योगी आदित्यनाथ का सम्पूर्ण जीवन परिचय | Yogi Adityanath Biography in Hindi

Yogi Adityanath Biography in Hindi

Yogi Adityanath Biography in Hindi:- योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और देश के सर्वश्रेष्ठ राजनेताओं में से एक हैं I इसके अलावा गोरखनाथ मठ के मठाधीश भी हैं I योगी आदित्यनाथ ने जिस प्रकार उत्तर प्रदेश का विकास किया है I शायद ही कोई मुख्यमंत्री कर पाया होगा I ऐसे में इस महान व्यक्तित्व के जीवन हर एक पहलू के बारे में जानना हमारे लिए आवश्यक है, जैसे- योगी आदित्यनाथ की जीवनी, शिक्षा, परिवार, राजनीतिक सफर, उपलब्धियां महत्वपूर्ण निर्णय, विदेश दौरे, विदेशी उपहार, उनके द्वारा लिखी गई पुस्तक, कुल संपत्ति, सोशल मीडिया लिंक I अगर आप इन सब के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो हमारे साथ आर्टिकल पर बने रहे हैं चलिए शुरू करते हैं -,

योगी आदित्यनाथ सम्पूर्ण जीवन परिचय

आर्टिकल का प्रकारजीवन परिचय
आर्टिकल का नामयोगी आदित्यनाथ का जीवन परिचय
योगी आदित्यनाथ कौन हैउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री
कितनी बार सांसद बने हैं5 बार
जन्म कहां हुआ थाउत्तराखंड
उत्तर प्रदेश के कितनी बार मुख्यमंत्री बनेदो बार

Yogi Adityanath Biography in Hindi

पूरा नामअजय सिंह बिश्त
प्रसिद्ध हैयोगी आदित्यनाथ के रूप में
जन्मस्थान पंचुर जिला, पुरी गढ़वाल उत्तराखंड
जन्मतिथि5 जून 1972
पेशाभारतीय राजनीतिज्ञ, संत
उम्र 49 साल
राजनीतिक पार्टीभारतीय जनता पार्टी
वर्तमान में कौन से पद पर हैंउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री
धर्महिंदू
राष्ट्रीयताभारतीय
जातिठाकुर
गृहनगरगोरखपुर
स्कूली पढ़ाईपुरी प्राइमरी स्कूल, उत्तराखंड
कॉलेज की शिक्षागढ़वाल यूनिवर्सिटी, श्रीनगर, उत्तराखंड
शैक्षणिक योग्यता अधिकतमगणित में स्नातक (बीएससी
आध्यात्मिक गुरु का नाममहंत अवैद्यनाथ महाराज
कुल संपत्ति72 लाख रुपए प्रत्येक वर्ष

योगी आदित्यनाथ का जीवन परिचय | Yogi Aditya Nath Biography

सीएम योगी आदित्यनाथ का जन्म 5 जून 1972 में उत्तराखंड के गढ़वाल जिले में एक राजपूत परिवार में हुआ. बचपन में इनका नाम अजय सिंह था I

योगी आदित्यनाथ की शिक्षा | Education of Yogi Adityanath

योगी आदित्यनाथ ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने स्कूल के1977 में टिहरी के गजा में स्थित स्कूल में पढ़ाई शुरू की। सन् 1987 उन्होंने इसी स्कूल से दसवीं की कक्षा 5 की उसके बाद वह ऋषिकेश में स्थित श्री भारत मंदिर कॉलेज से उन्होंने इंटरमीडिएट की पढ़ाई उन्होंने पूरा किया था  I  बचपन में गणित और साइंस में योगी आदित्यनाथ काफी मेधावी छात्र थे I यही वजह है कि सन् 1992 में श्री नगर के हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय से उन्होने गणित में बीएससी (B.Sc) की परीक्षा पास की। पढ़ाई के दौरान व अखिल भारतीय परिषद के संपर्क में आए I 1993 एमएससी (M.Sc) की पढ़ाई के दौरान गुरु गोरखनाथ पर शोध करने करने के लिए गए वहां पर गोरखनाथ मठ के महंत अवैद्यनाथ के संपर्क में आए और उसके बाद सन्यासी बनने का उन्होंने फैसला लिया I

See also  श्रीकांत बोला का जीवन परिचय | Srikanth Bolla Biography in Hindi

योगी आदित्यनाथ परिवार | Yogi Adityanath Family

पिता का नामआनंद सिंह बिश्त
माता का नामसावित्री देवी
भाई का नाममहेंद्र सिंह बिश्त मानवेंद्र मोहन शैलेंद्र मोहन और महेंद्र मोहन है।
बहन का नामशशि और उनकी और दो बहने हैं उनका नाम इंटरनेट उपलब्ध नहीं है
वैवाहिक स्थितिनहीं
पत्नी का नामनहीं
प्रेमिका का नामनहीं

योगी आदित्यनाथ राजनितिक सफर

योगी आदित्यनाथ ने अपने पॉलिटिकल करियर की शुरुआत 1998 में की जब उन्हें भाजपा की तरफ से लोकसभा का चुनाव लड़ा गया और उस समय उनकी उम्र 26 साल थी उस चुनाव में उन्होंने भारी मतों से विजय हासिल किया  I  सन् 1999 में गोरखपुर से दोबारा सांसद बने I 2002 में उन्होंने अपने एक हिंदू युवा वाहिनी बनाए जिसका काम गोरखपुर में सामाजिक सुधार और धार्मिक कार्य करना था 2004 में तीसरी बार गोरखपुर से उन्होंने लोकसभा का चुनाव जीता 2009 में उन्हें दो लाख से ज्यादा वोटों से लोकसभा का चुनाव जीता था I

2014 में जब लोकसभा के चुनाव देश में हुए तो उस चुनाव में भी योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर से भारी मतों से विजय हासिल हुई और वह पांचवीं बार सांसद बने इसके बाद 2017 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होते हैं और उस चुनाव में बीजेपी पार्टी को प्रचंड बहुमत मिलती है I ऐसे में चुनाव के बाद मुख्यमंत्री कौन बनेगा इस बात का फैसला बीजेपी के आलाकमान ने किया और उन्होंने उत्तर प्रदेश की बागडोर योगी आदित्यनाथ के रूप में दी और 2017 में योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लिया मुख्यमंत्री के तौर पर उन्होंने उत्तर प्रदेश में अनेकों प्रकार के विकास संबंधित कार्य किए जिसके बाद 2022 में उत्तर प्रदेश में दोबारा से विधानसभा के चुनाव हुए और उस चुनाव में  योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ दूसरी बार सरकार बनाया और एक बार फिर योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया गया I

See also  एलन मस्क का जीवन परिचय | Elon Musk Full Biography in Hindi

योगी आदित्यनाथ की उपलब्धियां | CM Yogi Achievements

योगी आदित्यनाथ के जीवन की उपलब्धियों के बारे में बात करें तो उन्होंने अपने जीवन में कई प्रकार की उपलब्धियां हासिल की हैं I उनमें से सबसे प्रमुख उपलब्धियां है कि 26 साल की उम्र में सांसद बनने का I इसके अलावा जब वह राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं I उन्होंने राज्य में कानून व्यवस्था को मजबूत और सशक्त किया और माफिया के खिलाफ ताबड़तोड़ उन्होंने करवाई कर उत्तर प्रदेश के माफिया का नामोनिशान मिटा दिया I

उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का निर्माण करवाया गया ताकि लोग उत्तर प्रदेश आसानी से पहुंच सके I अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण योगी आदित्यनाथ के देखरेख में पूरा किया जा रहा है I योगी आदित्यनाथ के शासनकाल में उत्तर प्रदेश तेजी के साथ प्रगति के रास्ते पर बढ़ रहा है I यही वजह है कि आज उत्तर प्रदेश में बड़ी-बड़ी कंपनियां पैसे निवेश करने के लिए आ रहे हैं, क्योंकि उन्होंने राज्य का माहौल शांत और भयमुक्त रखा है इसलिए हम कह सकते हैं कि योगी आदित्यनाथ का पूरा जीवन उपलब्धियों से भरा हुआ है जिन का व्याख्यान शब्दों के माध्यम से कर पाना संभव नहीं है I

योगी आदित्यनाथ के महत्वपूर्ण निर्णय

योगी आदित्यनाथ द्वारा उत्तर प्रदेश के विकास के लिए कई प्रकार के महत्वपूर्ण निर्णय लिया उन्होंने उत्तर देश की आर्थिक व्यवस्था को 10,90,000 करोड़ रुपए से बढ़कर अब 21,73,000 रुपए का दिया जिसके कारण आज की तारीख में भारत में आर्थिक विकास के मैदान पर उत्तर प्रदेश दूसरे नंबर पर आता है और जिस प्रकार योगी आदित्यनाथ आर्थिक विकास से जुड़े हुए फैसले रहे हैं ऐसे में आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश भारत का सबसे बड़ा आर्थिक प्रदेश बन जाएगा I इसके अलावा योगी आदित्यनाथ ने राज्य में कई प्रकार के जन हितकारी योजना का संचालन किया है जैसे-

See also  Teacher's Day 2023 | जानिए शिक्षक दिवस कब, क्यों, कैसे मनाया जाता हैं?

प्रधानमंत्री सुकन्या योजना ताकि राज्य के लोगों को सरकार के द्वारा संचालित सभी प्रकार की योजना का लाभ मिलेगा कि उनका जीवन आर्थिक रूप से मजबूत और सशक्त बन सके I सबसे महत्वपूर्ण बात के उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था आज के समय दूसरे राज्यों के लिए एक आदर्श उदाहरण है I यहां पर माफिया के ऊपर सरकार कार्रवाई के साथ करवाई करती है और किसी के साथ कोई भी भेदभाव जैसी स्थिति उत्तर प्रदेश में नहीं है सभी लोग कानून की नजर में एक समान है .

योगी आदित्यनाथ के विदेश दौरे

योगी आदित्यनाथ के विदेशी दौरे के बारे में बात करें तो उन्होंने ब्रिटेन और अमेरिका म्यांमार जैसे देशों का यात्रा किया है I

योगी आदित्यनाथ को मिले विदेशी उपहार

योगी आदित्यनाथ को अभी तक विदेशी उपहार के तौर पर ताजमहल का प्रतीक चिन्ह दिया गया है I

योगी आदित्यनाथ पर लिखी गई पुस्तकें yogi Adityanath Book

योगी आदित्यनाथ के द्वारा हठयोग नाम की पुस्तक लिखी गई है  I

योगी आदित्यनाथ की संपत्ति Net worth of Yogi

योगी आदित्यनाथ की कुल संपत्ति1 करोड़ 54 लाख, 94 हजार 54 रुपए बताई जाती है इस बात का विवरण उन्होंने 2022 में ना नामांकन भरते समय दिया था I

योगी आदित्यनाथ सोशल मीडिया लिंक्स Social Media Link of yogi Adityanath

Twitterclick here
Facebookclick here
Instagramclick here
YouTubeclick here

FAQ’s Yogi Adityanath Biography in Hindi

Q. योगी आदित्यनाथ जी का असली  नाम किया है?

Ans.योगी जी का Real Name अजय सिंह बिष्ट है।

Q.योगी आदित्यनाथ की पत्नी का नाम क्या है?

Ans.योगी जी अविवाहित है।

Q.योगी आदित्यनाथ के पिता का नाम क्या है?

Ans.आनंद सिंह बिष्ट।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja