सुष्मिता सेन जीवन परिचय | Sushmita Sen Biography in Hindi (उम्र, लव, शादी, परिवार,फिल्म)

Sushmita Sen Biography in Hindi

Sushmita Sen Biography in Hindi:- 90 के दशक में सुष्मिता सेन सबसे खूबसूरत महिला मानी जाती थी। 1994 में मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता जीतने वाली पहली भारतीय महिला थी। सुष्मिता भारत की एक प्रचलित मॉडल और हिंदी सिनेमा में काम करने वाली अभिनेत्री है। सुष्मिता सेन का जन्म 19 नवंबर 1975 को तेलंगाना राज्य की राजधानी हैदराबाद में हुआ। 18 साल की उम्र में उन्होंने पहली बार मिस इंडिया का खिताब जीता इसके बाद मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया। आज सुष्मिता सेन ललित मोदी के साथ रिश्ते में होने की वजह से काफी चर्चा में है। आज सुष्मिता सेन जीवन परिचय के इस लेख में हम प्रचलित अभिनेत्री और मॉडल के जीवन के कुछ अनछुए पल आपके समक्ष रखेंगे।

ब्यूटी प्रतियोगिता जीतने के बाद सुष्मिता सेन की खूबसूरती के चर्चे पूरे विश्वभर में छा रहे थे। इस वक्त उन्होंने पहली बार बॉलीवुड सिनेमा में कदम रखा। जहां बीवी नंबर वन से 1999 में फिल्म जगत में काम करना शुरू किया। इस फिल्म में सहायक अभिनेत्री के उम्दा कार्य के लिए उन्होंने फेयर पुरस्कार भी जीता। उनके व्यावसायिक रूप से सफल फिल्मों में मैं हूं न, आंखें, और मैंने प्यार किया शामिल है।

Sushmita Sen Bio Profile [wiki]

नामसुष्मिता सेन
जन्मतिथि19 नवंबर 1775
जन्मस्थानहैदराबाद, तेलंगाना
देशभारत
प्रचलित होने का कारणबॉलीवुड हीरोइन और मॉडलभारत की पहली मिस यूनिवर्सललित मोदी के साथ वर्तमान डेटिंग 
व्यवसायअभिनेत्री, मॉडल
पदवीFemina Miss India Universe 1994 , Miss Universe 1994
पुरस्कारसर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री सन 2000 बीवी नं॰ 1

Sushmita Sen Biography in Hindi (Wiki)

सुष्मिता सेन भारत की एक प्रसिद्ध अभिनेत्री और मॉडल है। सुष्मिता सेन का जन्म 19 नवंबर 1975 को तेलंगाना राज्य के हैदराबाद शहर में हुआ। सुष्मिता सेन एक बंगाली समुदाय से ताल्लुक रखती है और पहली बंगाली महिला है जिन्होंने ब्यूटी प्रतियोगिता में विश्व स्तर पर जीत हासिल की। 1994 में महज 18 साल की उम्र में उन्होंने भारत की पहली मिस यूनिवर्स होने का खिताब अपने नाम किया। उनकी इस उपलब्धि के कारण उनका नाम विश्व भर में बड़ी तेजी से प्रचलित हुआ।

व्यक्तिगत जीवन में सुष्मिता एक बहुत ही खुश मिजाज महिलाएं है। फिल्म जगत में आने के बाद बहुत सारे लोगों के साथ उनके अफेयर के किस्से सुर्खियों में बने, मगर अब तक इन्होंने किसी से भी शादी नहीं की है। सुष्मिता सेन ने दो लड़की रेनी और अलीशा को गोद लिया है। जिससे न केवल अपने परिवार में बल्कि पूरे समाज में सुष्मिता सेना हर किसी के लिए एक रोल मॉडल के रूप में उभर कर आई है। सुष्मिता जी ने अपनी फिल्म की शुरुआत 1996 में दस्तक से की थी। मगर यह फिल्म अधिक लोगों का आकर्षण नहीं खींच सकी जिस वजह से यह सफल नहीं रही। इसके बाद सुष्मिता जी ने 1999 में बीवी नंबर वन में एक सहायक किरदार निभाया जिसने उनकी प्रचलिता को बड़ी तेजी से बढ़ा दिया। इस फिल्म के बाद उनके कुछ सफल फिल्मों में मैं हूं न, मैंने प्यार किया, और आंखें जैसी अन्य फिल्म सामने आई। 

See also  Bollywood Celebrities Death 2023 | साल 2023 में इन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने कहा दुनिया को अलविदा

अगर हम सुष्मिता सेन के परिवार के सदस्यों के बारे में बात करें तो उनका परिवार एक बंगाली वैद्य परिवार है। उनकी माता एक साधारण हाउसवाइफ है, और इनके पिता भारतीय वायु सेना में विंग कमांडर के पद पर कार्य करते थे। यह एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखती थी। जो परिवार विश्व का एक प्रचलित परिवार बन गया जब 18 साल की उम्र में सुष्मिता सेन ने 1994 में भारत को मिस यूनिवर्स से सम्मानित किया। इसके बाद मॉडल और फिल्म अभिनेत्री के रूप में उन्होंने काफी उम्दा कार्य किया। परिवार के अन्य सदस्य में इनकी दो बेटियां हैं जिसे उन्होंने गोद लिया है और इनके भाई राजीव सेन शामिल है।

अन्य जीवनियाँ पढ़ें
कौन है द्रौपदी मुर्मू? जन्म, शिक्षा, उपलब्धियां, राष्ट्रपति बनने तक का सफर
कौन हैं पी टी उषा? (PT Usha) सम्पूर्ण जीवन परिचय
कौन है ऋषि सुनक? (Rishi Sunak) जन्म, शिक्षा, राजनीति कॅरियर, ब्रिटिश में मंत्री बनने तक का सफर

सुष्मिता सेन की शिक्षा | Sushmita Sen Education

सुष्मिता सेन के पिता एयर फोर्स में थे जिस वजह से उनकी प्रारंभिक शिक्षा एयर फोर्स गोल्डन जुबली इंस्टीट्यूट में हुई। एक इंटरव्यू में सुष्मिता सेन ने बताया है कि एयर फोर्स गोल्डन जुबली स्कूल दिल्ली में था और इस स्कूल में दाखिला लेने से पहले वह हिंदी मीडियम स्कूल के छात्रा रही थी जिस वजह से उनका अंग्रेजी में हाथ तंग था। हालांकि दिल्ली के एयरफोर्स स्कूल से अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के बाद, उन्होंने तेलंगाना के प्रचलित कॉलेज सैंट आना से अपनी पढ़ाई पूरी की।

सुष्मिता पढ़ाई में एक साधारण छात्रा रही है। 12वीं की परीक्षा देने के बाद महज 18 साल की उम्र में वे मिस यूनिवर्स बन गई। इसके बाद सिकंदराबाद के सैंट आना से अपनी आगे की पढ़ाई पूरी की जो इस वक्त तेलंगाना राज्य में स्थित है।

सुष्मिता सेन फिल्मी करियर | Sushmita Sen Film Career

1996 मेंदस्तक फिल्म से शुरुआत
1997 मेंतमिल एक्शन फिल्म
1999 में डेविड धवन की फिल्मबीवी नंबर वन
1999 मेंफिल्म फेयर अवार्ड
2004 मेंमैं हूं ना
अजय देवगन के साथमैं ऐसा ही हूं
2005 मेंमैंने प्यार क्यों किया

सुष्मिता सेन का फिल्मी करियर 1994 में मिस यूनिवर्स बनने के बाद 1996 में दस्तक नाम की फिल्म से शुरू होता है। यह फिल्म अधिक प्रचलित नहीं हो पाई मगर इसके बाद 1997 में एक तमिल एक्शन फिल्म में उन्होंने मुख्य किरदार निभाया। इसके बाद 1999 में डेविड धवन की फिल्म बीवी नंबर वन उन्होंने एक सहायक अभिनेत्री के रूप में कार्य किया और यहां से उनकी प्रचलिता बॉलीवुड में बड़ी तेजी से फैल गई।

See also  आईपीएस दिनेश एमएन का जीवन परिचय | IPS Dinesh MN Biography in Hindi (Education, Age, Height, Family, Police Career,Net Worth)

1999 में बीवी नंबर वन के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का फिल्म फेयर अवार्ड भी मिला। इसके बाद 2004 उनकी सबसे हिट फिल्म शाहरुख खान के साथ मैं हूं ना आती है। इसके बाद अजय देवगन के साथ उन्होंने मैं ऐसा ही हूं में काम किया, इसके बाद 2005 में मैंने प्यार क्यों किया और आंखें, करमा, होली, जैसे कुछ अन्य प्रचलित फिल्मों में भी काम किया।

अन्य फिल्मों की जानकारी

सुष्मिता सेन की उपलब्धियां | Achievements of Sushmita Sen

अपनी उपलब्धियों की वजह से सुष्मिता सेन आज भारत के अनगिनत महिलाओं के लिए एक रोल मॉडल है। हम उनकी सर्वश्रेष्ठ उपलब्धियों की सूची सरल शब्दों में नीचे प्रस्तुत कर रहे हैं।

  • सुष्मिता सेन ने अपनी खूबसूरती का जलवा दिखाते हुए 1994 में भारत की पहली मिस यूनिवर्स महिला का खिताब जीता।
  • 1999 में आई फिल्म बीवी नंबर वन के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवार्ड दिया गया।
  • 2006 में अच्छी अभिनय के कारण उन्हें राजीव गांधी अवॉर्ड अवार्ड अचीवमेंट इन बॉलीवुड दिया गया।
  • 2013 में उन्होंने मदर टेरेसा पुरस्कार सामाजिक न्याय जीता।
  • 2020 में उन्होंने फिल्म फेयर ओटीटी अवार्ड ड्रामा सीरीज जीता।
  • अपने वेब सीरीज में काम करने की वजह से 2020 में दादा साहब फाल्के अवार्ड भी जीता।

सुष्मिता सेन के बॉयफ्रेंड | Sushmita Sen boyfriend

18 साल की छोटी उम्र में सुष्मिता सेन की खूबसूरती ने विश्वभर को अपना दीवाना बना लिया था। उनका मिस यूनिवर्स बन्ना उन्हें विश्व भर में प्रचलित कर चुका था। अब तक सुष्मिता सेन आप अविवाहित हैं मगर इनके बॉयफ्रेंड और प्रेम के किस्से अक्सर सुर्खियों में नजर आए हैं। सुष्मिता सेन के बॉयफ्रेंड के रूप में हमने संजय नारंग, विक्रम भट्ट, रणदीप हुड्डा, इम्तियाज खत्री, मुदस्सर अजीज, वसीम अकरम, के नाम को सुन रखा है।

इन सबके साथ सुष्मिता सेन कभी ना कभी प्रेम सुर्खियों के न्यूज़ में नजर आई है। अभी हाल ही में सुष्मिता सेन का नाम ललित मोदी के साथ जुड़ते हुए देखा गया है। ललित मोदी भारत के जाने-माने व्यापारी है उन्होंने भारत में आईपीएल को शुरू करवाया है। जुलाई 2022 को ललित मोदी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह साझा करते है कि वह भारत की पहली मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को डेट कर रहे है। इसके बाद उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात को पूरी तरह से साफ किया कि अभी तक दोनों ने शादी नहीं की है मगर दोनों अभी डेट कर रहे हैं।

See also  Dr. Vivek Bindra Biography in Hindi | डॉ. विवेक बिंद्रा का जीवन परिचय, शिक्षा, नेट वर्थ, वर्ड रिकार्ड्स

सुष्मिता सेन और ललित मोदी की लव स्टोरी

सुष्मिता सेन को हम सभी भारत की पहली मिस यूनिवर्स महिला और एक बेहतरीन मॉडल और एक्ट्रेस के रूप में जानते है। आपने अवश्य ही आईपीएल देखा होगा आपको बता दें कि आईपीएल को भारत में शुरू करने का श्रेय ललित मोदी को जाता है। ललित मोदी भारत के एक जाने-माने रईस बिजनेसमैन है, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जुलाई 2022 को सुष्मिता सेन के साथ एक फोटो साझा करते हुए बताया कि वह इस वक्त भारत की पहली मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को डेट कर रहे हैं।

सुष्मिता सेन ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लोगों के साथ इस बात को साझा किया है कि वह ललित मोदी के साथ डेट कर रही हैं। दोनों एक दूसरे को बहुत पहले से जानते थे मगर डेट की खबर ने दोनों को बॉलीवुड न्यूज़ की सुर्खियों में बनाया है। हालांकि दोनों ने इस बात को स्पष्ट रूप से कहा है कि इस वक्त ललित मोदी और सुष्मिता सेन ने शादी नहीं की है वह दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे है, मगर आने वाले समय में दोनों शादी कर सकते हैं।

FAQ’s Sushmita Sen Biography in Hindi

Q. सुष्मिता सेन मिस यूनिवर्स का खिताब कब जीता था?

Ans. सुष्मिता सेन ने 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था जिसके बाद वह भारत की पहली मिस यूनिवर्स महिला बनी थी।

Q. सुष्मिता सेन के पति का क्या नाम है?

Ans. सुष्मिता सेन ने अभी तक शादी नहीं की है। वर्तमान समय में ललित मोदी के साथ डेटिंग कर रही हैं।

Q. सुष्मिता सेन ने पहली बार कौन सी फिल्म में काम किया?

Ans. सुष्मिता सेन ने 1996 में दस्तक फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की। मगर उन्हें 1999 में बीवी नंबर वन की वजह से प्रचलित हासिल हुई।

Q. सुष्मिता सेन की सबसे हिट फिल्में?

Ans. सुष्मिता सेन की सबसे हिट फिल्म मैं हूं न, आंखें, बीवी नंबर वन शामिल है।

निष्कर्ष

ऊपर बताई गई सभी जानकारियों को पढ़ने के बाद उम्मीद करते हैं आप सुष्मिता सेन जीवन परिचय के इस लेख से बहुत कुछ सीखे होंगे। हमने इस लेख में सुष्मिता सेन की उपलब्धियों के अलावा सुष्मिता सेन के व्यवसायिक जीवन और लव स्टोरी को भी सरल शब्दों में आपके समक्ष रखने का प्रयास किया। अगर बताई गई सभी जानकारियों को पढ़ने के बाद आप सुष्मिता सेन के बारे में अच्छे से समझ पाए हैं तो इसे अपने मित्रों के साथ साझा करें साथ ही अपने सुझावों विचार या किसी भी प्रकार के प्रश्न को कमेंट में बताना ना भूलें।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja