आपने बचपन के दिनों में कभी ना कभी तेनाली रामाकृष्ण, तेनालीराम या तेनाली रमण जैसे नाम को तो सुना ही होगा यदि आप भी इस नाम को अपने बचपन के समय में सुने हो तो हम आपको बता दें कि तेनालीराम प्राचीन काल में बहुत ही बड़े कवि थे यह कवि होने के साथ-साथ बहुत ही चतुर व्यक्ति भी थे उन्होंने अपने समय में काफी अधिक लोगों की मदद की है। तेनालीराम का जन्म आंध्र प्रदेश में हुआ था।
तेनालीराम बचपन के दिनों से ही कविता लिखते हुए आ रहे हैं जबकि सुना जाता है कि तेनालीराम अशिक्षित है अर्थात तेनालीराम ने पढ़ाई नहीं की है किंतु बिना पढ़ाई के लिए इतने बड़े कवि कैसे हो सकते हैं यदि आप भी उनके बारे में जानकारी पाना चाहते हो और सोच रहे हो कि आखिर इनकी ऐसी कौन सी कविता है।
जो की बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है और इन्होंने ऐसा क्या काम किया है जिनको आज भी याद किया जाता है। इस विषय पर जानकारी लेने के लिए हमने आज के इस लेख में Tenali Ramakrishna Biography In Hindi के बारे में वर्णन किया है ऐसे में आप सभी लोग इनके बारे में पूरी जानकारी लेने के लिए लेख के अंत तक बने रहे।
Tenali Ramakrishna Biography In Hindi Highlights
नाम | तेनाली रामाकृष्ण |
जन्म | 22 सितंबर 1479 |
जन्म स्थान | गुंटूर जिला, आंध्रप्रदेश |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
मृत्यु | 5 अगस्त 1575 |
पिता का नाम | नागरालपति रामैया |
माता का नाम | शारधा देवी |
तेनाली रामाकृष्ण का जीवन परिचय | Biography Of Tenali Ramakrishna
तेनाली रामाकृष्ण का जन्म आंध्र प्रदेश में 22 सितंबर 1479 ईस्वी में हुआ था इनका जन्म स्थान आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में हुआ था तेनालीरामकृष्ण ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखते थे इसीलिए इनका नाम तेनाली पड़ा। तेनालीरामकृष्ण के गांव का नाम तेनाली है इसी वजह से इनका नाम भी तेनाली पड़ गया है। तेनाली रामकृष्ण के पिताजी का नाम गराल पति रामैया है जो की बहुत ही बड़े विद्वान हैं तेनालीराम कृष्ण के पिताजी अपने गांव में ही स्थित राम लिंगेश्वर स्वामी मंदिर में पुजारी का काम करते थे, तेनाली रामकृष्ण जी की माता का नाम लक्ष्ममा था, तेनाली रामकृष्ण जी की माता जो कि अपने घर को संभालती थी।
तेनाली रामकृष्ण जी ने अपने जीवन में कई बड़े-बड़े काम को किया है जिसके कारण आज भी इन्हें याद किया जाता है तेनाली रामकृष्ण जी ने अपने समय में अधिक से अधिक लोगों को मुसीबत से बचाया करते थे तेनाली रामकृष्ण जी का दिमाग बहुत ही तेज चलता था यह बड़े से बड़े मुसीबत को बहुत ही कम समय में हल कर देते थे, ज्यादातर लोग इनसे बात करने के लिए दूर-दूर से आते थे तेनाली रामकृष्ण जी के बहुत ही गरीबी मित्र जिनका नाम गुंडप्पा था यह इनके ऐसे मित्र हैं जिन्होंने अपने समय में काफी अधिक समय उनके साथ बिताया हुआ है।
तेनालीराम कृष्ण जी विवाहित थे उनके पत्नी का नाम शारधा देवी था और तेनालीरामकृष्ण जी के बच्चे का नाम भास्कर शर्मा था। तेनाली रामाकृष्ण ने भागवत मेला की प्रसिद्ध मंडली में विजयनगर में एक कार्यक्रम कर रहे थे तो इसी कार्यक्रम में उनकी मुलाकात कृष्णदेव राय जी से होती है जो की कृष्ण देव राय जी बहुत ही बड़े राजा हैं। कृष्णदेव राय जी से जब यह बात करते हैं तो बात करने के दौरान, इन दोनों के बीच में काफी मिलाव हो जाता है तो कृष्णदेव राय जी ने इन्हें अपने राजमहल में एक कवि का काम सौंप दिया फिर धीरे-धीरे करके तेनालीरामकृष्ण ने अपने काम को काफी अच्छे से निभाया चलिए हम आप सभी लोगों को तेनाली रामकृष्ण और कृष्णदेवराय के बारे में जानकारी देते हैं।
तेनाली रामकृष्ण और कृष्ण देव राय के बीच मित्रता | Friendship Between Tenali Ramakrishna And Krishna Deva Raya
तेनाली रामकृष्ण और कृष्ण देव राय बहुत ही अच्छे मित्र थे इन दोनों की मित्रता को अकबर और बीरबल के समान माना जाता है कृष्णदेव को अकबर तो तेनालीराम को बीरबल के रूप में जाना जाता है तेनालीराम को बीरबल के रूप में इसलिए माना जाता है क्योंकि तेनालीराम चतुर व्यक्ति थे। जब कृष्ण देव राय बड़ी मुसीबत में पड़ जाते थे तो उनकी मुसीबत को दूर करने के लिए तेनालीरामकृष्ण अपनी चतुर बुद्धि का उपयोग करके उनकी मुसीबत को दूर कर देते थे।
ज्यादातर तेनालीराम ही उनकी समस्याओं को दूर करते थे। इसी कारण इन दोनों लोग के बीच में काफी अधिक लगाव रहता था। तेनाली रामकृष्ण जी ने विजयनगर में कोई कार्यक्रम कर रहे थे और इस कार्यक्रम के दौरान रामकृष्ण देव जी से इनका मुलाकात होता है और रामकृष्ण देव जी इनका कार्यक्रम देखते ही देखे इनसे प्रसन्न हो जाते हैं और इनसे बातचीत करने लगते हैं बातचीत कर लेने के दौरान श्री कृष्णा देवराय जी ने इन्हें अपने महल में काम करने के लिए कवि का काम सोपा तो तेनालीराम ने इस काम को करने के लिए इजाजत दे दीया,तो अगले दिन से ही तेनालीराम उनके महल में कवि का काम करने लगे, देखते ही देखते 2 साल के अंदर ही अंदर तेनालीराम ने रामकृष्ण देव जी के काफी पास आ गए इस तरीके से आप उनके बारे में जान सकते हो।
See Also स्वामी विवेकानंद का जीवन परिचय | Swami Vivekananda Biography in Hindi (पृष्ठभूमि, इतिहास और मृत्यु)
तेनालीराम के बारे में कुछ रोचक जानकारियां | Some Interesting Information About Tenali Ram
तेनालीराम के बारे में सुनने में यह आता है कि तेनालीराम अशिक्षित हैं जबकि देखा जाए तो तेनालीराम ने हिंदी, कन्नड़, उर्दू, अंग्रेजी और भी अधिक भाषाओं का ज्ञान खुद से प्राप्त किया है और इन्होंने बचपन से ही कवि का काम किया है यह बचपन में शिव भक्त थे और यह शिवजी की पूजा काफी मन से किया करते थे जब की कुछ दिन बीत जाने पर यह विष्णु भक्त हो गए और इन्होंने वैष्णव धर्म कोअपना लिया।
तेनाली रामाकृष्ण के ऊपर बने कहानी | Story Based On Tenali Ramakrishna
तेनाली रामाकृष्ण को किताबें, और कार्टून में भी देखा गया है तेनाली रामाकृष्ण की ऊपर काफी अधिक कहानी बने हुए हैं और तेनालीरामकृष्ण जी पर कई सारे कार्टून बने हुए हैं जो कि छोटे-छोटे बच्चे उनके कार्टून को बहुत ही ज्यादा देखना पसंद करते हैं क्योंकि तेनालीराम चतुर है इसीलिए उनकी चतुराई को देखने के लिए लोग बहुत ही ज्यादा उत्सुक रहते हैं यदि आप भी इनके फिल्मों के बारे में जानना चाहते हो तो हमने आप सभी लोगों को नीचे कुछ इस प्रकार से जानकारीदी है।
- एक अपराधी
- कितने कौवे
- महान पुस्तक
- सीमा की चौकसी
- तेनालीराम की सूझबूझ
- तेनालीराम की कला
- कुएं का विवाह
- कौन बड़ा
- उधार का बोझ
- बोलने वाला भूत
- कंजूस सेठ
- महामूर्ख
- संतुष्ट व्यक्ति
- तेनाली का घोड़ा
- उत्सव
- जनता की अदालत
- कृष्णदेव राय की उदारता
- तेनालीराम की घोषणा
कृपया ध्यान दें – हमने आप सभी लोगों को कुछ तेनालीराम के ऊपर कहानी और फिल्मों के बारे में जानकारी दी है जिनमें से आप सभी कहानियां और फिल्मों को देख सकते हो जो कि इस समय सभी कहानियां और फिल्में मौजूद हैं उनकी कहानी और फिल्में देखने से हमें अलग ही अलग जानकारियां मिलती है और उनकी चतुराईयां के बारे में भी जानकारी मिलती है।
तेनालीराम पर बनी फ़िल्में और धारावाहिक || Films And Serials Made On Tenali Ram
हमने आपके ऊपर यह बताया कि तेनालीराम के ऊपर कहानी बनी हुई है अब हम आप सभी लोगों को सेनानी राम के ऊपर बनी फिल्में और धारावाहिक के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिसे आप पढ़कर जान सकतेहो।
- रामकृष्ण नामक तेलुगू फिल्म को 1956 में बनाया गया है इस फिल्म के निर्देश बीएस रंगा जी हैं इस फिल्म में तेनाली की भूमिका निभाने वाले शिवाजी गणेशन जी हैं वही कृष्णदेव राय की भूमिका निभाने वाले श्री नंदमूरि तारक रामाराव है।
- तेलनी रमन मूवी को 2014 में रिलीज किया गया है यह फिल्म कहानी पर आधारित है जिसमें तेनालीराम के बारे में वर्णन किया गया है।
- 2003 में एडवेंचर्स ऑफ तेनालीराम नमक कार्टून को रिलीज किया गया है इस कार्टून को छोटे-छोटे बच्चे आज भी बहुत ही ज्यादा देखना पसंद करते हैं क्योंकि इस कार्टून में तेनालीराम ने बच्चों को हंसाने के लिए काफी अच्छे रोलनिभाए हैं।
See Also कंचन वर्मा की बायोग्राफी । Kanchan Verma ias biography in hindi
तेनालीराम की मृत्यु कब हुई || When Did Tenali Ram Die
तेनालीराम की मृत्यु कृष्णदेव राय जी की मृत्यु के बाद ही हुई है तेनाली रामकृष्ण जी की मृत्यु 5 अगस्त 1575 ईस्वी में हुआ है उनकी मृत्यु सांप के काटने की वजह से हुई है।
तेनाली राम जी का असली नाम तेनाली रामकृष्शुडू है।
तेनालीराम जी की मृत्यु सांप के काटने की वजह से हुई है।
तेनालीराम को दक्षिण का बीरबल भी जाना जाता है।
निष्कर्ष
Tenali Ramakrishna Biography In Hindi के बारे में हमने आपको विस्तार से पूरी जानकारी दी है जिसमें बताया है कि तेनालीराम का जन्म कब हुआ, तेनालीराम की मृत्यु कब हुई आदि जानकारियां को विस्तार से बताया है यदि आज का हमारा यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होता है तो आप इस महत्वपूर्ण लेख को सोशल मीडिया पर शेयर करें और साथ ही किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो कमेंट बॉक्स का उपयोग करना ना भूले।