गोबर धन योजना 2023 | Gobar Dhan Yojana Online Registration

Gobar Dhan Yojana

Gobar-Dhan Yojana 2023:- गोबर धन योजना 1 अगस्त 2018 को तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली के द्वारा शुरू किया गया था . योजना के तहत किसानों से गोबर और फसल अवशेष सरकार द्वारा खरीदा जाएगा . इसके अलावा पशुओ के मल ,गोबर अथवा खेतों के ठोस अपशिष्ट पदार्थ जैसे कि भूसा, पत्ते इत्यादि को कंपोस्ट, बायोगैस या बायो सीएनजी में परिवर्तित किया जायेगा। हम आपको इस आर्टिकल में Gobar Dhan Yojana 2023 से संबंधित चीजों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देंगे जैसे- GOBAR Dhan (Galvanizing Organic Bio-Agro Resources) योजना की शुरुआत कब हुई? गोबर धन योजना के उद्देश्य, गोबर धन योजना में सरकारी निवेश, गोबर धन प्लांट गोबर धन योजना की पात्रता, गोबर धन योजना आवेदन कैसे करें? अगर आप इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो हम आपसे निवेदन करेगा कि आर्टिकल को आखिर तक पढ़ेंगे

Gobar-Dhan Yojana 2023

आर्टिकल का प्रकारसरकारी योजना
आर्टिकल का नामगोबर धन योजना
साल2023
किसके द्वारा शुरू किया गया हैकेंद्र सरकार के द्वारा
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइट 

गोबर धन योजना की शुरुआत कब हुई? | Gobar Dhan Yojana Start Date

गोबर धन योजना की शुरुआत 1 अगस्त 2018  को तत्कालीन वित्तमंत्री अरुण जेटली के द्वारा किया गया था जिसके बाद इस योजना का संचालन देशभर में किया गया योजना के माध्यम से सरकार किसानों से गोबर और फसल अवशेषों को खरीदेगी और उसके बाद उस के माध्यम से कंपोस्ट बायोगैस (Bio GAS) और बायो सीएनजी (BIO CNG) जैसी चीजें बनाई जाएंगी I ताकि वातावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सके इसके अलावा किसानों के आय में भी वृद्धि होगी I

See also  जन आरोग्य योजना हॉस्पिटल लिस्ट | Jan Aarogy Yojana Hospital List 2023 | ऑनलाइन देखें @pmjay.gov.in

गोबर धन योजना के उद्देश्य | Gobar Dhan Yojana Aim

जैसा की आप लोगों को मालूम है कि भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता की बहुत ज्यादा कमी है जिसके कारण कई प्रकार के गंभीर बीमारी लोगों को जाते हैं इन सब बातों को ध्यान रखते हुए सरकार की तरफ से गोबर धन योजना की शुरुआत की गई है I जिसके तहत सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में गोबर और खेतों के कचरे और अवशेष को उचित मात्रा में एक खरीदेगा इसे किसानों की आय में वृद्धि होगी और दूसरा ग्रामीण क्षेत्र को स्वच्छ भी बनाया जा सकेगा I इस योजना के अंतर्गत अब पशुओं का गोबर लेकर बायोगैस में परिवर्तित किया जायेगा I इस  स्वच्छ जैव गैस ईंधन से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को विशेष प्रकार के लाभ मिलेंगे I इस योजना का उद्देश्य देश को स्वच्छ रखना। इस योजना के ज़रिये ग्रामीण क्षेत्रो के किसानो को आत्मनिर्भर बनाया जा सकेगा .

गोबर धन योजना में सरकारी निवेश | Gobar Dhan Yojana Government Investment

Gobar-Dhan Yojana में 500 नये ‘कचरे से संपदा’ निर्माण करने संयंत्र स्थापित किए जाएंगे. इनमें शहरी क्षेत्रों में 75 संयंत्रों सहित 200 संपीड़ित बायोगैस संयंत्र तथा 10,000 करोड़ रुपये के कुल निवेश के साथ 300 समुदाय या क्लस्टर आधारित संयंत्र, सरकार के द्वारा बनाए जाएंगे I

गोबर धन प्लांट | Gobar Dhan Plant

सरकार की तरफ से देश के 700 जिलों में गोवर्धन प्लांट (गोबर धन) स्थापित किया जाएगा . ताकि किसानों के द्वारा खरीदे गए गोबर और कचरे को यहां पर लाकर बायोगैस कंपोस्ट और सीएनजी में तब्दील किया जा सके I इस दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संसदीय क्षेत्र शाहजहांपुर में 90 मैट्रिक टन का गोवर्धन प्लांट स्थापित कर दिया गया है जहां पर उत्तर प्रदेश के कई जिलों के किसान आकर अपना गोबर और अवशेष बेचकर पैसे कमा सकते हैं I

See also  मोबाइल से UAN (Universal Account Number)नंबर कैसे पता करें | How To Know UAN Number 2023

गोबर धन योजना की पात्रता | Gobar Dhan Yojana Eligibility

  • देश के ग्रामीण क्षेत्रो का होना चाहिए।
  • इस योजना लाभ केवल किसानों को मिलेगा I

गोबर धन योजना आवेदन कैसे करें? Gobar Dhan Yojana Apply Process

  • सबसे पहले आपको इसके official website पर विजिट करें I
  • अब आप इसके होम पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको रजिस्ट्रेशन करने का विकल्प दिखाई पड़ेगा उस पर आपको क्लिक करना है I
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा जहां आपसे जो भी आवश्यक जानकारी पूछी जाएगी उसका सही ढंग से विवरण देंगे
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  •  सबमिट के बटन पर क्लिक करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा।
  • इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन संख्या प्राप्त होगी जिसको आपको भविष्य के लिए सुरक्षित रखना होगा। ताकि आप इसे भविष्य में महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट के तौर पर प्रस्तुत कर सके अगर इसकी जरूरत पड़ेगी तो I

FAQ’s Gobar-Dhan Yojana 2023

Q. PM Gobar Dhan Yojana से क्या लाभ हैं ?

इस योजना के माध्यम से देश के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वछता का स्तर सुधरेगा। साथ ही रोगाणुओं की वजह से होने वाली बीमारियां भी खत्म होंगी। गाओंमें पशुओं के गोबर और जैविक अपशिष्ट का प्रबंधन होने से स्थानीय किसानो को अतिरिक्त आय का साधन भी प्राप्त होगा।

Q. गोबर-धन योजना में अपना पंजीकरण करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है ?

Ans .PM Gobar Dhan Yojana में आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट – https://swachhbharatmission.gov.in/

Q. गोबर धन योजना किस विभाग ने शुरू की?

Ans.पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय ने GOBAR (गैल्वनाइजिंग ऑर्गेनिक बायो-एग्रो रिसोर्सेज) – धन योजना शुरू की है। यह योजना स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के हिस्से के रूप में लागू की जा रही है।

See also  PM Vishwakarma Yojana 2023 | पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना स्टेटस कैसे चेक करें? PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana Status Check

Q. Gobar Dhan Yojana हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Ans. गोबर धन योजना का हेल्पलाइन नंबर का विवरण अब हम आपको नीचे दे रहे हैं जो इस प्रकार है-

Office of Joint Secretary (NLM)

Phone : 011-23387804 Email : [email protected] jspfdadfgmail.com

Office of Joint Secretary (GP)

Phone : 011-23073165 Email : [email protected]

Office of Additional Secretary (SBM)

Phone : 011-24362192

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja