UDID Card क्या है? यूनिक डिसेबिलिटी आईडी कार्ड के फायदे | UDID Card Registration Status Download

By | दिसम्बर 2, 2022

UDID card | UDID Card Registration Status Download | udid card download | udid card status | udid login | udid card online | udid status | udid gov.in login | UDID portal | udid registration | udid registration Online | udid card download | udid card download PDF | यूनिक डिसेबिलिटी आईडी क्या है | यूडीआईडी कार्ड क्या होता हैं | यूडीआईडी कार्ड कैसे डाउनलोड करें

ads


UDID Card Registration Status Download:- एक व्यक्ति के लिए शारीरिक क्षमता बहुत महत्व रखती है। परंतु समाज में ऐसे भी लोग हैं जो अपनी शारीरिक क्षमता से दिव्यांग (handicapped) है। पहले शारीरिक अक्षम लोगों को अपंग/विकलांग (handicap/Disable ) के नाम से चिन्हित किया जाता था। परंतु जब से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने इस चिन्ह को बदलकर “दिव्यांग” (Divyang) रखा है। तब से दिव्यांग लोगों में भी एक सम्मान सूचक चिन्ह बना है। दिव्यांग लोगों को जीवन काल में अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्हें जीवन यापन करने के लिए बहुत से संघर्ष करने पड़ते हैं। सरकार द्वारा दिव्यांग जनों को विभिन्न प्रकार की आर्थिक मदद एवं सेवाओं को लेकर लाभकारी योजनाएं शुरू की गई है। भारत के जितने भी दिव्यांग स्त्री, पुरुष हैं, उन्हें सरकार की यूनिक डिसेबिलिटी आईडी (Unique Disability ID) प्रदान करती है। इस कार्ड के माध्यम से दिव्यांग व्यक्ति सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हो सकते हैं। उन्हें बार-बार खुद को प्रमाणित करने की आवश्यकता नहीं होगी। यह उनकी दिव्यांग पहचान (disability identity) को दर्शाता है।

आइए जानते हैं सरकार द्वारा जारी की गई Unique Disability ID (UDID) क्या है? कैसे दिव्यांग व्यक्ति इसके लिए आवेदन कर सकते हैं? आवेदन की पात्रता, आवश्यक दस्तावेज तथा आवेदन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के लिए आप इस लेख में अंत तक बने रहे।

What is a Unique Disability ID (UDID Card)

जैसा कि आप जानते हैं भारत में जो भी दिव्यांग व्यक्ति हैं, उन्हें सरकार द्वारा Unique Disability ID (UDID Card) प्रदान की जाएगी। इसके माध्यम से उन्हें एक यूनिक आईडी नंबर (unique ID number) दिया जाता है। जो ऑनलाइन उनकी पहचान को दर्शाता है। इस आईडी का उपयोग भारत के किसी भी राज्य में किया जा सकता है। हर जिले में जितने भी दिव्यांग व्यक्ति हैं, उन्हें सरकार द्वारा यूनिक आईडी प्रदान की जाएगी। इस आईडी का उपयोग खुद की पहचान दर्ज करने के साथ-साथ सरकारी योजनाओं से जुड़े लाभ प्राप्त किए जा सकते हैं।

READ  PMMY: Shishu Mudra Loan Scheme 2021 | शिशु मुद्रा लोन योजना 2021

Benefits and Features of UDID Card | UDID कार्ड के लाभ एवं विशेषताएं

  • दिव्यांग व्यक्ति (disabled person) की पहचान से संबंधित संपूर्ण जानकारी को डिजिटल बनाने हेतु यूनिक आईडी दी गई है। इसी आईडी को यूनिक डिसेबिलिटी आईडी कार्ड (Unique Disability ID Card) के नाम से जाना गया है।
  •  Unique Disability ID Card के माध्यम से दिव्यांग व्यक्ति अपनी पहचान को  आवश्यकता पड़ने पर प्रस्तुत कर सकते हैं। यह एक उद्देश्य स्मार्ट कार्ड होगा जिसका उपयोग करना दिव्यांग व्यक्तियों के लिए आसान होगा।
  • Unique ID के अंदर एक चिप इन बिल्ड होगी। जिसके माध्यम से दिव्यांग व्यक्ति की पहचान की जा सकेगी।
  • भारतीय दिव्यांग कल्याण विभाग (Indian Department of Disabilities) द्वारा सभी यूनिक आईडी को ऑपरेट किया जाएगा। जिसमें एंट्री होते हैं संबंधित  व्यक्ति की पहचान को अधिकारी अप्रूवल करेंगे तथा दिए गए पते पर भेज दिया जाएगा।
  • लाभार्थी दिव्यांगों को संबंधित प्राधिकरण द्वारा उल्लेखित UDID कार्ड की विभिन्न फोटो प्रतियां नहीं बनानी पड़ेगी।
  • UDID कार्ड बनवाने के लिए सभी अधिकारी क्षेत्र, गांव स्तर, ब्लॉक, जिला राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर  दिव्यांग पुरुष की शारीरिक और वित्तीय प्रकृति को देखते हुए कार्ड जारी किए जाएंगे। जिससे दिव्यांग व्यक्ति की पहचान एवं वित्तीय प्रगति ट्रैक की जा सकेगी। How to Apply for UDID Card | UDID कार्ड के लिए कैसे आवेदन करें
  • भारत के किसी भी राज्य एवं जिला के दिव्यांग व्यक्ति एवं महिलाएं विकलांग प्रमाण पत्र (Disability Certificate) के लिए आवेदन कर सकते हैं। (Apply for Unique Disability ID) सरकार द्वारा आवेदन करने की ऑनलाइन प्रक्रिया प्रस्तुत की गई है। अतः हम इस लेख में आवेदन करने की सहज प्रक्रिया आप तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। आप दी गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़ें और स्टेप्स का पालन करते हुए आवेदन करें।

यूडीआईडी कार्ड के लिए कैसे रजिस्ट्रेशन करें | UDID Card Registration

  • वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे “Apply for Disability Certificate & UDID Card” लिंक पर क्लिक करें।
READ   मछुवारों को मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड ऋण | Fisherman KCC Yojana 2023 | मत्स्य पालक ले सकेंगे 3 लाख तक लोन | जाने कैसे करें आवेदन
  • क्लिक करने के पश्चात आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखाई देगा।
  • आवेदक को रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई संपूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करें।
  • इसके बाद आवेदक की फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
  • “Next” बटन पर क्लिक करें। फिर उम्मीदवार को Disability Detail Employee Detail Identity Detail दर्ज करनी है।
  • विकलांग प्रमाण पत्र (Disability Certificate) के लिए आवेदन फॉर्म में पूछी गई।  संपूर्ण जानकारी दर्ज करने के पश्चात सबमिट करें।
  • आपका आवेदन सफलतापूर्वक किए जाने पर आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर उपलब्ध करवाया जाएगा। जिसके माध्यम से आप अपने आवेदन की स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं।

यूडीआईडी कार्ड कैसे डौन्लोड करें | UDID Card Download

UDID Card डाउनलोड करने के लिए पर ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें और नीचे दी गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें

सर्वप्रथम ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें

वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे e- udid Card Download  क्लिक करें

  • लॉगइन रिटेल दर्ज करें
  • आईडी आईडी नंबर डेट ऑफ बर्थ कैप्चा कोड दर्ज करें 
  • लॉगिन पर क्लिक करें
  •  दिखाई दे रहे यूडी आईडी कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं
  •  दिए गए डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें

विकलांग प्रमाण पत्र के लिए कैसे आवेदन करें

How to Apply for Disability Certificate:- जो भी दिव्यांग पुरुष एवं महिलाएं यूनिक आईडी के लिए आवेदन करना चाहते हैं।   ऑनलाइन/ऑफलाइन माध्यम का प्रयोग कर सकते हैं। ऊपर दी गई जानकारी के आधार पर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं तथा ऑफलाइन आवेदन करने के लिए दी गई प्रक्रिया फॉलो करें।

  • सर्वप्रथम विकलांग प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें।
  • फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
  • विकलांग प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म में पूछी गई संपूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करें।
  • आवश्यक दस्तावेज की फोटो कॉपी तथा आवेदक की फोटोकॉपी आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न करें।
  • आवेदन पत्र को CMO कार्यालय चिकित्सा प्राधिकरण में जमा करवा दें।
  • अधिकारियों द्वारा जांच किए जाने के बाद आपको Unique Disability ID Card उपलब्ध करवाया जाएगा।
READ  प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना हॉस्पिटल लिस्ट गुजरात | आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट | PMJAY Hospital List Gujarat @pmjay.gov.in

यूनिक डिसेबिलिटी आईडी कार्ड का सत्यापन कैसे करें? | UDID Card Verification

यदि आपने यूनीक डिसेबिलिटी आईडी कार्ड के लिए आवेदन कर दिया है, तो आप दी गई स्टेप्स का ध्यान रखें। इसी के आधार पर आप आईडी कार्ड को सत्यापन करवा सकते हैं।

  • सबसे पहले आपके आईडी कार्ड को CMO कार्यालय /चिकित्सा प्राधिकरण अधिकारियों द्वारा सत्यापित किया जाएगा।
  • CMO कार्यालय /चिकित्सा प्राधिकरण मूल्यांकन के लिए सम्बंधित विशेषज्ञ की नियुक्ति करेगा |
  • विशेषज्ञ डॉक्टर डिसेबिलिटी व्यक्ति की विकलांगता को आशवस्त करेंगे और विकलांगता पर राय देंगे |
  • अंत में, मेडिकल बोर्ड मामले की समीक्षा करेगा और विकलांगता प्रतिशत तय करेगा।
  • CMO कार्यालय एक विकलांगता प्रमाण पत्र और एक UDID और विकलांगता प्रमाण पत्र Generate करता है |
  • UDID डेटशीट के आधार पर UDID कार्ड की छपाई की जाती है |
  • निशक्त जन /दिव्यांगों के लिए UDID कार्ड PwD को भेजा जाता है |

FAQ’s UDID Card Registration Status Download

Q. यूनीक डिसेबिलिटी आईडी कार्ड कैसे बनवाएं?

Ans. दिव्यांग पुरुष अपनी पहचान को प्रदर्शित करने के लिए डिजिटल आईडी अर्थात यूनीक डिसेबिलिटी आईडी कार्ड बनवा सकते हैं। इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें। आवेदन फॉर्म भरे। आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें तथा आपकी फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें। आवेदन फॉर्म सबमिट कर दें। सीएमओ ऑफिस द्वारा तथा चिकित्सा प्राधिकरण द्वारा आवेदन की जांच की जाएगी। तत्पश्चात दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।

Q. यूनीक डिसेबिलिटी आईडी कार्ड के लिए कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी?

Ans. यूनीक डिसेबिलिटी आईडी कार्ड के लिए आधार कार्ड फोटो पहचान पत्र डिसेबिलिटी अंग की फोटो तथा पूरे शरीर की फोटो मूल निवास प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज प्रस्तुत कर आवेदन कर सकते हैं।

Q.  यूनिक डिसेबिलिटी आईडी कार्ड / विकलांग प्रमाण पत्र के लिए कैसे आवेदन  करें ?

Ans.  विकलांग प्रमाण पत्र के लिए आवेदक ऑनलाइन /ऑफलाइन दो तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऑनलाइन के लिए आप ऑफिशल वेबसाइट पर संपूर्ण जानकारी दर्ज करके आवेदन दे सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन फॉर्म आफ सीएमओ ऑफिस में जमा करा कर विकलांग प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं।

 केंद्र सरकार से जुड़ी लाभकारी योजनाओं की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *