ई-श्रम कार्ड महत्वपूर्ण सुचना | e-Shram Card Important Information | ई-श्रम कार्ड बनवाने से पहले ये 4 बातें जान ले वर्ना हो सकता हैं धोका  

e-Shram Card Information

भारत सरकार (Government of India) द्वारा श्रमिक समुदाय को लाभान्वित करने हेतु ई-श्रम कार्ड (E-Shram Card) बनवाने का आह्वान किया है। इस योजना से भारत के जितने भी श्रमिक असंगठित क्षेत्रों में काम कर रहे हैं। दिन दिहाड़ी मजदूरी कर रहे हैं। उन सभी को सरकार द्वारा लाभान्वित किया जाएगा। परंतु आज का हमारा उद्देश्य है, कि आपको उन सभी चीजों से अवगत करवाया जाए। जो ई-श्रम कार्ड को लेकर धांधली की जा रही है। श्रम कार्ड बनवाने के लिए आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा। (e-Shram Card Information) सावधानी बरतनी होगी। क्योंकि पैसों के लालच में कुछ लोग आप का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं।

आइए जानते हैं, कि ई-श्रम कार्ड से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें क्या है? ई-श्रम कार्ड को सुरक्षित तरीके से कैसे बनाया जा सकता है? ई-श्रम कार्ड बनवाते समय कौन-कौन सी सावधानी रखनी चाहिए? ई-श्रम कार्ड के लिए कितना शुल्क लगेगा? श्रमिक कार्ड से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी इस लेख में विस्तार पूर्वक दी गई है। अतः आप सभी इन महत्वपूर्ण बातों को अवश्य ध्यान रखें।

ई-श्रम कार्ड से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदु | Important points related to labor card

जैसा कि आप जानते हैं, भारत सरकार द्वारा इस श्रम कार्ड बनवाने का आह्वान किया गया है। जो भी मजदूर वर्ग किसी भी क्षेत्र में काम कर रहे हैं। तो उन्हें ई-श्रम कार्ड कार्ड बनवा लेना चाहिए। ताकि उन्हें सरकार से मिलने वाली मदद सही और उपयुक्त श्रमिक को मिल सके। परंतु अधिकतर देखा जा रहा है कि ई-श्रमिक कार्ड ( e-Shramik Card) को लेकर कुछ लोगों के साथ धांधली की गई है। उनके साथ फ्रॉड हुआ है। इसलिए हम आपको कुछ ऐसे महत्वपूर्ण बातें बताने जा रहे हैं।  जिसका उपयोग करके आप ई-श्रमिक कार्ड बनवाते समय सावधान रह सकते हैं। तथा अपने साथ हो रहे धोखे को पहचान सकते हैं।

See also  गोबर धन योजना 2023 | Gobar Dhan Yojana Online Registration

श्रमिक कार्ड कैसे बनता है | E-Sharmik Card Kaise Banta Hai

ई-श्रमिक कार्ड बनवाते समय रखें यह सावधानियां | Keep these precautions while making e-shramik card

ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण सावधानियां बरतनी चाहिए। जिससे कि कोई भी ऑनलाइन ठगी का शिकार या फिर किसी भी तरह से आपको पैसों की मांग की जाती है। तो उस से बचा जा सकता है।

1. श्रम कार्ड के लिए पंजीकृत व्यक्ति से ही आवेदन करें |

यदि आपने श्रमिक कार्ड का आवेदन अभी तक नहीं किया है और करना चाह रहे हैं। तो आपको पहले यह पता कर लेना चाहिए कि आप ऑनलाइन माध्यम से खुद भी श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। यदि आप ऑनलाइन सेवाओं से वाकिफ नहीं हैं। तो आप इसे बनवाने के लिए जन सेवा केंद्र लोक सेवा केंद्र, डाक घर जाकर या ई-मित्र पर श्रम कार्ड बनवा सकते हैं। परंतु ध्यान रहे आप किसी अनजान व्यक्ति से श्रम कार्ड के लिए आवेदन नहीं करें। आपके साथ बड़ा धोखा हो सकता है।

2. बैंकिंग डिटेल साझा करने से पहले रखें सावधानी।

यदि आप जन सेवा केंद्र पर यह श्रमिक कार्ड बनवाते हैं। तो आपको एजेंट को महत्वपूर्ण दस्तावेज उपलब्ध करवाने होते हैं। जिसमें बैंक डिटेल भी देनी होती है। परंतु आप को ध्यान रखना चाहिए कि आप कभी भी बैंक पासबुक के साथ अपना एटीएम का पिन, एटीएम कार्ड या पर्सनल इंफॉर्मेशन की जानकारी किसी को ना दें।  बैंक डिटेल में सिर्फ आप अपने बैंक का नाम, अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड ही दे सकते हैं। जो कि पूर्णत सुरक्षित हैं। इसके अतिरिक्त आपको किसी भी प्रकार के पासवर्ड शेयर नहीं करने हैं।

See also  प्रधान मंत्री फ्री सिलाई मशीन वितरण योजना 2023 | PM free Silai Machin Yojana

3. श्रमिक कार्ड के लिए फर्जी वेबसाइट पर आवेदन करने से बचें

जैसा कि आप सभी जानते हैं, जैसे ही आप ही श्रम कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल सर्च करेंगे। तो आपको बहुत सारी वेबसाइट दिखाई देगी। कुछ वेबसाइट ऐसी है जो श्रम कार्ड का सीधा लिंक उपलब्ध करवाती है। परंतु आपको श्रम कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर ही आवेदन करना होगा। क्योंकि और वेबसाइट आपसे किसी भी प्रकार के अमाउंट की मांग कर सकती है। आपके द्वारा किसी एटीएम पिन नेट बैंकिंग पासवर्ड आदि को शेयर करने हेतु रिक्वेस्ट कर सकती है।   यह सभी उपलब्ध करवाने पर आप ठगी के शिकार हो सकते हैं। श्रम कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर ही आवेदन करें

4. वास्तविक आधार कार्ड किसी को ना दें

श्रम कार्ड बनवाने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज आधार कार्ड होता है। श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए आपको आधार कार्ड की फोटोकॉपी ही उपलब्ध करवानी होती है। इस बात का आपको अवश्य ध्यान रखना चाहिए कि आप केवल फोटो कॉपी उपलब्ध कराएं और फोटो कॉपी पर आपके खुद के साइन होने जरूरी है। ऑफिशियल वेबसाइट पर केवल आपको आधार कार्ड की स्कैन कॉपी देनी होती है। इसलिए वह सुरक्षित है। अतः आधार कार्ड से जुड़े बैंक की डिटेल किसी को शेयर नहीं करनी है।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja