पीएफ पासबुक डाउनलोड कैसे करें | EPF पासबुक बैलेंस कैसे चेक करें | (मोबाइल, एसएमएस, कॉल | उमंग ऐप्लिकेशन (Umang App)

PF Passbook Download kaise kare

PF Passbook  Download kaise kare: प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों के पीएफ और पेंशन संबंधित सारे रिकॉर्ड ऑनलाइन EPF Passbook में दर्ज  होते रहते हैं।  जिसके माध्यम से आप आसानी से चेक कर पाएंगे कि आप से पीएफ में कितना पैसा जमा हुआ है और आपने कितना पैसा अभी तक निकाला है और साथ में इसका बैलेंस कि आप घर बैठे चेक कर सकते हैं | इसके लिए आपके पास UAN Number और पासवर्ड होना चाहिए |

 इस लेख में हम जानेंगे कि पीएफ पासबुक डाउनलोड कैसे करें? How to Download PF Passbook Online? Know the complete Process in Hindi |

EPF e-Passbook क्या है? पीएफ पासबुक डाउनलोड कैसे करें

EPF e-passbook PF और पेंशन का बैलेंस शीट है जिसके अंतर्गत आपके अकाउंट में कितना PF और पेंशन जमा है उसका पूरा विवरण आप इसके माध्यम से निकाल सकते हैं |

EPF पासबुक में विवरण | PF Passbook Download Kaise Karein

●  नियोक्ता आईडी (Employer ID)

●  नियोक्ता का नाम (Employer Name)

●  कर्मचारी की आईडी (Employee ID)

●  कर्मचारी का नाम (Employee Name)

●  EPFO का नाम और प्रकार (EPF Name & Type)

●  EPF में जमा के के पैसे का Details

●  EPS details

● EPF में जमा राशि पर ब्याज

● नियोक्ता और कर्मचारी द्वारा मासिक जमा और निकासी

●  पासबुक की प्रिंटिंग की तारीख और समय

EPF पासबुक कैसे डाउनलोड करें? How to Download PF Passbook Online

●   सबसे पहले इसके ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें

●   जिसके बाद आप  लॉगइन पेज पर पहुंच जाएंगे

●  यहां पर आप अपना UAN नंबर और पासवर्ड डालेंगे

●   इसके बाद लॉगिन के बटन पर क्लिक करें

●   जिसके बाद आप PF खाते में शेष राशि और आपके और आपके नियोक्ता द्वारा जमा किए गए PF के संबंधित हिस्से को देख पाएंगे।

See also  ई-श्रम कार्ड के फायदे 2023 | E-Shram Card Benefits in Hindi

●  यहां पर आपको पीएफ पासबुक का विकल्प दिखाई पड़ेगा उस पर क्लिक करें

●  अब आपको अपना मेंबर आईडी यहां पर चयन करना है अगर एक से अधिक मेंबर आईडी है सभी आपको स्क्रीन पर दिखाई पड़ेगा

●  अब आप अपना पीएफ का पूरा डिटेल यहां पर  देख पाएंगे

●  इसके बाद EPF ई-पासबुक डाउनलोड करने के लिए ‘PDF के रूप में डाउनलोड करें’ पर क्लिक करें।

● इस प्रकार आपके मोबाइल में EPF पासबुक डाउनलोड हो 

EPF पासबुक कैसे चेक करें? | EPF Passbook Kaise Check Karein

●  सबसे पहले EPF पोर्टल पर जाएं

●  अब आप Home page पहुंच जाएंगे जहां पर ‘Services’ पर क्लिक करें। अपना PF बैलेंस ऑनलाइन चेक करने के लिए, ‘Our Employees’ बटन पर क्लिक करें।

●  जिसके बाद आपको  Member Passbook’ विकल्प पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपको यूजर नाम पासवर्ड का डिटेल यहां पर डालेंगे

● EPF पासबुक लॉगिन के बाद ‘Download E-Passbook’ विकल्प पर क्लिक करें।

Also Read: आधार कार्ड को UAN से कैसे लिंक करें

आपके EPF खाते की शेष राशि की जांच करने के अन्य तरीके

SMS  के माध्यम से  EPF Passbook बैलेंस चेक करें

EPF पासबुक का बैलेंस अगर आप SMS माध्यम से check चाहते हैं तो उसकी प्रक्रिया बिल्कुल आसान है इसके लिए आपको अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाना है EPFOHO UAN ENG” और इसे 7738299899 पर भेजें। आपको उपलब्ध संदेशों में से “BAL” वाला संदेश चुनना होगा और अपने EPF खाते का बैलेंस जानने के लिए “BAL” के बाद अपना UAN और  (MPIN) दर्ज करना होगा।  आप चाहो तो हिंदी में भी EPF Passbook बैलेंस चेक कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में EPFOHO UAN HIN लिख कर इसे 7738299899 पर भेजना होगा | जिसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपके पास बुक में कितना ईपीएफ है उसका पूरा डिटेल आ जाएगा

See also  यूपी भूलेख खतौनी 2023 | यू पी भू नक्शा खतौनी कैसे निकाले ऑनलाइन | यूपी भूलेख खतौनी चेक एंड डाउनलोड ऑनलाइन @upbhulekh.gov.in

Missed call सुविधा के जरिए EPFO सदस्य पासबुक बैलेंस चेक करें

आपको टोल-फ्री नंबर 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देनी है और कुछ समय के बाद आपको एसएमएस के जरिए अपने पीएफ खाते के अंतर्गत कितना पैसा जमा है उसका पूरा विवरण आ जाएगा | ध्यान देने की बात हैअगर आप मिस कॉल के माध्यम से जानकारी लेना चाहते हैं तो इसके लिए जरूरी है कि आपका UAN नंबर आपके बैंक अकाउंट, पैन और आधार नंबर से लिंक हो।

Also Read: खोये व भूले हए UAN No. को ऐसे करें पता

उमंग मोबाइल एप्लीकेशन( UMANG)

उमंग (UMANG) भारत सरकार द्वारा विकसित एक मोबाइल एप्लिकेशन है जो भारत सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न सेवाओं तक पहुंच प्रदान करता है। इस एप्लिकेशन का उद्देश्य  भारत के नागरिकों को भारत सरकार के द्वारा संचालित सेवाओं का लाभ घर बैठे उन्हें प्रदान करना है | UMANG एप्लिकेशन के माध्यम से भी EPF पासबुक का बैलेंस चेक किया जा सकता है। इसके लिए आपको UMANG एप्लिकेशन डाउनलोड करना होगा और एप्लिकेशन के द्वारा आपको EPFO भी जोड़ना होगा। इसके बाद, आपको अपना ईपीएफ पासबुक देखने और अपने खाते का बैलेंस जानने ऑप्शन आएगा

Also Read: PVC Aadhar Card Online Order

उमंग ऐप के जरिए EPF पासबुक बैलेंस कैसे चेक करें? UMANG Application Se Kaise Check Karein

●  आप उमंग ऐप को Google Play के साथ-साथ ऐप स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

●  ऐप पर उपलब्ध EPFO विकल्प का चयन करें।

●   जिसके बाद आपको Employee Centric Service)’ पर क्लिक करें।

●   अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) दर्ज करें।

●   इसके बाद मोबाइल नंबर पर एक OTP  आएगा |

See also  Form 16 क्या होता है? कैसे प्राप्त करें? What is Form 16 in Hindi | Form 16 Download Kaise Karen

●   अब आप को ओटीपी दर्ज करना होगा

EPFO का m-Sewa ऐप |

EPFO का m-Sewa ऐप हिंदी में “एम-सेवा” ऐप  कहते हैं| इसे Employees’ Provident Fund Organisation (EPFO) द्वारा जारी किया गया है इसके अंतर्गत  EPFO सेवाओं को हिंदी भाषा में प्रदान करता है। m-Sewa ऐप के माध्यम से EPFO सदस्य अपने EPF खाता से  से जुड़ा हुआ सभी विवरण आसानी से घर बैठे check कर सकते हैं  इसके अलावा पैमेंट कर सकते हैं, और अन्य service को   Use कर सकते हैं।  इस ऐप को एप्प स्टोर या गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड की जा सकती है और उपयोगकर्ता एक वैध EPFO खाता और UAN (Universal Account Number) होना चाहिए

Also Read: जया किशोरी का जीवन परिचय

EPF पासबुक के अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

Q.  यूनिवर्सल अकाउंट नंबर  क्या है?

Ans. यूनिवर्सल अकाउंट नंबर 12 अंको की एक संख्या होती है जो ईपीएफ से जुड़े हुए सभी मेंबर और ऑर्गेनाइजेशन के लिए जरूरी है. यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा प्रदान किया जाता है |

Q. EPF) अकाउंट नंबर क्या है?

Ans. EPF अकाउंट नंबर कर्मचारियों के लिए एक अनुमति पत्र होता है, जो उनके ईपीएफ खाते को secure रखने के लिए उपयोग किया जाता है। यह एक यूनिक आईडी होता है जो कर्मचारी के ईपीएफ अकाउंट को पहचानने में मदद करता है।यह अकाउंट नंबर 12 अंको का होता है |

Q. क्या EPF पासबुक को UAN के बिना ऑनलाइन देखा जा सकता है?

Ans नहीं, EPF पासबुक को यूनिवर्सल अकाउंट नंबर के बिना ऑनलाइन नहीं देखा जा सकता है।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja