ई-श्रमिक कार्ड का पैसा कैसे चेक करें? Step by Step पूरी जानकारी | e-Shram Card Ka Paisa Kaise Check Kare @pfms.nic.in

e-Shram Card Ka Paisa Kaise Check Kare

E- Shramik Card Ke Paise Kaise Check Kare:- ई श्रमिक कार्ड का पैसा कैसे चेक करें या एक बहुत बड़ा प्रश्न है उन असंगठित मजदूरों के लिए जिन्होंने ई श्रमिक कार्ड  का लाभ उठाने के लिए ई- श्रमिक कार्ड बनवा लिया है जो श्रमिक इस कार्ड का आवेदन कर चुके हैं ई-श्रमिक कार्ड के तहत इन श्रमिकों के अकाउंट में पैसा आता है | लेकिन इस पैसा को को कैसे चेक करें | इसकी जानकारी कई श्रमिकों को नहीं पता होता है | मैं आप लोगों को बता दूं कि ई श्रमिक कार्ड का पैसा चेक करने की दो माध्यम उपलब्ध होती है:- 1. पहले माध्यम मोबाइल App के द्वारा 2. दूसरा वेबसाइट के द्वारा तो लिए मैं आप लोगों को इन दोनों माध्यमों के द्वारा किस प्रकार E-Shramik Card Ke Paise चेक करें जिसकी जानकारी में आप लोगों को विस्तार पूर्व के नीचे Step By Step दूंगा जिसको आप लोग फॉलो करें |

Mobile App के माध्यम से ई श्रमिक कार्ड का पैसा चेक करने की विधि

  • सबसे पहले आप लोगों को अपने मोबाइल में है प्ले स्टोर से Umang App को डाउनलोड करना होगा |
  • इसके बाद आप लोगों को  अगर पहले से ही उमंग एप पर अकाउंट बना है तो लॉगिन करें और अगर अकाउंट नहीं बना है तो  Register के ऑप्शन पर क्लिक कर दे |
  • इसके बाद आप लोग अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना  है तो Register पर क्लिक कर दे |
  • इसके बाद आप लोगों का मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा जिसको आप लोग दर्ज करके Next  के बटन पर क्लिक कर दे |
  • इसके बाद आप लोगों को Search के ऑप्शन पर Pfms लिखकर सर्च करना होगा उसके बाद Know Your Payments पर क्लिक करें |
  • इसके बाद आप लोगों को अपने Payments States चेक करने के लिए बैंक संबंधित जानकारी को भरनी होगी जैसे:- 1. Bank Account Number 2. Bank Account Number 3. Mobile Number
  • इन तीनों जानकारी को भरने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर दे |
  • आप आप लोग के मोबाइल के स्क्रीन पर भरण पोषण भत्ते का Payment Status दिखाई देगा |

वेबसाइट के माध्यम से ई-श्रमिक कार्ड का पैसा चेक करने की विधि

  • सबसे पहले आप लोगों को  e-Ehramik Card Ke Paise चेक करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट  https://pfms.nic.in/ पर विजिट करना होगा |
See also  विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना 2023 | Vishwakarma Kaushal Samman Yojana | आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, अनुदान राशि जाने
  • उसके बाद वेबसाइट का होम पेज खोलने के बाद Know Your Payments ऑप्शन पर क्लिक करें |
  • इसके बाद स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा Payment by Account Number
  • जिसमें आपको कुछ जानकारी दर्ज करना होगा जैसे:- 1. Bank Account Number 2. Bank Name 3. Enter Confirm Account Number 4. Word Verification
  • यह सारी जानकारी दर्ज करने के बाद Send OTP On Registered  Mobile Number पर क्लिक कर देना है
  • उसके बाद आपका मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आ जाएगा इस ओटीपी को दर्ज कर दे |
  • उसके बाद आपके बैंक अकाउंट में आया हुआ ई-श्रमिक कार्ड का पेमेंट चेक कर सकेंगे |

यह भी पढ़ें:- श्रमिक कार्ड लोन योजना 2023

Overview- Shramik Card Ka Paisa Kaise Check Kare

अनुच्छेद नाम ई-श्रम कार्ड बैलेंस स्थिति लाभार्थियों 
लाभार्थियोंई श्रमिक कार्ड धारक और ई श्रम पंजीकृत नागरिक 
ई श्रम द्वारा लॉन्च किया गया श्रम एवं रोजगार मंत्रालय विभागप्रक्रिया 
प्रक्रियाऑनलाइन
ई श्रम कार्ड किस्तों के अंतर्गतभारत सरकार
मोबाइल नंबर पर ई श्रम कार्ड बैलेंस चेक करें 14434
ई श्रम कार्ड बैलेंस चेक डायरेक्ट लिंक eshram.gov.in
आधिकारिक वेबसाइटeshram.gov.in

श्रमिक कार्ड के पैसे कैसे चेक करें स्टेप by स्टेप जानकारी | e-Shram Card ka Paisa Kaise Check kare Online @pfms.nic.in

श्रमिक कार्ड के पैसे कैसे चेक करें अगर इसकी जानकारी आप लोगों पास नहीं है तो मैं आप लोगों को स्टेप बाय स्टेप नीचे बता रहा हूं जिसको आप लोग फॉलो करें:-

  • सबसे पहले आप लोगों को  e shramik card ke paise चेक करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट  https://pfms.nic.in/  पर  जाना होगा
  • उसके बाद वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा इसमें आप लोगों को Know Your Payments ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा खाता संख्या द्वारा भुगतान
  • जिसमें आप लोगों को कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी जैसे:- 1. Bank Account Number 2. Bank Name 3. Enter Confirm Account Number 4. Word Verification
  • यह सारी जानकारी दर्ज करने के बाद पंजीकृत मोबाइल  नंबर पर  ओटीपी भेजें पर क्लिक करें |
  • उसके बाद आपका मोबाइल नंबर पर एक OTP आ जाएगा इस 0TP को दर्ज कर दे
  • उसके बाद आपके बैंक अकाउंट में आया हुआ ई-श्रमिक कार्ड का Payment चेक कर सकेंगे |
See also  E-Shram Card Loan | ई-श्रमिक कार्ड से लोन कैसे मिलता है?

यह भी पढ़ें:- ई-श्रमिक कार्ड अपडेट कैसे करें

ई श्रमिक कार्ड का पैसा कैसे चेक करें मोबाइल (उमंग एप्प ) से | Shramik Card Mobile Number Se Kaise Check Kare

ई-श्रमिक कार्ड का पैसा मोबाइल के द्वारा अर्थात उमंग एप के द्वारा कैसे चेक करें अगर इसकी जानकारी आप लोगों पास नहीं है तो मैं आप लोगों उसकी जानकारी नीचे स्टेप बाय स्टेप बता रहा हूं जिसको आप लोग फॉलो करें:-

  • सबसे पहले आप लोगों को अपने मोबाइल में है प्ले स्टोर से Umang App को डाउनलोड करना होगा
  • इसके बाद आप लोगों को  अगर पहले से ही उमंग एप पर अकाउंट बना है तो लॉगिन करें और अगर अकाउंट नहीं बना है तो Register के  ऑप्शन पर क्लिक कर दे |
  • इसके बाद आप लोग अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें Register पर क्लिक करे |
  • इसके बाद आप लोगों का मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा जिसको आप लोग दर्ज करके Next के बटन पर क्लिक कर दे |
  • इसके बाद आप लोगों को Search  के ऑप्शन पर Pfms लिखकर सर्च करना होगा उसके बाद Know Your Payments पर क्लिक करें |
  • इसके बाद आप लोगों को अपने Payments States चेक करने के लिए बैंक संबंधित जानकारी को भरनी होगी जैसे:- 1. Bank Account Number 2. Bank Name 3. Mobile Number
  • इन तीनों जानकारी को भरने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर दे |
  • आप आप लोग के मोबाइल के स्क्रीन पर भरण पोषण भत्ते का Payment Status दिखाई देगा |

e-Shram Card Balance Check Kaise Kare

E Shram Card Balance check कैसे करें अगर इसकी जानकारी आप लोगों के पास नहीं है मैं आप लोगों को इसकी जानकारी नीचे स्टेप बाय स्टेप बता रहा हूं जिसको आप लोग फॉलो करें:-

Step-1  E-Shram Card Balance check करने के लिए सबसे पहले आप लोगों को इसके आधिकारिक वेबसाइट E-shram.Gov.In पर विजिट करना होगा

Step-2  इसके बाद आप लोगों के सामने अधिकारी वेबसाइट E Shram का होम पेज ओपन हो जाएगा इस होम पेज पर Registered यह ऑप्शन पर क्लिक करना होगा

See also  ई-श्रम कार्ड और श्रमिक कार्ड में क्या अंतर है | e-Shram Card Vs Shramik Card

Step-3  जैसी आप रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे एक नया पेज ओपन हो जाएगा जहां ऊपर की तरफ  मीनू  में तीन लाइन दिखाई देगा उस पर ‘पहले से पंजीकृत’ का ऑप्शन पर क्लिक करें

Step-4  इसके बाद आप लोगों के सामने  E-Shram Card Balance भुगतान स्थिति जांच  पेज लोड होने के बाद एक नया टैब ओपन हो जाएगा जहां पर आप लोग लॉगिन करने के लिए  एक डैशबोर्ड दिखाई देगा जहां पर आप लोगों को उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड दर्ज कर सकते हैं

Step-5  फिर आप लोगों को Drop – Down Menu  से भुगतान की स्थिति को जांच या Know your payment options को चुने

Step-6 इसके बाद PFMS पेज या  ई श्रम कार्ड बैलेंस भुगतान स्थिति 2023 ऑनलाइन चेक करने के पेज पर भेजा जाएगा।

Step-7 इसके बाद आप लोग अपनी जानकारी जैसे आधार कार्ड UAN नंबर दर्ज करना होगा और अपना स्टेटस जानने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करना होगा |

For More Information Collect Click Here

निष्कर्ष

हमारे इस आर्टिकल में ई श्रमिक कार्ड का पैसा कैसे चेक करें इसकी जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई है

आशा करता हूं कि ई श्रमिक कार्ड का पैसा कैसे चेक करें जो आर्टिकल लिखा हूं आप लोगों काफी पसंद आया होगा हमारे आर्टिकल संबंधित कोई प्रश्न आपके मन में है तो आप लोग हमारे कमेंट बॉक्स में आकर अपने प्रश्न को पूछ सकते हैं मैं आपके प्रश्नों का उत्तर जरुर दूंगा |

FAQ’s: e-Shram Card Ka Paisa Kaise Check Kare

Q. ई-श्रम कार्ड बैलेंस स्टेटस चेक 2023 कैसे करें?

Ans.ई-श्रम कार्ड बैलेंस स्टेटस चेक करने के लिए आप  को ऑफिशल वेबसाइट [eshram.gov.in] पर विजिट करकर  और लॉग इन के द्वारा अपना बैलेंस पता कर सकते हैं।

Q.मोबाइल नंबर के द्वारा  श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करें?

Ans.ई-श्रमिक कार्ड का पैसा मोबाइल से चेक करने के लिए  आप लोगों को PFMS की अधिकारी वेबसाइट को ओपन करना होगा इसके बाद स्क्रीन में Know Your Payment के ऑप्शन को को सेलेक्ट करें। फिर अपना बैंक का नाम, अकाउंट नंबर और वेरिफिकेशन कोड भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक कीजिये। इसके बाद OTP कोड Verify करके श्रम कार्ड का पैसा चेक आसानी पूर्वक कर सकते है।

Q. PFMS का फुल फॉर्म क्या है?

Ans. Public Financial Management System

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja