उन्हें एक बेहतरीन मैजिशियन बनती हैं। इनके बारे में कहा जाता है कि वह किसी भी व्यक्ति के दिमाग को पढ़कर व्यक्ति के एटीएम कार्ड और जो भी जरूरी जानकारी है उसके बारे में  बता सकती हैं ।

Suhani Shah Biography in Hindi : सुहानी शाह जीवनी 

यही वजह है कि आजकल जादूगर सुहानी शाह चर्चा का विषय बनी हुई है। ऐसे में लोगों के मन में उनके निजी जीवन के बारे में जानने की  जिज्ञासा तेजी के साथ  बढ़ रही है कि जादूगर सुहानी शाह कौन है? प्रारंभिक जीवन शिक्षा, करियर, उनके द्वारा लिखी गई किताबें ,’Suhani Shah Youtube Channel, Suhani Shah Fees for show,  सुहानी शाह का सोशल मीडिया लिंक, इन सब के बारे में अगर आप नहीं जानते हैं तो आज के आर्टिकल में हम आपको  Suhani Shah Jeevan Parichay in Hindi के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध करवाएंगे। आप इस लेख के आखिर तक बने रहे है और सुहानी शाह के बारें में हमारे द्वारा जुटाई गई जानकारी से उनके बारे में सब कुछ जानें।

 सुहानी शाह कौन है?( Suhani shah kaun Hai) ?

सुहानी शाह भारत की मशहूर जादूगरों में से एक हैं।  उनके बारे में कहा जाता है कि वह किसी भी व्यक्ति के दिमाग को पढ़ सकती हैं। वह किसी भी  व्यक्ति से जुड़ी सभी जानकारी वह आसानी से बता सकती हैं। हालांकि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक जादूगर के तौर पर की थी। बाद में वह एक मनोचिकित्सक बन गई और आज के समय में गोवा में वह अपना खुद का क्लीनिक चलाती हैं।

सुहानी शाह जीवन परिचय | Suhani Shah Short Wiki

नाम (Name)सुहानी शाह
जन्म तिथि (date of birth)29 जनवरी 1990
जन्म स्थान (birthPLace)उदयपुर, राजस्थान
उम्र (Age)32 वर्ष
धर्म (Religion)हिन्दू
व्यवसाय( Professional)जादूगर
राष्ट्रीयता (nationality)भारतीय
प्रसिद्ध किस रूप में( Famous)लोगों का दिमाग पढ़ने की कला
गृहनगर (home town)उदयपुर
वैवाहिक स्थिति (married status)अविवाहित
बॉयफ्रेंड का नाम ( Boyfriend)अज्ञात
कुल संपत्ति( Net worth)8 करोड़ से लेकर 16 करोड़ के बीच

सुहानी शाह विकिपीडिया (Suhani shah Wikipedia)

सुहानी शाह का जन्म राजस्थान के उदयपुर में 29 जनवरी 1990 में हुआ था। हम आपको बता दे कि उनका पारिवारिक पृष्ठभूमि मध्यम वर्ग परिवार का हैं। हालांकि सुहानी शाह का लालन पोषण गुजरात में हुआ है क्योंकि जन्म के बाद उनके पिता राजस्थान से गुजरात आ गए थे और यहीं पर फिटनेस ट्रेनर के तौर पर काम करने लगे। हम आपको बता दें कि बचपन से इनका झुकाव जादूगर कला में ज्यादा था। यही वजह थी कि 7 साल की उम्र से ही इन्होंने जादू सीखना शुरू कर दिया था और उन्हें जादू सीखने में 2 साल लग गए थे।

 जादूगर सुहानी शाह परिवार (Suhani Shah Family Photo)

जादूगर सुहानी शाह के परिवार के बारे में अगर हम बात करें तो उनके परिवार में निम्नलिखित लोग हैं, जिसका विवरण हम आपको टेबल की मदद से दे रहे है जो कि नीचे कुछ इस प्रकार हैं- 

See also  Vijay Sethupathi Biography In Hindi | विजय सेतुपति बायोग्राफी हिंदी में
पिता का नाम (Father’s name)चंद्रकांत शाह
माता का नाम (Mother’s name)स्नेहलता शाह
भाई-बहन (brother sister)एक बड़ा भाई है
बॉयफ्रेंड (boyfriend)नहीं है

सुहानी शाह की पढ़ाई | (Suhani Shan Education)

सुहानी शाह की शिक्षा के बारे में बात करें तो उन्होंने अपनी शिक्षा घर से ही पूरी की है। इसके लिए उन्होंने कोई स्कूल में दाखिला नहीं करवाया था। हालांकि बाल अवस्था में इनका झुकाव जादूगरी में ज्यादा था, यही वजह थी कि उन्होंने जादू सीखना शुरू किया और उसे सीखने में 2 साल लग गए थे। 

सुहानी शाह करियर (Career)

उन्होंने अपना करियर का पहला जादूगरी स्टेज शो 22 अक्टूबर 1957 को गुजरात के अहमदाबाद के ठाकुर भाई देसाई हॉल में किया था। उनका पहला शो इतना मशहूर हुआ कि वह फेमस हो गई।  इसके बाद उनकी पहचान बनी उनके द्वारा दिखाई गई जादूगरी कला लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आने लगी और उनकी पहचान मशहूर जादूगर के तौर पर होने लगी थी। अपने पूरे जीवन में कुल मिलाकर 6000 से अधिक शो किए  हैं। बता दे उन्होंने अपने करियर कि शुरुआत जादूगर के तौर पर की थी लेकिन बाद में मानसिक चिकित्सक बन गई और लोगों के दिमाग पढ़ने उन्होंने शुरू कर दिया और उनके बारे में कहा जाता है कि वह लोगों के दिमाग को पढ़कर बता सकती हैं कि व्यक्ति के पास एटीएम कार्ड कितना है। मोबाइल नंबर क्या है ? संबंधी चीज बता सकती हैं |

इसके लिए उन्होंने गोवा में अपना खुद का एक क्लीनिक भी ओपन किया हैं।  जहां पर लोगों की भीड़ हमेशा लगी रहती हैं।उन्होंने देश के कई मशहूर अभिनेता अभिनेत्री और कई मशहूर हस्तियों के दिमाग को रीड किया हैं।  उसके अलावा विदेशों में भी उन्होंने कई प्रकार के लोगों का मस्तिक रीड किया है। उन्होंने मशहूर धार्मिक आचार्य महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को चुनौती देते हुए कहा था कि जो भी वह चमत्कार दिखाते हैं वह चमत्कार नहीं बल्कि एक जादूगरी कला हैं।

यह भी पढ़ें:- संदीप माहेश्वरी का जीवन परिचय

माइंड रीडर सुहानी शाह के वीडियो (Mind Reader Suhani Shah Video)

यदि आप सुहानी शाह के वीडियो देखना चाहते हैं तो आपको इनके यूट्यूब चैनल पर जाना होगा। जहां पर वह विभिन्न प्रकार के वीडियो रेगुलर अपलोड करती है । आपको उनके चैनल पर जादूगर के अलावा माइंड रीडिंग संबंधित वीडियो भी मिल जाएंगे।

Suhani Shah Photos

सुहानी शाह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और समय-समय पर अपनी फोटो और वीडियो यहां पर शेयर करती हैं। अगर आप इनका फोटो प्राप्त करना चाहते हैं तो आप उनके ट्विटर इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट पर जा सकते हैं। जहां पर वह अपनी वीडियो और इमेज अपलोड करती हैं। वहां से आप उनके फोटो को प्राप्त कर सकते हैं।

सुहानी शाह नेटवर्थ (Suhani Shah Net Worth, Income)

सुहानी शाह की कुल संपत्ति के बारे में बात करें तो उनके पास 1करोड रुपए से लेकर 1 करोड़ 50 लाख के  बीच में है और साल में वह 20 Lakh  रुपए कमाती हैं। उनके इनकम का स्रोत उनकी जादूगरी स्टेज शो, माइंड रीडिंग कंपनियों के विज्ञापन और यूट्यूब चैनल हैं।

See also  फाल्गुनी नायर कौन है? | जीवन परिचय | Falguni Nayar Biography in Hindi, NYKAA Founder, Husband, Son, Daughter, Net Worth

सुहानी शाह की जीवन की कहानी (Suhani Shah Life Story in Hindi)

सुहानी शाह के जीवन की कहानी मोटिवेशन से भरी हुई है। अगर आप उनके जीवन परिचय को ध्यानपूर्वक पड़ेंगे तो आपको भी जीवन में कुछ करने की प्रेरणा मिल पाएगी। विशेष तौर पर महिलाएं उनके जीवन से बहुत कुछ सीख सकती है। उन्होंने साबित किया है कि अगर जीवन में करने का कुछ लक्ष्य हो तो  आप उसे लक्ष्य को किसी भी हाल में प्राप्त कर सकते हैं। उल्लेखनिय है कि जादूगरों  की फील्ड में पुरुषों का वर्चशास्त्र स्थापित है। ऐसे में सुहानी शाह ने पुरुषों के वर्चस्व को चुनौती दी है और उन्होंने साबित कर दिया है कि महिला शक्ति अगर कुछ करने का ठान ले तो किसी को भी हरा सकती है। उन्होंने उसे दौर में  जादूगरी फील्ड को अपना करियर बनाया है जिस वक्त महिलाओं को इस क्षेत्र में आना समाज की दृष्टिकोण में खराब समझा जाता था और उस वक्त के लोगों की धारणा थी कि जादूगरी जैसी चीज पुरुषों के लिए ही सही है। लेकिन उन्होंने समाज के इसे भूल धारणा को पूरी तरह से  ध्वस्त किया किया और जादूगरी के क्षेत्र में पुरुषों से भी अधिक नाम कमाया और आज वह एक मशहूर जादूगर के अलावा माइंड रीडिंग मनोचिकित्सक भी है इसलिए सुहानी शाह का जीवन हर एक भारतीय महिलाओं के लिए मोटिवेशन हैं। 

माइंड रीडर सुहानी शाह की किताब | Mind Reader Suhani Shah Book

Sr. No. Name Of Book
1Unleash Your Hidden Powers
2Your Hospital Bag
3Wise Enough to Be Foolish
4Visited by the Muse: A Collection of Poems

सुहानी शाह अवार्ड और अचीवमेंट्स (Suhani Shah Award And Achievents)

सुहानी शाह को निम्नलिखित प्रकार के अवार्ड दिए गए हैं जिसका विवरण हम नीचे दे रहे हैं आई जानते हैं:-

(1999)Best Magician Award
Gold Play Button
Silver Play Button

सुहानी शाह का यूट्यूब चैनल (Suhani Shah Youtube Channel)

सुहानी शाह का यूट्यूब चैनल का नाम क्या है ? तो हम आपको बता दें कि उनका दो यूट्यूब चैनल है पहले चैनल पर जादूगरी और माइंड रीडिंग संबंधित वीडियो अपलोड करती हैं। इस चैनल पर उनके कुल मिलाकर 3 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर है और दूसरे उनका यूट्यूब चैनल हैं जहां पर वह यूट्यूब शॉट डालते हैं। इस चैनल पर उनके 8 लाख सब्सक्राइबर  हैं। उनके प्रमुख यूट्यूब चैनल का लिंक हम आपको नीचे दे रहे हैं:-

Suhani Shah Fees For Show

हम लोगों सुहानी शाह जादूगरी शो करने के लिए कितना पैसा चार्ज करती हैं तो हम आपको बता दे की |

 सुहानी शाह कैसे मन की बात जान लेती है?

सुहानी शाह ने कहा है कि वह लोगों के मन की बात कैसे जान जाती हैं, इसके पीछे की लॉजिक काफी सरल है। उन्होंने कहा कि वह सबसे पहले लोगों को कुछ ऐसे काम देती हैं कि लोग उसे काम में उलझ जाते हैं फिर वह लोगों की बॉडी पोस्चर को देखकर समझ जाती है कि वह व्यक्ति उस दौरान क्या सोच रहा है। इसके बाद वह व्यक्ति के दिमाग को रीड करती हैं। उन्होंने कहा कि आप कोई चमत्कार नहीं है बल्कि यह एक जादूगरी कला है जिसे कोई भी व्यक्ति सीख सकता हैं।

See also  सुशील मोदी का जीवन परिचय | Sushil Modi Biography in Hindi

 सुहानी शाह के विवाद सुहानी शाह के बारे में रोचक तथ्य | Important Facts About Suhani Shah

  • सुहानी शाह ज्यादा पढ़ी-लिखी नहीं है इसलिए ना तो उन्हें इंग्लिश लिखनी आती है ना बोलने
  • उन्होंने कुल मिलाकर अब तक पांच किताबें लिखी हैं और 15 साल की उम्र में उन्होंने अपना पहला किताब लिखा था |
  • उन्होंने पढ़ना लिखना रेलवे स्टॉल पर मिलने वाले किताबों के द्वारा सीखा है जब वह जादू के लिए दूसरे शहर जाया करती थी तो वह खाली समय में ट्रेन में किताबें पढ़ करती थी।
  •  7 साल की उम्र में उन्होंने अपना पहले मैजिक शो गुजरात के अहमदाबाद के ठाकोरभाई देसाई हॉल में  1997 में किया था |
  • उनके पहले जादू के शो में उसे समय के गुजरात के मुख्यमंत्री शंकर सिंह बघेल और राष्ट्रपति भी शामिल हुए थे जिन्होंने उनके जादूगरी कल की तारीफ की थी |
  • भारत में जब यूट्यूब इंडिया लॉन्च किया गया था तो उन्हें भी आमंत्रित किया गया था क्योंकि पांचवी यूट्यूब कैटिगरी उनकी थी।
  • सुहानी शाह ने मात्र 7 साल की उम्र में कंप्यूटर कोर्स कर कर उन्होंने एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया था |
  • 7 साल की उम्र में जादूगरी कला प्रस्तुत करने वाली हो सबसे कम उम्र की जादूगर थी उनका नाम गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है |
  • सुहानी शाह के पास 2 Dogs हैं जिनका नाम Steve, Xyro the Husky है।
  • सुहानी शाह एक कॉरपोरेट ट्रेनर, एक राइटर और एक काउंसलर  रह चुकी है |
  • गोवा में उनका खुद का माइंड रीडिंग फिटनेस सेंटर भी  हैं।
  • उनका अभी तक कोई बॉयफ्रेंड नहीं हैं।

देश की मशहूर मैजीशियन सुहानी शाह के Social  Media Handles

YouTube@SuhaniShah
FacebookSuhani Shah
Twitter@TheSuhaniShah
Instagram@thesuhanishah
Websitesuhanishah.com

सुहानी शाह जीवनी Summary

उम्मीद करता हूं कि हमारे द्वारा लिखा गया सुहानी शाह का जीवन परिचय आपको पसंद आया होगा। ऐसे में आर्टिकल संबंधित कोई भी सवाल या  सुझाव है तो आप हमारे कमेंट सेक्शन में जाकर पूछ सकते हैं। उसका उत्तर हम आपको जल्द से जल्द देने का हर संभव प्रयास करेंगे और इस आर्टिकल को अधिक लोगों के साथ शेयर करें ताकि उनको भी ज्ञानवर्धक जानकारी मिल सके। अगर आप भी बायोग्राफी संबंधित अपडेट जानकारी रेगुलर प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को बुक मार्क कर लें, ताकि जब भी कोई बायोग्राफी संबंधित आर्टिकल हमारे पोस्ट पर पब्लिश हो तो उसकी जानकारी आपको नोटिफिकेशन के माध्यम से भेज दिया जाएगा।

FAQs: Suhani Shah Biography in Hindi

Q. सुहानी शाह का जन्म कहां हुआ था?

 Ans. उनका जन्म 29 जनवरी 1990 को राजस्थान के उदयपुर में हुआ था।

Q. सुहानी शाह की उम्र कितनी है?

2023 के मुताबिक  सुहानी शाह की उम्र 32 साल है

Q. सुहानी शाह के बॉयफ्रेंड का क्या नाम हैं?

Ans  सुहानी शाह के बॉयफ्रेंड का क्या नाम है तो हम आपको बता दें कि आज के समय  बिल्कुल अकेली है उनका कोई बॉयफ्रेंड नहीं है इसके बारे में उन्होंने खुद न्यूज़ चैनल पर बयान दिया था

Q सुहानी शाह का कुल संपत्ति (नेटवर्थ)कितनी है?

 Ans. सुहानी शाह की कुल संपत्ति कितनी है तो इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक उनके पास आज के समय 8 करोड रुपए से लेकर 16  करोड रुपए के बीच संपत्ति है हालांकि या राशि कुछ ज्यादा भी हो सकती है लेकिन या एक अनुमानित राशि बताई जा रही हैं। 

Q सुहानी शाह हाइट कितनी है? 

Ans. सुहानी शाह की ऊंचाई 5 फुट 8 इंच हैं।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja